बिलासपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के लिये लडऩे वाला एक योद्धा हमने खो दिया- शैलेष नितिन
06-Jul-2021 6:18 PM
छत्तीसगढ़ राज्य के लिये लडऩे वाला एक योद्धा हमने खो दिया- शैलेष नितिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई।
पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिये सतत संघर्ष करने वाले एक समर्पित और जमीनी कार्यकर्ता को खो दिया है। वे उस टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका निधन प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। वे राज्य निर्माण के लिये परसराम यदु द्वारा बनाई गई टीम के सदस्य थे, जिसके कारण उनसे भावनात्मक सम्बन्ध रहा है।
स्व. कश्यप की अंतिम यात्रा में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे त्रिवेदी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि उन्होंने आज सुबह जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निधन की जानकारी दी तो उन्होंने दुख व्यक्त किया और बताया कि कल रात में ही उनसे मेरी बात हुई है। उनसे करीब 10 मिनट तक 19 जुलाई को प्रस्तावित स्व. खूबचंद बघेल जयंती के सिलसिले में चर्चा हुई थी।

 


अन्य पोस्ट