कोण्डागांव

थाना आए फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने निर्देश
07-Jul-2022 9:27 PM
थाना आए फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने निर्देश

एसपी ने ली क्राईम मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जुलाई।
पेंडिग अपराधों के निकाल और सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए 7 जुलाई को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली।

क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के लंबित मामलो की समीक्षा कर अनावश्यक लंबित प्रकरणों के तत्काल निकाल करने आदेश दिया गया। साथ ही साथ खात्मा हेतु प्रकरणों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराधों की प्राथमिकता से गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को लगातार पर्यवेक्षण करने निर्देश दिए गए।

आपराधिक तत्वों पर निगाह रखने सभी थानों को प्रतिदिन संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त के रोस्टर बनाने आदेश दिए गए। साथ ही रात्रि गश्त के दौरान कॉम्बिंग गश्त करने निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में रात में अनावश्यक घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया। सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को सप्ताह में 1 दिन चलित थाना लगाने निर्देश दिए गए।

थाना आए फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने व महिला आवेदकों के संविधान रुपु पृथक कक्ष दुरुस्त रखने समझाइश दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम मोबाइल के खोज हेतु साइबर सेल को आदेश दिए गए। 1 हफ्ते के अंदर अधिक से अधिक संख्या मे गुम मोबाइल बरामद कर प्रार्थियों को लौटाने निर्देश दिए गए। साथ ही सभी थानों को गुम मोबाइल का लिस्टिंग करने व अनुविभागीय अधिकारी को हर महीने गुम मोबाइल रजिस्टर की समीक्षा करने आदेश दिए गए।

यातायात थाने को भीड़भाड़ वाले इलाके एवं बाजार के दिन प्वाइंट ड्यूटी लगाने आदेश दिए गए। यातायात प्रभारी को तेजगति से वाहन चलाने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।

प्रतिदिन नेशनल हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया। क्राईम मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह, डीएसपी सतीश भार्गव, डीएसपी लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी रूपेश कुमार, सभी थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट