कोण्डागांव

केशकाल विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्यों का शुभारंभ
20-Dec-2021 8:59 PM
केशकाल विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्यों का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 दिसंबर। 
केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए केशकाल एवं बड़ेराजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया है।

विधायक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री द्वारा केशकाल अनुविभाग के पांच ग्रामों में सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत करते भूमिपूजन किया गया था। जिसके तहत सोमवार को विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में केशकाल एवं बड़ेराजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 2243.64 लाख रुपए के लागत से निर्मित सडक़ों का शुभारंभ किया गया।  

इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम राँधा से मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग की कुल लागत 614.60 लाख, कांदाकोड़ो से सुखडीही मार्ग लागत 399.33 लाख रुपए, मुख्यमार्ग से पडडे मार्ग 3.01.58 लाख रुपए तथा बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मंडोकी खरगांव से जबरडीही मार्ग लागत 293.66 लाख रुपए,  ग्राम छिंदली से डोंडेरापाल मार्ग लागत 634.47 लाख रुपए शामिल हैं। इस प्रकार से कुल 2243.64 लाख रुपए के विकासकार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया है।

विदित हो कि तुमुसकोनाड़ी से राँधा जाने वाला मार्ग एकमात्र ऐसा रास्ता है, जो केशकाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम मारी से जोड़ता है। लम्बे समय से स्थानीय ग्रामीण इस मार्ग में सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे। अब यहां सडक़ बनने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक को धन्यवाद दिया है।

इस शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम,  केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, जनपद सदस्यगण सतीश नाग, संतेर कोरचा, रतिराम मरकाम, नरेश सलाम, सरपंच माहेश्वरी हिडक़ो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष सग़ीर अहमद कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीपाल कटारिया, यासीन मेमन, छगेन्द्र सिन्हा,  कौनेन कुरैशी समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट