जांजगीर के बाद दूसरा मामला सामने आया
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 मार्च। कोरोना वैक्सीन लगने के दूसरे दिन एक वृद्ध की मौत हो जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके अलावा बिसरा को भी जांच के लिये भेजा गया है।
पुराना बस स्टैंड कश्यप कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय बजरंग दास अग्रवाल की 9 मार्च को मौत हो गई। उन्होंने 8 मार्च को सिटी डिस्पेंसरी गांधी चौक में टीका लगवाया था। 9 मार्च की सुबह जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें जरूरी दवा और बिस्किट दिया गया, जिसके बाद वे सो गये थे। दो 2 घंटे बाद उन्हें जगाने की कोशिश नहीं की गई तब वह नहीं उठे। इस पर परिजन उन्हें अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों ने आशंका जताई कि मौत वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण हो सकता है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे मौत होना संभव नहीं है। रियेक्शन आधे घंटे के भीतर ही दिखाई देता है। मरीज को टीका लगवाते समय स्वस्थ बताया गया था। सोमवार को गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में कुल 90 लोगों को टीका लगा था, इनमें कई 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग थे। 45 से 59 साल के केवल एक व्यक्ति को टीका लगा था।
ज्ञात हो कि बीते दिनों कोरोना टीका लगवाने के 18 घंटे बाद एक वृद्ध महिला की जांजगीर में भी मौत हो गई थी। परिजन उसे टीका लगवाने के दो दिन पहले ही इलाज कराकर अस्पताल से लाये थे। वह शुगर मरीज थीं। परिजनों के अनुरोध पर उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया। हालांकि इस मामले की भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है।
85 साल के कोरोना पीड़ित की मौत
जिले में बुधवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले। इसी दौरान जांजगीर के एक 85 वर्षीय मरीज नारायण सिंह की बिलासपुर के संभागीय कोविड अस्पताल में मौत हो गई। बिलासपुर जिले में कोरोना से अब तक 317 मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे के भीतर 18 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21101 हो गई है जबकि अभी तक 21538 लोग संक्रमित हो चुके थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मार्च। हाईकोर्ट ने एक बलात्कार पीड़ित नाबालिग के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर, सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन को उसके रहने खाने व ठहरने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।
बेमेतरा की इस रेप पीड़िता की प्रेगनेंसी को टर्मिनेट करने के लिये अधिवक्ता प्रतीक शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की गई थी। जस्टिस संजय के अग्रवाल की कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट की धारा 3, नियम 9 के तहत यह आदेश दिया है। इस सम्बन्ध में मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता की सहमति, उसके हित तथा परिस्थितियों को ध्यान में रखा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 10 मार्च। कोटेश्वर महादेव की नगरी कोटा में कल से महाशिवरात्रि पर्व से कोटसागर तलाब के किराने और कोटेश्वर महादेव समीप ,तीन ओर पहाड़ों से घिरा प्राकृतिक संपदाओं मनमोहित मेला महाशिवरात्रि पर्व से शुरुआत होगा ।
गुरुवार को कोटा नगर एवं आसपास के ग्रामीणों ने कल सुबह चार बजे से कोटसागर तलाब स्नान कर कल हजारों की संख्याओं में कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक बेलपत्र, नारियल, फूल,माला अर्पित कर मनोकामनाएं के बडी संख्या महिलाएँ व्रत रखेंगी,कोटसागर तलाब के मुख्य द्वार में कोटेश्वर महादेव, हनुमानजी, नर्मदा माई,जगन्नाथ, राधाकृष्ण का भव्य मंदिर हैं, और उंची पहाड़ी में दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर हैं कल भक्तों का दिनभर भारी भीड़ मंदिर में दर्शन लाभ लेने सभी सहपरिवार जायेंगे।
कोटा नगर के सिद्ध गौरीशंकर हनुमान मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक पंडित हरीश चौबे के द्वारा महाशिवरात्रि रात्रि को विशेष रूप से मंदिर में पूजन कराया जाएगा। कोटसागर मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हावाई झूला, मौत का कुआं, मीना बजार,सर्कस कला,बच्चों के मनोरंजन के सभी समान आ गये ।
कोटा नगर पंचायत के द्वारा मेले आने वाले लोगों से जगह - जगह बेनर पोस्टर लगाकर अपील की गई है सभी कोरोना काल को देखते हुए सभी सोशल डिस्टेन्स, का ध्यान रखने की अपील की गई है सभी सेनेटाइजर का बार बार उपयोग करने सभी मेला आये हुये नगर वासियों को अपील की हैं ।
इस बार दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पडेगा कोरोना काल के चलते कोटा रेलवे स्टेशन मे एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है इस कारण ग्रामीणों को अपनी व्यवस्था करके कोट सागर मेला देखने को आना पड़ेगा ।
कई बार क्षेत्रीय सांसद को भी अपनी समस्याओं को अवगत करा चुका है लेकिन सत्ता पक्ष हो या विपक्ष जनता को सुविधा अभी तक नहीं मिला पाया।
सभी दिशाओं की पैसेंजर, लोकल ट्रेनों का संचालन करने की मांग की छात्र-युवा रेलवे जोन संघर्ष समिति ने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 9 मार्च। छात्र युवा रेल्वे जोन संघर्ष समिति ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने मजदूर कांग्रेस के 9 मार्च को रेल्वे स्टेशन पर दिये गये धरना आंदोलन को समर्थन दिया। कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस धरने में शामिल होकर रेल्वे के निजीकरण और व्यवसायीकरण का विरोध करे। सीएमडी कॉलेज के भावेन्द्र गंगोत्री और रंजीत सिंह ने सीएमडी कॉलेज से 50 युवाओं को लेकर नारे बाजी करते हुए धरना स्थल पर समर्थन दिया।
गौरतलब है कि रेल्वे के द्वारा कोरोनाकाल की आड़ में सामान्य ट्रेनों को भी स्पेशल के नाम पर चलाया जा रहा है और इसके इसके लिये आम नागरिकों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। यही नहीं एमसएटी से लेकर सीनियर सिटीजन समेत समस्त प्रकार की छूट बंद कर दी गई है, जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नाम पर लगाये गए सभी यात्रा प्रतिबंध हटा लिये गए हैं। कोई कारण नहीं है कि रेल्वे कोरोना के नाम पर इस तरह मुनाफा खोरी करे। समिति ने बताया कि बंगाल राज्य में सामान्य ट्रेने सामान्य किराये से चल रही है। तो एैसा छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो सकता। समिति ने रायगढ़, अम्बिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में भी पैसेंजर, लोकल ट्रेनें चलाने की मांग की, जो कोरोना के समय से ही बंद पड़ी है और यात्रियों को परेशानी हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 9 मार्च। कोटेश्वर महादेव की नगरी कोटा नगर में रेल्वे स्टेशन ग्राउंड में महालक्ष्मी यज्ञ 21 कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम चल रहा है। प्रतिदिन बडी संख्या में महिलाओं एवं पुरूष बच्चे भी सुबह 4 बजे से पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में नगर सहित एवं प्रदेश भर के श्रद्धालू महालक्ष्मी यज्ञ, नर्मदा पुराण कथा का लाभ ले रहे हैं।
महालक्ष्मी यज्ञ स्थली का परिक्रमा करने और दर्शन लाभ लेने दिनभर लोगों का तांता लगा रहता है।
महालक्ष्मी यज्ञ 21कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम 3 मार्च बुधवार को प्रारंभ कोटेश्वर महादेव कोटसागर तालाब व कोरीबांध में प्रतिदिन भव्य मंगल आरती कर पार्थिव शिवलिंग भक्तों के द्वारा अभिषेक कर विसर्जन किया जा रहा है ।
अब तक यज्ञ के चौथे दिन के शाम तक 6 लाख पचास हजार तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण भक्तों के द्वारा पूरा कर लिया गया है। कथा स्थल पर देशभक्ति का माहौल भी देखने को मिल रहा है। पंडाल के पास ही एक विशाल तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया।
मां नर्मदा के साधक ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम दीक्षित महाराज के पूरे पंडाल के सामने महत्वपूर्ण अभियान एक रोटी एक मु_ी चावल अभियान का भी विशेष पंडाल बनाया गया है जिसमें गरीब पिछड़े क्षेत्र के बच्चों या कन्याओं, बुजुर्गों, को भोजन भंडारा एवं वस्त्र किताबे बांटना हैं और जिससे सुदूर वनांचल में रह रहे गरीब आदिवासियों को सहारा मिल सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 मार्च। जिले के मस्तूरी क्रशर उद्योग संघ ने धमकी, मारपीट कर अवैध वसूली करने के विरोध में खदान व क्रशर का काम कल से अनिश्चितकाल के लिये बंद करने का निर्णय लिया है।
राजस्व, खनिज अधिकारी और पुलिस को 8 मार्च को सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वे 25.30 साल से यहां क्रशर खदान चला रहे हैं। कुछ दिनों से असामाजिक तत्व यहां के जनप्रतिनिधियों को उकसाकर व शासन पर दबाव बनाकर जबरदस्ती लीज की जमीन को अवैध बताकर अवैध वसूली करने के लिये उकसा रहे हैं। क्रशर संचालकों के खिलाफ शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत मोहतरा में शासकीय भूमि पर लीजधारकों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने सीमांकन के लिये राजस्व विभाग को आवेदन भी दिया। इसके बाद सीमांकन कराया गया और पंचनामा तैयार किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने धमकी दी कि हम तुम्हें जातिगत मामले में झूठे फंसाकर जेल भिजवा देंगे और मशीन यहीं सड़ जायेगी।
