दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के समापन दिवस 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिक निगम भिलाई मुख्य कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र राजीव कुमार पांडेय, स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, अपर आयुक्त दोहरे, जावेद अली, अजय शुक्ला शरद दुबे, संजय शर्मा उपस्थित हुए।
समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त स्वच्छता निरीक्षक, पी आईयू एवं सफाई मित्र सम्मिलित हुए कार्यकम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तैल चित्र में माल्यार्पण कर किया गया । उक्त कार्यक्रम के संबंध में रिकेश सेन विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन दिवस महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जन भागीदारी का जुडऩा बहुत ही आवश्यक है इस उद्देश्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान का शुभारंभ किया था, उन्होंने स्वच्छता के दिशा में जन भागीदारी को जुडऩे के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान निरंतर चलाये जाने के निर्देश दिए गए, जिसके कारण आज भारत देश स्वच्छता की दिशा निरंतर आगे बढ़ रहा है।
श्री लक्ष्मीपति राजू अध्यक्ष स्वच्छता समिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन है लेकिन स्वच्छता अभियान निरंतर चलने वाला है और हमें अभियान निरंतर जारी रखते हुए शहर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए नागरिकों को अधिक से अधिक जोडऩे का प्रयास करना होगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का कार्यक्रम किया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों, समितियां, स्कूल, कॉलेज ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गतिविधियों को करने का अच्छा प्रयास किया गया।


