दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 सितंबर। आयुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार और महापौर परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप, शहर में लगे अवैध बैनर, फ्लेक्स और पोस्टरों को हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर पालिक निगम के सभी जोनों में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान, शहर के विभिन्न स्थानों, विशेषकर यूनिपोल और अन्य सार्वजनिक जगहों से बड़ी संख्या में अवैध विज्ञापन हटाए गए। यह अभियान शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरजपाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध बैनर और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न जोनों से कुल 5615 बैनर और होर्डिंग्स हटाए गए हैं।
इस अभियान का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाना है। शहर के विधायक, महापौर एवं आयुक्त द्वारा सभी नागरिकों से अपील किया गया है कि वे शहर की सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के अवैध प्रचार सामग्री का उपयोग न करें।
नगर पालिक निगम भिलाई, शहरवासियों से अपील करता है कि वे अनाधिकृत रूप से किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर या फ्लेक्स न लगाएं, और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।.36


