‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 नवंबर । गीदम के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के भूमिगत पेट्रोल टैंक में पेट्रोल के रिसाव की जानकारी मिली थी। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड - 12 स्थित दो घरों में कुएं से पानी की जगह पेट्रोल की रिसाव की घटना सामने आई। इस पर पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करवाई। प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को बंद करवाया। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया।
लोगों की इस इलाके में आवाजाही पर रोक लगाई गई। सुरक्षा के क्रम में फायर बिग्रेड एवं बिजली विभाग की टीम की इस स्थल पर तैनाती की गयी। इसके साथ ही वार्ड के कुल 21 स्थानों के पानी के नमूनों की जांच की गई। जिसमें किसी भी नमूने में पेट्रोल की गंध नहीं पाई गई।
साथ ही ‘‘एच ऑयल फाइंडिंग‘‘ टेस्ट में भी कुछ नहीं मिला। इस प्रकार कहीं से कोई और शिकायत की सूचना नहीं है । बीएमओ द्वारा बताया गया कि अस्पताल में बदहजमी अथवा उल्टी के मामले नहीं है। सभी नमूनों को जांच हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भेजा गया है।
जिला प्रशासन द्वारा मेसर्स माँ दंतेश्वरी पेट्रोल पंप, गीदम,की ग्राउंड टैंक में रिसाव से संभावित आपदा के संबंध में निर्देश जारी किये गए है कि इस घटना के संबंध में गीदम क्षेत्र में कोई हानि या दुर्घटना होती है, तो समस्त जवाबदारी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की होगी। इस दिशा में पेट्रोलियम कंपनी को सभी आवश्यक उपाय करने होंगे। जिससे किसी प्रकार की क्षति न हो।
बचेली, 16 नवंबर। सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंग बिरंगी झालरों से झिलमिलाते नगर के वार्ड 3 स्थित गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथसाहिब का पाठ किया गया। शबद कीर्तन से संगत निहाल हुआ।
गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के सदस्य ने बताया कि इस दिन सिख धर्म के प्रथम गुरू का जन्म हुआ था। इस पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन यह पर्व मनाया जाता है। निशान साहिब जी का चोला बदली के बाद समाप्ति श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पाठ हुआ। इसके बाद 12 बजे तक शब्द कीर्तन हुआ। तत्पश्चात लंगर का आयोजन हुआ।
नगर के लोग इस पर्व में शामिल हुए। गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेककर लंगर प्रसाद ग्रहण किये। इस पूरे पर्व के आयोजन में सिख समुदाय के लोगों के अलावा सभी धर्म के लोगों ने अपना योगदान देते हुए सहयोग किया।
बचेली/किंरदुल, 16 नवंबर। देश की लौह अयस्क अग्रणी नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को मुख्यालय हैदराबाद में सीएमडी एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैलाडीला आयरन ओर माइंस किंरदुल परियोजना के छनन संयंत्र प्रथम में एचईएम मेकेनिक ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत विनोद मांडले को इस्पात सचिव संदीप पौड्रिंक एवं कंपनी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी के हाथों से प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। विनोद ने यह सम्मान सपत्नीक प्राप्त किया।
लम्पओर स्टेक्र में होने वाले स्पिलज के समाधान व डिजाइन, कन्वेयर 314 के डिस्जार्च के संशोधन के लिए उन्हे यह अवार्ड दिया गया। छनन संयंत्र प्रथम के अधिकारियेा व कर्मचारियेा ने उनके इस सफलता के लिए शुभकामनाएॅ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें यह अवार्ड मिलना छनन संयंत्र प्रथम एवं परियोजना दोनों के लिए गर्व का विषय है।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 से एनएमडीसी के द्वारा असाधारण उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन कर लौह अयस्क उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणियों में यह अवार्ड दिया जाता है। जिसमें खनिज रत्न व्यक्तिगत और समूह में एवं एनएमडीसी रत्न शामिल है। पिछले वर्ष भी छनन संयंत्र प्रथम के कर्मचारियों को खनिज रत्न समूह व व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 नवंबर। जनजातीय गौरव दिवस जावंगा के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि किरण सिंह देव ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का योगदान यादगार रहेगा। उनके आदर्श और संघर्ष की गाथा आज भी प्रेरणादायक है। उनकी 150 वीं जयंती को पूरा देश मना रहा है। जनजातीय समाज की विरासत सदैव गौरवशाली रही है। इस समाज नें कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। समूचा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। इसका पूरा श्रेय देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। देश के विभिन्न 500 अलग-अलग स्थानों में भव्य समारोह आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने बस्तर के सेनानी गुंडाधुर के योगदान और भूमकाल विद्रोह का भी उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों मे आज जो सकारात्मक परिवर्तन आया है इसका पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री को है। इसके पूर्व ऑडिटोरियम स्थल में प्रधानमंत्री मोदी के बिहार के जमुई जिले में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
राज्य महिला आयोग सदस्य ओजस्वी मंडावी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में सुधार कर उसे एक नई दिशा दी है। आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाकर महान स्वतंत्रता सेनानी सदैव के लिए अमर हो गए।
इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका बचेली अध्यक्ष पूजा साव, नगर पंचायत गीदम अध्यक्ष साक्षी सुराना और जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम सहित बड़ी संख्या में जनजातीय सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने भी जनजातीय समाज को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शालेय छात्र छात्राओं द्वारा लोकनृत्यों का मनभावन प्रदर्शन भी किया गया ।
और आगंतुक अतिथियों ने छात्र-छात्राओं उनके प्रस्तुतियों के लिए पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए।
इसके अलावा जिले के सभी विकास खंडों में आदिवासी जनजातीय दिवस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पौधारोपण, धरती आबा, ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रस्तावना पंचायत विस्तार अधिनियम (पेसा), वन अधिकार अधिनियम , पंचायत विकास सूचकांक , सतत विकास लक्ष्य जैसे कार्यक्रम शामिल हंै। जिसमें पिरामल फाउंडेशन के द्वारा दंतेवाड़ा जिले के समेली, टिकनपाल, मड़से, टेकनार, आदि स्थानों से 250 प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी गुरुवार से आरंभ हो गई। दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी ने धान खरीदी का उद्घाटन किया। विधायक ने धान बेचने वाले प्रथम किसान का पुष्पाहार से स्वागत कर तिलक लगाकर सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में 15 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 16 हजार से अधिक किसानों से धान खरीदी की जाएगी। जिसमें किसानों को अपनी फसल का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय तिवारी और अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम अंति वेक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 नवंबर। कुआकोण्डा के मजदूर तमिलनाडु में बंधक होने की जानकारी मिलने पर अफसरों की टीम उन्हें छुड़ाने रवाना हो गई है।।
शैलू कुंजाम छोटे हड़मा मुण्डा, तहसील-कुआकोंडा, के द्वारा आवेदन पेश कर नाम्मकक्ल तमिलनाडु में नाबालिग समेत 2 युवतियों को बंधक बनाये जाने संबंधी शिकायत मिली है। उक्त बंधक श्रमिकों को रिहा कराने हेतु समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में मनीष कुमार नेताम, श्रम पदाधिकारी, दंतेवाड़ा, बादू राम धनकर नायब तहसीलदार, दंतेवाड़ा, पारस दरों, श्रम निरीक्षक, दंतेवाड़ा, भीमा राम पिता लखमू, बंधक श्रमिक के भाई सहित गठित समिति को तत्काल बंधक किये गये स्थल रवाना किया गया है। इस दिशा में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।
दंतेवाड़ा, 15 नवंबर। दंतेवाड़ा के गीदम नगर स्थित मां दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के पेट्रोल टैंक से पेट्रोल के रिसाव की सूचना मिली है। इसके आधार पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को पेट्रोल रिसाव के क्षेत्र का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तरीय समिति द्वारा पेट्रोल रिसाव का आकलन किया जाएगा। इस संबंध में किसी प्रकार का नुकसान होने पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 नवंबर। जनजातीय गौरव दिवस जावंगा के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि किरण सिंह देव ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का योगदान यादगार रहेगा। उनके आदर्श और संघर्ष की गाथा आज भी प्रेरणादायक है। उनकी 150 वीं जयंती को पूरा देश मना रहा है। जनजातीय समाज की विरासत सदैव गौरवशाली रही है। इस समाज नें कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। समूचा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। इसका पूरा श्रेय देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। देश के विभिन्न 500 अलग-अलग स्थानों में भव्य समारोह आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने बस्तर के सेनानी गुंडाधुर के योगदान और भूमकाल विद्रोह का भी उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों मे आज जो सकारात्मक परिवर्तन आया है इसका पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री को है।
इसके पूर्व ऑडिटोरियम स्थल में प्रधानमंत्री मोदी के बिहार के जमुई जिले में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
राज्य महिला आयोग सदस्य ओजस्वी मंडावी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में सुधार कर उसे एक नई दिशा दी है। आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाकर महान स्वतंत्रता सेनानी सदैव के लिए अमर हो गए।
इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका बचेली अध्यक्ष पूजा साव, नगर पंचायत गीदम अध्यक्ष साक्षी सुराना और जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम सहित बड़ी संख्या में जनजातीय सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने भी जनजातीय समाज को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शालेय छात्र छात्राओं द्वारा लोकनृत्यों का मनभावन प्रदर्शन भी किया गया और आगंतुक अतिथियों ने छात्र-छात्राओं उनके प्रस्तुतियों के लिए पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए।
इसके अलावा जिले के सभी विकास खंडों में आदिवासी जनजातीय दिवस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पौधारोपण, धरती आबा, ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रस्तावना पंचायत विस्तार अधिनियम (पेसा), वन अधिकार अधिनियम , पंचायत विकास सूचकांक , सतत विकास लक्ष्य जैसे कार्यक्रम शामिल हंै। जिसमें पिरामल फाउंडेशन के द्वारा दंतेवाड़ा जिले के समेली, टिकनपाल, मड़से, टेकनार, आदि स्थानों से 250 प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 नवंबर। दंतेवाड़ा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा की चमक बिखेरेंगे। इनमें संदीप साह सीनियर वर्ग (70 किग्रा), आनंद ठाकुर सब जूनियर (45 किग्रा), पुष्पा नायक जूनियर (46 किग्रा), भावना निषाद सीनियर (40 किग्रा), नूपुर ठाकुर जूनियर (51.7 किग्रा),निरांजलि सोनी जूनियर (55 किग्रा) शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ने राज्य के 9 खिलाडिय़ों का चयन आगामी एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए किया है। यह चैंपियनशिप 15 से 17 नवंबर तक गोवा के पेडम इंडोर स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में आयोजित की जाएगी। जिसमें एशिया के कई प्रतिभाशाली एथलीट भाग लेंगे।
दक्षिण एशियाई मुकाबले में जीते पदक
इन सभी खिलाडिय़ों ने नेपाल काठमांडू में आयोजित साऊथ एशियन चैंपियनशिप में भाग लिया था, जिसमें 4 खिलाडिय़ों ने स्वर्ण तथा 1 रजत पदक लेकर जीत दर्ज की थी। इन खिलाडिय़ों का चयन थाई बॉक्सिंग इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन और थाई बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के दिशा - निर्देशों के आधार पर किया गया है। छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इन खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण की सराहना की है। उन्हें चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
विधायक ने बढ़ाया हौसला
चैंपियनशिप में जाने से पूर्व खिलाडिय़ों ने दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी से भेंट की। विधायक द्वारा सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। विधायक ने खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। विधायक ने खिलाडिय़ों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा से चयनित खिलाडिय़ों ने मुलाकात की। श्री नाहटा ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने प्रेरित किया, जिससे दंतेवाड़ा का नाम रोशन हो सके।
नगर विकास व योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 नवंबर। भाजपा मंडल बचेली के द्वारा संगठन चुनाव पर्व के तहत आरईएस कॉलोनी मंगल भवन में बुधवार को मंडल कार्यशाला का आयोजन हुआ। दंतेवाड़ा विधानसभा के विधायक चैतराम अटामी के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधायक ने बताया कि मंडल के हर बूथ में बूथ समिति के 25 नए सदस्यों का गठन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को 33 फीसदी रखना अनिवार्य है। समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा।
विष्णु देव साय सरकार की जनकल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने और प्रचार प्रसार का कार्य भी किया जाएगा। महतारी वंदन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, या आयुष्मान कार्ड योजना। हर जरूरत अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिले यह उद्देश्य होगा।
आगामी नगर पालिका चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने कटवाने सुधरवाने का कार्य चल रहा है उनमें भी ज्यादा से ज्यादा 18 साल पूरा हुए मतदाताओं का नाम जुड़वाने को कहा। नगर के विकास के लिए डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत करने की बात कही, जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण, छठ घाट सौंदर्यकरण, नगर के विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन, व अन्य निर्माण कार्य साथ ही और बहुत जल्द ही किरंदुल दंतेवाड़ा रोड भी बनने की बात कही।
चुनाव प्रभारी संगठन मुन्ना मरकाम ने पोलिंग बूथ बनाने की सभी प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि यह संगठन पर्व तीन चरणों में चल रहा है जिसमें प्राथमिक सदस्यता बनाना, सक्रिय सदस्यता बनाना शामिल है।
इस दौरान भाजपा संगठन के चुनाव अधिकारी मुन्ना मरकाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, धन सिंह नाग, सतीश प्रेमचंदानी, उषा किरण पात्रे, संतोष दास, अर्जुन सिंह, राजश्री मांडवी, भानुमति साहू, पुष्पा सिंह, लक्ष्मी पानी, अरुण टंडन, मनोज सिंह, श्यामलाल सेठिया, अनसूया भोप्ले, सुखमति बघेल, अरविंद कुंजाम,झिलकी नाग, निलेश पाटले, कुक्कू, अर्णब, सुदीप्ता मंडल, तीरथ कुमार, गीता नाग, शिला साहू, सावित्री नाग, रागिनी, अनसूया, दिलबर भतरा, रवि ठाकुर, नीलिमा सरकार, जमुना, पिटवास, निरंजन सागर, राम जी नेगी, रवि मंडल, राजू स्वामी, रामधर, राजेश, दिलीप, चंद्रलेखा, शिप्रा विश्वास, विक्रम रामविलास अग्रवाल, सुभाकरपोयम, राजू कुमार ठाकुर, सुनील कृष्णा, सोहेल कश्यप, सुनील कर्म, भूपेश मंडावी, प्रियंका, हनुमान महेश्वरी, गौरी शंकर जायसवाल, चितरंजन लाल देवांगन, राम अवतार शर्मा, मलखम देवांगन, व अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।
दंतेवाड़ा, 14 नवंबर। दंतेवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तोयलंका में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया। शिविर में 2 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किया गया। शिविर में जिला स्तरीय विभिन्न विभाग जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुधन विभाग, महिला में बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, जिला सहकारी समिति समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग, रेशम विभाग, अग्रणी बैंक एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिविर स्थल में आए ग्रामीण को अवगत कराया।
शिविर स्थल में लगभग 2 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर का लाभ लेकर विभिन्न विभाग के योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में सीईओ, जनपद पंचायत पंकज अंगारे एवं जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड स्तरीय ‘‘मेगा बस्तर ओलम्पिक’’ प्रतियोगिता हाई स्कूल मैदान में 9 से 12 नवम्बर तक आयोजित किया गया।
बस्तर ओलम्पिक में जूनियर और सीनियर वर्ग में खेल प्रतिभाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। विकासखंड स्तरीय खेलों का समापन विगत मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेताओं को मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।
बस्तर ओलम्पिक प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (14 वर्ष से 17 वर्ष बालक, बालिका और सीनियर वर्ग 17 वर्ष से ऊपर महिला, पुरुष) के लिए कुल 11 विधाओं में कुल 4916 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इनमें कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़, रस्सा - कस्सी आदि शामिल था। इस बस्तर ओलम्पिक खेलों को लेकर सभी खिलाडिय़ों में उत्साह नजर आया। मेगा ओलिम्पिक में जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शामिल होकर सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
इस ‘‘मेगा ओलिम्पिक’’ समापन समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर और नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 नवंबर। जिला अस्पताल में मरम्मत कार्य जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी में बताया कि जिला चिकित्सालय में संचालित मेजर ओ.टी. भूतल एवं नेत्र आई.ओ.टी. प्रथम तल को हृक्त्रस् कार्यक्रम अन्तर्गत मरम्मत एवं उन्नयन कार्य किये जाने हेतु उपरोक्त ओटी का मरम्मत के दौरान संचालन बंद किया जाकर आपातकालीन ओ.टी. का संचालन जिला दंतेवाड़ा के अन्तर्गत संचालित एम.सी.एच. गीदम में किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 नवंबर। जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा द्वारा विभिन्न फर्मों को भुगतान के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिटी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोपी अभिराज चौहान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की गई है। इस आवेदन में चेकों में कूट रचित हस्ताक्षर शामिल किया जाना शामिल है। वहीं अपने परिजनों के खाते में भुगतान किये जाने का उल्लेख किया गया है। श्री बर्मन ने बताया कि पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 जनवरी 2025 तक किया जाना है, जिसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. के. एम. प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि मतदान की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, मतदाता सूची में अपना नाम जोडऩे और आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार लहरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए मतदाताओं का पंजीकरण त्रुटि का सुधार एवं मतदाता सूची को अद्यतन करना है, ताकि सभी योग्य मतदाता आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
महाविद्यालय में इसी कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध रंगोली और चित्रकला में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और मतदाता सूची और मतदान के प्रति जागरूक रहने हेतु संदेश दिये। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रत्नबाला मोहन्ति, धारना ठाकुर, राजीव पानीग्राही, रेशमा एक्का, बंशीधर चौहान, सिद्धार्थ देवांगन, दुष्यंत तारम, अमित कुमार साहू, सरला पैकरा, अंजलि मिंज, समस्त अतिथि व्याख्याता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 12 नवंबर। जिला मुख्यालय में देवउठनी एकादशी धूमधाम से मनाया गया। इस दिन मंगलवार को बाजार गुलजार रहा। पूजन सामग्रियों के दुकानों में ग्राहकों की कतार लगी रही। ग्राहकों द्वारा पूजन सामग्रियों की विशेष रूप से खरीदी की गई। इनमें सर्वाधिक मांग गन्ने की रही। इसके साथ ही पुष्प, शकरकंद, धान की बालियां और फलों की मांग देखी गई।
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने बैठक में विभिन्न विभाग संबंधी समीक्षा की। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन पर जोर देते हुए पात्र सभी लोगों को अधिकतम लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों और कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास कार्यों की प्रगति, जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
धान खरीदी के हो सुचारू इंतजाम
सीईओ ने बैठक के दौरान सहकारी समितियों द्वारा पंजीयन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किए जाने कहा। उन्होंने जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु अभियान चलाया जाकर सेचुरेशन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। नक्सली हिंसा पीडि़तों के पुनर्वास हेतु आवास के लिए भूमि की उपलब्धता तथा अन्य सहायता प्रदान किए जाने कहा। सीईओ जिला पंचायत ने जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन तथा पात्र महतारी लाभार्थियों को उनकी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर उनके बेहतर भविष्य के लिए बचत को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सखी वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। जिले के अन्य विभागों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित कार्य के लिए डीडी का भुगतान करने के उपरांत भी विद्युत विभाग द्वारा पूर्ण नहीं किए गए कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किए जाने कहा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, अपूर्ण टंकियों का निर्माण एवं एफएचटीसी कार्यों में अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी कार्यालयों में हर महीने के तीसरे शनिवार को साफ-सफाई कर अपशिष्ट पदार्थों को डिस्पोजल किए जाने कहा गया।
सीईओ ने बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोडऩे, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु जिले में बस्तर ओलंपिक के सुचारू आयोजन किए जाने कहा और इस दिशा में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। किशोरी बालिकाओं के लिए योजना के समुचित क्रियान्वयन एवं पोषण ट्रैकर एप्प में नियमित डाटा एंट्री करने, एनएमडीसी सीएसआर निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने हेतु सुनिश्चित करें।
समय-सीमा बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रगति की जानकारी, ई-श्रम पोर्टल में श्रमिकों की एंट्री, पेंशन प्रकरण, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतनीकरण, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही विभागवार समय-सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन शिकायत आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए । बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग गीदम की कार्यशैली से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गीदम नगर के हारम चौक में विशालकाय गड्ढा बन चुका है। इसके फलस्वरूप इस चौक से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। वहीं गड्ढे की वजह से हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
इसी कड़ी में गीदम से दंतेवाड़ा सडक़ के दौरान कारली पुलिस लाइन के समीप बड़ा गड्ढा बन चुका है। विभाग द्वारा इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई का अभाव है, जिससे भविष्य में हादसे की आशंका है। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने विभागीय अधिकारी से संपर्क किया गया, परंतु संपर्क नहीं हो पाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। जिले में पोषण माह में सुपोषण योजना के तहत बच्चों को दिए जा रहे हैं। ‘‘मिलेट मल्टीग्रेन दलिया’’ इस क्रम में दंतेवाड़ा जिले में जहां कुपोषण और एनीमिया एक बड़ी समस्या रही है, इस देखते हुए जिला प्रशासन की विशेष पहल पर सुपोषण योजना के तहत एक अनूठी पहल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मिलेट मल्टीग्रेन (मिलेट्स, जैसे रागी, कोदो, कोसरा, बाजरा, ज्वार आदि) से बना दलिया दिया जा रहा है।
यह मिलेट मल्टीग्रेन दलिया नियद नेल्लानार के ग्राम गमावाड़ा एवं धुरली के आंगनबाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के समय अर्थात 3 बजे के आसपास खिचड़ी या हलवा के रूप में बनाकर दिया जाता है। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र से प्राप्त गर्म भोजन व घर में मिलने वाले शाम के भोजन के बीच में ‘‘न्युट्रिशनल गैप’’ को पूरा करती है। इससे आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ ‘‘अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन’’ (ईसीसीई) गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए भी कारगर साबित हुआ है। यह मिलेट मल्टीग्रेन दलिया स्थानीय स्व सहायता समूहों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है।
गुणों की खान है मिलेट्स
मिलेट्स (मोटे अनाज) एक संपूर्ण पोषक आहार होते हैं, जिनमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और कई विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये बच्चों के शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और वे बेहतर ढंग से शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित होते हैं। साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर मिलेट्स में आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. मांसपेशियों के विकास में मदद करते हैं और ऊर्जा का अच्छा स्रोत होते हैं।
पाचन में सुधार रू मिलेट्स में अधिक मात्रा में फाइबर होने के कारण यह बच्चों के पाचन तंत्र को सुधारता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखता है। चूंकि कुपोषण की समस्या में कमी दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों में, एक गंभीर समस्या है, मिलेट दलिया ने बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर किया है। यह पौष्टिक दलिया बच्चों के लिए संपूर्ण आहार साबित हो रहा है, जिससे उनकी वृद्धि और विकास में सहायता मिल रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि मिलेट्स में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण योजना के
दंतेवाड़ा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेट आधारित दलिया को मिड-डे मील के रूप में शामिल किया गया है। बच्चों और उनके माता-पिता से मिले सकारात्मक फीडबैक ने इस योजना की सफलता को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। बच्चों में पहले की तुलना में अधिक ऊर्जा, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और शारीरिक विकास में तेजी देखी गई है।
पोषण स्तर में उछाल
राष्ट्रीय पोषण माह में मिलेट दलिया ने गमावाड़ा एवं धुरली में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। इसके सकारात्मक बदलाव के तहत जिले में जहां माह अप्रैल में कुल कुपोषित बच्चों की संख्या 8082 थी, वहीं अब घट कर बच्चों की संख्या 6969 रह गई है। साथ ही पालकों के मिलेट्स के प्रति व्यवहार परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है। इससे केवल कुपोषण व एनीमिया में सुधार ही नहीं बल्कि बच्चों को एक स्वस्थ और सुरक्षित परिवेश की ओर ले जा रहा है।
यह पहल स्थानीय स्तर पर मिलेट्स की उपयोगिता को बढ़ावा देकर समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रही है। निश्चित ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलेट आधारित पोषण आहार देने से जिले में कुपोषण का प्रतिशत कम हुआ है।
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम अनुसार 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने के लिए दावा, आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत तिलहनी फसलों का प्रदर्शन लगाया गया हैं। इस संबंध में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के वैज्ञानिकों डॉ. जीपी ओयाम, डॉ एनसी. मंडावी एवं डॉ. एन नाग ने कटेकल्याण ब्लाक के गाटम गांव में 12 एकड़ में प्रदर्शित रामतिल फसल का अवलोकन करते हुए किसानों से संवाद किया।
