कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जुलाई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन में 6 जुलाई को उन्हें याद किया। इस अवसर पर स्व. मुखर्जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यहां भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि, हम सभी को मालूम है कि 6 जुलाई 1901 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत कम समय में औद्योगिक नीति से भारत को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया।
नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के संकल्प को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, दयाराम पटेल, मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर, विनोद शर्मा, भारत जैन, कुलवंत सिंह चहल, महेंद्र पारख, कमलेश मोदी, ललित देवांगन, तेज देवांगन, नागेश देवांगन, बंटी नाग, रौनक पटेल, पोल्टू चौधरी, भरत चक्रधारी, बालसिंह बघेल, कन्हैया गुप्ता, सुनील कोर्राम, अविनाश सोरी, दिनेश राव, देवेंद्र मौर्य, विश्वजीत भट्टाचार्य, अशोक ब्रम्ह, ज्योत्सना हीरा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।