कोण्डागांव
कोण्डागांव, 24 दिसंबर। नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम मर्दापाल में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार कार्य कर रही है। ग्रामीण लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, आदि योजनां संचालित कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कोर्राम ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, रामपत कोर्राम, रमेश मण्डावी, रमेश यादव, गजेंद्र, गंदरु यादव शंभू मोती, रति शालिक बेलसरीया हरि मण्डावी, अनूप मण्डावी आनंद यादव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।


