सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 जून। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा सरगुजा जिला में बास्केटबॉल लीग का प्रतियोगिता के दूसरे दिन 6 मैचों का मुकाबला खेला गया।
स्पर्धा में दूसरे दिन सुबह मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति हरविंदर सिंह टिन्नी एमआईसी मेंबर मनीष सिंह,एमआईसी मेंबर विपिन पांडे,एमआईसी मेंबर जितेंद्र सोनी, इंजी. सोमनाथ सिंह,पार्षद शैलेश सिंह (शैलु) उपस्थित थे। शाम को मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, दीपक सिंह तोमर,निशांत सिंह गोल्डी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे प्रतियोगिता से खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रर्दशन अच्छे से कर पाएंगे। भविष्य में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कराने की तैयारी चल रही है।
मैच में सरगुजा शुटर, सरगुजा ब्लास्टर, रॉयल चैलेंजर, चैंपियन गर्ल्स, ग्रीन फाइटर, सरगुजा फाइटर टीम विजेता रही है। जिनका कल सुबह क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में रजत सिंह, कृष्णकांत, आकाश गुप्ता, प्रिया जायसवाल,खुशबू गुप्ता ,स्नेहा उपस्थित हैं।