कोण्डागांव
कोण्डागांव, 21 दिसंबर। जिले के फरसगांव अंतर्गत जुगानी कैंप निवासी बुजुर्ग समाज में प्रतिबंध एवं सामाजिक प्रताडऩा की शिकायत को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस बारे में प्रणावेश मंडल ने आज बताया कि उसे विगत 2 वर्ष पहले समाज से वंचित कर दिया गया था, समाज की ओर से उससे आर्थिक दंड के रूप में 12000 लेकर समाज में सम्मिलित किया गया था। जिसके बाद समाज के कुछ लोगों द्वारा उनके भतीजे से भी 35000 आर्थिक दंड वसूल किया, परंतु उन्हें आज भी समाज में नहीं मिलाया गया। सामाजिक कार्य में कई बार बुलाकर सामाजिक तौर पर उनको और उनके परिवार को अपमानित किया जाता है। जिससे परेशान होकर उन्होंने फरसगांव पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत किया, साथ ही वे कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे।
फरसगांव थाने में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर तहसीलदार द्वारा ग्राम जुगानी कलार में बैठक कर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी विवाद का निपटारा करा गया था, इसके पश्चात भी कुछ लोगों ने मुझे सामाजिक कार्य से वंचित रखा है और सामाजिक कार्य में मेरे रिश्तेदार के यहां भी घर पर जाकर मना किया जाता है।


