कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 जुलाई। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत खालेमुरवेंड में नवनिर्मित लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट में गुरुवार को सचिव स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, जनपद सदस्य नरेश नेताम शामिल हुए थे। जहां सर्वप्रथम मांदरी की धुन में सभी अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। तत्पश्चात सचिव संघ के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को तिलक चन्दन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि देश भर में पंचायती राज यदि सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रहा है तो इसकी वजह पंचायत के सचिव हैं। सचिवों की बदौलत ही शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है, इसके लिए सभी सचिव बधाई के पात्र हैं। देवचंद मातलाम ने सचिवों की मांग पर कोंडागांव जिले में सचिव सदन निर्माण हेतु जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राशि स्वीकृत करवाने की घोषणा की है।
जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा दायित्व है कि ग्रामीणों की प्रत्येक समस्याओं का निराकरण समय से किया जाए। साथ ही उन्हें शासन की प्रत्येक योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच की कड़ी हमारे सचिव होते हैं जो पूरी लगन और मेहनत से काम कर के पंचायतों का सर्वांगीण विकास करवाते हैं। मैं आप सभी को पंचायत सचिव स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।
एसडीएम एस.एल सिन्हा, शिवलाल नाग, बी.पी मौर्य, आशुतोष शर्मा, मोहन भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नेताम समेत पांचों ब्लॉक के अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में सचिवगण व रोजगार सहायक मौजूद रहे।