बचेली खनन व लोडिंग प्लांट का दौरा कर अफसरों संग बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अप्रैल। भारत की अग्रणी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने अपने निदेशक मंडल के सदस्यों तथा उत्पादन निदेशक जयदीप दासगुप्ता एवं कार्मिक निदेशक व वित्त निदेशक अतिरिक्त प्रभार प्रियदर्शिनी गद्दम के साथ दंतेवाड़ा के एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली परियोजना का दौरा किया।
शनिवार 19 अप्रैल को बचेली परियोजना में उनके आगमन पर परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में बचेली वर्क्स परियोजना प्रमुख रवीन्द्र नारायण एवं मुख्य महाप्रबंधक, उत्पादन पी रामय्यन ने स्वागत किया। इसके अतिरिक्त मिनिरल ईब्स क्लब हैदराबाद की अध्यक्ष चैताली मुखर्जी का स्वागत तेजस्विनी महिला समिति की सभी सदस्यों द्वारा सुजाता वेंकटेश्वरलु के नेतृत्व में किया गया।
आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ बचेली परियोजना स्थित अतिथि गृह में अतिथियों का स्वागत किया गया। डीएवी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिाथयों ने गेस्ट हाउस में दीप प्रज्ज्वलन किया।
सीएमडी श्री मुखर्जी ने एनएमडीसी बचेली परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की और उसके बाद एनएमडीसी बचेली लौह अयस्क खनन क्षेत्र व लोडिंग प्लांट का दौरा किया। इस अवधि में निदेशक मंडल के सदस्य जयदीप दासगुप्ता एवं श्रीमती प्रियदर्शिनी उनके साथ रहे। एनएमडीसी बचेली के प्रशासनिक भवन में श्री मुखर्जी एवं दोनों निदेशकों ने बचेली परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की।
श्री मुखर्जी ने वर्ष 2030 तक 100 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन की प्रतिबद्धता को दुहराया। अतिथियों के लिए आयोजित स्वागत व सम्मान समारोह में छत्तीसगढी नृत्य एवं कत्थक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने बचेली प्रवास की अवधि में उन्होंने श्रमिक संघों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।
इसके अतिरिक्त श्री मुखर्जी ने बचेली नगर के जनप्रतिनिधियों एवं समीपस्थ लगभग बारह ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। रविवार सुबह बचेली परियोजना स्थित अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण एवं सीआईएसएफ द्वारा सब इंस्पेक्टर जगदीश जाखड के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत अतिथियों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के बचेली दौरे के दौरान बचेली परियोजना में एनएमडीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान डी पी शेटठी, महाप्रबंधक (विद्युत), जी घोरई, महाप्रबंधक (यां), पी शिवकुमार, महाप्रबंधक (खनन), महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक), अजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (वित्त), सी श्रीधर रेड्डी, उप महाप्रबंधक (सामग्री), सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), तिरूपति राव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), के पी बंसोड, उप महाप्रबंधक (सिविल) राकेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) उपस्थित रहे। आशीष कुमार, सीनीयर कमांडेट, पंकज रामोत्रा, कमांडेंट सीआईएसएफ एवं स्थानिक पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभाली।