कोण्डागांव

केशकाल, 6 जुलाई। केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलाटी एवं केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम गौरगांव में दो दिनों में आत्महत्या की लगातार दो घटनाएं सामने आई हैं।
सोमवार को ग्राम सिलाटी में शारिरिक बीमारी से परेशान युवक अघन सिंह यादव (30 वर्ष) ने तनाव में आकर अपने घर से कुछ दूर स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, वहीं मंगलवार को ग्राम गौरगांव में रात का खाना खाकर दोस्तों के साथ घूमने निकले 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि गौरगांव निवासी रूपेश नेताम का बीएसएफ में चयन हो गया था। वह आगामी 17 जुलाई से ट्रेनिंग के लिए जाने वाला था, लेकिन अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कर ली, कारण अज्ञात है। फिलहाल दोनों ही मामलों में संबंधित थाने में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया गया है।