छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 जून। संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में जन चौपाल से संबंधित आवेदन एवं मांगों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री छिकारा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर कोई बोरवेल खुला न हो। जिससे दुर्घटनाएं हो सकती है ऐसे गड्ढों को तरंतु बंद करें।
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा व प्राप्त आवेदनों का विभागवार समीक्षा करते हुए तेजी से अमल में लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त लंबित आवेदनों को तीव्रता से निराकरण करने को निर्देशित किया गया। राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने भूमिहीन न्याय अंतर्गत गायता, पुजारियों को दी जा रही लाभ के बारे में जानकारी ली। गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कंपोस्ट के निर्माण एवं उठाव के सबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंनें सी मार्ट अंतर्गत स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित किये जा रहे उत्पादों की बिक्री की जानी है के सबंध में बताया। उन्होंने जिले में चल रहे सभी गौठान अंतर्गत मल्टी एक्टिविटी गतिविधियों को शुरू कर सुचारू रूप संचालित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान ग्रामीण सचिवालय के सबंध में जानकारी लेते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों मे निर्धारित दिवस पर ग्रामीण सचिवालय का आयोजन करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 15 जून। एनएमडीसी में नियुक्ति हेतु 26 जून को बचेली, किरंदुल, दंतेवाड़ा एवं गीदम में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह लिखित परीक्षा 26 जून को चार पाली में होगी।
प्रथम पाली समय 8 बजे से 10 बजे तक, द्वितीय पाली 11 बजे 01 बजे तक, तृतीय पाली 2 बजे 4 बजे तक एवं चतुर्थ पाली 5 बजे से 7 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी बड़े बचेली अरूण कुमार सोम को बचेली, डिप्टी कलेक्टर विवेक चन्द्रा को किरंदुल, तहसीलदार संतोष धु्रवे को गीदम तथा तहसीलदार यशोदा केतारप को दंतेवाड़ा में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
कुआकोंडा पुलिस ने नाके में दबोचा वाहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,15 जून। बुधवार को कुआकोंडा पुलिस ने सुकमा नाके के समीप स्कूटी चालक से नशीली दवाओं का जखीरा जब्त कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को पुलिस ने बिना नंबर के स्कूटी चालक को सुकमा नाके के समीप धर दबोचा। पुलिस ने स्कूटी चलाते युवक से पूछताछ की। जिसमें उसने अपना नाम तिलक नाग बताया। उक्त व्यक्ति ने अपना निवास बचेली बताया।
उसने बताया कि वह नशीली दवाइयों को बचेली ले जा रहा है। वहां शुभम अग्रवाल को उक्त दवाएंं सौंप देगा। शुभम के कहने पर वह ओडिशा के मलकानगिरी से नशीली दवाओं का जखीरा बचेली ले जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6766 नग नशीली दवाइयां और एक स्कूटी भी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर दिया गया लिया गया। इसके उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया।
मुंबई के दायरा बैंड के परफॉर्मर्स युवाओं को देंगे संगीत की सीख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। बस्तर में संगम कार्यक्रम के तहत म्यूजिक वर्कशॉप का आयोजन 22 जून को किया जा रहा है। यह वर्कशॉप अपने तरह का प्रदेश में होने वाला पहला आयोजन है। बादल में आयोजित संगम में देशभर में प्रसिद्ध मुंबई के प्रतिष्ठित ‘दायरा’ बैंड के परफॉर्मर्स बस्तर के संगीत प्रेमियों को संगीत की बारीकियों से रूबरू करवाएंगे।
बस्तर की संस्कृति और स्थानीय कलाओं को सहेजने के क्षेत्र में ‘बादल’ में लगातार कार्य हो रहे हैं। यहां बस्तर के लोगों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है। इसी तारतम्य में 22 जून को मुंबई की प्रतिष्ठित ‘दायरा ’ बैंड के परफॉर्मर्स बस्तर के युवाओं को संगीत के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू करवाएंगे। कार्यशाला में मूलरूप से म्यूजिक थेरेपी, संगीत के भाव का चयन करना, संगीत सुनने की कला, आदि पर विस्तृत प्रशिक्षण सत्र आयोजित होने के साथ ही वर्कशॉप में बस्तर के युवा स्टेज परफॉर्मेंस, जैमिंग, जैसे अनेक बिंदुओं से रूबरू होंगे।
संगम वर्कशॉप में संगीत में दुहराव का महत्व, गीत लिखने की कला, संगीत में सुर, ताल, लय, राग, सहगान का महत्व आदि सिखाया जाएगा। बादल में संगम अनलॉक कार्यक्रम में बुनियादी संगीत के तत्व, म्यूजिक थेरेपी, गिटार आदि के बारे में सिखाया जाएगा।
बस्तर में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में कोई भी युवा भाग ले सकता है, संगम वर्कशॉप की आयोजक टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंजीयन के लिए कोई भी दिए गए हेल्पलाइन नम्बर -7587175871 पर संपर्क कर सकते हैं।
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि बस्तर के युवा हुनरमंद हैं, उन्हें दिशा देने और वर्तमान ट्रेंड्स से जोडऩे का यह अभिनव प्रयास है। हमारा उद्देश्य भी यही है कि हम युवाओं के हुनर को दिशा दे सके ताकि वे अपनी मनपसंद फील्ड को चुनकर उस पर आगे बढ़ सके। बादल में संगम कार्यक्रम के तहत जो वर्कशॉप हो रहा है, उसका उद्देश्य प्रोफेशनल परफॉर्मर्स द्वारा बस्तर के स्थानीय युवाओं को मार्गदर्शन दिलवाना है।
दंतेवाड़ा, 14 जून। दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा थाना अंतर्गत गढ़मिरी में एक साथ युवक व युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतकों के परिजन स्तब्ध हैं। बताया जाता है कि गढ़मिरी के धुरवा पारा निवासी बुधराम ताती (27) दंतेवाड़ा विकासखड के तोयलंका निवासी लडक़ी से प्रेम करता था। लडक़ी की पहचान बोमड़ी पोडिय़ाम के रूप में हुई है। दोनों ने हाल ही में ही प्रेम विवाह किया था।
पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की विवेचना जारी है।
दंतेवाड़ा, 14 जून। भारत सरकार के गृह मंत्रालय व एनसीआरबी द्वारा दंतेवाड़ा जिले के आरक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। राजधानी रायपुर में आरक्षक विशाल ठाकुर को पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आला पुलिस अफसर भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा ने विशाल को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जून। इंद्रधनुष स्वयं सेवा संस्था द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर, समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पूजा साव रहीं।
नगर के पुराना मार्केट में कांग्रेस जिला सचिव नरेन्द्र सोनी के निवास स्थल परिसर में 1 से 12 जून तक आयोजित शिविर में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें योग, आर्ट, पेटिंग, डांस, म्यूजिक व अन्य इंडोर खेल जैसी चीजें सिखाई गई। जिसमें बच्चों ने अपनी रूचि के हिसाब से भाग लिया।
संस्था के लोगों ने बताया कि आज के बच्चे मोबाईल में ज्यादा समय बीता रहे हैं, ऐसे में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है, बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल हो और मोबाईल से दूर रहे। इस उद्देश्य से यह कैंप का आयोजन किया गया था।
समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया। साथ ही बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों द्वारा संगीत व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। स्थानीय गायकों ने भी अपनी गायिकी से समा बांधा। इस दौरान वार्डों के पार्षद, बच्चों के पालकों व अन्य की उपस्थिति रही।
शाला प्रवेशोत्सव मनाने पर जोर, संयुक्त संचालक ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 जून। संयुक्त संचालक, शिक्षा, बस्तर संभाग जगदलपुर आर.एस. चौहान की उपस्थिति में शिक्षा नगरी जावंगा के ऑडिटोरियम में जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य, प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ पूर्व शासन के निर्देशानुसार आवश्यक समस्त तैयारी पूर्ण किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। संयुक्त संचालक द्वारा शाला प्रारंभ होने के पूर्व शाला की साफ-सफाई, मरम्मत, रंगरोगन के साथ ही दर्ज संख्या बढ़ाने के प्रयास करने एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की धारा में जोडऩे व सतत् मानिटरिंग करने निर्देश दिये। उन्होंने शालाओं में शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन दैनिदिनी संधारित कर प्रतिदिन शाला में उपस्थित होकर निर्धारित समय-सारणी अनुसार अध्यापन कार्य करवाए जाने निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, नि:शुल्क गणवेश, नि: शुल्क मध्यान्ह भोजन, नि:शुल्क सायकल योजना, आर.टी.ई. छात्रवृत्ति, महतारी दुलार योजना, बालवाड़ी, यूडाईस सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य रूप से 16 जून से सभी शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव मनाये जाने पर जोर दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शालाओं में प्रवेश बढ़ाने एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के प्रयास करने को कहा गया।
