बिलासपुर

भोपाल के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एलायंस एयर ने शुरू की तैयारी
10-Jul-2021 5:42 PM
भोपाल के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एलायंस एयर ने शुरू की तैयारी

कार्गो सेवा के लिये अभी इंतजार करना होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जुलाई।
बिलासा देवी केंवटीन हवाईअड्डे से भोपाल के लिए जल्द ही हवाई सेवा प्रारंभ होने वाली है। इसके लिए एलायंस एयर ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि डीजीसीए और एएआई से शेड्यूल को लेकर बातचीत का  दौर जारी है, शेड्यूल तैयार होते ही बिलासा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए हवाई सुविधा मिल सकेगी।

बिलासपुर से भोपाल के लिए जल्द ही नई फ्लाइट का ऐलान हो सकता है। रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत बिलासपुर और भोपाल के बीच नियमित हवाई सेवा देने पर विचार किया जा रहा हैं। इसके लिए एलायंस एयर के द्वारा शेड्यूल तैयार कर अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के लिए फरवरी में हुए घोषणा में बिलासपुर से भोपाल के लिए रूट दिया गया है। इस रूट का आवंटन भी एलायंस एयर को जारी किया गया है। वहीं प्रयागराज और जबलपुर के लिए चल रही फ्लाइट में पैंसेजर की बुकिंग को देखते हुए कंपनी भी उत्साहित है। ऐसे में जल्द ही भोपाल के लिए फ्लाइट की घोषणा की जा सकती है।

हाल ही में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को एविएशन की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच एक बार फिर से  नए रूट पर फ्लाइट शुरू हो सकती है। बिलासपुर से भोपाल के बीच पहले ही आरसीएस स्कीम के लिए आबंटन किया जा चुका है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि एविएशन नए रूटों में बदलाव किया जा सकता है, वहीं फ्लाइट के लिए अनुमति भी मिल सकती है।

कंपनी के सू़त्रों की माने तो एलायंस एयर बिलासपुर से कार्गो विमान चलाने पर विचार कर रहा है। प्रयागराज और जबलपुर मार्ग से यात्रियों के साथ सामानों की डिलीवरी के लिए कुछ विमान को कार्गो विमानों में तब्दील किया जा सकता है। कंपनी के अधिकारी कह रहे हैं इसमें अभी समय लग सकता है। कंपनी के पास नए विमानों की कमी है, ऐसे में इस प्रोजेक्ट में साल भर से ज्यादा का समय लग सकता है।

एलायंस एयन के सीईओ विनीत भल्ला ने बताया कि कार्गो विमान के लिए कई बदलाव की जरूरत होती है। इसमें काफी समय लग सकता है लेकिन आरसीएस के तहत जल्द ही भोपाल तक हवाई सुविधा मिल सकती है। इसके लिए रूट भी मिल चुका है। शेड्यूल तैयार कर अपू्रवल का इंतजार है।
 


अन्य पोस्ट