दन्तेवाड़ा

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किंरदुल, 26 अप्रैल। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में उत्पादन महाप्रबंधक के पद पर एम. सुब्रमण्यम के कार्यभार ग्रहण करने पर मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुलाकात कर पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर नवीन पद के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व सुब्रमण्यम विद्युत विभाग के महाप्रबंधक पद पर थे, राजाकुमार महाप्रबंधक के डायमंड माइनिंग पन्ना स्थानंतरण होने पर सुब्रमण्यम को कार्यभार दिया गया है।
इस दौरान इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव एके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, दिलीप सिंह, महेश कुमार मल्लाह, जी रवि, जियाउल हसन, राकेशलाल, सादाब जिलान, ओमकुमार साहु, संतोष सरोज, इमरान सिद्दकी, संतोष रात्रे, दुलाम्भर ठाकुर, चंद्रप्रकाश कौशिक, कैलाश कुमार व अन्य सदस्यो की मौजूदगी रही।