बैठक में उपस्थित सभी संकुल समन्वयकों एवं प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि 16 जून से ही छात्र-छात्राओं की शत् प्रतिशत उपस्थिति पर ध्यान दिया जाये। नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस को ही समस्त छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश एवं नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण करने को कहा गया, साथ ही प्रथम दिवस से बच्चों का पाठ्यक्रम अनुसार अध्यापन कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये गये।
निर्देश उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संभागीय एवं जिला अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि दिशा निर्देश अनुरूप समस्त कार्या को निर्धारित समयावधी में संपन्न करा लिया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक श्याम लाल शोरी ने वर्तमान में चल रहे यूडाईस डाटा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं के पोर्टल में प्रविष्टि समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये।
गौरव पथ पर बेतरतीब खड़ी ट्रकों को भी हटाया जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जून। बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी अरूण कुमार सोम सोमवार को नगर में चल रहे गौरव पथ निर्माण कार्य के निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्य मार्ग बंगाली कैंप नंबर 2 के समीप साम्पलेक्स नाला के पास निर्माणाधीन पुलिया के क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था करने की बात कही।
दरअसल, इस पुलिया वाले क्षेत्र में अंधेरा रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, साथ ही मार्ग सर्पिलाकार होने के कारण विपरीत दिशा से आती वाहन नहीं दिखने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इस समस्या को देखते इस क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था करने स्थानीय लोगों के द्वारा कलेक्टर, एसडीएम एवं एनएमडीसी बचेली को आवेदन देकर मांग की गई थी।
जिस पर एनएमडीसी द्वारा संज्ञान लेते हुए उनके केन्द्रीय कर्मशाला के क्षेत्र में तीन लाईट लगवाया गया तो गया, लेकिन इसका प्रकाश पुलिया वाले मार्ग पर पूरी तरह से नहीं आ रहा है।
इस पर एसडीएम अरूण सोम ने कहा कि एनएमडीसी प्रबंधन से बात कर जल्द ही प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बिजली विभाग एवं नगर पालिका से भी बात कर पुलिया के दोनों ओर बिजली पोल हैं, उस पर भी लाईट लगवाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने एसडीएम से शिकायत की कि इस मार्ग के दोनों ओर भारी वाहन, दस चक्का ट्रक खड़े रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही तेज गति से वाहन आने भी डर बना रहता है। इस पर एसडीएम ने कहा कि गति पर लगाम लगाने स्पीड ब्रेकर बनाने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है एवं शीघ्र ही गौरव पथ पर बेतरतीब खड़ी दस चक्क वाहनो को हटाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 13 जून। वन विभाग ने चोलनार में छापामार कर सागौन चिरान जब्त किया है।
दन्तेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी दन्तेवाड़ा एवं उप वनमण्डलाधिकारी दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में 12 जून को प्राप्त सूचना के आधार पर बचेली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोलनार में सागौन हाथ चिरान से फर्नीचर तैयार करते हुए लगभग 01 घनमीटर जब्त किया जाकर जब्त चिरान का जब्त नामा तैयार कर नियमानुसार जब्त कर आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अपराध कायम किया गया है। जब्त काष्ठ को केन्द्रीय वन काष्ठागार दन्तेवाड़ा में परिवहन कराया गया है।
