दन्तेवाड़ा

पांरपरिक रूप से की गुड्डे-गुडिय़ा की शादी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 मई। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली में छत्तीसगढ़ महिला समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार अक्ति (अक्षय तृतीया) को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गुड्डे-गुडिय़ा की शादी पारंपरिक रूप से पकर मंडप छांदन, चुलमाटी, तेल मायन के पश्चात टीकावन को पूरे बाजे गाजे के साथ मनाने के बाद प्रीतिभोज रखा गया था।
जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण के साथ छत्तीसगढ़ महिला समिति के सदस्यों की मौजूदगी में बहुत ही सुंदर तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । महासिचव महेन्द्र साहू ने कहा कि इस तरह की आयोजन से हमारे परम्परा रीति रिवाज की जानकारी हमारी बच्चों की मिलती है सभी ने इस आयोजन को मिलकर सफल बनाया ।
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति में हर वर्ष सामाजिक पारंपरिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहता है जैसे सुबह समय योगा क्लास चलता है शाम को अभी बच्चों का समर कैंप भी श्री सत्य साईं समिति बचेली द्वारा 25 अप्रैल से 6 मई शाम 4 से 06 बजे तक लगता है जिसमें बच्चे को खेल योग साधना ड्राइंग पेंटिंग जीवनशैली जानकारियां बहुत ही सुन्दर रूप से चल रहा है। और साथ में बच्चों का डांस क्लास भी शाम को जो नियमित रूप से चल रहा है।