दुर्ग

नशीली दवाओं संग एक और आरोपी गिरफ्तार
03-Oct-2025 7:58 PM
नशीली दवाओं संग एक और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 3 अक्टूबर। ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशीली दवाओं के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में पद्मनाभपुर पुलिस को सफलता मिली है। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत छटवां आरोपी को रिमांड में लेकर जेल दाखिला किया गया है।

पदमनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि 16 सितंबर को पद्मनाभपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी के कब्जे से सात नग सफेद प्लास्टिक की बोरियों में नशीली दवाई बरामद की गई थी। आरोपी वैभव खंडेलवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेजा गया है।

इस प्रकरण में आरोपी वैभव खंडेलवाल एवं कुणाल यादव द्वारा मेमोरेंडम कथन में बताए गए आरोपी फरदीन खान निवासी ओम नगर उरला की तलाश में टीम लगी हुई थी। टीम को आरोपी उरला में घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह वैभव खंडेलवाल से नशे की टेबलेट खरीदा था, आरोपी से टेबलेट भी बरामद की गई।

आरोपी फरदीन खान 23 वर्ष निवासी ओम नगर उरला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट