एसपी के नाम एएसपी को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंप रखी गिरफ्तारी की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। शहर एवं शिवनाथ नदी से से सटे मोहड़ वार्ड में बीते दिनों अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड के आरोपियों को 8 दिन के अंदर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को ध्यानाकर्षण कराया। साथ ही मांग करते कहा कि मोहड़ वार्ड में अवैध रेत उत्खनन, मारपीट, गोलीकांड के आरोपियों को 8 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं होने पर संबंधित थाना का घेराव करने को लेकर एसपी के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।
गुरुवार को कांग्रेसियों ने एसपी के नाम एएसपी राहुल देव शर्मा को ज्ञापन सौंपते बताया कि आज दिनांक तक मोहड़ में रेत के अवैध उत्खनन के मामले में ग्रामीणों पर रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट एवं गोलीकांड के प्रमुख एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी आज दिनांक तक पूरी नहीं हुई है। 17 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा मोहड़ में जाकर मारपीट एवं गोलीकांड के पीडि़तों से मुलाकात की और ग्रामीणों से चर्चा कर पीडि़तों व ग्रामीणों की हालत की जानकारी ली।
मोहड़ के ग्रामीणों पर भय, आतंक, गुंडागर्दी, मारपीट करने वालों एवं गोली चलाने वाले शूटरों संजय सिंह सहित अन्य आरोपियों की पूरी गिरफ्तारी को 8 दिन के अंतर पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार नहीं करने पर संबंधित थाना का घेराव किया जाएगा। जिसमें संभवत: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल रहेंगे। किसी भी प्रकार की घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौंपने के के दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू, माया शर्मा, सूर्यकांत जैन, महेंद्र यादव, संतोष पिल्ले, अफताब अहमद, राजू खान, भोला यादव, झम्मन देवांगन, शकील रिजवी, समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।