दन्तेवाड़ा

बचेली, 30 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक), शाखा बचेली द्वारा 1 मई, गुरुवार को एनएमडीसी मंगल भवन में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सांस्कृतिक संध्या 7 बजे से शुरू होगी, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कवि अपनी ओजपूर्ण, भावपूर्ण और रसविभोर काव्य रचनाओं से समारोह को गरिमा प्रदान करेंगे।
कविता प्रेमियों के इस महोत्सव में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से वंदना शुक्ला, रीवा (मध्यप्रदेश) से अमित शुक्ला, दिल्ली से चेतन चर्चित, मुंगेली (छत्तीसगढ़) से देवेंद्र परिहार, कोरबा (छत्तीसगढ़) से हीरामणि वैष्णव तथा बचेली की अपनी सुप्रसिद्ध कवयित्री शकुन शेंडे ‘संघर्ष ’ मंच पर काव्य पाठ करेंगी।
इस आयोजन का मूल उद्देश्य श्रमिकों के अथक परिश्रम और उनके सामाजिक योगदान के सम्मान में साहित्य और संस्कृति के माध्यम से जागरूकता लाना है। यूनियन द्वारा प्रस्तुत यह कवि सम्मेलन न केवल एक भावनात्मक और कलात्मक संध्या का रूप लेगा, बल्कि यह क्षेत्र में साहित्यिक वातावरण को भी समृद्ध करेगा।