इस दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. प्रवीण कुमार निषाद ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में तिलहनी फसलों की रकबा क्षेत्र विस्तार हेतु मूंगफली 40 हेक्टेयर एवं रामतिल 30 हेक्टेयर में किसानों के खेत में प्रदर्शन लगाया गया है। इस तिलहनी फसल का किसान अपने घरेलू उपयोग के साथ-साथ बाजार में विक्रय कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।
इस निरीक्षण में कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओयाम ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि फसलों को समय पर कतार बुआई करने के अलावा पानी एवं पोषक तत्व प्रबंधन समय में करे। जिससे मौसम की बदलाव का प्रभाव कम पड़े. एवं अधिक उपज प्राप्त हो।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषक इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों का सलाह मश्वरा अवश्य करें। इसके अलावा डॉ. मंडावी ने किसानों को बताया कि अपने फसल चक्र में तिलहनी फसल को भी शामिल करें क्यों कि इसका बाजार मूल्य भी अधिक प्राप्त होता हैं और आमदनी में भी वृद्धि होती है।
राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बचेली, 11 नवंबर। हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली के तत्वावधान एवं एनएमडीसी बचेली प्रबंधन के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
13 नवंबर को नगर के हॉकी मैदान में होने वाले इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुराग शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। इस आयेाजन के लिए सांस्कृतिक व क्रीड़ा समिति द्वारा तैयारी की जा रही है। हॉकी मैदान में बुधवार को रात्रि 7.30 बजे से शुरू होगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 नवंबर। बस्तर ओलिम्पिक अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है। इसके फलस्वरुप बेहतर खिलाडिय़ों का का भविष्य उज्जवल होगा।
दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत नकुलनार के रेस्ट हाउस स्टेडियम में विगत दिनों जूनियर वर्ग में खिलाडिय़ों ने जौहर दिखाएं। इस वर्ग में 1 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया था। खिलाडिय़ों ने 11 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। इनमें फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, कराटे, रस्सा - कशी, और एथलेटिक्स के खेल शामिल थे।
जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष तक के खिलाडिय़ों को शामिल किया गया था। उक्त वर्ग के खिलाडिय़ों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। जूनियर वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय खेलों में प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
फुटबॉल में विजेता बना किरंदुल
इस आयोजन में सोमवार से सीनियर वर्ग के मुकाबला आरंभ हुए। 12 और 13 नवंबर को मुकाबला जारी रहेंगे। सोमवार को फुटबॉल के मुकाबले रोमांच का केंद्र बिंदु थे। किरंदुल की फुटबॉल टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और विकासखंड स्तर में सिरमौर होने का गौरव हासिल किया। सोमवार को ही कराटे के मुकाबले खेले गए। सीनियर वर्ग में 2 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 नवंबर। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा तीनों जिला के मध्य स्थित तराल मेट्टा पहाड़ को आरती स्पंज द्वारा बिना ग्राम सभा सहमति के खदान उत्खनन करने एवं कड़मपाल बैनपाल के मध्य स्थित के्रशर गिट्टी खदान के लिए होने वाली लोक सुनवाई का विरोध बस्तरिया राज मोर्चा ने किया। साथ ही 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन बचेली एसडीएम कमल किशोर को सौपा गया।
सोमवार को बस्तरिया राज मोर्चा द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंच बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा तीनो जिला के गंभीर समस्याओ को लेकर अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया तथा प्रदर्शन करते राज्य व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डीएसपी गौरव कुमारत हसीलदार जीवेश शोरी एवं बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव किंरदुल प्रभारी पीआर साहु अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे।
