सरगुजा

शिक्षकों ने दर्ज कराया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 जून। वर्तमान में राज्य शासन के दिशा निर्देश पर चल रहे शालाओं व शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग अम्बिकापुर के मल्टीपरप्स में 3 व 4 जून को निर्धारित किया गया है।
आज पहले दिन युक्तियुक्तकरण पर हर मोर्चे पर शिक्षकों द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया गया है। अम्बिकापुर सरगुजा में भी युक्तियुक्तकरण को सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग 10 बजे से निर्धारित की गई थी, जिसमें शिक्षक साझा मंच द्वारा अतिशेष शिक्षकों के काउंसलिंग का काउंसलिंग स्थल पर ही बहिष्कार के निर्णय पर कायम रहते हुए मंच के संचालकों के नेतृत्व में विरोध दर्ज किया गया। नारेबाजी के बीच ही शिक्षकों ने इस काउंसलिंग की प्रक्रिया पर भी आपत्ति उठाई और कई खामियां गिनार्इं।
अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पूरी प्रकिया पारदर्शिता तरीके से सम्पन्न की जाएगी। विरोध के बीच ही काउंसिग 10.30 बजे से शुरू की गई। संगठन का कहना है कि इस विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण पर आगे भी विरोध जारी रहेगा।
इस दौरान प्रांतीय पदाधिकारी हरेन्द्र सिंह ,सुनील सिंह ,मुकेश मुदलियार ,जिला संचालक कमलेश सिंह ,संदीप पांडेय,सर्वजीत पाठक,काजेश घोष ,राकेश दुबे, विनोद कुमार,संतोष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्र,लखन राजवाडे,राकेश पांडेय, जवाहर खलखो, अमित सोनी, अरविंद सोनी,महेश यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता,राकेश कैवर्त महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कंचनलता ,ललिता पोर्ते सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।