कोण्डागांव

कोण्डागांव, 7 जुलाई। विकासखंड फरसगांव अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में 4 जुलाई को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला पटेल पारा, प्राथमिक शाला सुवाडोंगरी, प्राथमिक शाला जैतपुरी, कन्या आश्रम जैतपुरी, पूर्व माध्यमिक शाला सुवाडोंगरी, पूर्व माध्यमिक शाला जैतपुरी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से जनपद सदस्य बसमन नेताम, सरपंच फूलमती नेताम, उप सरपंच कमलेश नेताम, विशाल शर्मा, संकुल प्राचार्य राजकुमार रामटेके उपस्थित रहे। के द्वारा की गई। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक, चंदन, फूल माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश व अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में रेणुका सिवाना, वर्षा केरकेट्टा, किरणजोत बदेशा, निर्मला यादव, हेमलता रंगारी, सैयद तौसीफ आलम, बृजेश तिवारी, रोमानुश एक्का, योगेश खापर्डे, उमाशंकर साहू, हेमंत पांडे, विवेक पटेल, जालम सिंह देशमुख, हेमंत पण्डे, सुखदेव मरकाम, राजेश नेताम, देवेंद्र दीवान, धनेश्वरी मरकाम, मालती सार्दुल, पूनम नाम, शालिनी ठाकुर, डेमन साहू सहयोग रहा।