बस्तरिया राज मोर्चा ने कहा कि संभाग के तीनों जिला में हमारा देश आजाद होने के बाद भी जिला के समस्त आदिवासी आज भी पूंजीपति वर्ग व अत्याचार, अन्याय, आतंक जैसे शोषक वर्गों के गुलाम है। आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन व आदिवासी अस्तित्व खतरे है। तीनों जिला के मध्य स्थित तराल मेट्टा पहाड़ को आरती स्पंज कंपनी द्वारा बिना ग्राम सहमति के पहाड़ में खदान उत्खनन करने के लिए भूमि पूजन किया गया है। किनके सहमति व दिशा निर्देश पर खदान चालू करने के लिए पूजा की गई है। तत्काल इसका जांच कर भूमिपूजन करने वाले और फर्जी सहमति देने वालो को कड़ी कार्रवाई कर दंडित करते हुए फर्जी सहमति दस्तावेज प्रस्ताव को निरस्त किया जाये।
जिला के कड़मपाल बैनपाल किरंदुल बस्ती के मध्य स्थित क्रेशर कुवारी गिट्टी खदान का 28 नवंबर को किरंदुल नगर पालिका फुटबॉल मैदान में लोक सुनवाई पर्यावरण मंडल जगदलपुर द्वारा आयेािजत किया जा रहा है। उसे तत्काल निरस्त किया जाये, क्येाकि जब तक उस पहाड़ का गिट्ी खदान का रॉयल्टी तीनो गांवो के लिए आरक्षित शासन प्रशासन के द्वारा नही की जाती, तब तक के लिए गिट्टी खदान बंद रखना होगा। यह पहाड़ का खदान संपत्ति गांव वालो का है, नगर का नहीं है।
संभाग के अंदर नक्सलवाद के नाम से फर्जी केस लगाकर निर्दोष आदिवासियों को जेलों में बंद रखा गयाहै।
उन्हें दोष मुक्त नि:शर्त रिहाह किया जाये और आदिवासियों को शक के तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताडि़तत किया जाता है, उसे तत्काल बंद किया जाये। संभाग के अंदर बसे अज्ञात लोगों की जांच की जाये। बस्तर संभाग आदिवासियों का बहुल व पंाचवी अनुसूची क्षेत्र है। क्षेत्र में आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन को गैर आदिवासियो को खरीदी बिक्री वर्जित है और जो लोग आदिवासियों को चंगुल में फंसाकर जमीन ले रहे हैं, उन पर कार्रवाई हो।
गांव की पारंपरिक नक्शा के अनुसार गांव के नाम से पट्टा दिया जाये। दूरस्थ गावों में महिलाओं को पद में आरक्षित कर पद देने के कारण गांव के विकास कार्य नही हो पा रहा है क्योंकि महिलाएं जनहित व विकास कार्य के प्रति भाग दौड़ करने में असफल है। इसलिए गांवों में पढ़े-लिखे शिक्षित पुरूष वर्ग को ही पंचायत पदों में पद आरक्षित किया जाए। नगर व शिक्षित क्षेत्र में महिलाएं काम कर सकती हैं, पर दूर अचंल गांवा में नहीं है। उपरोक्त सभी 7 मांगें ज्ञापन में शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 11 नवंबर। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले फिर से अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 से 14 नवंबर तक नेहरू चौक विकास भवन बिलासपुर में तीन दिवस हड़ताल पर रहेंगे।
इस संबंध में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि माननीय विभागीय मंत्री जी के समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया था कि नगरी निकाय के कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को अनिवार्य रूप से किए जाने का निर्देश था।
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन भुगतान करने आदेश भी जारी किया गया है, किंतु खेद का विषय है कि निर्देश देने के बाद भी नगरी निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी ने बताया दंतेवाड़ा जिले के बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, किरंदुल सभी निकाय के कर्मचारी इस हड़ताल में सम्मिलत होंगे और प्रतिनिधि बिलासपुर जाकर हड़ताल में सम्मिलित हों।
उक्त 6 सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन भुगतान सहित 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित हो 2. नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति शीघ्र ही समाप्त किया जाए 3. नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावे 4. नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारो के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र ही प्रदान किया जावे 5. नगरीय निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र ही पदोन्नति किया जावे 6. छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान शीघ्र किया जावे।
इस संबंध में अरुण साव विभागीय मंत्री के द्वारा 26 एवं 27 सितंबर समीक्षा बैठक में 1 तारीख को वेतन भुगतान करने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी नगरीय निकायों में आज की स्थिति में 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे नगरी निकाय के कर्मचारियों में रोष है। ज्ञात हो की समय पर वेतन की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन ने तीन दिवसीय हड़ताल दो दिवस में संचालक नगरी प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया था इसी कारण विभागीय मंत्री ने समय पर वेतन भुगतान हेतु नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया था उसके बाद भी वेतन समय पर भुगतान नहीं होने पर नवयुक्त कर्मचारी संगठन ने पुन: हड़ताल की घोषणा की है जिसकी शुरुवात आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव पर असर होगा।