कोण्डागांव

सीएम ने बोलबोला के 5 हितग्राहियों को वर्चुअल वितरित की गायें
08-Jul-2022 8:39 PM
सीएम ने बोलबोला के 5 हितग्राहियों को वर्चुअल वितरित की गायें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचने वाले पशुपालकों, ग्रामीणों एवं गौठान समूहों को गोबर विक्रय की राशि के वितरण के साथ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत 25 हितग्राहियों को अनुदान पर गायों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव विकासखण्ड के बोलबोला ग्राम स्थित गोठान से भी 7 जुलाई ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

बोलबोला में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली 5 हितग्राहियों को 46-46 हजार अनुदान पर दुधारू गायें प्रदान की गई। इस अवसर पर हितग्राही दयासर मंडावी ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा 50 हजार रुपयों की गाय ली गई थी। इसपर उन्हें 46 हजार का अनुदान प्राप्त हुआ है। इससे उन्हें प्रतिदिन 12 लीटर दूध प्राप्त हो रहा है। इसे वे घर के बच्चों को पिलाने के बाद बचे अतिरिक्त दूध को घर-घर जाकर बेच रहे हैं। जिसके लिए उन्हें 50 रुपए प्रति लीटर प्राप्त हो रहे हैं साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत् गाय प्रदान करने हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा दयासर को डेयरी के माध्यम से उन्नति करने हेतु बधाई दी गई। दयासर मंडावी के अलावा पिलुराम मंडावी, चेतमनी कोर्राम, मनीराम नेताम, चमरू मंडावी को अनुदान पर गाय प्राप्त हुई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 873 हितग्राहियों को 1674 क्विंटल गोबर के विक्रय हेतु 3.34 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इन हितग्राहियों में 108 गोठान समूहों के सदस्य भी शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, अध्यक्ष जिला कृषि स्थाई समिति प्रमिला मरकाम, जनपद सदस्य सुकड़ी नेताम, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर, जनपद सीईओ भूपेन्द्र जोशी सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट