बिलासपुर

पुलिस सेवा में पारदर्शिता लायेंगे, भू-माफिया, कोल माफिया पर नकेल के लिये स्पेशल टीम बनेगी, नशे का कारोबार रोकेंगे
06-Jul-2021 8:42 PM
पुलिस सेवा में पारदर्शिता लायेंगे, भू-माफिया, कोल माफिया पर नकेल के लिये स्पेशल टीम बनेगी, नशे का कारोबार रोकेंगे

  नये पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने पद संभाला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई।
जिले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने आज पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्टिव पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों को रोकने का प्रयास किया जाएगा और पुलिस सेवा में पारदर्शिता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को लेकर जनता के बीच जो भ्रम है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। शहर में नशे के अवैध कारोबार को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी। भू माफियाओं और कोल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भी स्पेशल टीम बनाई जाएगी।

आईपीएस दीपक कुमार झा 2007 बैच के अधिकारी हैं। वे इसके पहले ईओडब्ल्यू तथा रायगढ़, बालोद, महासमुंद और कोंडागांव में पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी से परिचय प्राप्त किया। उनसे क्षेत्र की अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधीनस्थों को कई निर्देश दिए हैं, जिनमें पारदर्शी पुलिसिंग, शहरी क्षेत्र में बीट पुलिसिंग, जुआ सट्टा नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने, थाना स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग करेगी। पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे आवेदकों से अच्छा व्यवहार करें। घटनाओं और शिकायतों पर जल्दी रिस्पांस दें। बच्चों और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में मुख्यालय से मिले निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और विवेचना पूरी कर शीघ्र चालान पेश किया जाए। चिटफंड के प्रकरणों में वापसी की प्रक्रिया के निर्देश हैं, इनकी लगातार समीक्षा की जाए।

इस बैठक के दौरान शहर एएसपी उमेश कुमार कश्यप, एएसपी ग्रामीण रोहित कुमार झा, एएसपी यातायात रोहित बघेल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट