बिलासपुर

सिम्स में भी अब टीका खत्म, 11 नये कोविड मरीज, 12 डिस्चार्ज
08-Jul-2021 12:22 PM
सिम्स में भी अब टीका खत्म, 11 नये कोविड मरीज, 12 डिस्चार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जुलाई।
सिम्स में 22 लोगों को टीका लगाने के बाद वैक्सीन पूरी तरह खत्म हो गई है। बुधवार को 14 ने पहला और 8 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया। 45 प्लस वाले 11 ने पहला और 5 ने दूसरा डोज लगवाया। 60 प्लस वाले ने पहला और 3 ने दूसरा डोज लगवाया। आज गुरुवार को सारे सेंटर बंद रखे गये हैं। जिले में बुधवार को 2135 लोगों ने अलग-अलग सेंटरों पर कोरोना जांच कराई। इसमें 11 नए संक्रमितों की पहचान हुई। नए रोगियों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64662 पर पहुंच गया है। बुधवार को कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई। 12 लोग डिस्चार्ज हुए।


अन्य पोस्ट