बिलासपुर

कोरोना के पांच नये मरीज फिर मिले, थमा हुआ है मौतों का सिलसिला
06-Jul-2021 12:00 PM
कोरोना के पांच नये मरीज फिर मिले, थमा हुआ है मौतों का सिलसिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई।
जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना से संक्रमित पांच मरीज मिले है। इससे पहले भी रविवार को पांच मरीज मिले थे। सभी मरीज शहरी क्षेत्र के है। वहीं कोरोना से मौत का सिलसिला थम गया है।

शहरी क्षेत्र के अंतर्गत हेमूनगर, सरकंडा, जरहाभाठा, मंगला से मरीजों की पहचान की गई है। सभी की हालात सामान्य है। ऐसे में इन मरीजों को होम आइसोलेट होकर उपचार कराने की अनुमति दी गई है। मौजूदा स्थिति में शहर के बडे़ मोहल्लों से मामले आने बंद हो गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र भी सुरक्षित चल रहे हैं, जहां सोमवार को कोई भी मरीज नहीं मिला है। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने अपील की है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर के आने की आशंका है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अभी भी जरूरी है।


अन्य पोस्ट