राजनांदगांव

7 सडक़ सुरक्षा मितानों को सुरक्षा किट वितरित
24-Dec-2025 6:32 PM
7 सडक़ सुरक्षा मितानों को सुरक्षा किट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
यातायात पुलिस खैरागढ़ ने सडक़ सुरक्षा मितान और गुड सेमेरिटन को सुरक्षा किट वितरित किया गया। सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की त्वरित मदद करने 7 सडक़ सुरक्षा मितानों का चिन्हांकन और सडक़ सुरक्षा मितान बिल्ला का भी वितरण किया। सडक़ दुर्घटनाओं के मृत्यु को रोकने सहित अन्य उपाय बताए।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस द्वारा बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर दुर्घटनाओं में घायलों की त्वरित मदद करने 7 सडक़ सुरक्षा मितानों को चिन्हांकित कर सडक़ सुरक्षा किट के साथ सडक़ सुरक्षा मितान का बिल्ला भी वितरण किया गया।

सडक़ हादसे के शिकार होने वाले लोगों की जान बचाने, नेक कार्य, सेवाभाव में अग्रणी जिले के चिन्हांकित सडक़ सुरक्षा मितान मनोहर पाल छुईखदान, विक्रम ठाकुर छुईखदान, चंद्रशेखर पटेल कटंगी, डोमार पटेल कटंगी, नवीन साहू बुंदेलीखुर्द ठेलकाडीह, अशोक सिंह खैरागढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों से दुर्घटना की सूचना मिलने पर विभिन्न साधनों या अस्पताल तक एक्सीडेंट केस को पहुंचाने 112 और 108 जैसी सुविधाओं का सर्वाधिक उपयोग कर सर्वाधिक दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल तक पहुंचाने केसीजी पुलिस द्वारा उत्साहवर्धन कर किट का वितरण किया। साथ ही आने वाले समय में अधिक से अधिक मदद के लिए आपातकाल समय में जनहानि को रोकने बैग, गलब्स, विसील, टॉर्च सहित किट वितरण कर दुर्घटना में बचाव के उपाय बताए।

इसके अलावा आम लोगों को इस नेक कार्य में भागीदारी बढ़ाने आम लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर सडक़ सुरक्षा मितान व गुड सेमेरिटन के लिए प्रेरित कर चिन्हकित किया जाएगा व प्रोत्साहित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट