छत्तीसगढ़ » सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 नवंबर। छठ पूजा को लेकर नगर में धूम देखने को मिल रही है। बुधवार को छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने छठ स्थल पर घाट बांधकर डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया और खरना पूजन किया। खरना के दिन गुड़ की खीर, रोटी और केले का प्रसाद चढ़ाकर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। महामाया छठ समिति ने शंकर घाट पर विशेष रूप से व्रतियों के लिए पंडाल की व्यवस्था की है।
महामाया छठ समिति के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि इस बार लगभग 50 हजार से अधिक व्रती और श्रद्धालु शंकर घाट पर पूजा के लिए पहुंचेंगे। इसके साथ ही शहर के महामाया तालाब, घुनघुट्टा नदी, खैरबार नदी, शिवधारी तालाब, उदयपुर ढाब में श्याम घुनघुटटा नदी किनारे श्री राम घाट छठ पूजा समिति, पैलेस घाट,जेल तालाब के साथ नमनाकला के सूर्य मंदिर में भी हजारों लोगों के जुटने का अनुमान है। छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही हाट-बाजारों में भीड़-भाड़ के साथ गहमागहमी और रौनक देखने को मिली। बड़ी संख्या में लोग फल, प्रसाद और मिट्टी के ढंकना खरीदते नजर आए।
बाजारों में दिखी रौनक, छठ सामाग्री से बाजार गुलजार
नगर के बाजारों में पर्व को लेकर बड़ी संख्या में लोग पूजा सामाग्री, फल और बांस से बने सूप और मिट्टी के बर्तन खरीदारी करते नजर आए। इससे बाजारों में रौनक शाम ढलते तक बनी रही। इसके साथ ही गन्ने के दुकानों पर भी लोगों का हुजूम उमड़ा दिखाई दिया।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर रही गश्त, मार्ग किए डायवर्ट
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नगर प्रशासन और पुलिस की टीम शहर में लगातार व्यवस्था बनाने के लिए गश्त कर रही है। वहीं जाम की स्थिति से निपटने के लिए कई मार्गों को भी डाइवर्ट किया गया है, जिससे किसी प्रकार की आपाधापी की स्थिति निर्मित न हो।
गूंजेंगे छठी मइया के गीत, भजन संध्या के लिए बुलाई टीम
शंकर घाट में आज से ही भजन संध्या के लिए बाहर से टीम छठी मइया के भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। इसके साथ-साथ श्याम घुनघुट्टा समिति द्वारा जगराता कार्यक्रम के साथ-साथ गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 नवंबर। छठ पर्व के मद्देनजर कलेक्टर विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बुधवार को अम्बिकापुर के घुनघुट्टा घाट एवं शंकरघाट का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अमले के साथ दोनों स्थलों पर पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर भोसकर ने शंकरघाट पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन करते हुए छठ पूजा समिति के सदस्यों से पर्व के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक टीम को पूजा स्थल पर सुरक्षा हेतु नगर सैनिकों की ड्यूटी, एवं मुख्य मार्ग पर आवश्यक बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर पुलिस बल की ड्यूटी लगाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था, आवागमन रूट निर्धारित करने, निर्बाध यातायात सहित स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने घुनघुट्टा घाट का भी निरीक्षण किया और समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक सहयोग की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने पुलिस की टीम को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं निगरानी हेतु राजस्व टीम के साथ आवश्यक समन्वय करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सहज आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था हो। आवागमन रूट निर्धारित कर वाहनों के आने जाने को नियंत्रित किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित राजस्व एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।
मालवाहक वाहनों का प्रवेश शहर-रिंग रोड में होगा प्रतिबंधित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 नवंबर। सूर्यषष्ठी का पर्व जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में बृहद पैमाने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा काफी संख्या में नदियों/तालाबों के घाट पर एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए रूट एडवाइजरी जारी की गई।
छठ पर्व के दौरान आमनागरिकों एवं श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने के दिशा निर्देश दिए हैं। निर्देशों के परिपालन में छठ पर्व के दौरान कुल 13 घाट पर 225 से अधिकारी पुलिस बल तैनात किये गये हैं, जिसमें सर्वाधिक खर्रा नदी (घुनघुट्टा बांध ) एवं शंकरघाट (रामानुजगंज रोड) में लगभग 50-50 का बल तैनात किया गया हैं, छठ घाट मे प्रशिक्षित गौतखोरो की तैनाती भी की गई है।
प्रत्येक छठ घाट में गौतखोर अपनी पैनी नजर रखेंगे, एवं किसी भी अप्रिय स्थिति को होने से रोकने में सहायता प्रदान करेंगे, सादी वर्दी में बल तैनात किये गये हैं जिससे भीड़-भाड़ में आसामजिक तत्वों की पहचान कर सख्ती से कार्रवाई की जा सके, एवं चेन स्नेचिंग सहित अन्य अप्रिय घटनाओ कों होने से रोका जा सके, साथ ही 5 पेट्रोलिंग टीम की तैनाती कर 2 शिफ्ट में लगातार भीड़ भाड़ के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर यातायात एवं सुरक्षा बंदोबस्त की व्यवस्था बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
छठ पर्व के दौरान लगभग 400 का बल पूरे जिले में तैनात रहेगा। जिले में छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन बावत् निम्नानुसार आने-जाने के लिये व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है एवं मालवाहक वाहनों के लिए रूट एडवाइजरी जारी की गई है।
न्यू बस स्टैण्ड से रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेगी। न्यू बस स्टैण्ड से बनारस, वाड्रफनगर एवं मनेन्द्रगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेगी। न्यू बस स्टैण्ड से प्रतापपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री बसे गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सांई कॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना-जाना करेगी। न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सांई कॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना, होते हुए आना-जाना करेंगी।
शंकरघाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने जाने वाली चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, रामानुजगंज से आने वाली यात्री बस एवं चारपहिया वाहन भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां सकालो निकलकर आएँगी। लुचकी से दरिमा की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें एवं अन्य वाहनों का करजी चौक तथा नवानगर व दमाली से दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य बाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है। मालवाहक वाहन का 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर की प्रात: 10 बजे तक शहर या रिंग रोड में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 नवंबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में जुए की फड़ पर पुलिस ने रेड की है। रूआबांधा क्षेत्र में जयस्तंभ चौक के पास जुआ खेलते 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 56 हजार 100 रुपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर पुलिस की टीम ने मंगलवार को रुआबांधा बस्ती जयस्तंभ चौक में रेड कार्यवाही की। इस दौरान यहां जुआ खेल रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में शैलेश मिश्रा निवासी गांधी चौक दुर्ग, अमन जैन रुआबांधा बस्ती, हेमलाल ढीमर रुआबांधा बस्ती, राजेन्द्र बागडे उरला दुर्ग, नितेश जायसवाल नेहरु चौक कैम्प 1, पप्पु साहू राजीव नगर दुर्ग, राजेश गुजराती खंडेलवाल कालोनी दुर्ग, मनीष जैन शनीचरी बाजार रूआबांधा, बल्लू चंद्राकर रिसाली पानी टंकी, विनय यादव गायत्री मंदिर रुआबांधा, अनिल सिह शनिचरी बाजार रुआबांधा तथा मयंक गावड़े भिलाई निवासी शामिल हैं। मौके पर पुलिस ने 2 लाख 56 हजार 100 रुपए जब्त किया है। सभी आरोपी भिलाई नगर थाना लाए गए हैं, इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नशे में बड़े भाई की हत्या, आरोपी बंदी, मुआवजे के पैसों के लेकर हुई थी बहस
बोड़ला, 6 नवंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुपारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाली मारकर हत्या कर दी ।
घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 से 6.30 बजे के दरमियान ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे पुत्र भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी की नशे की हालत में कुदाली से मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है
बोड़ला थाना के टी आई राजेश चंड ने बताया कि मृतक के पिता काशीराम को तिलई भाट रोड में मुआवजे की राशि मिली थी, इसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच शाम को घर के पास बातचीत होने लगी। बातचीत बढऩे पर छोटे भाई भागबली ने पास पड़े कुदाली से बड़े भाई गोपाल मेरावी के सिर व पेट पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गहरे चोट के कारण मौत हो गई।
टी आई ने बताया कि घटना के वक्त दोनों भाई शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान नशा के हालात में ही छोटे भाई ने से धक्का देते हुए कुदाली से अपने भाई पर हमला कर दिया। इस प्रकार नशे के कारण विवाद में बड़े भाई की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आरक्षक मुकेश व गोविंद की सहायता से गोपाल मेरावी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम राजेश चंड के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है व मृतक के शव को मच्र्युरी में रख दिया गया था। बुधवार सुबह पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 नवंबर। जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौद, गोरदी, एवं बोड़तरा के मातर कार्यक्रम में इंजीनियर के के देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा शामिल हुए।
श्री देवांगन ने सभी को दिवाली त्यौहार के साथ साथ भाई दूज और मातर की बधाई देते हुए दिवाली त्यौहार को प्रेम और भाईचारे का पर्व बताया। देवांगन ने कहा कि यादव एवं यदु समाज द्वारा आयोजित मातर कार्यक्रम एवं राउत नाचा को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य के रूप मे सभी जानते हैं। देवांगन ने ग्राम पंचायत गोरदी में समाज के सभी लोगो के मांग पर अपने जिला पंचायत निधि से कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण के लिए आश्वस्त किया, इस पर समाज के लोगों ने देवांगन का आभार जताया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच, जितेंद्र गहरे, उपसरपंच पुनउ साहू , जरौद में गांव के सरपंच रोशन वर्मा उपसरपंच शेष नारायण यदु, सहित सरोज साहू, यशवंत यदु, रोशन साहू, राकेश साहू, जय गोपाल यदु, शंकर साहू, आनंद राम यदु, नंदू यदु, रोहित यदु, सूर्या यदु, दुर्गेश यदु, सहित समाज प्रमुख एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 नवम्बर। एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर के घनघोर जंगल में भालुओं और इंसानों के बीच अद्भुत प्रेम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जंगल में स्थित कुटिया में भालुओं का पूरा परिवार रोजाना पहुंचता है और कुटिया में रहने वाले बाबा और बुजर्ग माँ के द्वारा दिए गए भोजन को खाकर जंगल की ओर चले जाता है।
ग्राम उचेहरा के समीप जंगल में राजामाड़ा नामक स्थान पर एक बाबा छोटी सी कुटिया बनाकर रहते हैं साथ ही एक उम्रदराज महिला भी रहती है। कुटिया में प्रतिदिन एक-दो नहीं भालुओं का पूरा कुनबा जब दस्तक देता है तो यहां का नजारा देखने लायक होता है। बाहर से यहां पर पहुंचने वालों की सांसें थम जाती हैं, लेकिन उस बाबा और बुजुर्ग माँ के लिए मानो तो कोई मेहमान उनके यहां पधारा हो और उनकी सेवाभाव में दोनों लग जाते हैं।
वे उन्हें सीताराम के नाम से पुकारते हैं। कुटिया में पहुंचकर जंगली भालू का परिवार चुपचाप दिए गए भोजन को ग्रहण करता है और माँ-बाबा के इशारे पर पुन: जंगल की तरफ चले जाता है। जंगल के जानवर और इंसानों के बीच यदि प्रेम का अद्भुत भाव देखना हो तो इससे बेहतर नजारा और कहीं नहीं मिल सकता है।
लखनपुर, 5 नवंबर। शराब पीने से मना करने पर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दरवाजा का हडक़ा जलावन की लकड़ी का डंडा, घटना के दौरान पहना गया जैकेट बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी लरंग साय चौधरी निवासी जुड़वानी थाना लखनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 नवंबर को सुबह परिवार के लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे, कि उसी समय ताउ का लडक़ा घुरसाय प्रार्थी के घर आया और बताया कि 3 नवंबर को घुरसाय का उसकी पत्नी छिछोबाई से आपसी लड़ाई झगड़ा विवाद घर के परछी के पास हुआ था। इस दौरान आवेश में आकर अपनी पत्नी को दरवाजा के हुडक़ा एवं जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर हत्या कर देना बताया।
अम्बिकापुर, 5 नवंबर। प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा-अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है, जिसके तहत इन परिवारों के सभी सदस्यों का आधार कार्ड निर्माण सेचुरेशन हेतु 6 नवंबर को प्रात: 10 बजे माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को वांछित अभिलेख सहित शिविर स्थल पर उपस्थित होने एवं हितग्राहियों की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है।
कहा हिण्डाल्को कंपनी स्थानीय लोगों से जो वायदा किया है उसे पूरा नहीं कर रहा है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 नवंबर। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में सामरी के ट्रक मालिकों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से मिलकर अपनी समस्याएं बताई।
ट्रक मालिकों ने कहा कि हिण्डाल्को कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों से जो वायदा किया है, उसे पूरा नहीं कर रहा है और अपनी मांग को लेकर जब स्थानीय लोग आंदोलन करते हैं तो ठेका कंपनी के माध्यम से दबाव बना कर उनकी मांग को दबा दिया जाता है। ट्रक मालिकों ने मंत्री से कहा है कि हमारी ट्रकें कतारबद्ध होकर लोड हो तथा उनका भुगतान तत्काल किया जाये क्योंकि वर्तमान में महीनों इंतज़ार के बाद ट्रक का भाड़ा दिया जा रहा है।
ट्रक मालिकों ने अपने मांग में कहा है कि सामरी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए कंपनी द्वारा वृक्षारोपण किया जाये, सामरी से लेकर राजपुर तक फोर लेन सडक़ का निर्माण किया जाये तथा स्थानीय लोगों को नौकरी दिया जाये।
जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर रामानुजगंज के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल निर्देश दिये कि ट्रक मालिकों की समस्याओं को दूर करें, साथ ही मंत्री जी ने लोगों को आश्वासन दिये कि मैं बहुत जल्द ही प्रवास में आ रहा हूँ और आकार स्थानीय सभी समस्याओं को दूर करेंगे।
ज्ञापन देते समय सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी,दिलीप माँझी,अनिल यादव,ज़ाहिद अंसारी, सुदीप यादव,बबलू यादव,प्रयाग,सोनू गुप्ता,आनंद दयाल ,लक्ष्मण,बारीक अंसारी,अशोक के साथ-साथ अनेक ट्रक मालिक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
प्रतापपुर, 5 नवंबर। कुशवाहा कोइरी समाज का संभागीय स्तर का चुनाव ग्राम लटोरी के काली मंदिर आश्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष उग्रसेन कुशवाहा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस चुनाव में जिला सूरजपुर, जिला कोरिया और जिला सरगुजा के समस्त कुशवाहा बंधु, पदाधिकारी और सदस्यों की भागीदारी रही।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुखदेव मुनि को निर्विरोध संभागीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया। वहीं, कोरिया जिले से संपत कुशवाहा और सूरजपुर जिले से सीताराम कुशवाहा को संभागीय उपाध्यक्ष चुना गया। राम सकल कुशवाहा को भी इस कार्यकारिणी में स्थान दिया गया। इसके साथ ही, सलाहकार के रूप में शीतला प्रसाद कुशवाहा और विजेंद्र प्रसाद कुशवाहा का नाम लिया गया है। अन्य पदाधिकारियों का गठन अति शीघ्र किया जाएगा।
चुनाव में उपस्थित लोगों में जिला सूरजपुर से जिला अध्यक्ष संलित कुमार कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष वसंत कुशवाहा, जवाहर कुशवाहा, परिक्षेत्र अधिकारी रामनारायण कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा, रामदेव पटेल, हरिहर कुशवाहा, और विनोद कुशवाहा शामिल रहे। कोरिया जिले से जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कुशवाहा भी अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित थे, जबकि सरगुजा जिले से जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कुशवाहा भी अपने कार्यकारिणी के साथ चुनाव में शामिल हुए।
समाज के मीडिया प्रभारी चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई, जो समाज की आवाज को ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक बने। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारियों देवचरण कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, और दया शंकर कुशवाहा द्वारा शांतिपूर्वक किया गया।
चुनाव के अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सैकड़ों की जनसंख्या में यह संभागीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी,सदस्य व समाज वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष सुखदेव मुनी ने कहा कि समाज का इतिहास काफी पुराना है। इसके बावजूद वे अपने हक व अधिकार से वंचित हैं। इसे पाने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। मुनि जी ने कहा कि कुशवाहा समाज के लिए आज का समय बहुत महत्वपूर्ण हो गया है सभी राजनीतिक दलों के द्वारा कुशवाहा समाज के लोगों को रिझाने की होड़ है, वैसे स्थिति में कुशवाहा समाज के लोगों की एकजुटता की बहुत आवश्यकता है। आज के दौर में कुशवाहा समाज के लोग अनेकों खेमे में बंटे हुए हैं और इस कारण कुशवाहा समाज के लोगों के मतों को महत्वहीन समझा जाता है। इस कारण कुशवाहा समाज के लोगों को आगे बढक़र सामने आने की आवश्यकता है और अपने मत के साथ-साथ दूसरे कुशवाहा समाज के लोगों के मतों को एकजुट करना है ताकि उनके मतों का बिखराव को रोकने का प्रयास किया जा सके।
