एएसपी ने ली बैंकों के शाखा प्रबंधकों की मीटिंग
कोण्डागांव, 12 फरवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा 11 फरवरी को स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं मैनेजर के साथ समीक्षा बैठक की गई।
पिछले माह एक्सिस बैंक के सामने हुए उठाईगिरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से ओडिशा से चोरों को गिरफ्तार तो कर लिया, परंतु बैंक की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर वर्तमान व्यवस्था में बहुत सारी खामियां पाई गई। जिसे दूर करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल मे एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा बैंक प्रबंधक एवं मैनेजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगाना, सीसीटीवी बैकअप निर्धारित अवधि तक सहेज कर रखना, बैंक एवं एटीएम में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात करना, सायरन लगाकर सिग्नल पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट करना, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देना, बैंकों में पक्का लाकर रखना, ग्रहण जागरूकता कार्यक्रम चलाना, ग्राहकों से फ्रॉड होने पर प्रार्थी की मदद करना आदि।
इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी एवं एसडीओपी शहर में स्थित बैंकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक आदेश दिए गए। सप्ताहिक बाजार के दिन बैंक में ड्यूटी लगाना, थाने में स्थित, बैंक से कनेक्टेड टेलीफोन को दुरुस्त रखना, बैंको का आकस्मिक भ्रमण करना, सुरक्षा खामियों से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना, फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल पीडि़त की मदद करना, नियमित अंतराल में बैंकों में स्थित सीसीटीवी कैमरे को चेक करना, सीसीटीवी कैमरे के बैकअप अवधि की जानकारी रखना, जनता के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाना, रात्रि गश्त के दौरान अनिवार्य रूप से बैंक चेक करना आदि।
मीटिंग के दौरान निमितेश सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुदीप कोल्हारकर, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, विवेक गोंडाने असिस्टेंट मैनेजर कोटक बैंक, अनिल कुमार शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, संतोष अहिरवार शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक, विनय प्रभाकर शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, सरमन लाल चौधरी शाखा प्रबंधक केनरा बैंक, दुर्योधन मुंडविया शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक आदि मौजूद रहे।