छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। शहर में पिछले दिनों इनकम टैक्स छापे के बाद शुक्रवार को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कुछ सराफा कारोबारियों के घर छापामार कार्रवाई की। चर्चा है कि ईडी की 3 टीमें अलग-अलग रास्ते से जौहरियों के दुकान और घर में पहुंची। एक साथ ईडी ने मोहनी ज्वेलर्स और नंदई चौक स्थित जसराज बैद ज्वेलर्स में दबिश दी। मोहनी ज्वेलर्स में सालभर पहले भी डीआरआई ने छापा मारा था।
इस दौरान ईडी ने पूछताछ के लिए कारोबारियों को भी हिरासत में लिया था। इधर जसराज बैद ज्वेलर्स के घर भी अफसरों ने पूछताछ की। अफसरों की ओर से पूरे मामले को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ईडी ने पुख्ता सूचना के आधार पर स्वर्ण आभूषण कारोबारियों को घेरा है।
बताया जा रहा है कि दोनों ज्वेलर्स के अलावा संचालकों के घरों में भी ईडी अफसर जांच कर रहे हैं। घरों के बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए। सीआरपीएफ की एक विशेष टीम को ईडी ने अपने साथ रखा था। अफसरों के घर में दाखिल होते ही जवानों ने मोर्चा सम्हाल लिया। बहरहाल ईडी की कार्रवाई घंटो चली।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले इन्कम टैक्स की टीम ने फ्लैक्स कारोबारियों को अपने जद में लिया था। स्थानीय फ्लैक्स व्यवसायी के अतिरिक्त खैरागढ़ में भी इन्कम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की थी। सिलसिलेवार केंद्रीय एजेंसियों के इस कदम से व्यवसायिक जगत में खलबली मची हुई है। वहीं प्रशसानिक अमला भी सन्न हो गया है।
नक्सल शहीद सप्ताह के आखिरी दिन मिली सफलता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सली शहीद सप्ताह के आखिरी दिन एक महिला नक्सली को धरदबोचा है। महिला नक्सली मूलत: छत्तीसगढ़ के सुकमा की रहने वाली है। उस पर दो लाख रुपए का ईनाम घोषित है। एसपी अंकित गोयल के मुताबिक नक्सली शहीद सप्ताह के आखिरी दिन गिरफ्तारी हुई है। महिला नक्सली पर कई थानों में नामजद मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच शहीद सप्ताह के दौरान एटापल्ली के अंतर्गत पोमके क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला नक्सली का नाम मुडे हिडमा मडावी है। वह कसनसूर दलम की सदस्य है। पुलिस ने पूछताछ में उसे छत्तीसगढ़ के सुकमा का निवासी बताया है। एसपी का कहना है कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास के साथ नक्सल गतिविधि पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
एक सितंबर से अस्तित्व में आ रहे दोनों जिले की तैयारी जोरों पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। राजनांदगांव जिले के दक्षिणी और उत्तरी इलाके में अस्तित्व में आ रहे मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले की अधोसंरचना और बुनियादी तैयारी जोरों पर है। राजनंादगांव डीआईजी खैरागढ़ की तैयारी पर नजर रखे हुए हैं। वहीं मोहला-मानपुर के लिए कलेक्टर और एसपी का ध्यान लगा हुआ है। दोनों जिले एक सितंबर से अस्तित्व में आ जाएंगे। इसी के साथ राजनंादगांव जिला दो भागों में विभक्त हो जाएगा।
मोहला-मानपुर जिले के लिए मोहला का मुख्यालय लगभग तय हो गया है और खैरागढ़ जिले के लिए खैरागढ़ को ही प्रशासनिक मुख्यालय बनेगा। वहीं नवीन जिलों के शुभारंभ की तैयारी जोरों पर है। संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के शुभारंभ और मुख्यमंत्री की आगमन की तैयारी का लिया जायजा। वहीं सभास्थल, हेलीपैड, नवीन जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया।
गुरुवार को संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मोहला पहुंचकर जिला शुभारंभ की तैयारी का जायजा लिया। संसदीय सचिव व अधिकारियों ने यहां जिला कार्यालय भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय जिला कार्यालय के लिए चिन्हित भवन में व्यवस्था का आंकलन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने यहां मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर सभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल का मुआयना किया। कलेक्टर ने सभा स्थल, कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की बैठक व्यवस्था सहित पार्किंग स्थल में पुख्ता इंतजाम करने कहा है। कलेक्टर ने बारिश को ध्यान में रखते वाटर पू्रफ मंच और सभा स्थल बनाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। क्षेत्र की जनता को जिले की सौगात मिलने से बड़ी संख्या में जनसमूह के उपस्थित होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते सभास्थल पर व्यापक व्यवस्था करने कहा है। कलेक्टर ने जिले के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताते सभी तरह की जरूरी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षित पार्किंग स्थल निर्माण, कानून व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
जिले में हर घर झंडा का शुभारंभ
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में हर घर झंडा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य के साथ ही राजनांदगांव जिले में भी हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने लोगों की सहभागिता देखने को मिल रही है। मोहला में बड़ी संख्या में नागरिकों ने तिरंगे झंडे के साथ रैली निकालकर हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेने के साथ ही अन्य नागरिकों को प्रेरित किया। नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज यहां हर घर झंडा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर वन विभाग के रेस्ट हाउस से मुख्य मार्ग होते मिनी स्टेडियम मोहला में संपन्न हुआ। इस दौरान संसदीय सचिव श्री मंडावी, कलेक्टर व एसपी भी रैली में साथ-साथ चलकर लोगों को राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया।
हर नागरिक को करना चाहिए तिरंगे का सम्मान
संसदीय सचिव ने कहा कि तिरंगा हर भारतवासी की आन बान और शान है। हर नागरिक को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता का धेय्य है। कलेक्टर ने कहा कि हजारों वीर शहीदों की शहादत से हमें आजादी मिली है। आजादी की कृत संकल्प को अविस्मरणीय बनाए रखने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इसमें हर नागरिक की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि संकल्प लेकर तिरंगे का सम्मान करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने कहा कि तिरंगे हमें अपने देश की आजादी में अपने प्राणों की निछावर करने वाले वीर शहीदों की शहादत को याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें देश की रक्षा, सुरक्षा के साथ ही तिरंगे का सदैव सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर ओएसडी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस. जयवर्धन, ओएसडी पुलिस मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम मोहला ललीत आदित्य निलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 अगस्त। खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने गत् दिनों गंडई क्षेत्र के ग्राम खौड़ा, मुंडाटोला, कटंगी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले मांगों पर स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क करते आभार जताया।
मिली जानकारी अनुसार खैरागढ़ विधायक श्रीमती वर्मा ने बुधवार को गंडई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यां का भूमिपूजन किया। लगभग 2 बजे उनका आगमन गंडई के रेस्ट हाउस में हुआ। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। तत्पश्चात ग्राम खौड़ा पहुंचकर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया।
विधायक वमा्र ने ग्राम मुंडाटोला में सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया। तत्पश्चात ग्राम बुढासागर में जनसंपर्क कर लोगों का आभार व्यक्त किया। देर शाम ग्राम कटंगी में सीसी रोड का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न मांग रखी। जिसमें ग्राम खौड़ा में सर्व समाज के लिए भवन, ग्राम पंचायत मुंढ़ाटोला में आंगनबाड़ी की मरम्मत के लिए डीएनए फंड से राशि एवं मंच निर्माण की घोषणा, ग्राम पंचायत कटंगी में सीसी रोड की घोषणा, ग्राम पंचायत बूढ़ासागर में सीसी रोड की घोषणा एवं अन्य घोषणाएं की।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व जमीदार लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, जनपद अध्यक्ष ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, रंजीत सिंह चंदेल, पार्षद दिलीप ओगरे, एल्डरमेन हबीब खान, उषा महेश रात्रे, किसान कांग्रेस अध्यक्ष कामदेव जंघेल, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, अमर दास, ताराचंद बंजारे, इजराइल खान, भूषणमनी झा, सरपंच पूरण मरकाम, गंगा पंचराम यदु, जति पटेल, इमरान खान, अशरफ सिद्दीकी, मोहन साहू, पुलेन्द्र साहू, टिकेंद्र धुर्वे, चैतू राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शिवगंगा महाआरती की 50वीं कड़ी पूर्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। शहर में नदियों के संरक्षण-संवर्धन दिशा में आध्यात्मिक रूप से लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही शिवगंगा महाआरती की 50वीं कड़ी पूर्ण होने पर एक वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख शामिल हुई। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम शहर के वरिष्ठ नागरिक लाला झा व आशा झा का सम्मान किया गया। साथ ही महाआरती के फिलाटैली डाक टिकट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।
शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर प्रतिमाह के प्रदोष तिथि पर शिवगंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है। नदियों को महाआरती के माध्यम से आध्यात्मिक रूप से जोड़ते लोगों में नदियों के संरक्षण-संवर्धन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शिवगंगा महाआरती समिति, आराध्य शिक्षा एवं सेवा समिति, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका द ट्रायो द्वारा आयोजन किया जाता है। वर्ष 2018 से शुरू किए गए इस महाआरती के निरंतर आयोजन की 50वीं कड़ी संपन्न होने पर समिति द्वारा शहर में वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव इंदशाह मंडावी व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। समारोह में खेल, कला, साहित्य, चिकित्सा, गीत, संगीत, वृक्षारोपण, जन जागरूकता, रक्तदान, समाज सेवा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, राजनीति, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कृषि, पशु सेवा, गौ सेवा, पत्रकारिता, कोरोना वारियर्स, वृक्षारोपण और स्वच्छता दीदियों के समान सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 125 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।
