दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 अप्रैल। केन्द्रीय विद्यालय बचेली के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से विद्यालय, माता -पिता एवं बचेली का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के कक्षा 12वीं के तीन विद्यार्थियों देवाशीष रॉय (93.10 फीसदी), आयुष्मान दास (92.14 फीसदी) तथा बी. शशि मौलिका (89.28 फीसदी) ने प्रतिष्ठित जेईई एंडवास परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि ने विद्यालय परिवार और अभिभावकों को गर्व से भर दिया है।
इसके साथ ही, कक्षा 10वीं के विद्यार्थी तन्मय आनंद सुलेभाविकर ने विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘इंस्पायर अवार्ड’ में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। तन्मय ने ‘स्मार्ट वॉटर टैप’ के नए विचार एवं नवाचार के माध्यम से प्रभावित किया, जिसके फलस्वरूप उन्हें 10,000 रु. का पुरस्कार प्रदान किया गया।
विद्यालय प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। प्राचार्य ने कहा कि इन उपलब्धियों से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिली है और वे भी मेहनत कर भविष्य में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित हुए हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सतत प्रगति हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।