‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। राजनांदगांव पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दौड़ का भव्य आयोजन हुआ। दौड़ का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम से किया गया, जो डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक तक पहुंची और पुन: हॉकी स्टेडियम में समापन हुआ। इस अवसर पर शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मिली जानकारी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय एकता दौड़ में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक महापौर मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, कोमल सिंह, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, ए.एक्का सहित अन्य अधिकारी व नागरिकगण शामिल थे। इसके अतिरिक्त अग्निवीर प्रशिक्षण शिविर के 50 प्रशिक्षु, खेलो इंडिया के 52 खिलाड़ी, रक्षित केंद्र में प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रशिक्षणरत 50 युवा, रक्षित केन्द्र में आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र के 30 बालक-बालिकाएं, कमला कॉलेज की 50 छात्राएं एवं पुलिस विभाग के लगभग 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
कुल मिलाकर 400 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा िलया। कार्यक्रम के दौरान एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके योगदान को नमन किया गया।