दन्तेवाड़ा, 13 जून। प्रतिवर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि बालक एवं कुमार श्रम अधिनियम के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट को इस अधिनियम के उपबंधों के तहत् उचित क्रियान्वयन की शक्तियां एवं कर्तव्य अधिरोपित किये गये हैं। जिसके अंतर्गत जिले में कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा गठित दल जिसमें महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग एवं चाईल्ड लाईन को शामिल किया गया है। जिसके तहत् 12 से 18 जून तक बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर के गठित दल द्वारा उल्लेखित अनुसूची अनुसार घरेलू श्रमिकों अथवा नौकरों के रूप में बच्चों का नियोजित तथा ढाबों, रेस्टोरेंट व ईंट भट्टा आदि में नियोजन को प्रतिबंधित करने हेतु छापामार कार्यवाही कि गई। जिसमें 1 बाल श्रमिक को नियोजक के कब्जे से मुक्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
खेत में मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 जून। गत दिनों खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस मामले में दो आरोपी है, जिसमें एक नाबालिगको बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया, वहीं आरोपी मोटू राम कड़ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
बचेली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बचेली में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि संदेह पर वार्ड क्रं. 1 छन्नूपारा के निवासी मोटू राम कड़ती उर्फ सुकारू कड़ती एवं नाबालिग को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी मोटू ने बताया कि 7-8 महीने पहले मृतक सुनील बघेल के साथ काम किया था, जिसमें सुनील ने मोटू कड़ती के हिस्से का 5 हजार रूपये नहीं दिया था, कई बार मांगने के बाद भी नहीं दिया और उल्टा मोटू को गाली-गलौज देते हुए झगड़ा कर थप्पड़ा मारा था।
4 दिन पहले मोटू कड़ती के गांव तोयनार का सोनारू पुनेम जो रिश्ते में उसका भाई है, जो इसके घर में रहकर मजूदरी का काम रहा था। दस जून को मोहल्ले में शादी घर में मोटू कड़ती एवं नाबालिग शादी देखने गये थे, जहां सुनील बघेल भी शादी देखने आया था, तीनों एक साथ शराब पीये, शराब पीने के बाद मोटू कड़ती ने सुनील बघेल को बोला कि चलो मेरे घर तरफ से घूम कर आते हैं, कहने पर तीनों मोटू के घर तरफ जा रहे थे।
तभी मोटू ने सुनील को मजदूरी का बचा पैसा लौटाने की बात कही। तब सुनील के इंकार करने पर दोनों के बीच वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा होने लगा। लड़ाई झगड़ा करते दोनों मोटू के घर तक पहुंचे, घर आंगन में सुनील और मोटू के बीच मारपीट होने लगी, तब मोटू ने सुनील बघेल के दोनों हाथ को पकड़ा और नाबालिग को बोला कि डंडा लेकर आ और इसे मार कहने पर नाबालिग ने घर के पास रखे डंडा से सुनील के पीठ, पैर एवं कमर में मारा।
मोटू ने सुनील बघेल के दोनों हाथ को पकडक़रा खींचते हुए दुलाराम के खेत तक लेकर गया, खेत के पास से पत्थर उठाकर मोटू ने सुनील बघेल के चेहरे व सिर में 4-5 बार पत्थर से मारा, जिससे वह वहीं गिर गया व मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी मोटू कड़ती के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग को बाल सुधार गृह हेतु किशोर न्यायालय दंतेवाड़ा प्रस्तुत किया गया।
कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में थाना बचेली के उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक सीपी कंवर, राजकुमार प्रधान, गोवर्धन निर्मलकर, सोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक वेदन सोरी, कैलाश नाग की सराहनीय भूमिका रही।
दंतेवाड़ा, 13 जून। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को सोमवार को पुन: सफलता मिली। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष ईनामी नक्सली ने घर वापसी की।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह के द्वारा नक्सलियों से नक्सलियों से मुख्यधारा से जुडऩे की अपील की जा रही है, वहीं नक्सल संगठन में कार्यरत नक्सलियों का खुली विचारधारा से भी मोह भंग हो चुका है।
इसी कड़ी में पूर्वी बस्तर डिवीजन अंतर्गत आमदई एरिया कमेटी के सदस्य ने पुलिस उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली सदस्य पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस दौरान कमांडेंट वी प्रताप सिंह और द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
गौरतलब है कि घर वापस आइए अभियान अंतर्गत आज पर्यंत 540 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया जा चुका है, जिसमें 131 ईनामी नक्सली हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जून। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर पुलिस थाना अंतर्गत जन चौपाल का रविवार को आयोजन किया गया। इस दौरान बारसूर थाना प्रभारी जय सिंह खुंटे ने उपस्थित जनों को महिला अपराध संबंधी जानकारी प्रदान की।
इसी कड़ी में साइबर अपराधों और बैंकिंग संबंधी धोखाधड़ी से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही उपेट ग्राम पंचायत अंतर्गत घटित अपराधों और शिकायतों की जानकारी भी दी गई।
थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों ने जन चौपाल में पूरे उत्साह के साथ शिरकत की। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक जेआर भास्कर और जवान भी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 13 जून। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम हडमामुंडा गोंगपाल निवासी हिरमा राम मरकाम पिता मल्लाराम का जीवन पहले संघर्षों भरा रहा है, लेकिन अब उनकी और उनके परिवार की जिंदगी संवर गई है। हिरमा राम गांव में अब किराना सामान की दुकान चलाता है जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।
उन्होंने देखा कि इस क्षेत्र में लोगों को किराना सामान के लिए आस-पास के गांव एवं हाट-बाजार पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए उन्होंने पहले छोटी दुकान की शुरुआत की इसके बाद वह उसे बढ़ाने हेतु प्रयास करने लगा। किंतु आमदनी अच्छी नहीं मिल पाती थी जिससे वह अपनी दुकान में सामान बढ़ा सके। इसके लिए उन्होंने पालनार में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा आयोजित शिविर से जानकारी प्राप्त कर किराना व्यवसाय हेतु ऋण लेकर दुकान बढ़ाने का सोचा।
इस प्रक्रिया में वह उद्योग विभाग से अधिक जानकारी एकत्रित कर अपना आवेदन तैयार कर जमा किया। जिसमें विभाग ने भी हिरमा राम को पूरा सहयोग प्रदान किया। हिरमा का प्रकरण तैयार कर बैंक ऑफ बड़ौदा, पालनार विकासखंड कुआकोड़ा में भिजवाया गया। जहां पर ऋण स्वीकृति वितरण के बाद हिरमा राम ने दुकान में सामान भर लिया। चूंकि में गर्मी के सीजन में ठंडा की मांग ज्यादा रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने फ्रिज भी ले लिया जिससे उसकी आमदनी में काफी वृद्धि हुई। बैंक द्वारा 1.00 लाख रु. के ऋण प्रदान करने के बाद उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुदान के रूप में 25000 हजार रु. की राशि प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर वह आज एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आये है। जिसके कारण आज उनकी आमदनी 15000 तक हो गयी है। श्री हिरमा बताते हैं कि दुकान का संचालन स्वयं कर रहे हैं साथ ही अपने साथ 01 व्यक्ति को भी रोजगार प्रदान किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जून। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर पुलिस थाना अंतर्गत जन चौपाल का रविवार को आयोजन किया गया। इस दौरान बारसूर थाना प्रभारी जय सिंह खुंटे ने उपस्थित जनों को महिला अपराध संबंधी जानकारी प्रदान की।
इसी कड़ी में साइबर अपराधों और बैंकिंग संबंधी धोखाधड़ी से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही उपेट ग्राम पंचायत अंतर्गत घटित अपराधों और शिकायतों की जानकारी भी दी गई।
थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों ने जन चौपाल में पूरे उत्साह के साथ शिरकत की। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक जेआर भास्कर और जवान भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जून। पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएमडीसी बचेली परियोजना में रविवार को बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, सीएसआर, सिविल, पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष एवं सीआईएसएफ कमांडेंड व जवान कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण देते हुए पौधे रोपे।
श्री मजूमदार ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक पेड़ लगाने व वर्षा जल संचित करने पर जोर दिया तथा कर्मचारियों के परिवारों को भी देश में हरियाली बढ़ाने में भागीदार बनने को आग्रह किया।
गौरतलब है कि एनएमडीसी पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है तथा पर्यावरण को संरक्षित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे परियोजना के आस-पास का क्षेत्र और अधिक हरा-भरा हो सके। इसके लिए निरंतर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है जिससे परियोजना के चारों ओर वन घनत्व, भूमि स्थिरीकरण, मिटटी के कटाव आदि समस्याओं का सामना न करना पड़े। वृक्षारोपण अभियान द्वारा एनएमडीसी ने भविष्य में आने वाली पीढ़ी को स्वछता और वृक्षारोपण के महत्व से होने वाले विकास का सन्देश देने का अटूट प्रयास किया है। पेड़ लगाने के साथ- साथ प्रकृति का संरक्षण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पर्यावरण को स्वत्छ व स्वस्थ बनाने में योगदान देगा तथा जलवायु परिवर्तन से लडऩे में भी मदद करेगा।
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधियां एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा कराई जा रही है, जिसमें कर्मचारी और समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय रूप से भूमिका रही है। इस अभियान ने एक उज्जवल और स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
किराना दुकान से बढ़ी आमदनी
दंतेवाड़ा, 12 जून। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम हडमामुंडा गोंगपाल निवासी हिरमा राम मरकाम पिता मल्लाराम का जीवन पहले संघर्षों भरा रहा है, लेकिन अब उनकी और उनके परिवार की जिंदगी संवर गई है। हिरमा राम गांव में अब किराना सामान की दुकान चलाता है जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।
उन्होंने देखा कि इस क्षेत्र में लोगों को किराना सामान के लिए आस-पास के गांव एवं हाट-बाजार पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए उन्होंने पहले छोटी दुकान की शुरुआत की इसके बाद वह उसे बढ़ाने हेतु प्रयास करने लगा। किंतु आमदनी अच्छी नहीं मिल पाती थी जिससे वह अपनी दुकान में सामान बढ़ा सके। इसके लिए उन्होंने पालनार में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा आयोजित शिविर से जानकारी प्राप्त कर किराना व्यवसाय हेतु ऋण लेकर दुकान बढ़ाने का सोचा।
इस प्रक्रिया में वह उद्योग विभाग से अधिक जानकारी एकत्रित कर अपना आवेदन तैयार कर जमा किया। जिसमें विभाग ने भी हिरमा राम को पूरा सहयोग प्रदान किया। हिरमा का प्रकरण तैयार कर बैंक ऑफ बड़ौदा, पालनार विकासखंड कुआकोड़ा में भिजवाया गया। जहां पर ऋण स्वीकृति वितरण के बाद हिरमा राम ने दुकान में सामान भर लिया। चूंकि में गर्मी के सीजन में ठंडा की मांग ज्यादा रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने फ्रिज भी ले लिया जिससे उसकी आमदनी में काफी वृद्धि हुई। बैंक द्वारा 1.00 लाख रु. के ऋण प्रदान करने के बाद उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुदान के रूप में 25000 हजार रु. की राशि प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर वह आज एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आये है। जिसके कारण आज उनकी आमदनी 15000 तक हो गयी है। श्री हिरमा बताते हैं कि दुकान का संचालन स्वयं कर रहे हैं साथ ही अपने साथ 01 व्यक्ति को भी रोजगार प्रदान किया है।
दंतेवाड़ा, 12 जून। दंतेवाड़ा जिला के बारसूर थाना अंतर्गत हितामेटा गांव के समीप एक महिला के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी बारसूर को जय सिंह खूंटे को गोपनीय सूचना मिली थी किसी हितामेटा में महिला द्वारा द्वारा अवैध शराब विक्रय किया जा रहा है। इसके उपरांत उक्त महिला के घर पर छापा मारा गया।
जिसमें आरोपी महिला सरसम्मा प्रसाद के कब्जे से 11 नग अंग्रेजी शराब जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब ?2000 है। पुलिस ने आरोपी महिला पर अपराध कायम कर लिया है।
दंतेवाड़ा, 12 जून। दंतेवाड़ा जिला के बारसूर थाना अंतर्गत हितामेटा गांव के समीप एक महिला के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी बारसूर जय सिंह खूंटे को गोपनीय सूचना मिली थी कि हितामेटा में महिला द्वारा अवैध शराब विक्रय किया जा रहा है। इसके उपरांत उक्त महिला के घर पर छापा मारा गया। जिसमें आरोपी महिला सरसम्मा प्रसाद के कब्जे से अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
जिसकी कीमत करीब 2हजार रु है। पुलिस ने आरोपी महिला पर अपराध कायम कर लिया है।
केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां बताईं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 जून। आम आदमी पार्टी के दिल्ली कार्यसमिति एवं छग साउथ जोन के प्रभारी राकेश शॉ शनिवार को दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर पहुंचे। नगर के आदिवासी भवन में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली।
इस दौरान राकेश शॉ ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से केजरीवाल सरकार के जनहित के कार्यों को लेकर चर्चा की, जिसमें मुख्यत: शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के विषय में केजरीवाल की दिल्ली व पंजाब सरकार की उपलब्धियां के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने की बात में भी कही।
बैठक में उन्होंने कहा कि हमें राजनीति करके नहीं लोगों की समस्याओं का निवारण कर दिलों में जगह बनानी है।
इस बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान, दंतेवाड़ा जिला के अध्यक्ष बल्लू भवानी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अलाउद्दीन, लता नाग, राजा रेड्डी, सुखंिवदंर सिंह, अनिल शर्मा, पप्पू खान, मुस्तफा, विमल क्षत्रिय, रजनी सहित अन्य कायकर्ताओ की मौजूदगी रही।
बचेली, 11 जून। छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले खुमान साव को छग सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली ने श्रद्धांजलि दी। नगर के समिति भवन में उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित की गई।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अपना पूरा जीवन लोक कला के क्षेत्र में समर्पित किया। उन्होंने चालीस वर्षों तक चंदैनी गोंदा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मंच का कुशलता पूर्वक संचालन किया। नौ जून 2019 को अपने गृहग्राम सोमनी ठेकरी जिला राजनांदगांव में अंतिम सांस ली। वे बेहद अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान छग सांस्कृतिक क्रीड़ा समिति के सचिव केएल वर्मा, संगठन सचिव भूपेन्द्र साहु, कमलेश साहू आदि की उपस्थिति रही।
दंतेवाड़ा, 11 जून। छात्र दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत विद्यार्थियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पालक को एक-एक लाख रुपये की बीमा राशि दी गई।
छत्तीसगढ़ छात्र सुरक्षा योजना नियम 2005 अन्तर्गत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों तथा महाविद्यालयों में पढऩे वाले समस्त नियमित छात्र-छात्राओं को दुर्घटना उपरांत मृत्यु अथवा अपंगता होने पर दावा राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है। इस प्रावधान के अनुसार वर्ष 2021-22 में प्राप्त प्रकरणों में इस जिले से स्व. बसंती भास्कर माता बुधरी भास्कर, शास. मा.शा. मटेनार, स्व. जमली पिता मासा लमड़ी, शास. कन्या हाई स्कूल पोटाकेबिन मोखपाल, स्व. अमिता माता कुमली, शास. उ. मा. वि. बड़ेतुमनार, स्व. मोनिका पिता सकरु राम पुजारी, शास.क.उ.मा.वि. बारसूर एवं स्व. दीपक मडक़ामी पिता अमन मडक़ामी, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परचेली को शासन के निर्देशानुसार छात्र दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पालक को एक-एक लाख रुपये की बीमा राशि 8 जून को कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत वितरित किया गया है।
सिर व चेहरे पर चोट के निशान, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 जून। बचेली नगर के खेत में युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर अपोलो अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
मामला बचेली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रं. 1 छन्नूपारा का है। छन्नूपारा में दुलाराम के खेत में 11 जून शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला। रहवासियों ने इसकी सूचना पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान को दी। उपाध्यक्ष द्वारा पुलिस को सूचित करते ही उपनिरीक्षक सीपी कंवर एवं केशव ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पंचनामा करते अपोलो अस्पताल के शवगृह में रखा गया।
शव की शिनाख्त वार्ड क्रं. 6 के नगर पालिका कार्यालय के पास टेकरीपारा निवासी 28 वर्षीय सुनील बघेल के रूप में हुई है। घटना स्थलपर एक डंडा मिला है साथ ही आसपास के खून के धब्बे भी है। मृतक के एक पैर में जूता है दूसरे पैर का जूत कुछ दूरे में पड़ा हुआ था। शंका जताई जा रहा है कि किसी और स्थान पर मारकर यहां फेका गया है।