अध्यक्ष सुखदेव मुनी जी ने समाज के युवाओं को संगठित होकर समाज हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरगुजा सम्भाग कुशवाहा बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमे कई लोग राजनीति में भी सक्रिय है। उसके बाद भी समाज में बिखराव की स्थिति है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के अच्छे भविष्य के लिए सब लोगों को एकता का परिचय देना होगा। समाज में हो रहे अन्याय और प्रताडि़त लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। सभी युवा जिले में समाज को एकता में बांधने का काम करेंगे और जिले के सभी कुशवाह समाज के युवाओं को जागृत करने का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
कुशवाहा समाज के इस सफल चुनाव ने समुदाय के बीच एकता और सहयोग को दर्शाया, और नए नेतृत्व के साथ आगे बढऩे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
छठ घाटों में तैयारी पूरी, जगराता का भी आयोजन, होगी गंगा आरती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,5 नवंबर। महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। अंबिकापुर के शंकरघाट और श्याम घुनघुट्टा नदी तट पर एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्योपासना करेंगे। बुधवार को खीर भोजन किया जाएगा। श्याम घुनघुट्टा छठ घाट में 7 नवंबर की रात जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, वहीं 8 नवंबर की सुबह उदयगामी सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व के लिए छठघाटों में तैयारी पूरी कर ली गई है। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के शंकरघाट सहित दरिमा मार्ग में 12 किलोमीटर दूर सोहगा स्थित श्याम घुनघुट्टा नदी के छठ घाट में हजारों श्रद्धालु एक साथ सूर्योपासना करेंगे। इसके साथ ही शहर के शंकरघाट, शिवसागर तालाब सत्तीपारा, बिशुनपुर, महामाया तालाब, पैलेस घाट,जेल तालाब, सहित अन्य घाटों में छठ के आयोजन की तैयारी की गई है। सरगुजा में छठ पूजा के लिए कई दिनों से बाजार में खरीदी की जा रही है। छठ पूजन के सामानों से गुदरी सहित अन्य बाजार सजे हुए हैं, जहां मंगलवार को भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में खरीदी के लिए पहुंचे।
श्रीराम छठ घाट में भी भव्य तैयारी
अंबिकापुर-बिलासपुर रोड में उदयपुर ढाब में श्याम घुनघुट्टा नदी किनारे इस वर्ष छठ के भव्य आयोजन की तैयारी की गई है। श्रीराम छठ पूजा समिति के संरक्षक विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि छठ घाट में एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्योपासना कर सकेंगे। इस साल यहां बड़े स्तर पर आयोजन के लिए घाट का विस्तार किया गया है।
छठ घाटों में जगराता का आयोजन, अलाव भी जलेंगे ।
सूर्योपासना करने वाले व्रती बड़ी संख्या में रात्रि जागरण करते हैं और घाट में ही रुकते हैं। सरगुजा में कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है।
छठ घाटों में रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। श्याम घुनघुट्टा समिति द्वारा जगराता कार्यक्रम के साथ 08 नवंबर को गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 नवंबर। शराब पीने से मना करने पर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दरवाजा का हडक़ा जलावन की लकड़ी का डंडा, घटना के दौरान पहना गया जैकेट बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी लरंग साय चौधरी निवासी जुड़वानी थाना लखनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 नवंबर को सुबह परिवार के लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे, कि उसी समय ताउ का लडक़ा घुरसाय प्रार्थी के घर आया और बताया कि 3 नवंबर को घुरसाय का उसकी पत्नी छिछोबाई से आपसी लड़ाई झगड़ा विवाद घर के परछी के पास हुआ था। इस दौरान आवेश में आकर अपनी पत्नी को दरवाजा के हुडक़ा एवं जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर हत्या कर देना बताया।
सूचना पर परिवार के लोग मौक़े पर जाकर देखे, तो छिछोबाई अपने घर में परछी पर मृत हालत मे पड़ी हुई थी, और खून निकला हुआ था, चोट का निशान भी दिखाई दे रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का निरिक्षण कर शव पंचनामा किया गया। परिजनों एवं गवाहों का कथन लेख कर आरोपी घुरसाय को पकडक़र पूछताछ किये जाने पर बताया कि उसकी पत्नी छिछोबाई रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई झगड़ा करने की बात बोल कर विवाद कर रही थी, इसी बात पर आरोपी गुस्से में आकर पत्नी को दरवाजा का हडक़ी से मारपीट करने लगा, हडक़ा टूटने पर बाद में जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर सर, माथा, छाती, हाथ पैर में गंभीर चोट कारित कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गयी।
आरोपी घटना दिनांक को डर से अपने घर में ही रहना बताया, अगले सुबह अपने परिजनों कों अपनी पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर/लखनपुर, 4 नवंबर। कूटरचित दस्तावेज, एवं फर्जी विक्रेता के जरिये अपनी बहन के खाते की भूमि को विक्रय करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी भाई सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। फर्जी विक्रेता को सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी थी और वह प्रार्थिया से भी पूर्व परिचित थी।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया प्रेमा बाई पति जय सिंह जजगी लखनपुर ने 4 अगस्त को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के माता-पिता की मृत्यु पश्चात पिता के नाम की भूमि प्रार्थिया के भाई छतर राम एवं प्रार्थिया के नाम पर सम्मिलित रूप से नामंतरण हुआ था। प्रार्थिया के भाई छतर राम द्वारा प्रार्थिया से धोखाधड़ी करने के आशय से एक अन्य रिश्ते की दीदी जिसका नाम भी प्रेमाबाई है, उसे अपनी बहन के रूप में रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा कर आरोपियों द्वारा सांठगांठ कर प्रार्थिया एवं आरोपी की संयुक्त भूमि को 5 अप्रैल 2023 को अन्य क्रेता को फर्जी रजिस्ट्री कर निष्पादन करा दिया गया है। इसकी जानकारी प्राप्त होने पर प्रार्थिया द्वारा थाना आकर मामले की लिखित शिकायत की है, जिस पर थाना लखनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम छतर राम जजगी लखनपुर, प्रेमा बाई पति आनंद राम बंधा लखनपुर का होना बताये।
आरोपी छतर राम से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी कई लोगों से उधार लिया था, आरोपी उधार का पैसा पटा नहीं पा रहा था। आरोपी छतर राम अपनी बहन प्रेमा बाई को संयुक्त जमीन को बेचने की बात बोला लेकिन आरोपी की बहन अपनी संयुक्त खाते की भूमि को बेचने के लिए तैयार नहीं हुई। इसी बीच आरोपी अपने रिश्ते की दीदी जिसका नाम भी प्रेमा बाई था, उसे रजिस्ट्रार ऑफिस में उसकी अपनी बहन की जगह खड़ा होने के लिए राजी कर लिया और उक्त कार्य के लिए 5000/- नगद देने के लिए बोला।
आरोपी छतर राम प्रेमा बाई को उसकी बहन की जगह रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ी करवाकर कूटरचित दस्तावेज के जरिये संयुक्त खाते की भूमि को अन्य क्रेता को कुल 22 डिसमिल के तीन प्लाट 60000/- रुपये में विक्रय कर देना स्वीकार किया गया। आरोपी छतर राम द्वारा महिला आरोपी फर्जी विक्रेता प्रेमा बाई को 5000/- रुपये दिए गये थे, जिसे आरोपिया द्वारा खर्च हो जाना बताया गया है, शेष रकम 55000/- रुपये के बारे में आरोपी से पूछताछ किये जाने पर खर्च हो जाना बताया गया है। मामले में आरोपियों द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शासन के निर्देशानुसार जिले में एकदिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के कला केंद्र मैदान में 5 नवम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम होंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह शामिल होंगे।
इसी कड़ी में कलेक्टर विलास भोसकर तथा एसपी योगेश पटेल ने सोमवार को समारोह स्थल पर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच पर बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, साफ-सफाई, स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं के की जानकारी के साथ ही विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
समारोह में विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत-संगीत, नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर हमर पारा तुंहर पारा फेम छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील मानिकपुरी द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं गायिका हिमांगी त्रिपाठी,गायक राहुल मण्डल,प्रियांशु मिश्रा,गायिका शताक्षी वर्मा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।इसके साथ ही नीरा यादव एवं सृष्टि भदौरिया द्वारा शास्त्रीय नृत्य, रामदल द्वारा शैला नृत्य, रिदम बैण्ड द्वारा प्रस्तुति, गौरव एण्ड टीम द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी दी जायेगी।
कलेक्टर श्री भोस्कर ने समस्त जिलेवासियों को राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर इसे भव्य बनाने सादर आमंत्रित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर। सोमवार को संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस पर प्रदेश में अशांति और अराजकता फैलाने के लिए षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।
भाजपा जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की उपस्थिति में आहुत प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश में अशांति और अराजकता फैलाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। प्रदेश में जहां भी अपराध और तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसके जड़ में कांग्रेस है।
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के लोग जानबूझ कर छत्तीसगढ़ को आग में झोंक कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए पहले ख़ुद अपराध को जन्म देते हैं, षड्यंत्र रचते हैं और फिर उस पर सरकार को घेरने में उसके बड़े नेता लग जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर तय साजि़श के तहत हो रहा है, कांग्रेसियों का मंसूबा है कि समूचे देश-प्रदेश को अराजकता में धकेल दो, फिर चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करो तथा भय और अपराध का वातावरण निर्मित करो। छत्तीसगढ़ में भी हर आतंक और अपराध के पीछे कांग्रेस का ही खूनी पंजा है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार और छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों में हुए सफ़ाये से अब जनता के प्रति बदले की भावना से भरी हुई है। वह समाज में अशांति फैलाने का काम कर रही है।
कांग्रेसियों द्वारा कारित अपराध एवं षड्यंत्रों पर प्रकाश डालते हुए विधायक राजेश ने बताया कि अभी दामाखेड़ा में कबीरपंथ ही नहीं समूचे प्रदेश के आस्था के केंद्र में हमला करने वाला कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता निकला है और इसका प्रमाण स्वयं प्रकाशमुनि साहब के फेसबुक के पोस्ट में है। प्रकाशमुनि साहेब ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि इस घटना में भी अपराधी सरपंच पति कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता है। प्रकाशमुनि साहब का स्पष्ट आरोप है कि दामखेड़ा की घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। कांग्रेस के इस कृत्य की जितनी भत्र्सना की जाय, कम है।
इसी तरह बलौदाबाजार में योजनाबद्ध तरीके से कलेक्टर और एसपी कार्यालय जलाये गये, जहां इस प्रकरण में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव के साथ-साथ सैकड़ों कांग्रेसी जेल में बंद हैं। महीनों बाद भी किसी अदालत ने इन्हें अगर जमानत देने लायक भी नहीं पाया है।
सूरजपुर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्चे की जघन्य हत्या का जि़क्र करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि हत्या करने वाला एनएसयूआई का जि़ला महासचिव था तथा एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष भी इस घृणित कृत्य में शामिल रहा।
लोहारीडीह कांड में भी बार बार गाँव में अशांति फैलाने और दो समूहों को लड़वाने का काम कांग्रेस कर रही है। यही नहीं केशकाल में युवा कांग्रेस का ब्लॉक उपाध्यक्ष 500 रुपये के लाखों के नक़ली नोट के साथ पुलिस के गिरफ़्त में है। कांग्रेस के नेता और उनसे संबंधित अधिकारियों पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, महादेव घोटाला आदि के आरोप हैं।
उन्होंने षड्यंत्र में लिप्त कांग्रेस को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कि इनके कृत्यों को छत्तीसगढ़ क़तई सहन नहीं करेगा। भाजपा की हमारी सरकार तो प्रदेश में हर क़ीमत पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है ही, हमारा संगठन भी लोकतांत्रिक तरीक़े से कांग्रेस का मुक़ाबला करने तैयार है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस की आपराधिक कृत्य के विरोध में सभी जि़ला मुख्यालय में पुतला दहन किया जायेगा। कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है कि वह अपने कृत्यों से बाज आये, अन्यथा उससे हर स्तर पर दो-दो हाथ करने भाजपा के कार्यकर्ता तैयार हैं।
कांग्रेस को प्रदेश में अशांति, अराजकता और आतंक फैलाने और फिर उस आग में अपना हाथ सेंकने की छूट हम बिल्कुल नहीं दे सकते।प्रेसवार्ता के दौरान पार्षद आलोक दुबे, जि़ला सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे, संजीव वर्मा, जितेंद्र सोनी व अन्य लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 नवंबर। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को देखकर हम अभी मौजूदा डबल इंजन की भाजपा सरकार को प्रशासनिक रूप से अनुभवहीन और अकुशल मानते थे, लेकिन भाजपा की सरकार और इसके जनप्रतिनिधि राजनीतिक रूप से भी अपरिपक्व हैं। इसकी पुष्टि तब हो गई, जब कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अपने सरकार की नाकामी छिपाने के लिए अम्बिकापुर विधायक ने छत्तीसगढ़ की खराब कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया।
सीबीआई, ईडी, पुलिस प्रशासन सब कुछ डबल इंजन की सरकार के अधीन है।
मैं भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुनौती देता हूँ कि वो 10 दिन के भीतर साबित करे कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था साजिशन खराब की जा रही है। नहीं तो अम्बिकापुर विधायक 10 दिन के बाद अपने आज के बयान के लिए क्षमा प्रार्थना करें, जनता उन्हें उनके इस अपरिपक्व बयान के लिए अवश्य माफ करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर। अम्बिकापुर शहर में बीती रात सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर के चांदनी चौक वार्ड क्रमांक 22 में कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के घर पर एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवकों ने लाठी-डंडों और तलवारों के साथ हमला कर दिया। हमले में दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार कुछ युवक शराब के नशे में पार्षद बारी के पास पहुंचे और उनसे शराब दुकान में हुई किसी लड़ाई में साथ चलने की बात कही। जब पार्षद ने थाने में शिकायत करने की सलाह दी और साथ जाने से मना किया तो वे नाराज हो गए। इसके बाद एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक पार्षद के घर पहुंचे और लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया।
इस घटना के बाद पार्षद सतीश बारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पार्षद के घर हमले के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर में अपराधियों का खौफ खत्म होता जा रहा है और पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।
आरोपियों का निकाला जुलूस
पार्षद के घर हमला करने वाले तीनों आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने अम्बिकापुर नगर में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपियों ने कहा अब हम गुंडा गर्दी नहीं करेंगे। उक्त तीनों का कोतवाली थाने से लेकर जिला न्यायालय तक जुलूस निकाला गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर। लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ प्रारम्भ होगा। शहर के नजदीक सबसे बड़े छठ घाट खर्रा नदी के तट पर घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए व्यापक तैयारी की गई है। गत वर्ष से दुगनी संख्या में व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए घाट और पार्किंग की व्यवस्था है।
घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता, अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ व्रत में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है। घुनघुट्टा नदी का साफ बहता पानी और सपाट पथरीली नदी तल के चलते श्रद्धालुओं की पहली पसंद है। विगत वर्ष 11 सौ व्रतियों के लिए सूप, दउरी रखने के लिए घाट तैयार किया गया था। इस बार 21 सौ व्रतियों के लिए व्यवस्था की गई है। वाहनों के लिए 5 एकड़ में नया पार्किंग स्थल बनाया गया है।
अस्ताचल सूर्य देव को अघ्र्य के दौरान सावन लाइव बैंड के कलाकार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। छठ पर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को अघ्र्य देने के दौरान वाराणसी के विद्वानों के द्वारा मंत्रोचार एवं भव्य गंगा आरती का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र है। छठ घाट को लाल-पीले वन्दनवार और बिजली के आकर्षक बल्बों से सजाया गया है। छठ व्रतियों के सुविधा के लिए नदी के दोनों तट पर घाट की नम्बरिंग की गई है। छठ व्रतियों के लिए घाट का टोकन नि:शुल्क उपलब्ध है।
आयोजन को व्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के प्रेम कुशवाहा, उत्तम राजवाड़े, नारद गुप्ता, राकेश सोनी, पंकज गुप्ता, पुनीत कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, आशीष, संजू, नीरज, शुभम, शिवम, अभय आदि सक्रिय हैं।
सडक़ हादसे में हुई थी 8 मौतें, चालक का करकली में अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 3 नवंबर। बलरामपुर जिले के लरिमा निवासी पति-पत्नी व बेटी समेत 8 लोगों की शनिवार की रात सडक़ हादसे में हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। रविवार शाम एक साथ 7 लोगों की अर्थी उठी। इसे देख पूरा गांव रो पड़ा। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सरगुजा सांसद , सामरी विधायक समेत प्रशासनिक व पुलिस अमला भी शामिल हुआ। सांसद व विधायक ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं चालक का उसके गांव करकली में अंतिम संस्कार हुआ।
बीती रात राजपुर-लडुआ के पास हुए हादसे में एक ही गाँव के सात लोग सहित चालक की मौत हो जाने के बाद रविवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज एवं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा ने लरिमा पहुँचकर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी शवों को एक साथ देखकर पूरा गाँव रो पड़ा। सभी के आँखों से आँसू छलक पड़े।
शनिवार की रात करीब 8 बजे ग्राम लडुआ में हृदय विदारक घटना हो गई। लरिमा से सूरजपुर जा रहे स्कार्पियो लडुआ में एक डबरी नुमा तालाब में दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई थी। इस घटना में वाहन पूरी तरह से पानी में डूब गया था। घटना में ग्राम लरिमा के सात लोगों की जान चली गई, वहीं करकली निवासी चालक की भी मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
घटना की जानकारी लगते ही रात में ही सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा राजपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली वहीं घटना की जानकारी लगते ही दूसरे दिन रविवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज भी राजपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर हालात का जायजा लिया। रविवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मृतकों के शव का पीएम कराकर उनके गृह ग्राम भेज दिया है।
सरगुजा सांसद एवं सामरी
विधायक ने जताया गहरा दु:ख
घटना के बाद रविवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज एवं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा मृतकों के गाँव लरिमा पहुँचे। उन्होंने मृतकों के शव पर कफऩ देकर गहरा दु:ख जताया। एक साथ सात लोगों के शव देखकर लोगों की आँखों से आँसू छलक पड़े।
सरगुजा सांसद एवं सामरी विधायक ने परिवार से मिलकर उनके प्रति गहरा दु:ख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम यात्रा में शामिल होकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना एवं संबल प्रदान किया।
गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक घटना में एक साथ सात लोगों की मौत के बाद गाँव स्तब्ध हो गया है। सभी शवों को एक साथ देखकर पूरा गाँव रो पड़ा। सभी के आँखों से आँसू छलक पड़े। रविवार शाम करीब 4 बजे एक साथ सात अर्थियां उठने से पूरे गाँव में शोक की लहर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवंबर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत फतेहपुर में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में संभाग की 50 से अधिक टीमों ने भाग लिया तथा बारी-बारी से अपने नृत्य, गायन, कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोहा।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के हजारों की संख्या में नागरिक शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सूरजपुर जिले के बसदेई की टीम को मिला। द्वितीय स्थान पर परसोढ़ी कला तथा तृतीय स्थान पर सुखरी की टीम रही।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से पुरानी परंपरा और सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आने वाली पीढ़ी से परिचित करना मुख्य उद्देश्य है। करमा नृत्य हर्षोल्लास के साथ करम डार की पूजा करके पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भेदभाव को मिटाना तथा युवाओं को पुरानी परंपरा से परिचित कराना था। राज्य युवा आयोग द्वारा कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागियों के लिए खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग की सहायक संचालक प्रतिमा सागर, दितेश राय, जनपद सदस्य मटुकधारी दास सरपंच सत्येंद्र सिंह पैकरा, मुकेश गुप्ता, रायत राम पावले, ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, अजय राजवाड़े, गौतम कुशवाहा, धनेश्वर यादव, हेमन्त कुमार, घुरसाय, रामप्रकाश कुजूर, कुबेर राम, अमर राजवाड़े, शनि राम, आगर साय सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मामला स्थगन आदेश के बाद भी जॉइनिंग नहीं करने देने का, ईई के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित
इंजीनियर्स एसो. ने मुख्य अभियंता से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अंबिकापुर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह पर हाई कोर्ट के स्थगन आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता से की है।
संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह अपने आप को उच्च न्यायालय से ऊपर मान रहे हैं तभी वह हाई कोर्ट के आदेश को नहीं मान रहे हैं और चार अभियंताओं को जॉइनिंग नहीं करने दे रहे हैं।
संगठन ने मुख्य अभियंता से की शिकायत में बताया कि लोक निर्माण विभाग अंबिकापुर के 4 उप अभियंताओं का राज्य शासन द्वारा सुकमा जिला में 24 सितंबर को तबादला किया गया था। तबादला से क्षुब्ध होकर उक्त चारों अभियंताओं ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने तबादला पर स्थगन आदेश देते हुए शासन के पास अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है और साथ ही जब तक शासन स्तर से निर्णय नहीं आता, तब तक आदेश पर स्थगन प्राप्त है,उसके बावजूद कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उक्त चारों अभियंताओं की उपस्थिति को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
आरोप है कि इस संबंध में संगठन के सलाहकार एसके सिंह ने गत 22 अक्टूबर को न्यू सर्किट हाउस में वीरेंद्र कुमार सिंह कार्यपालन अभियंता से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन माननीय न्यायालय से ऊपर है, मंै हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानता। यही नहीं कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र सिंह ने संघ के सचिव से अभद्र व्यवहार करते हुए अनादर भी किया। कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह के इस व्यवहार को लेकर संगठन ने उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
स्थानांतरित अभियंताओं द्वारा बताया गया कि उच्च न्यायालय के विषयांकित आदेश दिनांक के द्वारा दिये गये निर्णय के पालन हेतु छ0ग0 शासन के समक्ष अभ्यावेदन भी प्रस्तुत की जा चुकी है, साथ ही स्थानांतरण आदेश के विरूद्ध स्थगन भी प्रदान किया गया है। ऐसे स्थिति में कार्यपालन अभियंता बिरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा ज्वाइनिंग लेने से मना करना उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना है। साथ ही इनके यह भी बताया गया कि अभियंताओं द्वारा किसी भी प्रकार के प्रार्थना / आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे या डाक पोस्ट के द्वारा भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में है।संघ ने मुख्य अभियंता से मांग की है कि उक्त चारों अभियंताओं का अभ्यावेदन स्वीकार होने अथवा संशोधित आदेश पारित होने की प्रत्याशा तक न्यायालय के निर्णय अनुसार स्थगन की अनुपालन कराने की कार्रवाई करें।
आरोप निराधार,मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा- वीरेंद्र कुमार सिंह
हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना एवं संगठन के लोगो के साथ अभद्र व्यवहार वह स्थगन आदेश नहीं मानने को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त लगाए गए आरोप निराधार हैं, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। संघ के अभियंता मेरे पास आए थे। मैंने उन्हें समझाइश दी थी कि शासन के आदेशानुसार आपका ट्रांसफर हुआ है,नियमानुसार ज्वाइन कर अपनी बात उच्च अधिकारी को रखें, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। लेकिन मेरी बातों को अन्यथा लेते हुए संघ के लोगों द्वारा मेरे विरुद्ध गलत आरोप लगाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवंबर। नदी सिर्फ नदी नहीं, एक संस्कृति है और इस संस्कृति को खतरा उसमें कचरा फेंकने वालों से हमेशा रहता है। शहर के विभिन्न नदी तालाबों में हो भी यही रहा है। हर वर्ष छठ महापर्व से पहले शंकर घाट स्थित छठ घाट (बांक नदी) की साफ सफाई महामाया छठ सेवा समिति के द्वारा की जाती है।
नगर की अनोखी सोच संस्था ने भी इस पुनीत कार्य के लिए अपने हाथ बढ़ाए। हाथ से हाथ मिले और नदी की सफाई के साथ-साथ मेढ़ को बांधने के लिए भी मशक्कत की गई।
संस्था के सभी सदस्यों ने जिस तरीके से मेहनत की वह उनके समर्पित सेवा भाव को बताती है। कई जगह देखा जाता है कि अक्सर लोग श्रमदान का कार्य सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रखते हैं, परंतु रविवार को शंकर घाटी स्थित छठ घाट में श्रमदान का एक अलग ही रूप देखने को मिला।
श्रमदान में लगे जितने भी लोग थे उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ वहां की गंदगी को समाप्त कर उसे साफ सुथरा करने में लगा हुआ था।
इस श्रमदान के बाद शंकर घाट छठ घाट की स्थिति पहले से बिल्कुल ही अलग नजर आने लगी। जिस तरह से नदी के अंदर और उसे किनारे कचरे का अंबार था, उसे महामाया सेवा समिति व अनोखी सोच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने मेहनत कर साफ कर डाला। इस दौरान महामाया छठ सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सोनी, अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी, सहित भारी संख्या में महामाया सेवा समिति व अनोखी सोच संस्था के सदस्य मौजूद थे।
महापर्व में लोगों की सुविधा के लिए तैयारी पूरी-विजय सोनी
मां महामाया छठ सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद विजय सोनी ने बताया कि इस वर्ष चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर को नहाए खाए के साथ होगी। जिस तरह से शंकर घाट में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है इसे लेकर छठ घाट में लोगों की सुविधा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 6 नवंबर को खीर भोजन व घाट बंधान का अनुष्ठान होगा। 7 नवंबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य और 8 नवंबर की सुबह उगते और को अर्ध देकर श्रद्धालु कठिन व्रत का पारण करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 नवंबर। नगर के चोपड़ा पर स्थित चौपाटी में रविवार की सुबह एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि मृतिका सुनीता बरगाह (32 वर्ष) मदननगर जिला सूरजपुर निवासी थी। मृतिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुनीता बीते डेढ़ साल से चौपाटी स्थित एक बिरयानी दुकान में काम करती थी, और वहीं सोती थी। उसे मिर्गी की बीमारी थी।
बीती रात दुकान संचालक दुकान बंद कर घर चला गया था, आज सुबह चौपाटी पहुंचने पर सुनीता का शव मिलने की जानकारी लगते ही मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिर से लेकर गले तक लपेटा हुआ था प्लास्टिक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवंबर। अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आत्महत्या करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है,जहां अंबिकापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने सिर में प्लास्टिक लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्रा का नाम रेशमा खातून है,जो बलरामपुर जिले के ग्राम अमडीपारा की रहने वाली है।
परिजनों के मुताबिक अमडीपारा घर के कमरे में छात्रा बेहोश पड़ी थी, छात्रा के सिर से गले तक प्लास्टिक से ढका हुआ था। सबसे पहले मां ने बेटी को देखा, जिसके बाद परिजनों को बुलाया और छात्रा को निजी साधन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस ने परिजनों के बयान के आशंका के आधार पर बलरामपुर जिले के बारियों चौकी को सूचना दी और जांच करने को कहा है।
फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है कि छात्रा ने आत्महत्या किया है या छात्रा की हत्या की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 नवंबर। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट एवं गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में 01 आरोपी फरार है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी मनमोहन यादव निवासी बाबूपारा थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक नवंबर की रात को प्रार्थी अपने घर के पास था कि मोहल्ले के युवक सावन, राहुल एवं अन्य मौक़े पर आए और प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे, जो प्रार्थी द्वारा पैसे देने से मना करने पर आरोपी प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये हैं, आस पास मे खड़े अन्य लोगों के साथ भी मारपीट एवं मोटरसायकल को तोडफ़ोड़ कर नुकसान किये हैं, बीच बचाव करने आई लोगो से मारपीट किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के प्रयास से मामले के 2 आरोपियों को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम सिद्धांत उफऱ् सावन बाबूपारा अम्बिकापुर, राहुल पैकरा भाथूपारा थाना मणीपुर का होना बताया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट एवं मोटरसायकल मे तोडफ़ोड़ करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में 01 आरोपी की गिरफ़्तारी शेष है। जल्द ही उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।