कोण्डागांव

सहायक संचालक महेश नायक पहुंचे कोण्डागांव
08-Jul-2022 4:31 PM
सहायक संचालक महेश नायक पहुंचे कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जुलाई।
छत्तीसगढ़ शासन शिक्षण संचालनालय सहायक संचालक महेश नायक विगत दिनों कोण्डागांव पहुंचे थे। यहां पहुंच कर उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति व अन्य गतिविधियों के संचालन का ब्यौरा लेते हुए औचक निरीक्षण किया।

इस बारे में शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार, नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विभागीय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सुचारूपूर्वक कियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय अधिकारी लोक शिक्षण संचालनालय सहायक संचालक महेश नायक कोण्डागांव पहुंचे।

यहां विद्यार्थियों की उपस्थिति और गुणवत्ता के स्तर, शाला परिसर में उपलब्ध संसाधन एवं संचालित गतिविधियों मध्यान्ह भोजन योजना, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना, नि:शुलक पाठ्यपुस्तक वितरण योजना, नि:शुल्क सायकल वितरण योजना, महतारी दुलार योजना, बालवाड़ी का संचालन, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम शालाओं का निरीक्षण किया गया।
 


अन्य पोस्ट