‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 फरवरी। श्री सत्य साई सेवा के सेवा समिति के रचनात्मक कार्यों के अंतर्गत सिविल लाइन स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विज्ञान विकास केंद्र के छात्रावास की छात्राओं का स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप नव निर्वाचित महापौर अलका बाघमार उपस्थित हुई। विशेष अतिथि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू एवं पार्षद बबीता यादव थे। श्री सत्य साई सेवा समिति विज्ञान विकास केंद्र और ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया गया।
महापौर अलका बाघमार द्वारा श्री सत्य साई सेवा समिति के कार्य तथा सिद्धांत साथ ही विज्ञान विकास केंद्र छात्रावास की व्यवस्था पर प्रशंसा की गई। शिविर में डॉ. मानसी गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी उल्लेखनीय भूमिका थी।
शिविर में मेडिसिन के चिकित्सक डॉ. अनिल विवेक सिन्हा, कान नाक गला डॉ. अविनाश गुप्ता, दंत चिकित्सक डॉ. हर्षिता तिवारी, डॉ, अभिषेक खरे, डॉ. अंकिता खरे, मनोविज्ञान लिए डॉ. के.एल. भगत, नेत्र अधिकारी अरुण सिंह, होमियोपैथी चिकित्सा के लिए डॉ. सूरज राजपूत ने चिकित्सा सेवा प्रदान किए।
समिति के बीपी पांडे, आरके तिवारी, हरिश्चंद्र ठाकुर, संदीप नायडू, दिलीप ठाकुर, वी श्रीनिवास राव, सौरव पाण्डेय, नवीन त्रिपाठी, गौरव ठाकुर, मीना पांडे, मंजू तिवारी, सुशीला साहू, अनुपूर्णा राव, मंजू राजपूत, पूजा साहू, सुहासिनी राव, वर्षा राजपूत, तृप्ता नायडू, श्याम गारु, श्रीकांत नायडू, सौरव पाण्डेय, नवीन त्रिपाठी, राजू सोनी, संजय कानखोजे, भागवत ताम्रकार, अजय सोनी, केआर मुदलियार, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, पन्ना नेताम और विज्ञान विकास केंद्र की प्रशासनिक अधिकारी उर्मिला ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।