कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,7 जुलाई। समूचे प्रदेश में इन दिनों खाद की किल्लत और कालाबाजारी के साथ-साथ निर्धारित दर से अधिक कीमत पर यूरिया और खाद की बिक्री किये जाने की शिकायतें सामने आ रही हंै। ऐसे में कोंडागांव जिले में समय रहते इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नवपदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने नगर के कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस संबंध में एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कृषि केंद्रों के निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि अधिकांश दुकानों में यूरिया और खाद के साथ साथ नैनो यूरिया और जिंक सल्फेट भी दिया जा रहा है।
हमने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि अपने अपने दुकानों में सभी सामग्रियों का रेट लिस्ट लगाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही भविष्य में यदि किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक दर में यूरिया व खाद बिक्री करने की शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे।