दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अक्टूबर। पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के सिर पर फावड़ा से प्राण घातक वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर को प्रार्थी देवेंद्र कुमार यादव 27 वर्ष पिता संजू कुमार यादव निवासी इंदिरा नगर उतई ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 30 सितंबर को वह इंदिरा नगर चौक स्थित दुर्गा पंडाल में प्रसाद बांट रहा था। रात लगभग 8.30 बजे बाथरूम आने पर वह पंडाल के बाजू में स्थित बिल्डिंग जो कुंदन साहू का है उसकी छत पर वह बाथरूम करने गया हुआ था। उसी समय उसके पीछे से लेखराम कुर्रे अपने हाथ में एक फावड़ा लेकर छत पर पहुंच गया और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के फावड़ा से उसके सिर पर वार कर दिया इससे उसे गहरी चोट पहुंची। इसके बाद प्रार्थी के सिर से खून बहने लगा। जब प्रार्थी नीचे जाने का प्रयास किया तो आरोपी लेखराम ने उसे पीछे से पकड़ कर छत से नीचे फेंकने की कोशिश की। वह किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते हुए दुर्गा पंडाल की ओर भागा। पंडाल में काम करने वाले अन्य सदस्य एवं उसके भाई पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग निकला था।
प्रार्थी ने बताया कि 2 दिन पहले शराब पीने की बात को लेकर उसका एवं लेखराम से झगड़ा हो गया था। इस बात को लेकर आरोपी लेखराम द्वारा फावड़ा से उसके सिर पर वार किया गया। उतई थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। संभावित स्थानों पर टीम को रवाना किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम डूमरडीह में है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से खून से सना हुआ कपड़ा, लोहे का फावड़ा आदि को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना उतई के थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पांडेय, आरक्षक ध्रुव चंद्राकर, दिलीप सिदार, गिरधर वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।


