कोण्डागांव

भारतीय किसान संघ ने मांगों को ले सौंपा ज्ञापन
20-Dec-2021 9:12 PM
भारतीय किसान संघ ने मांगों को ले सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 दिसंबर।
भारतीय किसान संघ जिला इकाई कोण्डागांव प्रदेश के किसानों की  विभिन्न मांगों को शासन से पूरा करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांगों का उल्लेख किया गया है- राजीव गांधी किसान न्याय योजना अतंर्गत धान समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का एकमुश्त प्रदाय किया जाए।
 
चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार किसानों के सभी बैंकों का कर्ज माफ किया जाए, धान खरीदी प्रारभ कर फरवरी माह तक अंत किया जाए, रकबा कटौती बंद किया जाए, चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार भाजपा शासन काल का दो वर्ष का बोनस देने का वादा किया गया था उसे पूरा किया जाए, पिछले खरीदी वर्ष किसानों से ली गई बारदाना का राशि शीघ्र भुगतान किया जाए, बिजली कटौजी पर रोक लगाया जाए एंव कृषि पम्पों पर निश्चित किया जाए, पारिवारिक बंटवारे व बहन द्वारा हक त्याग पर रजिस्ट्री शुल्क न लिया जाए। रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना अतंर्गत अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार प्रदाय किए जाने एवं उक्त परियोजना अतंर्गत सर्वे में छूट  हुए  राजस्व  भूमि तथा वन अधिकार पत्रक प्राप्त किसानों का मुआवजा राशि प्रदाय किये जाने हेतु केन्द्र सरकार व रेल प्रशासन से पहल किया जावे।

 मांग पत्र का ज्ञापन अनुविभागिय दण्डाधिकारी राजस्व गौतम पाटिल को सौंपा गया। इस दौरान भारतीय किसान संघ ब्लॉक प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, सुकलाल नेताम, सचिव बिरेन्द्र वैद्य, ब्लॉक अध्यक्ष बैसाकुराम सोडी, सचिव दयाशंकर दीवान, व अन्य किसान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट