बिलासपुर

बढऩे लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, सिम्स हॉस्टल के छात्र, छात्रा सहित 21 नये मरीज, मौत कोई नहीं
09-Jul-2021 6:19 PM
बढऩे लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, सिम्स हॉस्टल के छात्र, छात्रा सहित 21 नये मरीज, मौत कोई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जुलाई।
जिले में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे बढऩे लगे है। जहां बुधवार को 11 मरीज मिले थे वहीं गुरुवार को 21 नए मरीज मिले हैं, जिसमें 14 मरीज शहरी क्षेत्र के है।

इन मरीजों में से 11 बिना लक्षण वाले हैं। वहीं 10 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। ऐसी स्थिति को देखकर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। वहीं बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेट होकर उपचार कराने की अनुमति दी गई है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत कुदुदण्ड, कोनी, मोपका, देवरीखुर्द, सिविल लाइन, सिरगिट्टी, पारिजात हाईट्स, सिम्स और खमतराई से संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत दगोरी, बिरकोना, अचानकपुर, रिस्दा, बिल्हा क्षेत्र से मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन में छूट देने के साथ ही शहर में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में धीरे-धीरे संक्रमण की स्थिति बदलते हुए बढ़ते क्रम में आ गया है।

एक बार फिर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। ब्वायज हास्टल के एक छात्र के साथ ही गल्र्स हॉस्टल की एक छात्रा कोरोना से संक्रमित हो गई है। वहीं सिविल लाइन थाने में पदस्थ कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
 


अन्य पोस्ट