क्रशर संघ संचालकों ने ज्ञापन में कहा है कि इस धमकी से वे भयभीत हैं। विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर वे चूना पत्थर खदान चला रहे हैं और क्षेत्र के मजूदरों से काम लेकर उनके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कोविड-19 के कारण क्रशर संचालकों की आर्थिक स्थिति भी खराब है।
क्रशर संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ग्राम पंचायत स्थित सम्पूर्ण शासकीय भूमि का सीमांकन कराया जाये, जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि किन लोगों ने यहां बेजा कब्जा किया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।
मस्तूरी थाने के प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि क्रशर संघ द्वारा जनपद पंचायत सदस्य के पति रज्जू भार्गव तथा उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आवेदन दिया गया है। शिकायत को जांच में लिया गया है। इस सम्बन्ध में जिला खनिज अधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 2 मार्च। नगर के रेल्वे स्टेशन ग्राउंड में महालक्ष्मी यज्ञ 21 कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम 3 मार्च से शुरू होगा। बुधवार को शोभायात्रा नगर भम्रण, सुबह 9 बजे सें मंगल कलशयात्रा के चलित मनमोहक झांकी भी निकाली जायेगी, नर्मदा पुराण कथा 4 से 12 मार्च तक समय दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक, प्रतिदिन यज्ञ समय सुबह 8 बजे 1बजे तक,अग्नि स्थापना, पंचाग, वेदी पूजा, 4 मार्च को, प्रति दिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण ब्रह्म मुहूर्त से शाम 5बजे तक, पूर्णाहुति, कन्या, ब्राह्मण एवं साधु संत भोजन व आम जनता का भंडारा 12 मार्च तक रहेगा।
महालक्ष्मी यज्ञ व नर्मदा महापुराण यज्ञ कथा यज्ञ मां नर्मदा माता साधक ज्योतिषाचार्य पं श्री श्याम दीक्षित महाराज जी के सानिध्य में हो रहा है।
कथा स्थल में विशाल यज्ञ शाला,के मंडप को विशेष साजसज्जा, और कारीगरों से बनवाया है।
कोटेश्वर महादेव कोटसागर तलाब में प्रतिदिन भव्य मंगल आरती भी भक्तों के द्वारा की जाएगी, इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।
कथा स्थल पर देशभक्ति का माहौल भी देखने को मिलेगा। पंडाल के पास ही एक विशाल तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया जाएगा।
मां नर्मदा के साधक ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम दीक्षित महाराज के एक रोटी एक मु_ी चावल अभियान का भी विशेष पंडाल बनाया गया है जिसमें गरीब पिछड़े क्षेत्र के बच्चों या कन्याओं, बुजुर्गों, को भोजन भंडारा एवं वस्त्र किताबे बांटना , पूरे कार्यक्रमों में श्रद्धालु एवं आम जनता के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है।
बिलासपुर। बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग पर चला आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक चलेगा, जब तक बिलासा एयरपोर्ट को 4सी कैटेगरी की सुविधा नहीं मिल जाती।
समिति की ओर से सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समिति ने साप्ताहांत शनिवार और रविवार दो दिन सुबह 10 से 12 बजे तक धरना देने का निर्णय लिया है। धरना स्थल भी वही राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर होगा। उन्होंने शहरवासियों से भी पहले की तरह इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की है।
ज्ञात हो कि संघर्ष समिति ने आंदोलन के दौरान ही 4सी कैटेगरी के लिये संघर्ष करने का निर्णय लिया था ताकि बिलासपुर में बोइंग विमान, एयरबस आदि बड़े विमानों का उड़ान संभव हो सके। कल एक मार्च को हुए 3सी कैटेगरी की उड़ानों के दौरान अतिथियों की ओर से इस सम्बन्ध में कोई आश्वासन नहीं दिया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 फरवरी। कोरोना काल में सर्वाधिक मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत काम देने वाले बिलासपुर जिले में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। ऐसे श्रमिकों का नाम मस्टर रोल पर चढ़ा कर राशि निकाल ली गई जो क्वारांटीन थे। प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों को भी मजदूर बताया गया। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है, सरपंच को पद से हटाने का आदेश दिया और सचिव को निलम्बित कर दिया है।
मामला तखतपुर ब्लॉक के जूनापारा का है। सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर गोस्वामी ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत पंचायत में हुए महात्मा गांधी नरेगा के काम में लगे मजदूरों की सूची निकाली। तब मालूम हुआ कि प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी, दूसरे प्रदेशों से लौटे क्वारांटीन हुए मजदूर और गांव से बाहर रहने वालों के नाम पर मस्टर रोल बनाया गया और राशि आहरित कर ली गई।
गोस्वामी ने इसकी शिकायत जनपद पंचायत तखतपुर में की, जिसके बाद एक टीम ने जांच की। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर जूनापारा के रोजगार सहायक अयोध्या प्रसाद तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है और सरपंच गीता चतुर्वेदी को पद से हटाने का आदेश दिया गया है। पंचायत सचिव अयोध्या प्रसाद तिवारी को निलम्बित कर दिया गया है।
करगीरोड (कोटा ), 27 फरवरी। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने कोटा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता दुर्गेश साहू को नगर के शासकीय डी. के .पी हाई स्कूल हेतु अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया। नियुक्ति पर दुर्गेश साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं पार्टी और सांसद ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं एवं सांसद का आभार व्यक्त करता हूं। स्कूल से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करूंगा।
करगीरोड (कोटा ), 27 फरवरी। जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी एवं मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जिसमें जिले की टीम में नगर पंचायत कोटा की पूर्व पार्षद संगीता अग्रहरी को जिला में मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत की पूर्व पार्षद रही सविता नामदेव को कोटा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दोनों ही ने अपनी नियुक्त पश्चात संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी में हमें जो दायित्व सौंपा है उसे हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अपनी नियुक्ति के लिए इन दोनों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं धरमलाल कौशिक,अमर अग्रवाल,सांसद अरुण साव, भारतीय जनता पार्टी , जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जिला महामंत्री मोहित जयसवाल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा जय श्री चौकसे के साथ कोटा मंडल अध्यक्ष भागवत जयसवाल, महाराज सिंह नायक न पं अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक जी दुर्गेश साहू एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 27 फरवरी। बीती रात लगभग 10 बजे बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास घेराबंदी कर एक वाहन को सागौन चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जब्त लकड़ी की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है।
घेराबंदी के दौरान आरोपी वाहन छोडक़र भाग रहे थे उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया परंतु उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। इस कार्यवाही में परमेश्वर पटेल 30 वर्ष करहीकछार थाना कोटा को सागौन चिराग 27 नग के साथ पकड़ा गया। उनके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 छ.ग. काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 एवं छ.ग. वनोपज अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में विजय कुमार साहू, परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना मो. शमीम, परिक्षेत्र सहायक बेलगहना पंकज साहू, परिसर रक्षक बेलगहना मूलेश जोशी, वनरक्षक अजय श्रीवास, शक्ति यादव एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे।
डीएफओ बिलासपुर वनमण्डल श्री कुमार निशांत ने बताया कि राज्य के वनमंत्री द्वारा वनों की सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर वनों की सुरक्षा के लिए सतत् कारगर उपाय एवं रात्रि गश्त किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 फरवरी। दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की सम्पत्ति पुलिस ने जब्त कर ली। आरोप से बरी होने के बाद उसने थाने से अपनी जब्त सम्पत्ति वापस मांगी तो पता चला वह गायब है। हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिया है कि आवेदक को जब्त सम्पत्ति ब्याज सहित लौटाई जाये।
जगदलपुर के युवक इंद्रकुमार की शादी मार्च 1992 में हुई थी। 19 अप्रैल को उसकी पत्नी ने थाने में उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में चालान पेश किया। साथ ही उसकी 5 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त कर ली। इंद्रकुमार को 12 अगस्त 2013 को 10 साल की सजा सुनाई गई। सजा के खिलाफ आवेदक ने हाईकोर्ट में अपील दायर की। सन् 2017 में वह बरी कर दिया गया। इसके बाद उसने अपनी जब्त सम्पत्ति वापस पाने के लिये उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया। कार्रवाई नहीं होने पर उसने सेशन कोर्ट में आवेदन लगाया। यहां पुलिस ने बताया कि उसकी सम्पत्ति गायब हो चुकी है। एक हवलदार पर भी पुलिस ने आरोप लगाया कि उसने सम्पत्ति का गबन कर लिया। कोर्ट के आदेश के बाद भी उसे सम्पत्ति वापस नहीं मिली।
इस पर आवेदक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। आवेदक के अधिवक्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए बताया गया कि जब्त सम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व पुलिस का है। जस्टिस संजय के. अग्रवाल की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आवेदक की सम्पत्ति को ब्याज सहित लौटाने का आदेश दिया है।
महाधिवक्ता ने संघर्ष समिति के सदस्यों को हाई-टी पर बुलाकर बधाई दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 फरवरी। एक मार्च से शुरू हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा के बाद आज स्पाइस जेट एयरलाइंस की ओर से भी बिलासा दाई एयरपोर्ट का निरीक्षण कर नई उड़ानों की संभावना तलाशी, इसके पहले फ्लाई बिग एयरलाइंस ने भी यहां का निरीक्षण कर उड़ानों में दिलचस्पी दिखाई है। इससे बहुत जल्द कई और शहरों के लिये बिलासपुर से घरेलू उड़ान शुरू होने की संभावना है।
स्पाइस जेट के पास स्पाइस जेट के अलावा 78 से 90 सीटों वाले छोटे विमान भी हैं। यहां आई 6 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के बाद पाया कि कुछ मामूली सुधार के बाद 90 सीटों वाले विमान यहां रन कर सकते हैं। टीम ने एयरपोर्ट के डायरेक्टर एन. बीरेन सिंह से अनुरोध किया कि वे आवश्यक सुधार करायें। स्पाइस जेट दिल्ली के अलावा कोलकाता तथा हैदराबाद के फ्लाइट शुरू करना चाहती है। फ्लाई बिग एयरलाइंस पहले ही हवाईअड्डे का निरीक्षण नई उड़ानें शुरू करने के उद्देश्य से कर चुकी है।
हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों को आज महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने चाय पर आमंत्रित किया और उनके शांतिपूर्ण लम्बे आंदोलन की प्रशंसा की। समिति ने भी हाईकोर्ट में लगाई गई पीआईएल पर सार्थक भूमिका निभाने के लिये महाधिवक्ता को साधुवाद दिया।
संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई कि स्पाइस जेट और फ्लाई बिग की ओर से भविष्य में अन्य महानगरों के लिये उड़ानें शुरू होंगीं। फिलहाल एलायंस एयर की ओर से सप्ताह में चार दिन जबलपुर और प्रयागराज (इलाहाबाद) होते हुए दिल्ली के लिये उड़ानें एक मार्च से शुरू की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 फरवरी। अचानकमार टाइगर रिजर्व में कोर एरिया में पालतू पशुओं के लिये गौठान बनाने को लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने जवाब मांगा है।
पत्रकार आलोक पुतुल ने बीते 19 फरवरी को अचानकमार टाइगर रिजर्व की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं, जिसमें उन्होंने बताया था कि एटीआर के कोर एरिया में 20-20 लाख रुपये की लागत से गौठान बना दिये गये हैं। गौठानों में पालतू पशु भी रखे जा रहे हैं। गौठान निर्माण के लिये बड़ी संख्या में मजदूरों को काम पर लगाया गया।
मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा ने मीडिया को बताया कि गायों की सुरक्षा के लिये दो गौठान बनाये गये हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि क्षेत्र के लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और सरकारी नीतियों का उन्हें लाभ भी मिल सके।
इससे यह पता चलता है कि अधिकारियों की जानकारी में इन गौठानों का निर्माण हुआ लेकिन मामले को रफा-दफा करने के लिये उन्होंने केवल एक फॉरेस्ट गार्ड को निलम्बित कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्य वन्य जीव संरक्षक से इस मामले में 25 फरवरी तक जवाब मांगा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 फरवरी। अचानकमार टाइगर रिजर्व में कोर एरिया में पालतू पशुओं के लिये गौठान बनाने को लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने जवाब मांगा है।
पत्रकार आलोक पुतुल ने बीते 19 फरवरी को अचानकमार टाइगर रिजर्व की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं जिसमें उन्होंने बताया था कि एटीआर के कोर एरिया में 20-20 लाख रुपये की लागत से गौठान बना दिये गये हैं। गौठानों में पालतू पशु भी रखे जा रहे हैं। गौठान निर्माण के लिये बड़ी संख्या में मजदूरों को काम पर लगाया गया।
मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा ने मीडिया को बताया कि गायों की सुरक्षा के लिये दो गौठान बनाये गये हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि क्षेत्र के लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और सरकारी नीतियों का उन्हें लाभ भी मिल सके।
इससे यह पता चलता है कि अधिकारियों की जानकारी में इन गौठानों का निर्माण हुआ लेकिन मामले को रफा-दफा करने के लिये उन्होंने केवल एक फॉरेस्ट गार्ड को निलम्बित कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्य वन्य जीव संरक्षक से इस मामले में 25 फरवरी तक जवाब मांगा गया है।
10-10 टेबल-बेंच, जताया आभार
करगीरोड (कोटा ), 25 फरवरी। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा को 10 टेबल एवं 10 बेंच अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा ने अध्यक्ष मद से मां सरस्वती पूजन बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार के दिन दिए। इसके लिए सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा के प्राचार्य बाबूलाल साहू के सहित समस्त आचार्य परिवार एवं सरस्वती शिशु बाल कल्याण समिति करगी रोड कोटा के अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल , उपाध्यक्ष रामसजीवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष वासुदेव रेड्डी, सचिव अजय अग्रवाल, सह सचिव संतोष जायसवाल, संस्थापक सदस्य मनजीत सिंह पवार ,संरक्षक सदस्य राकेश गुप्ता ,संरक्षक सदस्य संतोष दुबे, स्थाई सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा के सहित नगर पंचायत कोटा का आभार व्यक्त किया।
करगीरोड (कोटा ), 25 फरवरी। बिलासपुर जिले में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को हुई जिसमें कोटा से संगठन में लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में निरंतर कार्य करने वाली गायत्री साहू को जिला महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।
ज्ञात हो कि गायत्री साहू कोटा मंडल में दो बार मंडल महामंत्री के पद पर जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुकी हंै, वर्तमान में वे कोटा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के पद पर थी। बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में उत्साह दिखाई दे रहा है। समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। बड़ी जिम्मेदारी मिलने से गायत्री साहू का संगठन में कद बढ़ा है। कोटा नगर वासी एवं भाजपा महिला मोर्चा मंडल में सभी ने जिला महामंत्री गायत्री साहू को बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 25 फरवरी। कोटा-बिलासपुर मार्ग में ग्राम पंचायत रानीसागर , मौहारखार के पास एक तीन मंजिला मकान बना रहे मालिक ने सडक किनारे लगे गुलमोहर के हरे भरे पेड़ को बिना अनुमति कटवा दिया।
ज्ञात हो कि कोटा से बिलासपुर मार्ग सडक़ के दोनों किनारे हर भरे गुलमोहर के पेड़ लगाये हैं लेकिन बिना अनुमति के सडक़ किनारे लगे पेड़ को मकान मालिक काट रहे हैं। धीरे धीरे बिलासपुर कोटा मार्ग से हरे-भरे गुलमोहर के पेड़ कटते चले जा रहे हैं।
वहीं कोटा वन विभाग के कार्यालय के लगभग दो किलोमीटर के आगे ही यह पेड़ सडक किनारे लगे हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ द्वारा इस संबंध में पूछने पर को कोटा रेंजरउमेश वस्त्रकार ने कहा कि स्टाफ के कर्मचारी भेज कर दिखाता हूं।
बिलासपुर, 24 फरवरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिये कृषि मंत्रालय ने आज दिल्ली में बिलासपुर जिले को अवार्ड दिया।
एक गरिमामय समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में यह अवार्ड जिले के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले को अधिक से अधिक किसानों का आधार प्रमाणीकरण कर उन्हें सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर इसके क्रियान्वयन में देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले वाले राज्यों एवं जिलों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला किसानों के आधार प्रमाणीकरण एवं लाभान्वित करने के मामले में देश का अव्वल जिला रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 फरवरी। बेलगहना चौकी के मरहीमाता मंदिर के दर्शन के लिये गये युवक की लाठी डंडों और रसोई के औजारों से पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जैतहरी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल 6 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने मरही माता मंदिर में कटाई गई एक पर्ची के फटे हुए टुकड़े से आरोपियों का सुराग हासिल किया।
जरहाभाठा, बिलासपुर के करण रात्रे (18 वर्ष) अपने परिवार के सदस्यों के साथ मरही माता मंदिर दर्शन के लिये गया था। दर्शन के बाद वे दोपहर का खाना बना रहे थे। कुछ दूरी पर 8-10 लोग और बैठे थे जो शराब पीते हुए खाना बना रहे थे और जोर-जोर से गालियां देकर बात कर रहे थे। करण ने इस पर उन्हें गालियां देने से मना किया। उन लोगों ने करण रात्रे के साथ झगड़ा किया पर शांत हो गये। करीब दो घंटे बाद लोगों ने करण के साथ विवाद शुरू कर दिया।
उन्होंने करण और उसके परिवार के लोगों पर अपने साथ लाये लाठी, डंडे और खाना बनाने के बर्तन तथा औजारों से हमला कर दिया। करण के साथ-साथ उनके साथ आई घर की तीन महिलाओं को भी पीटकर उन्होंने घायल कर दिया। कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करण को उपचार के लिये लाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, वहीं महिलाओं को इलाज के लिये सिम्स में भर्ती कराया गया।
घटना की रिपोर्ट बेलगहना चौकी में दर्ज की गई। दिन-दहाड़े पीट-पीट कर की गई हत्या की गंभीर वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव, एसडीओपी रश्मित चावला व कोटा तथा रतनपुर के थाना प्रभारियों को सक्रिय किया। घटनास्थल पर ऐसा कोई भी सुराग नहीं मिला जिससे आरोपियों का पता लग सके। किसी ने इस घटना का वीडियो या तस्वीर भी नहीं ली थी। सिर्फ इतना मालूम हुआ कि आरोपी चार पहिया वाहनों में आये थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। आरोपियों की बोली पेन्ड्रा, शहडोल के लोगों की तरह थी यह भी जानकारी मिली।
घटनास्थल के पास पुलिस को मरही माता मंदिर से कटाई गई रसीद का एक छोटा सा टुकड़ा मिला, जो आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित हुआ। इस टुकड़े में केवल दो अक्षर ‘गरी’ व तारीख 21/2 दिखाई दे रहा था। उस टुकड़े के सहारे मंदिर के रसीद से कॉपी ढूढ ली गई। पता चला कि यह डोंगरिया, वेंकटनगर, जिला जैतहरी मध्यप्रदेश के लोगों ने कटाई थी। पुलिस टीम बिना समय गंवाये जैतहरी एसपी को सूचना देकर गांव पहुंच गई। गांव में नकुल की खोज की गई, जिसके नाम पर रसीद काटी गई थी। पर नकुल घर पर नहीं मिला। पर वहां यह पता लग गया कि वह किन लोगों के साथ मरही माता मंदिर भनवारटंक गया था। पुलिस वहां से सुराग मिलने के बाद वेंकटनगर के ग्राम सिंहपुर तोला पहुंची। यहां से रवि चौधरी (45 वर्ष), कन्हैया चौधरी (40 वर्ष) तथा राम प्रसाद चौधरी (43) को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में कुल 9 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 6 की तलाश जारी है।
डीपी विप्र महाविद्यालय में किताब गांधी-अम्बेडकर, कितने दूर कितने पास पर व्याख्यान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 फरवरी। गांधीवादी, लोहियावादी विचारक रघु ठाकुर मानना है कि पूंजीवादी और उपनिवेशवादी ताकतें महान पुरुषों को एक दूसरे के विरुद्ध खड़ा करती हैं। पहले क्रम के बाद दूसरे क्रम के लोगों की छवि नष्ट करती है विचारों और संवाद की प्रक्रिया को रोकती है। गांधी और अम्बेडकर में दूरी की बात क्यों कही जाती है? दोनों का लक्ष्य अलग-अलग था। देखना यह चाहिये कि समाज में सुधार लाने के लिये उन दोनों के विचारों में कितनी समानता थी।
रघु ठाकुर ने अपनी किताब गांधी-अम्बेडकर, कितने दूर-कितने पास पर डीपी विप्र महाविद्यालय में रखे गये व्याख्यान के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने बताया कि यह किताब उन्होंने अरुंधति राय की किताब ‘एक था डॉक्टर, एक था महात्मा’ के जवाब में लिखी है ताकि देश के सामाजिक उत्थान में योगदान देने वाले दो महान पुरुषों को एक दूसरे के विरुद्ध खड़े करने की प्रवृति को प्रतिरोध करें।
ठाकुर ने कहा कि महान पुरुषों को साहित्य के जरिये एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करना खतरनाक है। यह एक हिंसक प्रवृत्ति है। हमें यह देखना होगा कि गांधी और अंबेडकर की जो मुलाकातें हुई हैं उनमें वे कितना बदले। दलितों को समान अवसर और अधिकार दिलाने की मंशा दोनों की साफ थी। गांधी को अंबेडकर भोला-भाला समझते थे लेकिन उनकी नीयत पर कोई संदेह नहीं था।
अम्बेडकर दलितों को अधिकार कानून के जरिये अधिकार दिलाना चाहते थे जबकि गांधी कहते थे कि केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, समाज का मन बदलना होगा। अंबेडकर का लक्ष्य दलितों को उनका हक दिलाना था, गांधी का इससे बड़ा देश को गुलामी से आजाद कराना था। कोई भी व्यक्ति आलोचना से परे नहीं होता है, चाहे वह कितना भी महान क्यों न हो। बस हमें उनके अच्छे विचारों को आत्मसात करना चाहिये और जो जरूरी नहीं उसे छोड़ देना चाहिये। गांधी या अम्बेडकर ने खुद कभी नहीं कहा कि वे गांधीवाद या अंबेडकरवाद लेकर आये हैं। वे दोनों समय-समय के साथ अपने विचारों को बदलते, परिष्कृत करते गये हैं।
रघु ठाकुर ने कहा कि आज यदि अम्बेडकर का तन (दलित) और गांधी का मन (विचार) साथ हो जाये तो दुनिया ही बदल जाये। हमें उनके समतामूलक समाज की संरचना पर जोर देने की जरूरत है।
विषय प्रवर्तन करते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत विचार संस्थान के सहयोग से रखा गया है। देश के नायकों को एक दूसरे के विरुद्ध खड़ा करने की प्रवृति खतरनाक है। यह संवाद की प्रक्रिया बंद कर हमें आपस में लड़ाती है। विचार का मुक्त प्रवाह हो, जो किसी राजनीतिक दल, विचारधारा, वाद से परे भारत का विचार हो। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक पं। रामनारायण शुक्ल की स्मृति में राष्ट्रीय व्याख्यान मालाओं की कड़ी में यह पहला आयोजन है।
प्रमुख वक्ता आनंद मिश्रा ने कहा कि गांधी और अम्बेडकर दोनों ही सामाजिक समानता के चिंतक थे और वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना चाहते थे।
अम्बेडकरवादी विचारक कपूर वासनिक ने बताया कि गांधी और अम्बेडकर के विचारों में फर्क जरूर था लेकिन वे दोनों एक दूसरे को सम्मान देते थे।
अम्बेडकर को पूना पैक्ट से भी विरोध नहीं था, उन्हें उस वक्त के कांग्रेस के नेताओं के रवैये से नाराजगी थी। साहित्यकार रामकुमार तिवारी ने कहा कि देश में संवाद और विचार-विमर्श का अभाव पैदा होता जा रहा है। हमें पाश्चात्य दृष्टिकोण से लिखी गई किताबों में उप निवेशवाद को समर्थन दिखाई देता है। रघु ठाकुर की किताब भारतीयों को हीन भावना से बाहर निकालती है और हमें विचार विमर्श का अवसर देत है।
करगीरोड (कोटा) 21 फरवरी। सिद्ध शक्ति पीठ महामाया मंदिर में गुप्त नवरात्रि का विशेष रूप पूजन अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के श्रद्धालु गुप्त नवरात्रि में मां महामाया का आशीर्वाद लेने रतनपुर पहुंचे। शनिवार को अष्टमी पर हवन पूजन कर मां महामाया का विशेष श्रृंगार भी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 फरवरी। शादी के 10 माह के भीतर 10 लाख रुपये दहेज की मांग पर पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी पति 27 खोली के चंद्रेश द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिरगिट्टी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक आश्रय परिसर सिरगिट्टी की प्रेमलता द्विवेदी (31 वर्ष) की शादी 10 माह पूर्व लॉकडाउन के दौरान अप्रैल माह में आरोपी चंद्रेश से हुई थी। शादी व सगाई में उसे लड़की के पिता ने चार लाख रुपये तथा 3 लाख के जेवर दिये। शादी के बाद पति दहेज में 10 लाख रुपये और पिता से लाने के लिये मारपीट करने लगा। तीन माह पहले आरोपी ने पत्नी प्रेमलता को घर से निकाल दिया। एक सप्ताह पहले पिता ने उसके ससुराल वालों से समझौता कर बेटी को फिर पति के पास छोड़ा था। कल 20 फरवरी को आरोपी चंद्रेश ने फिर दहेज में 10 लाख रुपये लाने की मांग की और पत्नी प्रेमलता का गला व मुंह दबाया। पत्नी वहां से किसी तरह छूटकर वापस पिता, चाचा व जीजा के साथ पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये सिरगिट्टी थाने के लिये निकली। रास्ते में फिर चंद्रेश ने उन्हें रोककर रिपोर्ट कराने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 498(क) तथा 323 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी को उसके 27 खोली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
करगीरोड (कोटा ), 21 फरवरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 19 पदों एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं की 11 पदों की नियुक्ति के हेतु बंद लिफाफे में अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र 18 फरवरी से 4 मार्च तक कार्यालयीन दिवस में सीधे अथवा पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से परियोजना कार्यालय कोटा में आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित पत्रों व दस्तावेजों को संलग्न करते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। शेष अन्य जानकारी परियोजना कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कोटा के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।