बिलासपुर
यूपी से चुराए गए हीरे बेचने के फिराक में दो गिरफ्तार
05-Jul-2021 1:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जुलाई। सिविल लाइन पुलिस को पता चला दो लोग चोरी के हीरे रखकर बिक्री करने के फिराक में मंदिर चौक के पास घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची और कस्तूरबा नगर के मनोज सारथी, 35 वर्ष और कोटमी सोनार के प्रवीण राय, 30 वर्ष को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति से छोटे साइज के 17 नग हीरे मिले हैं। इन हीरो का कुल वजन 80 सेंट था, जिसका अनुमानित मूल्य 72 हजार रुपए है। आरोपियों के पास हीरो का कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि उनके पास यह चोरी के हीरे मुजफ्फरपुर यूपी से आते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे