दुर्ग

कुम्हारी में 30 फीट के रावण पुतले का दहन
04-Oct-2025 4:35 PM
कुम्हारी में 30 फीट के  रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 4 अक्टूबर। विजयदशमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के द्वारा अहंकारी रावण का वध कर लंका पर विजय पाने एवं असत्य पर सत्य की जीत व बुराई और अन्याय के समाप्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

 गुरुवार को कुम्हारी में मां महामाया मंदिर प्रांगण के दशहरा मैदान में 30 फिट के रावण का दहन कर विजयदशमी का पर्व मनाया गया। रावण दहन कार्यक्रम इस बार मां महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय ही नहीं बल्कि आस-पास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे जिन्होंने रामलीला मंचन के माध्यम से राम रावण के मध्य युद्ध एवं रामचरित मानस के संवादों का अनुसरण किया। अंत में राम के द्वारा रावण के वध का मनमोहक दृश्य से दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए इस कार्यक्रम में दर्शकों ने रावण दहन साथ-साथ आकर्षक अतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया।

नगर के प्रतिष्ठित रामलीला समिति द्वारा कार्यक्रम मंच पर रामलीला का मंचन किया गया जिसमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम द्वारा रावण वध का अत्यंत ही प्रभावशाली दृश्य मंचित किया गया । कलाकारों ने अपनी वेशभूषा और संवादों से दर्शकों का मन मोह लिया ।

महामाया मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट कमेटी के सदस्य व नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे जिसमें नारायण वर्मा, अशोक दीवान, रामाधार शर्मा, मनोज वर्मा, एवं  राधेलाल यादव सहित रामलीला समिति के रामसिंग पाल एवं रोमनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण अंचल व नगर के दर्शकों ने दशहरा उत्सव का आनंद उठाया।


अन्य पोस्ट