दन्तेवाड़ा

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, निकाली जन आक्रोश रैली
01-May-2025 10:59 PM
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, निकाली जन आक्रोश रैली

बचेली, 1 मई। लौह नगरी बचेली के अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद के तत्वावधान में सदर बाहुउद्दीन अहमद सेक्रेटरी फखरे आलम , मो मुस्ताक के नेतृत्व में पाकिस्तान व आतंकवाद के विरुद्ध एक जन आक्रोश रैली जामा मस्जिद बचेली से निकाल कर मार्केट होते हुए घड़ी चौक तक पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारा गुंजायमान किया गया और कहा गया-पाकिस्तान की नापाक हरकत को अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और  भारत सरकार से अपील की कि पाकिस्तान खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लडऩे का समय आ गया है

पहलगाम की घटना ने इंसानियत को शर्मसार किया और बेकसूर और निर्दोष लोगों की आतंकियों ने हत्या की, जो माफी योग्य नहीं है। बचेली मुस्लिम समाज ने भारत सरकार से अपील की कि पाकिस्तान को उसकी इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब दें।

 रैली में खजांची मो मुस्ताक जब्बार उस्मानी अब्दुल नवाब पूर्व पार्षद फिरोज नवाब,पूर्व उपाध्यक्ष उस्मान खान, नफीज कुरैशी,अरशद कुरैशी ताज दीवान,मो कौसर,मेहरुद्दीन,हैदर सर,अब्दुल कादिर,फिरोज खान, मो शमीम,दिलशाद,शमशुद्दीन सलमान नवाब, अफाक आलम शामिल हुए।


अन्य पोस्ट