उप पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि मृतक के भाई ने बचेली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जून शाम 6 बजे के आसपास मेरा छोटा भाई सुनील बघेल घर से निकला था, जो सुबह तक वापस नहीं आया। तब से मैं अपने परिवार वालों के साथ आसपास रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर रहा था, तभी आज 11 जून को सुबह करीब 9 बजे मुझे पालिका उपाध्यक्ष ने फोन करके बताया कि तुम्हारा छोटा भाई सुनील का शव छन्नूपारा दुलाराम के खेत पर मृत पड़ा है जिसके सिर, चेहरे पर चोट का निशान है। पूरे मामले में पर उप पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि प्रथम दृष्टया किसी वस्तु से चेहरे पर मारकर हत्या की आशंका लग रहा है। पुलिस ने दो संदिग्धा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही हत्यारो ंको पकडऩे में पुलिस को सफलता मिलेगी।
परिवार वालों का कहना है कि रात के 10.30-11 बजे तक घर आ जाता था। लेकिन कल वापस नहीं आने पर लगा कि कुछ काम में फंसा होगा, सुबह तक आ जाएगा। लेकिन सुबह मौत की खबर आई। मृतक सुनील दिनेश टेंट हाउस में वाहन चालक था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 11 जून। दंतेवाड़ा जिला को कौशल विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शुक्रवार को नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया।
कार्यक्रम में दंतेवाड़ा सीईओ आकाश छिकारा को सेक्रेटरी कौशल विकास और उद्यमशीलता राजेश अग्रवाल तथा ज्वाइंट सेक्रेटरी कौशल विकास और उद्यमशीलता अनुराधा वेमुरी की मौजूदगी में अवॉर्ड दिया गया।
ज्ञात हो कि इस अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से दो जिलों दंतेवाड़ा, महासमुंद का चयन किया गया था। दंतेवाड़ा जिले में कौशल विकास और उद्यमशीलता के क्षेत्र में नवाचार और स्वरोजगार की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दंतेवाड़ा जिला को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस पुरस्कृत किया गया। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जनजातीय आदिवासी बहुजन क्षेत्र होने पर भी इन क्षेत्रों में बेहतर क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये गये। जिसके तहत जिले के विकास में आज लोग स्वावलम्बन का अवसर प्राप्त कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में गरीबी उन्मूलन के तहत पूना माड़ाकाल दन्तेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है। इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिले में लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोडऩे सर्वप्रथम बेसलाइन सर्वे किया गया। जिसमें अति निम्न वर्गीय, मध्यम वर्गीय परिवारों का चिन्हांकन किया गया। तत्पश्चात अनुकरणीय पहल से दंतेवाड़ा जिले के लोगों के लिए रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष प्रयासों के बदौलत आज लोगों को आजीविका से जोड़ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान की गई है। श्री सोनी के नेतृत्व में अनवरत प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को मिला।
कलेक्टर श्री सोनी के मार्गदर्शन में रोजगार सृजन कर लोगों को व्यवसाय से जोड़ उनको गरीबी उन्मूलन के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे रोजगार से जुड़े लोग अन्य लोगों को भी उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहे हैं। पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा के तहत क्षेत्र में श्री सोनी द्वारा जिले में किए गए प्रयासों के कारण जिले में इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हुए। गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कई नवाचारों को दंतेवाड़ा जिले ने अपनाया है और आज उस पथ की ओर अग्रसर हैं जहाँ जागरूकता के साथ लोग स्वरोजगार से जुड़ आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
इससे स्थानीय आदिवासियों का जीवनस्तर सुधर रहा है। साथ ही ग्रामवासियों के सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवनशैली में भी परिवर्तन नजऱ आ रहा है।
रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के तहत सूक्ष्म उद्यमिता प्रशिक्षण पर जोर देकर विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे अब हर परिवार समृद्ध हो रहा है। कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में श्री सोनी द्वारा किये गए महत्वपूर्ण प्रयास ही हैं जिनका परिणामस्वरूप जिले की दृष्टि दशा ही बदल दी है। वर्तमान में दंतेवाड़ा जिला लगातार विकास के नए-नए आयाम को छू रहा है। विकास की सीढ़ी पर चढऩे से नये रास्ते और तरक्की के साथ पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है।