‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन ने आज नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए महापौर पद हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तथा पार्षद पद हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने उन्हें नगरीय निर्वाचन कार्य एवं नाम निर्देशन पत्रों के संबंध में जानकारी दी। प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने निर्वाचक नामावली 2025 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 में मतदान केन्द्र 61, 62 एवं 63 तथा वार्ड क्रमांक 22 के मतदान केन्द्र क्रमांक 64, 65 का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हितेश्वरी बाघे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मंगलवार को 9 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसके अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3-टेड़ेसरा के लिए धनेन्द्र कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4-सिंघोला के लिए मधुबाला देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4-सिंघोला के लिए शालिनी संध्या टोप्पो, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7-तुमड़ीबोड़ के लिए गिरधर वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7-तुमड़ीबोड़ के लिए महेन्द्र वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8-बेलगांव के लिए कविता अग्रवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10-बोरतालाब के लिए रामछतरी बाई चन्द्रवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11-बम्हनीचारभाठा के लिए बीरमबाई मंडावी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12-गैंदाटोला के लिए चुम्मनलाल साहू ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ व डोंगरगांव में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 4 फरवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 फरवरी अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 6 फरवरी अभ्यर्थिता नाम वापसी के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर सूची प्रकाशन और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) प्रथम चरण 17 फरवरी, द्वितीय चरण 20 फरवरी एवं तृतीय चरण 23 फरवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। इसके पश्चात मतदान केन्द्रों में मतगणना की जाएगी। खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यकता हो) प्रथम चरण 18 फरवरी, द्वितीय चरण 21 फरवरी एवं तृतीय चरण 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से कराई जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में खंड स्तर पर प्रथम चरण 19 फरवरी, द्वितीय चरण 22 फरवरी एवं तृतीय चरण 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण 20 फरवरी, द्वितीय चरण 23 फरवरी एवं तृतीय चरण 25 फरवरी को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस संबंध में कार्यालय, विभाग एवं संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 13, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 95, सरपंचों की संख्या 404 एवं पंचों की संख्या 5590 है। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 110 एवं पंचों की संख्या 1612 है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 100 एवं पंचों की संख्या 1400 है। जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 2, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 20, सरपंचों की संख्या 76 एवं पंचों की संख्या 1057 है। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 3, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 118 एवं पंचों की संख्या 1521 है। जिला पंचायत हेतु 4 हजार रुपए, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 2 हजार रूपए, सरपंच हेतु 1 हजार रुपए तथा पंच हेतु 50 रुपए निर्वाचन लडऩे हेतु अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि निर्धारित की गई है, परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप राशि जमा करना होगा।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए कुल 13 अभ्यर्थियों एवं पार्षद पद के लिए 235 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद हेतु भारतीय जनता पार्टी से अजीत जैन, आम आदमी पार्टी से कमलेश स्वर्णकार, भारतीय जनता पार्टी से मधुसूदन यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से निखिल द्विवेदी, बहुजन समाज पार्टी से शमसुल आलम, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से महेन्द्र लाल जंघेल, शिवसेना से माखन यादव, निर्दलीय से दीपा रामटेके, निर्दलीय से केवल रजक, निर्दलीय से राजेश गुप्ता, निर्दलीय से राकेश कुमार ठाकुर, निर्दलीय से संदीप शुक्ले, निर्दलीय से डॉ. केएल टांडेकर ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
कलेक्टर ने की योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा राजनांदगांव, 29 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में विभागों में संचालित योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि सभी अधिकारी जवाबदेही के साथ कर्तव्य निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए मानवीय संवेदना के साथ कार्य करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत सभी बच्चों को निगरानी में रखते उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। बच्चों को पोषणयुक्त आहार का वितरण करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा एंट्री प्रतिदिन करें। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से वंचित पात्र महिलाओं की सूची तैयार कर पंजीयन करें। कलेक्टर ने कहा कि महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतिमाह राशि अंतरित हो, उन्हें योजना का लाभ लेने से किसी प्रकार की कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत नियमितीकरण, समयमान वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया रोग, कुष्ठ रोग, टीबी रोग के समुचित निदान के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करते जनजागरूकता लाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि इन रोगों के उपचार और निदान के लिए सावधानी और सतर्कता संबंधी प्रचार-प्रसार भी ग्राम पंचायत स्तर पर करें। कलेक्टर ने बैठक में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के समुचित देखभाल के साथ प्रसव कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कहीं भी प्रसव से अनहोनी घटना ना हो यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में मरीजों की संख्या का उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मानवीय संवेदना के साथ उपचार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएल मंडावी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर मोहारा जल संयंत्र गृह में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। इसके पूर्व छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा एवं गौरव स्थल में पुष्पांजलि अर्पित की। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। जिसमें हमारे अधिकारों व कर्तव्यों का बोध होता है। हमें अपने अधिकार व कर्तव्य को समझना एवं उसके आधार पर अपने समाज व देश के लिए कार्य करना है, तभी संविधान की सार्थकता होगी।
कार्यक्रम में मोबिन अली, यूके रामटेके, संजय वर्मा, प्रणय मेश्राम, गरिमा वर्मा, अनुप पाण्डे, डागेश्वर कर्ष, तिलक राज धु्रव,अशोक देवांगन, सुषमा साहू, ज्योति साहू, रोमाली शेन्डे, युगराज कोमरे, राकेश नंदे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कचरा पृथककरण करने जागरूकता लाने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं कचरा पृथककरण के लिए जन जागरूकता लाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रभारियों से प्रतिदिन घर-घर कचरा एकत्रित कर घर में ही कचरा पृथक करने समझाईस देने तथा शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने के निर्र्देश दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों से कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने वाली है, उसके पूर्व व्यवस्था में सुधार करना है। इसके पूर्व की टीम ने कहा है कि राजनांदगांव में पहले जैसा काम सेन्टर में नहीं हो रहा है, इसे गंभीरता से लेना है। उन्होंने कहा कि कई सेन्टरों में स्वच्छता दीदीयो पर सुपरवाईजरो का नियंत्रण नहीं है। आप लोगों का काम सुबह उपस्थिति लेने के बाद उनके कचरा संग्रहण स्थल में जा कर देखना भी है, कि दीदीया डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर रही है कि नहीं। उन्हेंं बतावे कि वे घर से ही कचरा अलग-अलग कर लें। इस संबंध में लोगों को समझाईश देने कहा। यदि उनकी बातें नहीं मानते तो आप लोग जाकर समझाईस दें तथा उनके घर के सामने ही कचरा पृथककर बताएं। उन्होंने कहा कि कुछ घरों में डस्टबिन नहीं है कि शिकायत की जाती है, इस संबंध में घर वालों को बतावे कि आपके घर का कचरा आपको अलग-अलग रखना है और घर में ही कचरा पृथककर स्वच्छता दीदीयों को देना है।
आयुक्त ने कहा कि जिन दीदीयों द्वारा कचरा कम लाया जाता है उनसे कारण पूछे, क्योकि वो या तो कचरा संग्रहण ठीक से नहीं कर रही है या मुक्कड में कचरा डाल रही है। उन्होंने कहा कि कई स्वच्छता दीदीयों द्वारा कचरा इधर उधर डालने संबंधी शिकायत लोगों द्वारा की जाती है। इस प्रकार का कार्य न हो इसके लिये निगरानी करे तथा लंबे समय से अनुपस्थित दीदीयों की प्रभारी को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि गीला कचरा के लिए बने पीठ का उपयोग ठीक से नहीं हो रहा है, इस पर ध्यान देकर कार्य करे, ताकि खाद बनने में सुविधा होवे। उन्होंने सतप्रतिशत युजर चार्ज वसूली करने के साथ साथ शासन द्वारा निर्धारित घरेलू व व्यवसायिक दर अनुसार वसूली सुनिश्चित करने कहा। सेन्टर में किए जाने वाले कार्य की सूची बनाकर बोर्ड लगाने कहा। जिससे लगे कि क्या क्या काम होता है, सेन्टर को साफ -सुथरा व व्यवस्थित रखे। जिससे आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में उसका लाभ मिले।
बैठक में स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू सहित एसएलआरएम सेन्टर प्रभारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि विभागों में लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करें। कलेक्टर ने योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते विभागीय लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत सभी पात्र पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर में कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि विभागीय कार्यों, योजनाओं और सेवाओं के क्षेत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से आगामी समय में 15 पंचायत के स्तर पर एक क्लस्टर तैयार कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए विभागीय मैदानी अमला के अधिकारीगण सेक्टर स्तर पर गठित ग्राम पंचायत में सप्ताह में एक निर्धारित तिथि पर पहुंचकर समीक्षा करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालय में लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयार करें।
ऐसे लोगों के विरुद्ध विभागीय जांच अनुशंसित करें। बिना किसी स्पष्ट कारण के अनुपस्थित ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते कहा कि सभी तरह के निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। बैठक में विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, समयमान वेतनमान, पेंशन प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में बीते दिनों यातायात सुरक्षा, साइबर क्राईम, नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत एक वर्कशाप हुई। जिसमें वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने कहा कि सडक़ की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी नागरिकों पहला कत्र्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे अध्ययन के पहले अपने जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने रोड सेफ्टी रूल का पालन अवश्य करें। उन्होंने रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। रोड पर बाइक चलाते समय कभी तीन सवारी न बैठे। हेलमेट का नियमित प्रयोग करें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फार्म में हो रहे साइबर क्राइम का जिक्र करते बताया कि इससे सावधानीपूर्वक कैसे बचे। उन्होंने इसकी विस्तार से चर्चा की।
वर्कशाप के पहले विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिया ने वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा का परिचय देते बताया कि वे आईआईटीयन है।
विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने कहा कि बच्चों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने रोड सेफ्टी रूल का पालन अवश्य करना चाहिए। उनकी यह सतर्कता उनके जीवन को सुरक्षित करने में सहयोग करेगी। आयोजन की सफलता पर संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में बसंतपुर पुलिस तथा यातायात सेल की ओर से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने कहा कि सडक़ यातायात के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें वाहन चालक के साथ राहगीरों को भी पालन करना चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक भारत में अप्राकृतिक मृत्यु का एक प्रमुख कारण सडक़ में होने वाले हादसे होते हंै। इन हादसों को टाला जा सकता है अगर हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष में होने वाले दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के आंकड़ों में नजर डालते है तो पाएंगे कि इनमें युवाओं की संख्या काफी अधिक है। इसका कारण कुछ हद तक हमारी लापरवाही हो रही है। हम गाड़ी (बाइक) चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा अपने परिवार और मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। एक युवा देश का भविष्य होता है, उसकी आकस्मिक मौत से उनके परिजनों को आघात पहुंचता है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। आवश्यकता है कि हम सावधानी रखे तथा किसी भी स्थान पर समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, जिससे हम लापरवाही पूर्ण ड्रायविंग से बच सके। संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।
बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने वीडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करते कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में आप पुलिस के सहयोगी बने तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को चिकित्सालय में पहुंचाने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन करते डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि छात्र-छात्राओं का पूरा सहयोग पुलिस प्रशासन से प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ. अनिता महिश्वर, रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा, डॉ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. हिरेन्द्र बहादुर ठाकुर, महेन्द्र नगपुरे, यातायात विभाग के कर्मचारी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बिना हेलमेट दोपहिया चला रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले में मंगलवार दोपहर बाद दो बाइक की आपसी भिड़ंत की घटना में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ प्रधान आरक्षक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। घटना मानपुर के नजदीक कवासफडक़ी और पंचालफडकी के बीच हुई। प्रधान आरक्षक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को कवासफडक़ी और पंचालफडकी के बीच मोटर साइकिल में जा रहे प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम (54 वर्ष) पानाबरस कैम्प में तैनात था। वह ड्यूटी के लिए पानाबरस जा रहा था। इसी दौरान घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आरक्षक की बाइक की भिड़ंत हो गई। इस घटना में प्रधान आरक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जबकि दूसरे बाइक सवारों को मामूली चोंट पहुंची। प्रधान आरक्षक अपनी बाइक में मानपुर से पानाबरस जाने निकला था।
स्टेट हाईवे में हुए इस घटना में प्रधान आरक्षक को गंभीर चोंट लगने से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मानपुर क्षेत्र के बरबसपुर गांव का निवासी था। वह 18 वर्षों से पुलिस विभाग में पदस्थ था। प्रधान आरक्षक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। एक माह पूर्व विवाद का बदला लेने के लिए हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कि या है।
पुलिस के अनुसार मोतीपुर निवासी प्रार्थी नंदूराम विश्वकर्मा (60) ने चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भांजा मृतक छबिलाल विश्वकर्मा उसके साथ 2-3 साल से उसके घर में रहकर काम करता था, जिसे शाम करीब 4 बजे नवागांव मंडई देखने के लिए भेजा था। शाम करीब 5 बजे नवागांव मंडई देखने आया, तभी अवंतीबाई चौक नवागांव परमेश्वर साहू के घर के सामने मेन रोड पर भांजा छबिलाल विश्वकर्मा रोड किनारे चोट आने से खून से लथपथ पड़ा था। भांजा का जबड़ा, बांस हाथ की हथेली पर जीतू खरे निवासी मोतीपुर द्वारा कोई धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है एवं भाग गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल बजरंगपुर नवागांव-मोतीपुर रवाना किया गया। पतासाजी कर आरोपी को बजरंगपुर नवागांव में छिपे होने की सूचना मिलने पर तत्काल दबिश देकर आरोपी जितेन्द्र खरे उर्फ जीतू मोतीपुर चंदन नगर राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकडा गया।
कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो आरोपी द्वारा एक माह पहले मोहल्ले में विवाद हुआ था, देख कर बड़बड़ता था, घूरता था, जिससे वह अपमानित महसूस करता था। अपमान का बदला लेने छबिलाल विश्वकर्मा को जान से मारने योजना बनाया और बजरंगपुर नवागांव स्थित शंकर मंदिर का लोहे का छोटा तलवार को निकालकर रखा था कि 26 जनवरी को छबिलाल पगडंडी रास्ते से अकेले वापस आ रहा था तो मौका देखकर तलवार से छबिलाल के चेहरे व शरीर पर वार कर हत्या करना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का छोटा तलवार को जब्त कराया। आरोपी को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। राजनांदगांव पुलिस ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड बनाया। यातायात, साइबर एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया। ऑपरेशन नवा बिहान के तहत 119 स्कूल-कॉलेजों, विभिन्न चौक-चौराहों, फैक्ट्री एवं अन्य स्थानों में यातायात, साइबर एवं नशे के विरूद्ध जन जन-जागरूकता अभियान चलाकर 20497 लोगों को एक साथ जागरूक किया गया। यातायात, साइबर एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता के तहत 7623 शपथ पत्र लोगों से भरवाया गया। दुपहिया वाहन चालकों को 1442 नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला वन मंडलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं जिले के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की प्रदेश प्रभारी सोनल राजेश शर्मा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर राजनांदगांव संजय अग्रवाल के समक्ष पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदाय किया गया।
राजनांदगांव जिले में 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान एसपी मोहित गर्ग के नेतृत्व में यातायात सहित राजनांदगांव पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटना रोकने जागरूकता अभियान चला रही है। 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे एक साथ नवा बिहान कार्यक्रम के तहत जिलेभर के 119 विभिन्न स्कूल-कॉलेजों एवं संस्थानों में यातायात, साइबर एवं नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, डीएफओ प्रशांत जैन, एएसपी मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक, उप पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया एवं जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी व थाना स्टाफ द्वारा जागरूकता अभियान में सम्मिलित होकर स्कूल-कॉलेजों/ विभिन्न संस्थानों के लोगों को जागरूक किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पटरी पार क्षेत्र के हॉकी खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी के नेतृत्व में रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी के मार्गदर्शक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व कोच मृणाल चौबे के साथ छत्तीसगढ़ के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकाराम वर्मा से मुलाकात की।
हॉकी अध्यक्ष श्री अंसारी ने मंत्री को बालोद में आयोजित राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता के दौरान पटरी पार क्षेत्र की तीन खिलाडिय़ों द्वारा अपने पहले ही टूर्नामेंट में विजेता बनने की उपलब्धि के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने देश की प्रतिष्ठित महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि हॉकी इंडिया ने इस वर्ष प्रतियोगिता के लिए 20 से 28 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
विद्यार्थियों को किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत पंडित किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्री में विद्यार्थी के हित में सुरक्षित सडक़ों की आवश्यकता विषय पर जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। जिससे लोगों के जानमाल की सुरक्षा होगी। उन्होंने विद्यार्थी को यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने प्रेरित किया। डॉ. वर्षा कुमार ने स्पीड ब्रेकर एवं लापरवाही से वाहन चालन के परिणामों के बारे में बताया। डॉ. मेधा शाहा ने ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी ईश्वर वैष्णव ने सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं व्यवस्थाओं के अनुपालन, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सहित अन्य विषयों के संबंध में जानकारी दी। विद्यार्थी प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना हो जाती है, उस व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।
आईजी-एसपी ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। इंडिया नेशनल पावर लिफ्टिंग कम्पिटिशन चैम्पियनशिप में महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
76 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सीनियर वर्ग तथा मास्टर 1 वर्ग दोनों वर्ग में 355 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ ही उन्हें स्ट्रोंग वॉमेन ऑफ दा इंडिया का टाईटल भी प्रदान किया गया। वहीं सहायक सेनानी राकेश सिंह ने 83 किलोग्राम वेट कैटेगरी के मास्टर 2 वर्ग में कुल 485 किलोग्राम वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।
इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा 18 से 22 जनवरी तक दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया था। देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 600 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। पुलिस विभाग से राकेश सिंह सहायक सेनानी 8वीं वाहिनी और महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह महिला प्रकोष्ठ राजनांदगांव प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए थे। जिला आने पर राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
मिली जानकारी के अनुसार इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित आल इंडिया नेशनल पावर लिफ्टिंग कम्पिटिशन चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 600 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस विभाग से राकेश सिंह सहायक सेनानी 8वीं वाहिनी तथा महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह महिला प्रकोष्ठ राजनांदगांव प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। जिसमें सहायक सेनानी राकेश सिंह ने 83 किलोग्राम वेट कैटेगरी के मास्टर 2 वर्ग में कुल 485 किलोग्राम वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया तथा महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह 76 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सीनियर वर्ग तथा मास्टर 1 वर्ग दोनों वर्गों में 355 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ ही उन्हें स्ट्रोंग वॉमेन ऑफ दा इंडिया का टाईटल भी प्रदान किया गया।
पुलिस विभाग से खेलते इन खिलाडिय़ों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा जिम के संचालक अमित उपस्थित थे।
भाजपा ने अंतिम दिन निकाली नामांकन रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। शिवनाथ वाटिका में भाजपा द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी है और जिसे भी प्यार करती है उसे भारी मतों से विजयश्री दिलाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हैट्रिक लगाने का आह्वान किया और कहा कि पहले 5 वर्षों तक कांग्रेस ने राजनांदगांव की उपेक्षा की और प्रत्युत्तर में यहां की जनता ने पहले भाचे को निपटाया, फिर काका आया उसे भी यहां की जनता ने सबक सिखाकर वापस पाटन भेज दिया, फिर से आज उसका शिष्य आया है। हमने आपके बीच का सरल, सहज और मिलनसार प्रत्याशी मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाया है, उसे जीताकर राजनांदगांव का समुचित विकास करना है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव के विकास की मैं गारंटी लेता हूं। उन्होंने कहा कि नवागढ़ से प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल यहां के प्रभारी हैं और जीत के बाद में फिर से आएंगे और यहां की जनता का धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में छत्तीसगढ़ की विष्णु देवसाय सरकार ने किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर दिया है।
कार्यकर्ताओं की एकजुटता, मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से भाजपा कार्य करती है और विकास के मूल मंत्र पर सदैव ही अग्रसर होते हुए प्रदेश का समुचित विकास करती है।
प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को रोजगार से जोड़ते नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारमुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया है, 68 लाख गरीब परिवारों को मुक्त राशन वितरण के साथ-साथ प्रदेश में बुनियादी ढांचे परियोजनाओं के कार्य शुरू होने से रोजगार के अवसर भी तेजी से बड़े हैं। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमारा उम्मीदवार लोकप्रिय है, उसे जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। संतोष पांडे ने कहा कि यह लोकल चुनाव है और पानी, बिजली, सडक़ आपकी हर सुख-दुख में आपके साथ रहने वाला पार्षद और महापौर चुनने का समय यही चुनाव है, इसलिए सहज, सरल, व्यक्तित्व के धनी मधुसूदन यादव के साथ भाजपा के पार्षदों को वोट करने का आह्वान उन्होंने किया।
मधुसूदन ने पार्षदों को जमीनी हकीकत बताई
कार्यकर्ता सम्मेलन में महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने अपने पार्षद काल के अनुभव को साझा करते बताया कि वे जब चुनाव प्रचार में निकलते थे, तब कांग्रेसी घर में भी जाकर समय बिताते थे और वोट मांगा करते थे, जिसका प्रतिफल यह हुआ कि कई कांग्रेसियों ने भी उन्हें वोट दिया था। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों को आह्वान किया कि किसी को भी पराया ना समझे और सभी को अपने साथ लेकर चले, सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का लक्ष्य लेकर चलेंगे तो वार्ड का भला होगा और भारतीय जनता पार्टी कमल निशान जरूर जीतेगा।
जिला भाजपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, मिथिलेश्वरी वैष्णव, राजेंद्र गोलछा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन भावेश बैद ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया ने सभी परिषदों का गमछा लगाकर स्वागत सत्कार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर शासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री राजनांदगांव में ध्वजारोहण कर देश की एकता एवं अखंडता का संदेश दिया गया। अधिष्ठाता डॉ. पंकज लुका ने कॉलेज परिसर एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर ने अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड सेंटर इंचार्ज एवं सहायक अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर इंदौरिया ने 46वां रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में कालेज के 30 विद्यार्थियों ने उत्सापूर्वक रक्तदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। पंडित किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। शहर के ताजनगर-रामनगर क्षेत्र के मदरसा गुलशने रजा में गणतंत्र दिवस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान समाज के लोगों ने गणतंत्र दिवस का उत्साह देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया और मदरसे में बच्चों के बीच देशभक्ति पर आधारित चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 55 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति को प्रदर्शित करते आकर्षक चित्रकारी की।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महिला कमेटी की प्रमुख शमसुन्निशा, तसलीम सूफी, खैरुन्निशा, मुस्तकीम अंसारी, जरीना खान, फारीदा अंसारी, नफीसा शेख, नाजमा निशा, नाजिया शेख सहित मदरसा कमेटी के युसुफ सूफी, कप्तान कुरैशी, नासिर खान, रज्जाक खान, शेख सुलेमान, राजीक कुरैशी, निजाम खान, हफीज़ खान, रफीक खान, सद्दाम खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी रईस अहमद शकील बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि हाफिज सोहेल हुसैन, मो. इब्राहिम मुन्ना भाई उपस्थित रहे। उन्होंने चित्रकला और प्रश्नोत्तरी के सीनियर, जूनियर केटेगिरी के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया। वहीं मदससे की शिक्षिका नेहा गोरी खान को भी सम्मानित किया गया।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव द्वारा गणतंत्र दिवस पर सुबह आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में आयोग के कर्मचारी संतोष साहू, संतोष राजपूत, रंजन टेंभरे, विपिन उपाध्याय, यशवंत गहने, जय नंदेश्वर, हरप्रसाद यादव, ईश्वरी बंजारे, शत्रुघन देवांगन एवं राधिका सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यशवंत गहने द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया गया तथा मुख्य अतिथि की आसंदी से गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला वा उपस्थित कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन कर आयोग को आगे बढाने की प्रेरणा दी। उपरोक्त जानकारी रंजन टेंभरे द्वारा दी गई।
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुसरा और सुकुलदैहान स्थित एलएल इंग्लिश मीडियम स्कूल में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति ने समा बांध दिया। इससे पहले दोनों स्कूल के बच्चों ने गांव में प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति नारे लगाए।
संस्था के प्राचार्य और शिक्षकों ने प्रभातफेरी के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों को देखकर ग्रामीणों ने भी हौसला अफजाई किया। इसके बाद दोनों स्कूलों में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। शाला में अध्ययनरत बच्चों ने देशभक्ति गीत-संगीत के जरिये सभी का मन मोह लिया।
सुकुलदैहान स्थित स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप मेश्राम ने संबोधन में कहा कि भारत की वैश्विक स्तर में पहचान लगातार मजबूत हो रही है। वजह यह है कि हर क्षेत्र में भारत अग्रणी रूप से आगे बढ़ रहा है। आर्थिक, सामाजिक, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत ने अपनी साख दुनिया में मजबूत की है। गणतंत्र पर्व भारत की संवैधानिक ताकत का पर्व है। इससे पहले संस्था की प्रधानपाठिका रूपाली ठाकुर और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पर्व की खुशी में बच्चों को मिठाईयां वितरित की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। भवानी नगर में समाजसेवी शारदा तिवारी के यहां कल 30 जनवरी से श्रीमद देवी भागवत महापुराण का भव्य आयोजन किया गया है। भवानी नगर में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले इस सप्त दिवसीय भागवत महापुराण आयोजन के कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी महाराज डोंगरगांव होंगे। श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण आयोजन की मंगल कलश शोभायात्रा कल 30 जनवरी को शहर के जूनीहटरी पांडे निवास से निकलेगी।
कथावाचक महाराज की आकर्षक रथ में सवार झांकी के साथ बाजे-गाजों के बीच निकाली जा रही शोभायात्रा में सुप्रीम भजन गायक चंद्रेश जैन का भजन आकर्षक का केंद्र रहेगा। शहर में मंगल कलश शोभायात्रा का धूमधाम के साथ नगर भ्रमण होने के पश्चात शीतला मंदिर माता देवाला पहुंचेगी, वहां पूजा अर्चना उपरांत भवानी नगर के शारदा धाम निवास स्थान पहुंचकर श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ होगा।
साधना तिवारी ने बताया कि श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा के आयोजक समाजसेवी शारदा तिवारी, रचना अरविंद मिश्रा, रचना मिश्रा व पांडे परिवार ने 30 को आयोजित मंगल कलश शोभायात्रा सहित रोजाना दोपहर 2 से 5 बजे तक चलने वाले श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा श्रवण के लिए समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालु जनों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित की अपील की है।