सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में छात्रहित से जुड़ी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
कॉलेज कैंपस अध्यक्ष सूर्य दुबे ने बताया कि ज्ञापन में जिन मांगों को रखा गया है, वे सभी छात्रों के हित में हैं और प्रशासन को चाहिए कि उन्हें अविलंब पूरा किया जाए।
वहीं नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रमुख मांगों में महाविद्यालय परिसर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की तत्काल मरम्मत कर उन्हें सक्रिय किया जाना शामिल है। उनका कहना था कि कैमरों की अनुपस्थिति के कारण परिसर में आए दिन छात्रों की साइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, और इससे किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका भी बनी रहती है।
इसके अलावा एबीवीपी ने यह मांग भी रखी कि महाविद्यालय परिसर में स्थित ट्रांसफॉर्मर को चारों ओर से सुरक्षित ढांचे से घेरा जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का अनुभव हो।
इस आंदोलन में एबीवीपी के नगर सहमंत्री सृष्टि सिंह, आस्तिक सिंह, सिद्धार्थ यादव, लकी सिंह, मा. हिमांशु, कपिल, राहुल, योगांत एवं विवेक अधिकारी सहित कई कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।