छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। जिला मुख्यालय में भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा शुक्रवार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंवरा भाटा स्थित दुर्गा मंडप में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गई। इसके फलस्वरूप कार्यालयों में सन्नाटा छाया रहा।
संयुक्त मोर्चा की मुख्य मांगों में समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान प्रदान किया जाए। संविदा अनियमित और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को निमित्त किया जाए। राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाए। प्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर गठित पिंगुआ समिति एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति हेतु समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करें। छठवें वेतनमान के आधार पर दे गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर केंद्रीय दर अनुसार पुनरीक्षित करें। पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की जाए और पूर्ण पेंशन का लाभ हेतु पूर्व निर्धारित सेवा अवधि 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किया जाए।
इस दौरान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने जमकर हल्ला बोला। बीपी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिन पूरे हो गए हैं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता सरकार को सबक सिखाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद यादव ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने शासन से 5 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण की जाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी धरना स्थल पर मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 7 जुलाई। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा में 8 जुलाई क्लीनटेक एण्ड बेंचमार्क अलाईड सर्विसेस, रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड हेतु लाईवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा, मिलेनियम स्किल असेसर्स प्रा.लि. हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 10 जुलाई को जनपद पंचायत कुआकोण्डा, 11 जुलाई जनपद पंचायत कटेकल्याण, 12 जुलाई जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा, 13 जुलाई जनपद पंचायत गीदम में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की एक प्रति, पहचान पत्र एवं एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
अधिक जानकारी के लिए जिला संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल के कक्ष क्रमांक 219 एवं 220 में अथवा मो. नम्बर 9406334109 में संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जुलाई। जादू-टोना के शक में ग्रामीण की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के पुलिस थाना कटेकल्याण अंतर्गत गुड़से गांव में मंगलवार की रात्रि ग्रामीण सुक्को कवासी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। पुलिस दल द्वारा इस मामले के संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ की गई।
पुलिस ने दो आरोपियों से पूछताछ की। इनमें गंगा मासा मरकाम और गंगा कवासी शामिल थे। दोनों ही आरोपी गुड़से गांव के निवासी हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक गांव में जादू टोना कार्य करता था। जिससे लोगों को परेशानी होती थी। आरोपियों ने सुक्को के गले में धारदार हथियार से वार किया था। घातक वार से सुक्को की मौत हो गई थी।
आरोपियों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया। इसके उपरांत पुलिस आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जुलाई। जिले में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय मिशन परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 24 जुलाई तक किया जाएगा जिसके अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक लक्ष्य दंपत्ति पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सेवादाता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान चिन्हांकित ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता हेतु ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ का आयोजन किया जाएगा। जन सामान्य को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी हेतु ऑपरेशन किया जायेगा। इस वर्ष की थीम ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ के आधार पर लोगों को जागरूक किया जाएगा आज जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, खंड चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राजेश राय, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम डॉ. प्रियंका सक्सेना, मुख्य लिपिक श्री नेताम, आर एम एन सी एच सलाहकार अंकित सिंह मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई। ऑनलाईन ठगी के शिकार हुए पीडि़त को सायबर सेल दंतेवाड़ा के प्रयास से ठगी की पूरी रकम (1,85,800/-रू) वापस मिली। पीडि़त ने दंतेवाड़ा पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी चिपरू किरन्दुल जिला दंतेवाड़ा के खाते से 25 जून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल के माध्यम से प्रार्थी को काल कर एयरटेल का डीटीएच एकाउंट अपडेट करने के नाम पर प्रार्थी के मोबाईल पर रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवाकर 1,85,800/- रू. की आनलाईन ठगी की गयी थी। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत थाना किरंदुल एवं सायबर सेल, दंतेवाड़ा में की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा को उक्त राशि को होल्ड कर प्रार्थी के खाते में वापस जमा करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सायबर क्राईम पोर्टल https://cyberpolice.nic.in के मध्यम से एवं संबंधित बैक से संपर्क कर प्रार्थी के ,खाते से आनलाईन ठगी हुये राशि 1,85,800/- रू. को वापस प्रार्थी के खाते में जमा करवाया गया।
बचेली, 5 जुलाई। गायत्री सत्संग भवन बचेली में सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सभी के मंगलमय जीवन, सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना करते हुए वैदिक मंत्रों के उच्चारण से आहुति दी गई।
अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। इस पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ता समेत अन्य लोग पहुंचकर गुरु भक्ति अर्पित करने में बढ़-चढक़र भागीदारी दी।
इसके अलावा रेल्वे कॉलोनी शिव मंदिर, पुराना मार्केट शिवालय, वार्ड 3 स्थित साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। साथ ही गुरुद्वारा में लंगर का भी आयोजन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ के द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के सहयोग से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोंडा में शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो एवं छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बच्चों के अधिकार एवं अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से बेंच सुनवाई की गई।
मुख्य अतिथि के द्वारा मां दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा रेडी टू ईट से बनाए विभिन्न व्यंजनों जैसे मिक्सचर, कुर्मी, सलोनी, बर्फी, हरी सब्जियां जैसे पालक, मुनगा, भाजी से सजी थालियां प्रदर्शित की गई। खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाने के साथ ग्रामीणों को फोर्टीफाईड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आधार पंजीयन और सुधार कार्य भी किए गए।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बेंच बैठक में शिविर स्थल पर प्रकरणों के निराकरण की सुविधा हेतु, स्पॉनसरशिप, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, जाति-निवास, आय प्रमाण पत्र, स्मार्ट कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाये जाने एवं स्वास्थ्य जाँच हेतु स्टॉल लगाया गया था। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से संबंधित कुल 591 प्रकरण बेंच के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिसमें संबंधित विभागों के समन्वय से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए बेंच सुनवाई स्थल पर ही निराकरण किया गया एवं स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत प्रस्तुत प्रकरणों में संबंधित बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर यथाशीघ्र स्पॉन्सरशिप का लाभ प्रदान करने एवं अन्य प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ने अपनी सहभागिता दिखाई। बेंच सुनवाई में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवा संजय कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दन्तेवाड़ा शिवनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बचेली विवेक चंदा, महिला बाल विकास अधिकारी वरुण नागेश आदि मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई। कुम्हाररास से लेकर पातररास तक सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है।
जिले में लोक निर्माण विभाग की शिथिलता का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा किरंदुल से दंतेवाड़ा सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। कुम्हाररास से लेकर पातररास तक सडक़ में बड़ी संख्या में गड्ढे बन चुके हैं। इसके फलस्वरूप आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दंतेवाड़ा, 4 जुलाई। विकासखंड गीदम अंतर्गत अतिसंवेदनशील ग्राम पाहुरनार को जल जीवन मिशन अंतर्गत ‘‘हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम’’ घोषित किया गया है। इस मौके पर ग्राम पाहुरनार में ‘‘हर घर जल उत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल स्वच्छता समिति श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता समिति सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच बुकड़ी अलामी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक आईएसए शिल्पी शुक्ला द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते आगे भी योजना को सुचारू रूप से चलाने, जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम में जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते जल बहिनियों को जल गुणवत्ता की जानकारी देते ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करने व अशुद्ध जल से होने हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों, योजना की तकनीकी ज्ञान देते हुए पाइप, नल, जल श्रोतों के प्रबंधन के बारे में बताया गया।
इस मौके पर जिला जल स्वच्छता समिति के सचिव निखिल कंवर, सहायक अभियंता देवेन्द्र आर्मो, जिला समन्वयक, मनीष कुमार साहू जल जीवन मिशन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 4 जुलाई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। दोनों मुख्य दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
भाजपा के जिला मंत्री सत्यनारायण महापात्र ने विगत दिवस एक समाचार पत्र (‘छत्तीसगढ़’ नहीं) में प्रकाशित उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि बारसूर मंडल से 45 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
जिला मंत्री ने बताया कि उन्होंने बालेंगपाल और हिड़पाल गांवों का दौरा किया। इस दौरान संबंधित कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। जिसमें जानकारी सामने आई कि उक्त कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी से संबंधित है। कांग्रेस संगठन द्वारा झूठी वाहवाही लूटने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में ही प्रवेश कराया जा रहा है।
भाजपा की सक्रियता और जनसंपर्क से कांग्रेस संगठन भयभीत है। अपने पक्ष में झूठा वातावरण निर्मित करने कांग्रेस की जिला इकाई द्वारा छद्म अभियान चलाया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। देश भर में 2047 तक सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय बसाक, सिविल सर्जन आर एल गंगेश और डॉ. राजेश राय की उपस्थिति में सिकलसेल के रोगी को पहचान कार्ड वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 1408 सिकल सेल एनीमिया के रोगियों को चिन्हित किया गया है। उनके उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 जुलाई। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत नकुलनार में टायर फटने से हाईवा में आग लग गई। इससे हाईवा जलकर खाक हो गया। किरंदुल से लौह अयस्क के अपशिष्ट पदार्थ को ले जा रही हाईवा वाहन सीजी 18 -पी 73 66 का नकुलनार स्थित पेट्रोल पंप के समीप टायर फटा, इसके उपरांत वाहन में आग लग गई। इससे हाईवा जलकर खाक हो गया। उक्त हाईवा किरंदुल निवासी हेमंत नायक की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाडा, 2 जुलाई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना का भी विस्तार कर शुभारम्भ किया है जिसके तहत 14 नगर निगम और 44 नगर पालिका में कुल 58 नगरीय निकायों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जाना है।
इसी तरह दंतेवाड़ा जिले के बड़े बचेली और किरंदुल में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जायेगी। राज्य सरकार द्धारा प्रत्येक अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 2 करोड़ की राशि निर्धारित है। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से अब शहरी क्षेत्र में रह रहे निवासी युवा उद्यमी, स्व सहायता समूह की महिलाएं, व्यवसाई जो नगरी क्षेत्र में निवासरत है रोजगार से जुड़ सकेंगे। इसके निर्माण हो जानें से फ्लाई अश ब्रिक्स पेवर ब्लॉक्स, ह्यूम पाइप का निर्माण, आटा चक्की, मसाला उद्योग, पेपर कप निर्माण, इत्यादि जैसे संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री मितान योजना का भी विस्तार किया गया है जिससे दंतेवाड़ा के तीनों नगर पालिकाओं में इस योजना को लागू किया जाएगा जिसमें नगर पालिका के द्वारा 25 सेवाएं को घर पहुंच सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी अब आम नागरिकों को जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि उनके घर तक पहुंचेगी अब जिलेवासियों को निर्धारित समय सीमा में ही घर बैठे सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान जिले से वर्चुअल रूप से वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अवधेश गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया, सम्मानीय नागरीकगण, अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 जुलाई। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के संबंध में यदि कोई आपत्ति एवं सुझाव हो तो उसे 3 जुलाई तक जिला निर्वाचन कार्यालय, दंतेवाड़ा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दंतेवाड़ा. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गीदम, बड़े बचेली, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, कटेकल्याण, कुआकोंडा, बड़े बचेली कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। तीन जुलाई को सांय समय 5.30 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आपत्ति एवं सुझावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के द्वारा प्राप्त मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की अनुपालन में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसरण में दंतेवाड़ा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा (अ.ज.जा.) के मतदान केन्द्रों की सूची जनसाधारण की जानकारी के लिए 27 जून को उपाबंध-111 प्रारूप में प्रकाशित की गई है।
जिसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय दंतेवाड़ा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी(रा.), गीदम, बड़े बचेली, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, कटेकल्याण कुआकोंडा, बड़े बचेली, समस्त जनपद पंचायत, दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण, कुआकोंडा, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, किरन्दुल, बड़े बचेली के कार्यालयीन अवधि के दौरान दिवसों में जनसाधारण के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 01 जुलाई। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गीदम में विकासखण्ड स्तर की बैठक लेकर किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व से सबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की उन्होंने पटवारियों से बी-1 का वाचन के संबंध में जानकारी लेते हुए समय से बी-1 का वाचन करने के निर्देश दिए। राजस्व मुक्त ग्राम के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों को पूर्ण करें कोई भी प्रकरण लंबित न हो। उन्होंने कहा कि सभी समय से रिकॉर्ड मेंटेन करें।
उन्होंने किसान किताब, ऋण पुस्तिका, अभिलेख शुद्धता, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सचिवों से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा के भीतर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत व्यवस्था, पेयजल का उचित प्रबंधन करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों को गंभीरता से लेते हुए द्रुतगामी गति से पूर्ण करें। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों में आवश्यक निर्देश देते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन बारे में ग्राम पंचायतों के सचिवों से विस्तार से चर्चा की और समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में गर्भवती पंजीयन, 4 एएनसी जांच की जानकारी लेते हुए समय से जांच कर पंजीयन करने साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला पंजीयन से वंचित न हो। उन्होंने उच्च जोखिम महिलाओं का समय से पंजीयन कर विशेष ध्यान रखने की बात कही। साथ ही शिशु पंजीयन, बीसीजी टीकाकरण के संबध में पूछते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने पर गहन चर्चा की गई, और लर्निंग आउटकम पर विशेष फोकस करने की बात कही।
कलेक्टर ने रेडी टू ईट, सुपोषण केंद्रों को सुचारू रूप से संचालन करने को कहा। उन्होंने कहा की कुपोषण स्तर पर कमी लाने के लिए सबंधित विभाग को विशेष प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए उन पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किशोरी युवतियों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, समय-समय पर उनका स्वास्थ्य जांच करें एवं रेडी टू ईट सहित गर्म भोजन प्रदान करें साथ ही नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही।
दंतेवाड़ा, 01 जुलाई। शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प, रायपुर में संगीत एवं चित्रकला में स्नातक की उपाधि हेतु नवीन सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारंभ है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जिले में निवासरत समस्त 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांगजनों अपनी रुचि अनुसार विधा का चयन कर अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं।
दिव्यांग महाविद्यालय में बी.पी.ए. (बैचलर आफ परफार्मिंग आर्टस) मुख्य विषय-गायन/तबला तथा बी. एफ. ए. ( बैचलर आफ फाईन आर्टस) मुख्य विषय-चित्रकला के कोर्स संचालित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 01 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाक के निर्देश पर जिले में नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण एवं उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में कार्यरत खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, चिकित्सा सहायक सेक्टर पर्यवेक्षक शामिल हुए।
कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के सहयोग से नियमित टीकाकरण के अंतर्गत टीकाकरण के रखरखाव, बेहतर प्रबंधन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु बेहतर कार्ययोजना के साथ शतप्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस मंडल ने विशेष रूप से नियमित टीकाकरण के बेहतर कार्ययोजना को जोर देते हुए प्रत्येक सत्र में लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत बच्चों को टीकाकरण करने हेतु जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉक्टर मीनल ने टीकाकरण के पश्चात् होने वाली विपरीत परिस्थितियां एवं एईएफ के बारे में जानकारी देते हुए बेहतर प्रबंधन की जानकारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुक्रवार को बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त का अंतरण युवाओं के खाते में किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि राज्य शासन द्वारा अपना वादा निभाते हुए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का तीसरा किस्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं ताकि आप अपना हुनर के साथ काम भी शुरू कर सकें। और प्रदेश में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त 4 हजार युवाओं को तीन माह में स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है।
दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल के द्वारा पात्र बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में तृतीय किश्त 32 लाख रूपए का अतंरण किया गया। जिसमें दंतेवाड़ा जिले में कुल आवेदन 974, थे। जिसमें भौतिक सत्यापन के पश्चात पात्र हितग्राही 950 दर्ज किया गये है।
इसी प्रकार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1014 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 61 लाख 7 हजार रूपये की राशि अंतरण किया गया।
इस कड़ी में आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में क्षेत्र की विधायक देवती कर्मा, कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ कुमार सीईओ और पात्र हितग्राही मौजूद थे।
मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राही क्रमश: समलू राम, मनीराम वेको, रमिला कश्यप ने बेरोजगारी भत्ते मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसके साथ ही वे कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जून। कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा आज कलेक्ट्रेट में जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभिन्न एजेंडे में आगामी सत्र में बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं जैसी नीट, जेईई परीक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में बच्चों की भर्ती एवं कक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया। इस हेतु बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन देने एवं काउंसिलिंग प्रदान करने की बात कही। जिससे बच्चे अपने भविष्य के प्रति सजग हो सके।
कलेक्टर ने कहा पिछले सत्र में नीट, जेईई में पहले से बेहतर रिजल्ट मिला। उन्होंने कहा कि रणनीति के तहत् प्रतियोगी परीक्षाओं, विगत बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों का पैटर्न बनाकर छात्र-छात्राओं से अभ्यास करायें। सिलेबस समय के साथ पूरा करें, बच्चों को असाइनमेंट दें, असाइनमेंट बनाने से बच्चों में सीखने की कुशलता भी बढ़ेगी। वे नई नई चीजें सीखेंगे, रोचनात्मक तरीकों से छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और वे ज्यादा फोकस कर पाएंगे।
उन्होंने नियमित रूप से बच्चों का अभ्यास टेस्ट लेने को कहा जिससे बच्चों का आकलन हो सके। साथ ही कमजोर बच्चों के चिन्हांकन कर उन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से छात्र की पढ़ाई पर फोकस करने से निश्चित ही परीक्षा परिणामों में इसका सकारात्मक असर दिखेगा। उन्होंने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने की बात कही। साथ ही अंग्रेजी की पाठशाला से भी बच्चों को लाभान्वित करने को कहा। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्यों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर सहित जिले के शालेय प्राचार्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जून। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा ) छत्तीसगढ़ सरकार की ऐसी पहल जिससे उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। आज इसके माध्यम से लोग स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जिससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने ग्रामीणों को छोटे-छोटे व्यवसायों से जोड़ा गया है जिसमें महिलाएं भी स्वावलंबी बनने में महती भूमिका निभा रहे हैं।
दंतेवाड़ा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडोली में 2500 नग लेयर बर्ड का पालन स्थानीय युवा मितान और स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। जहां अण्डा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बटन मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है जिसकी बिक्री जिले के सुपोषण केंद्रों, छात्रावासों, पोटाकेबिन, आर्मी कैंप, स्थानीय बाजारों में किया जाना है।
रीपा के माध्यम से कई परिवार रोजगार से जुड़े हैं। स्थानीय निवासियों को रोजगार, स्वरोजगार के क्षेत्र में बढऩे का अवसर मिला है। रीपा में संचालित विभिन्न गतिविधियों से जुडक़र ग्रामीण महिलाएं भी व्यवसाय की बारीकी सीख उद्यमी बन रही हैं। समूह के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत हमें आजीविका का साधन मिला है। जिससे हम आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अब वे अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है, इसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है।
दंतेवाड़ा, 30 जून । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की जांच आयोग द्वारा गठित समाधान बेंच के समक्ष 4 जुलाई को विकासखंड कुआकोंडा में किया जायेगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति (जैसे बच्चे, माता-पिता, अभिभावक, कार्यवाहक) या कोई अन्य व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। जिसमें पंजीयन प्रात: 9 बजे से किया जाएगा एवं बैठक 10 बजे प्रारंभ होगा। इस संबंध में 4 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालय कुआकोंडा में उपस्थिति हेतु पत्र जारी कर संबंधित विभागों को अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
साथ ही जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ सार्वजनिक स्थानों में सूचना चस्पा एवं अपील की जा रही है कि बाल अधिकारों के उल्लंघन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो समाधान बेंच के समक्ष रखें जिनकी त्वरित कार्रवाई की जावेगी।
ज्ञात हो कि बाल अधिकारों के उल्लंघन के संबंधित में जैसे बाल श्रमिक के रूप में खतरनाक स्थानों पर बच्चों के उपयोग, किसी प्रकार के परिश्रम या क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त न होना, बच्चों द्वारा सडक़ पर सामान बेचना, एसिड अटैक संबंधी मामले, माता-पिता अभिभावक या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा बच्चों का भिक्षावृत्ति करने मजबूर करना, शारीरिक शोषण, लैंगिक हमला, परित्यक्त, उपेक्षित, घरेलू हिंसा से पीडित एच0आई0व्ही0 से ग्रसित बच्चों के साथ भेद भाव पुलिस द्वारा शोषित-प्रताडि़त, बाल देखरेख संस्थाओं में प्रताडि़त शोषित बच्चे, अवैध रूप से गोद लिए बच्चे, बाल देखरेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की मानव तस्करी, बच्चों के खिलाफ हिंसा, किसी व्यक्ति अथवा संस्था की लापरवाही के कारण हुई बच्चों की मौत, बच्चों का अपहरण, इलेक्ट्रानिक सामाजिक और प्रिंट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन, स्कूलों या पड़ोसियों द्वारा बच्चों के शोषण एवं विद्यालयों में बुनियादी ढांचों में कमी, बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क संबंधी, स्कूलों में बच्चों के साथ शारीरिक शोषण अथवा प्रताडऩा, स्कूलों में प्रवेश नहीं देना, विकलांगता संबंधी शिकायत भेदभाव पूर्ण व्यवहार, यौन शोषण से पीडि़त बच्चों को मुआवजा, चिकित्सा लापरवाही, बालकों से विश्वासघात, बालकों के मामलों में निष्कियता, बच्चों के रोग संबंधी, कुपोषण, मध्यान्ह भोजन, मादक द्रव्यों के सेवन एवं नशा तथा पुनर्वास संबंधी मामलों की शिकायतें माननीय आयोग के समक्ष दर्ज कराई जा सकती है।
किरंदुल/बचेली, 29 जून। भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा बुधवार शाम को शुरू हुई। गुंडिचा मंदिर में नौ दिन विश्राम के बाद भगवान अपने भाई बहन के साथ राघव मंदिर परिसर में स्थित जगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।
सुबह परंपरागत तरीके से बाल्य भोग, सूर्य पूजा, द्वारपाल, चकाछाड़, मंगल आरती, गौ पूजा के बाद दोपहर पहांडी आरंभ किया गया। रथ को विधिवत पूजा करके सोने की झाड़ू से रथ मण्डप और रास्ते को साफ करके छेरापहरा की परंपरा निभाई गई।
शाम 4 बजे से भगवान की रथ वापसी का बाहुड़ा यात्रा शुरू हुआ। मौसी का घर गुण्डिचा मंदिर से बैंडपार्टी एवं डंका, तुरही और शंखध्वनि की धुन में फुटबॉल ग्राउंड से पेट्रोलपंप, बैंक चौक, अम्बेडकर पार्क के सामने से होते हुए सैकड़ों भक्त एक साथ रथ को खींचते हुए राघव मंदिर पहुँचे। रास्ते में बड़ी संख्या में भक्त भगवान का जय जयकार करते रहे। हजारों की संख्या में भ क्तों ने भगवान का दर्शन करने के साथ साथ पूजा अर्चना भी की। श्री राघव मंदिर के सामने रथ की विधिवत पूजा आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
बचेली, 29 जून। गुरुवार को नगर पालिका वार्ड क्रं. 10 में सीसी सडक़ निर्माण का भूमिपूजन पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा किया गया।
करीब 7 लाख 27 हजार रूपये की लागत से बनने वाले इस सडक़ की लंबाई लगभग 300 मीटर है। वार्डवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मंाग थी, सडक़ बनने से वार्डवासियों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी एवं लाभ मिलेगा। भूमिपूजन कार्य के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, वार्ड वार्षद मनोज साहा, हीरालाल, पालिका उपअभियंता गौरव साव, संजीव साव, सुशांत समद्दार, आंनद सिंह, एल्डरमैन ब्रह्मा सोनानी, सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 29 जून। दंतेवाड़ा जिला अन्तर्गत लाल पानी से प्रभावित क्षेत्रों के पूर्ण विकास हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन की अध्यक्षता में समिति की गठन किया गया है। इसके सदस्यों में संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा (रा.) शिवनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी बड़े बचेली (रा.) विवेक चंद्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोंडा डॉ. कल्पना धु्रव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोंडा मोहनीश आनंद देवांगन शामिल रहेंगे। उपरोक्त समिति लाल पानी से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करके प्रभावित क्षेत्र के पूर्ण विकास हेतु आवश्यक सुझाव और प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
दंतेवाड़ा, 29 जून। राजस्व संबंधित प्रकरण शहरी एवं ग्रामीण नागरिकों से सीधे सरोकार रखने वाले मुद्दो में शामिल है ये ऐसे मामले होते है जिनसे आए दिन हर किसी का साबका पड़ता रहता है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों इससे अछूते नहीं है चाहे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार, आय, जाति प्रमाण पत्र हो इसकी फेहरिस्त लंबी है। इस पर दूरस्थ ग्रामों के निवासरत ग्रामीणों के लिए राजस्व संबंधी मामले वास्तव में किसी सिरदर्दी से कम नहीं है, जिसमें कार्यालयों का चक्कर काटने के सिवा कोई चारा नहीं रहता ऐसी स्थिति में राजस्व अमले की त्वरित कार्यवाही, प्रभावी निराकरण सहित समाधान कारक फैसले ही ग्रामीणों को राहत दे सकते है, इसके लिए प्रभावशाली मॉनिटरिंग, आवेदकों के मामले की तत्काल सुनवाई सहित उन्हें अन्य जानकारी उपलब्ध कराना एक गुरूत्तर दायित्व है और इस दायित्व का तत्परता से निर्वहन कर राजस्व विभाग राजस्व विवादमुक्त ग्राम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अग्रसर हैं।
क्या है विवादमुक्त ग्राम
ऐसे राजस्व ग्राम जिनमें राजस्व संबंधी सभी प्रकार के विवादों का त्वरित निराकरण कर विवादमुक्त किया जाता है ऐसे ग्राम राजस्व विवादमुक्त ग्राम कहलाते है। इसके लिए राजस्व अमले द्वारा लगातार बी-1 का वाचन कर, राजस्व संबंधी आवेदनों को लेकर तत्काल निराकरण किया जाता है। इसके तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटिसुधार, द्वितीय किसान किताब, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र प्रदाय करने जैसे प्रशासनिक प्रक्रियाओं के निपटारे में तेजी लाई जाती है और आवेदनों का निराकरण विधिवत जांच करके तत्काल हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाता है।
ज्ञात हो कि जिले में कुल 235 ग्राम है जिसमें 2022-23 में कुल 50 ग्रामों को राजस्व विवादमुक्त ग्राम बनाया गया है तथा 2024 तक अन्य 85 ग्रामों को राजस्व विवादमुक्त ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्तमान में जिले के अंतर्गत राजस्व विवादमुक्त ग्रामों में नामांतरण के 304 प्रकरण, बंटवारा के 36, सीमांकन के 32, त्रुटिसुधार के 28, किसान किताब के 79, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के क्रमश: 325, 352 एवं 213 सहित कुल 1 हजार 369 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
गौरतलब है कि कलेक्टर के विशेष निर्देश पर जिले में राजस्व विभाग से संबंधित निदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और स्वयं कलेक्टर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनसे भूमि संबंधित प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होते है। बहरहाल एक लोक कल्याणकारी शासन प्रशासन की अवधारणा का मुख्य आधार उसका जनोन्मुखी एवं संवेदनशील होना है।