‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 अप्रैल। दंतेवाड़ा से किंरदुल तक सडक़ व पुल-पुलिया निर्माण कार्य चार साल से चल रहा है, जिसके तहत बचेली के पुराना मार्केट शिव मंदिर के समीप पुलिया निर्माण का कार्य पिछले कुछ महिनों से किया जा रहा है। कछुए की गति से चल रहे निर्माण कार्य से लोग परेशान हो रहे हैं। पुलिया का एक तरफ का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, जबकि दूसरी तरफ जहां से वाहनों का आवागमन हो रहा है, उसकी स्थिति और जर्जर हो चुकी है।
ठेकेदार का कहना है कि पीएचई व नगर पालिका का पाईपलाईन इस पुलिया से गया हुआ है, पाईपलाईन जब तक नहीं हटेगा, एक साईड का पुलिया निर्माण भी पूरा नहीं हो पाएगा।
नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि हम पाईपलाईन को पूरा हटा देंगेे, लोक निर्माण विभाग से बात हो गई है। इसे हटाने के लिए लगने वाली सामाग्री लोक निर्माण विभाग द्वारा लाकर पालिका को दिये जाने के बाद पाईपलाईन पालिका के कर्मचारी से हम हटवा देंगे। यह सारी बातें हो चुकी है, लेकिन वे न खरीद रहे हैं और न ही कुछ कह रहे हंै।
ठेकेदार का कहना है कि हमने विभाग को पाईपलाईन हटाने कई बार लिखित अवगत कराया, लेकिन हो जाने के आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। जब तक पाईपलाईन नहीं हटेगा, पुलिया निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ सकता। 20-25 दिन तो जर्जर पुलिया को तोडऩेे में लग जाएगा, उसके बाद निर्माण कार्य होगा। अभी अप्रैल खत्म हो रहा है, मई ही बस बचा है। उसके बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में बारिश से पहले यह पुलिया बनने की संभावना मुश्किल है। जब तक पाईपलाईन नहीं हटेगा, निर्माणाधीन पुलिया के एक तरफ भी आवागमन शुरू नहीं कर सकते।
पाईपलाईन हटाने को लेकर विभागीय खींचतान का खामियाजा अब जनता भुगत रही है। लोगों को आवागमन में परेशानी तो हो रही है, साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। बारिश के समय यह परेशानी और बढ़ जाएगी, हो सकता है रास्ता ही बंद हो जाये।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को अवगत कराने पर उनके द्वारा हामी भरा जाता है।
25 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला के नये पदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत भांसी, बचेली व किरंदुल के दौरे पर आये थे। तभी जनता ने उन्हें इस पुलिया के संबंध में हो रही परेशानी से अवगत कराया था। जिस पर कलेक्टर ने निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया था।
-