9 भाजपा , 8 कांग्रेस व 8 स्वतंत्र प्रत्याशी हुए जनपद सदस्य निर्वाचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 फरवरी। पाटन एवं दुर्ग की तरह धमधा जनपद पंचायत में भी कांग्रेस या भाजपा में किसी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। तृतीय चरण के मतदान पश्चात निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने बाद राजनीतिक दलों से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक 9 भाजपा, 8 कांग्रेस व 8 जनपद निर्वाचन क्षेत्रो में स्वतंत्र प्रत्याशी जनपद सदस्य निर्वाचित हुए है।
25 सदस्यीय धमधा जनपद पंचायत में बहुमत के लिए 13 जनपद सदस्य चाहिए, ऐसे में यहां जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशियों की भूमिका निर्णायक रहेगी।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों का परिणाम आ जाने के बाद जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। पाटन जनपद में भी किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं थी यहां 10 में भाजपा 8 कांग्रेस एवं 7 जनपद निर्वचन क्षेत्रो में स्वतंत्र प्रत्याशी जीतकर आए हैं। भाजपा यहां 3 स्वतंत्र प्रत्याशियों को अपने पाले में लाकर बहुमत की स्थिति में आ गई है, मगर दुर्ग जनपद में भाजपा अब तक किसी स्वतंत्र प्रत्याशी को अपने पाले में लाने में सफल नहीं हुआ। इसी प्रकार धमधा जनपद में किसी भी स्वतंत्र प्रत्याशी को अपने पाले शामिल करने में भाजपा एवं कांग्रेस दोनों को सफलता नहीं मिली है।
धमधा जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से हेमकुमारी जंघेल, क्षेत्र 2 चंद्रिका गोंड़, क्षेत्र 3 गीतेश्वरी वर्मा, क्षेत्र 4 जयसिंह राजपूत, क्षेत्र 5 रमा साहू, क्षेत्र 6 लछनी बाई आडिल , क्षेत्र 7 मंजू पाटिल, क्षेत्र 8 राजेश साहू, क्षेत्र 9 रंजना मनहरे, क्षेत्र 10 नागेश कुमार साहू , क्षेत्र 11 एकता भोजराज साहू, क्षेत्र 12 हेमा साहू, क्षेत्र 13 सतकुमारी सोनके, क्षेत्र 14 ज्योति देवांगन, क्षेत्र 15 सुरेश बारले, क्षेत्र 16 भूपेन्द्र साहू, क्षेत्र 17 लिमन साहू, क्षेत्र 18 प्रीतम यादव, क्षेत्र 19 सतरूपा बाई पटेल, क्षेत्र 20 कन्हैया साहू, क्षेत्र 2 1 देहुति साहू, क्षेत्र 22 रुखमणी वर्मा, क्षेत्र 23 तिथेश्वरी वर्मा, क्षेत्र 24 प्रीति देवांगन एवं क्षेत्र 25 से केबी वर्मा जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।