समारोह में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि हर क्षेत्र में सम्मान किया गया है, ऐसा सम्मान काफी दिनों बाद देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि नदियों के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में किया जा रहा उनका कार्य सराहनीय है। महापौर हेमा देशमुख ने नदियों के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में कार्य करने के लिए समिति का आभार जताते कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं छूटा है। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित नहीं किया गया हो। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि यह काफी सराहनीय कार्य है कि नदियों के संरक्षण-संवर्धन के लिए शिवगंगा महाआरती निरंतर आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से अन्य लोगों को प्रेरणा लेकर अन्य जगहों पर भी इसी तरह के आयोजन करना चाहिए।
स्वागत भाषण देते आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया कि शिवगंगा महाआरती के आयोजन की शुरुआत तेजी से दूषित होती नदियों के संरक्षण को लेकर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है। इसे आध्यात्मिक रूप से जोडक़र लोगों को नदियों के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में जागरूक किया जा रहा है।
समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 से अधिक लोगों को प्रतीक चिन्ह और शुभकामना पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वच्छता दीदियों को प्रतीक चिन्ह के साथ वॉटर कैन भेंट दिया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छन्नी चंदू साहू, धनेश पटिला, गीता घासी साहू, मधुसूदन यादव, बिरेश ठाकुर, विवेक वासनिक, शाहिद भाई, नीलू शर्मा, अनिल मानिकपुरी, आसिफ अली, रूपेश दुबे, सचिन अग्रहरि, ऋषि शास्त्री समेत अन्य लोग शामिल थे।
जांच बाद ठेकेदार-सुपरवाईजर पर मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 अगस्त। छुईखदान पुलिस द्वारा कुलीकसा रोड में माह अप्रैल में बिजली पोल में बिना सुरक्षा सामान के चढक़र काम करने वाले मजदूर की करंट और गिरकर मौत के मामले में जांच पश्चात सुपरवाईजर और ठेकेदार के ऊपर धारा 304 दर्ज कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले पर जांच किया गया एवं घटना के समय मौके में उपस्थित रहे गवाहों का कथन लिया गया। जिसमें जानकारी सामने आई कि गौरव भोजवानी इंटर प्राईजेस प्रोपराईटर राजनंादगांव द्वारा डिवीजन खैरागढ़ विद्युत विभाग से सन् 2021-22 में ग्राम कुलीकसा ग्राम की ओर से बिजली पोल गड़ाने एवं केबल वायर खींचने का टेंडर लिया गया था। उक्त टेंडर कार्य में जगन्नाथ वर्मा को सुपरवाईजर के रूप में नियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा देखरेख किया जा रहा था।
उक्त कार्य में बिजली पोल गढाने तथा केबल वायर खींचने के लिए मजदूरों के रूप में नैन सिंह जंघेल, भूपेश साहू, नरेश कुमार जंघेल एवं मृतक जितेन्द्र धुर्वे से मजदूरी कार्य करवाया जा रहा था। जिसमें 3 अप्रैल 2022 को ग्राम कुलीकसा रोड की ओर से केबल वायर खींचने एवं लगाने का काम चल रहा था कि बिजली पोल खंभा में जितेन्द्र धुर्वे चढ़ा हुआ था। केबल वायर को खंभा में लगाकर नीचे उतर ही रहा था कि उसी दौरान मृतक को करंट लगने एवं पैर के अचानक फिसल जाने से जमीन में गिर गया। जिससे मृतक को अंदरूनी चोंट लगने से बेहोशी की हालत में सीएचसी छुईखदान ले जाया गया। भर्ती करने के पहले डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया गया।
उक्त मामले में जांच के दौरान बताया गया कि बिजली का काम कर रहे मजदूरों की देखरेख उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेकेदार एवं सुपरवाइजर की होती है, परन्तु जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त मृतक ने सुरक्षा संसाधनों को नहीं पहना था। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। जिसमें सुपरवाइजर और ठेकेदार की लापरवाही सामने आया है। जिसके चलते उक्त मामले पर दोनों पर धारा 304 दर्ज किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। नगर निगम के सभागृह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में ठा. प्यारेलाल स्कूल की व्याख्याता सरला जैन, स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा, लायसेंस विभाग के प्र.लिपिक रमेश रामटेके एवं सफाई मित्र कृष्ण कुमार को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, यू.के.रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।
महापौर देशमुख ने कहा कि सेवानिवृत्त होकर चार कर्मचारी निगम परिवार से जुदा हो रहे ह। सरला जैन ने कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते सर्वेश्वरदास एवं ठा.प्यारेलाल स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया और आज सेवानिवृत्त हो रही है।
इसी प्रकार स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा ने भी सफाई जैसे कार्य का कर्मठता पूर्वक संचालन कर अपने प्रभारित क्षेत्र में सफाई कार्य कराएं। वैसे ही रमेश रामटेके ने लायसेंस विभाग के दायित्व का सादगी से संचालन किया और कृष्ण कुमार ने सफाई मित्र के दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते आज निगम परिवार से बिदा ले रहे है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अपने विचार रखे।
विदाई समारोह में आभार प्रदर्शन गणेश पवार एवं संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, संजय ठाकुर, संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर, पंकज चंद्रवंशी, अशोक चौबे सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। हम भगवान के पास मांगते ही रहते हैं । हमारा मन कटोरा हो गया है, जब देने वाला देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार बैठा है तो हम उनसे बेकार की चीजें क्यों मांगते रहते हैं ? मांगना ही है तो हमें उनसे मन की समाधि मांगनी चाहिए। उक्त उद्गार मंगलवार को समता भवन में अपने नियमित प्रवचन के दौरान जैन संत श्री हर्षित मुनि ने व्यक्त किए।
हर्षित मुनि ने कहा कि हम मांगे बिना रह नहीं सकते। हमारा मन भटकते रहता है और हम उस पारलौकिक परमात्मा से बेकार की चीज मांगते रहते हैं। हकीकत तो यह है कि हमने भगवान से रिश्ता ही नहीं बनाया है। हमें परमात्मा से मांगना चाहिए कि हमारी सारी इच्छाएं खत्म हो और हम उनसे मिले। उन्होंने कहा कि ऐसा समय याद करें कि आपकी इच्छाएं पूरी होकर तरबतर हो गई हो और आपका मन भक्ति से एकाग्र हो, शायद ऐसा समय आया न होगा। हम छोटी-छोटी इच्छाओं को लेकर रहते हैं। द्रौपदी ने चीरहरण के समय जब किसी ने साथ नहीं दिया तो उन्होंने उस पारलौकिक परमात्मा से संपर्क जोड़ा और परमात्मा ने उनकी लाज बचाई और उनकी रक्षा की। आप भी पारलौकिक परमात्मा से संपर्क जोडऩे की कोशिश करें। यह जानकारी विमल हाजरा ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। संस्कारधानी में तीसरे सावन सोमवार को सिद्धपीठ श्री बागेश्वर मंदिर पंचमुखी भगवान शिव की भक्तिमय भक्तिरस से सराबोर रहा। तीसरे सोमवार को श्री बागेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित कांवड यात्रा में भगवान बागेश्वर महादेव को जल चढ़ाने के उत्साह से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शमिल हुए। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा मंजीरे व झांझ बजाकर बोल बम हर-हर महादेव के लगाए जा रहे नारो से पूरा माहौल शिवमय हो गया। महापौर हेमा देशमुख भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुई व कावड़ से पवित्र शिवनाथ नदी का जल शिवजी को अर्पित किया तथा मंदिर में अभिषेक कर सहपरिवार पूजन किया। ट्रस्ट के पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज गुप्ता व सौरभ गुप्ता ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को भी भक्तिमय धार्मिक कार्यक्रम व विशेष अभिषेक पूजन मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। शहर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शशिकांत अवस्थी का हृदयघात से निधन होने पर उनका अंतिम संस्कार लखोली मुक्तिधाम में किया गया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी व शहरवासी शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने श्री अवस्थी को श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि हम कांग्रेसी व परिजनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। अवस्थी कांग्रेसियों के लिए पथप्रदर्शक रहे, संगठन की मजबूती के लिए उनका चिंतन गजब की थी, उनका मार्गदर्शन पार्टी को नई ऊंचाइयों को ले जाने वाली होती थी। लगातार पार्टी क्रियाकलापों पर पैनी नजर उनकी विशेषता थी। जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते अपने विचार रखे। कांग्रेस परिवार ने पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर सलामी दी। मोहला-मानपुर विधायक इंदशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने अवस्थी निवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
अवस्थी के निधन पर दलेश्वर साहू, भुनेश्वर बघेल, अरुण सिंह सिसोदिया, जितेंद्र मुदलियार, निखिल दिवेदी, श्रीकिशन खंडेलवाल, नवाज खान, मन्ना यादव, हफीज खान, हेमा देशमुख, अलाली राम यादव, रमेश राठौर, डा. आफताब आलम, सुदेश देशमुख, रूपेश दुबे, पंकज बांधव, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, गोवर्धन देशमुख, फिरोज अंसारी, अमित चंद्रवंशी, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, अनिल मानिकपुरी, रामछत्री चंद्रवंशी, अमिन हुद्दा, विनय झा, मनीष साहू, महेश साहू, शरद पटेल, मामराज अग्रवाल, चेतन भानुशाली सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। वरिष्ठ कांग्रेसी व शहर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शशिकांत अवस्थी के निधन पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने गहरा दुख व्यक्त करते कहा कि श्री अवस्थी कांग्रेस के उस मजबूत स्तंभ में से थे, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया था। वह कांग्रेस की विचारधाराओं को संगोष्ठी के माध्यम से हमेशा कांग्रेस के नए कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर प्रोत्साहित करते थे। उनके निधन से उनके परिवार में ही नहीं अपितु कांग्रेस परिवार की भी अपूरणीय क्षति हुई है। जिनका भरपाई कर पाना संभव नहीं है।
कलेक्टर ने की हर घर तिरंगा फहराने की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराए जाने की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि जिले के 4 लाख घरों में तिरंगा फहराए जाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी देते कहा कि हर घर में तिरंगा फहराए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे तिरंगा की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा फहराए जाने के महत्तवपूर्ण कार्य में स्वसहायता समूह, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और इस महत्वपूर्ण कार्य में भागीदार बनने उत्सुक लोगों का सहयोग लेकर हर घर में तिरंगा वितरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाएं। कलेक्टर ने बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायतों की संख्या और कुल घरों की संख्या के अनुपात में आवश्यक मात्रा में तिरंगे की व्यवस्था कर लेने कहा है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता और लोगों की सहमति से हर घर में तिरंगा फहराए जाने की व्यवस्था प्राथमिकता से समय पर करें।
कोरोना टीकाकरण की समीक्षा
कलेक्टर सिंह ने बैठक में कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों से कहा कि वह अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य अविलंब पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी अधीनस्थ कर्मचारी टीकाकरण से वंचित ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी देते कहा कि सभी निर्माण एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण स्थलों पर धन्वंतरी मेडिकल किट अनिवार्य रूप से रखें। इसके लिए उन्होंने निर्माण एजेंसियों के साथ ही जिलाधिकारियों को अपने कार्यालय की आवश्यकता के अनुसार प्राथमिक उपचार के लिए बनाए गए धन्वंतरी मेडिकल किट का क्रय करने के निर्देश दिए हैं।
घोषणा पर करें अविलंब कार्रवाई
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की जिले में की गई घोषणा की समीक्षा करते कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा विकास के साथ ही संबंधित क्षेत्र की आवश्यकता और अधोसंरचना को ध्यान में रखते हुए किया गया है। घोषणा पर अमल होने और निर्माण कार्य समय पर होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर सभी कार्यों को अविलंब प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 4 अगस्त। आबकारी एक्ट सहित नारकोटिक्स एक्ट प्रकरण में एक महिला सहित 3 आरोपियों को रिमांड में भेजा गया। मामले में 60 पौवा देशी प्लेन शराब और 1500 किलोग्राम गांजा जुमला कीमती 13800 रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध शराब कारोबारियों, जुआ-सट्टा एवं गांजा पर रोक लगाने प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने पर अति पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के निर्देश में थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत डोंगरगांव पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो मुखबीर की सूचना पर स्टाफ अलग-अलग जगह से दो आरोपियों को शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी में संतोष सोनी (55 वर्ष) ग्राम कुम्हारपारा डोंगरगांव को एक प्लास्टिक की सफेदबोरी में 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400 रुपए बिक्री रकम 200 रुपए के साथ पकड़ा गया। आरोपी नागेश्वर राव (49 वर्ष) निवासी सेवताटोला डोंगरगांव को एक कपड़े के थैला में 30 पौवा देशी शराब कीमती 2400 रुपए सेवतापारा चौक से पकड़ा गया। दोनो आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार इसी क्रम में एक महिला आरोपिया को उसके मकान के पूजा कक्ष डोंगरगांव से एक किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा 9 हजार रुपए के साथ आरोपिया को पकड़ा गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है । नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। संपूर्ण कार्रवाई थाना डोंगरगांव पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान को जिसमें उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को नौटंकी बताया है और कहा है कि भाजपा के लोगों का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है और अब आजादी के 75 में वर्ष में अमृत महोत्सव मनाकर अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं। श्री चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान देकर अपनी छोटी और खोटी मानसिकता उजागर की है। आजादी केवल कांग्रेस की देन नहीं है, इसमें महान नेता सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, उनके मित्र चंद्रशेखर आजाद और न जाने कितने लोगों की शहादत जुड़ी हुई है।
ज्ञात हो कि आरएसएस के प्रमुख श्री हेडगेवार ने कांग्रेस के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई शुरू की थी, लेकिन वहां पर एकाधिकार होने की वजह से उन्होंने 1930 में जब असहयोग आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया, तब श्री हेडगेवार ने जंगल सत्याग्रह के नाम से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई शुरू की, इसलिए बिना जानकारी के यह कहना कि आरएसएस का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, गलत है।
यह सही है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई। जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और न जाने कितने वीरों को भुला दिया और आजादी का श्रेय कांग्रेस पार्टी के शासन होने के कारण केवल कांग्रेसी को दिया गया, लेकिन अमृत महोत्सव को नौटंकी बताने वाले मोहन मरकाम के वक्तव्य की हम निंदा करते हैं और इसका सर्वत्र निंदा होनी चाहिए। मोहन मरकाम को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
कलकत्ता के पेशेवर मूर्तिकारों का शहर में डेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियां आकार लेने लगी है। शहर में कलकत्ता के पेशेवर मूर्तिकार इस माह के आखिरी दिन शुरू हो रहे गणेश पर्व के लिए मूर्तियों को अलग-अलग रूप में तैयार कर रहे हैं। मसलन बड़ी मूर्तियों के साथ छोटी किस्म की मूर्तियां आर्डर में तैयार की जा रही है।
कोरोनाकाल के कारण पिछला दो साल मूर्तिकारों के लिए आर्थिक रूप से संघर्षभरा रहा। मूर्तिकारों के सामने जीवनयापन की समस्या खड़ी हो गई थी। कई मूर्तिकार शहर से वापस अपने पैतृक क्षेत्रों में लौट गए थे। राजनांदगांव शहर में पारंपरिक रूप से गणेश पर्व का एक अलग ही महत्व है। शहर में 11 दिन तक गणेश पर्व को एक व्यापक रूप में मनाया जाता है। कई समितियां पर्व को मनाने के लिए जोर लगाती है।
वहीं विसर्जन से पूर्व की रात नयनाभिराम झांकियां पूरे प्रदेश में प्रख्यात है। इस बीच शहर के गांधी चौक में कलकत्ता से आए मूर्तिकार चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई है कि 31 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश पर्व में मूर्तियों का कारोबार गुजरे सालों की तुलना में बेहतर रहेगा। मिट्टी से तैयार किए जा रहे मूर्तियां विशुद्ध रूप से पर्यावरण के अनुरूप है। यानी मूर्ति निर्माण में केमिकल और पर्यावरण विरोधी तत्वों का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो गई है। वैसे पिछले तीन माह से मूर्तिकारों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रतिमाओं को तैयार करने के लिए डेरा लगाया हुआ है। आने वाले दो माह तक अलग-अलग पर्वों में मूर्तियों की मांग रहेगी। गणेश पर्व से पहले जन्माष्टमी में भी श्रीकृष्ण की मूर्तियां आंशिक रूप से खरीदी-बिक्री होगी। चंर नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की मूर्तियां को भी तैयार करने का काम शुरू होगा।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची महत्वाकांक्षा रखने वाले आकांक्षी जिले के विद्यार्थियों को टेबलेट मुहैया कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के 34 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कलेटक्टर श्री डोमन सिंह ने आज चयनित विद्यार्थियों को नीति आयोग द्वारा उपलब्ध टेबलेट भेंट कर शुभकामनाएं दी। 10वीं उत्तीर्ण इन बच्चों को बाई जूस द लर्निंग एप के माध्यम से 2 साल तक नि:शुल्क नीट, मेडिकल, जेईई की कोचिंग दी जाएगी। इन बच्चों को सर्वेश्वर दास उकृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कोचिंग प्रदाय किया जाएगा।
बच्चे के विकास व स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार जरूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 अगस्त। जिले में वजन त्यौहार के अवसर पर खुशी के माहौल में आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन लिया जा रहा है, उनके ऊंचाई की माप की जा रही है। जनसामान्य को सुपोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराने आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे के अच्छे विकास एवं स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाते कार्य करने की जरूरत है।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने बताया कि जिले में उत्साहपूर्वक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में छत्तीसगढ़ी पौष्टिक व्यंजनों एवं स्थानीय पौष्टिक भाजियों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। वजन त्यौहार एवं स्तनपान सप्ताह की शुरूआत आंगनबाड़ी केन्द्र अर्जुनी 5, सेक्टर- अर्जुनी, परियोजना- डोंगरगांव में की गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव मोहनीश साहू, पूर्व जनपद सदस्य यमुना साहू, सरपंच द्रोपदी साहू एवं ग्राम अर्जुनी के वार्ड पंच, पालकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सेक्टर पर्यवेक्षक नूपुर पंचाल द्वारा वजन त्यौहार के उद्देश्य एवं कुपोषण दूर करने के विषय में तथा स्तनपान के महत्व, विस्तार से बताया गया। वजन त्यौहार के दौरान सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई ली गई। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र भटगांव -1 में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, एएनएम, मितानिन, गर्भवती, शिशुवती महिला, पर्यवेक्षक श्रीमती खान, श्रीमती साहू एवं अन्य गणमान्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में श्रीमती साहू द्वारा शिशुवती माताओं को स्तनपान के महत्व समझाया गया। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भाजियों दाल एवं अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई। सेक्टर दिगवाड़ी परियोजना मानपुर में 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लिया जा रहा है एवं ऊंचाई माप किया जा रहा है। ग्राम पंचायत गोपलिन चुवा एवं ग्राम पंचायत आडेझर में 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लिया गया। अम्बागढ़ चौकी में पौष्टिक खाद्य पदार्थ एवं भाजियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध आयोजन हो रहे हैं।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट पहनकर मोटर साइकिल चलाने वालों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर ही दोपहिया वाहन चलाने की अपील की। कलेक्टर एवं एसपी ने यातायात नियम का पालन करने वाले टिकेश्वर सिन्हा, टिकेश्वर साहू, संजय चौहान, आशीष कुमार को सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह गौरवमयी परंपरा के साथ होगा आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन और जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राजनांदगांव जिले में हर्ष उल्लास के साथ गौरवमयी परंपरा के साथ आयोजित होगा।
बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए जारी निर्देशों का पालन करते आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। जिले के प्रमुख चौक, चौराहों, ऐतिहासिक स्मारक और सभी शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से रोशनी की जाएगी। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण होगा। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में अहम निर्णय लिया गया। बैठक में दुर्घटना जनित स्थल का चिन्हांकन कर यहां दुर्घटना टालने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्रवाई की जाएगी। चिचोला छुरिया रोड पर बाबूटोला अंधा पुल, अंधा मोड़ में सुधार के लिए कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार से शहर के महावीर चौक से जयस्तंभ चौक, गोल बाजार मानव मंदिर से गुरूनानक चौक तक सडक़ पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था बनाने आरके नगर चौक, भगत सिंह चौक, नंदनी चौक, फरहद चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने के संबंध में चर्चा हुई।
इसी प्रकार यातायात सुगम करने के लिए लेफ्ट टार्न को फ्री रखने पर भी चर्चा की गई। जिसमें अंबेडकर चौक से बसंतपुर की ओर जाने वाले मार्ग, महावीर चौक के चारों ओर और पोस्ट ऑफिस के चारों ओर यह व्यवस्था किए जाने पर निर्णय लिया गया।
शहर के अंबेडकर चौक से राम दरबार तक सडक़ के दोनों ओर नाली एवं सडक़ की ऊंचाई में अंतर करने पर निर्णय लिया गया। मुख्य मार्गो में खराब स्ट्रीट लाइट को सुधारने और प्रमुख स्थलों पर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। भारी दबाव वाले मार्ग में जिसमें राजनांदगांव से खैरागढ़ जाने हेतु बायपास मार्ग का निर्माण करने सडक़ों में आवारा पशुओं को हटाने, स्कूली बसों की सतत चेकिंग करने, खुटेरी मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाने के संबंध में भी विशेष चर्चा हुई। इसी तरह शहर के भीतर पार्किंग हेतु स्थल का चिन्हित करने, सडक़ में सोल्डर पर सफेद रंग में मार्क करने, सडक़ के किनारे के पेड़ों में रेडियम पट्टी लगाने के संबंध में निर्णय लिया गया। साथ ही आरके नगर, बीजेपी कार्यालय, राम दरबार, पार्रीनाला के पास पूर्व में बने रम्बल ब्रेकर को पुन: बनाए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी प्रमुख मार्गो में सुगम यातायात व्यवस्था बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर एक जीवन अमूल्य है। सडक़ दुर्घटना से होने वाली आकस्मिक मौत और जनहानि को रोकना प्राथमिकता में होनी चाहिए। सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को ट्रैफिक सेंस के संबंध में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अभियान चलाकर सडक़ सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करें। इसी तरह उन्होंने कहा कि नियमित रूप से हेलमेट लगाने वाले लोगों को गुलदस्ता, शाल श्रीफल देकर सम्मानित करें। जिससे लोगों में हेलमेट को लेकर सहज समझ बढ़े।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि सुगम यातायात के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर स्तर पर कदम और अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना जनित क्षेत्रों और ऐसे स्थानों का चिन्हांकन यहां दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था सडक़ दुर्घटना से होने वाली हानि को रोकने का प्रमुख उपाय है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 अगस्त। खनिज विभाग राजनंादगांव एक बार फिर अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते 3 गाडिय़ों की जब्ती की है। जिसमें दो हाईवा और एक माजदा गाड़ी शामिल है, जिसे गंडई थाना में अभिरक्षा में रखागया है। उक्त गाडिय़ों में मिट्टी एवं मुरूम भरा हुआ है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को एक वाहन को दोपहर करीब 3 बजे जब्त किया गया है। जबकि दो वाहनों को बीते रविवार को करीबन सवा 1 बजे पकड़ा गया। वाहन मालिकों का नाम-पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाईवा ड्राइवर टालकेश्वर कुंजाम और हाईवा ड्राईवर प्रवीण यदु और माजदा वाहक पुन्नू यादव है।
उक्त वाहनों का क्रमंाक क्रमश: माजदा सीजी-04-जेसी-8807, हाईवा क्रमांक सीजी-07-बीई-7747 और हाईवा सीजी-27-जी- 0107 है, जिन्हें खनिज विभाग द्वारा पकड़ा गया है एवं गंडई थाना के अभिरक्षा में रखा गया है।
गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा संबंधित वाहनों को गंडई थाना की अभिरक्षा में रखवाया गया है। कार्रवाई किया जा रहा है। माईनिंग इंस्पेक्टर सुभाष साहू ने बताया कि एक वाहन को शनिवार और दो वाहनों को रविवार को पकड़ा गया है, जिसे गंडई थाना के अभिरक्षा में रखा गया। मामले पर कार्रवाई जारी है।
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि हर रोज भगवान अरिहंत को इतनी सारी अच्छी चीजें देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करें। भगवान की खोट मत निकालो। अरिहंत पर अटूट विश्वास होना चाहिए कि जो कुछ है सब उनका दिया है। उन्होंने कहा कि जब कोई डॉक्टर फीस लेकर हमारी बीमारी दूर कर देता है तो हम उसे धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। जबकि जो हमारे ऊपर इतना उपकार करता है, हम उसे भूल जाते हैं। आप कृतघ्न न हो भगवान के प्रति कृतज्ञता जताएं।
समता भवन में सोमवार को जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि व्यक्ति अपने किए का ध्यान रखता है, किंतु जो सब कुछ कर रहा है, उसे ही भूल जाता है। वर्तमान में हमें जो प्राप्त है, वह संचित है और जो अप्राप्त है, वह हमें प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति करने वालों की शिकायतों का अंत ही नहीं होता। वे हमेशा भगवान से कुछ न कुछ मांगते ही रहते हैं और नहीं मिलने पर शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस चीज के आप योग्य हैं, वह आपको अरिहंत दे देता है और जिस चीज के आप योग्य नहीं हैं, वह आपको कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा कि मन में धन्यवाद का भाव लाएं। दुख के भाव रखने वाले कभी खुश नहीं हो सकते और जो खुशी के भाव रखते हैं, वे हर परिस्थिति में खुश रहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। शासन द्वारा गौमूत्र की उपयोगिता को देखते गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौमूत्र की व्यापक तौर से खरीदी की जा रही है। फसल उत्पादन में गौमूत्र की उपयोगिता प्रभावी है। वर्मी कम्पोस्ट के फायदे को देखते किसानों ने इसे अपनाया है। वहीं अब गौमूत्र से बनने वाले जैविक कीट नियंत्रक, जीवामृत, ग्रोथ प्रोमोटर बहुत उपयोगी साबित होंगे। रासायनिक खाद तथा कीटनाशक के दुष्प्रभाव को देखते किसानों का रूझान जैविक कृषि उत्पादों की ओर बढ़ा है। इससे न केवल कृषि लागत में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। जिले में गोधन न्याय योजनांतर्गत जिले के गौठान में मल्टी-एक्टिविटी के रूप में गौमूत्र खरीदी प्रारंभ है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौमूत्र क्रय करने के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार गौमूत्र की खरीदी के बाद उत्पाद तैयार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। समूह की महिलाओं द्वारा गौठान में गौमूत्र संग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिले के गौठान में अब तक 263 लीटर गौमूत्र की खरीदी की गई है। गौठान प्रबंधन समिति एवं स्वसहायता समूह द्वारा स्थानीय स्तर पर तथा सी-मार्ट के माध्यम से तैयार उत्पाद का विक्रय किया जाएगा।
समस्त बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क ईलाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख एवं कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा किया गया।
अभियान के शुभारंभ के दौरान महापौर हेमा देशमुख का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। साथ ही महापौर ने जिले के पात्र हितग्राही गितिका देवांगन, पिंकी भास्कर, अभिनव, अनिरूद्व चोपड़ा एवं बिहान कुमार पराते का प्रदाय किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने हेमंत निषाद, कमलेश कुमार गावरे, पुनेश्वर, संतोष सिंह यादव एवं यशवंत कुमार साहू को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला सलाहकार आयुष्मान भारत श्री ऐश्वर्य साव सहित अन्य कर्मचारी, अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।
अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने ई-कार्ड आयुष्मान कार्ड बनवाने जिले के समस्त 64 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों सीएससी में आने वाले सभी मरीजों व हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) नि:शुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं।
नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग का शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, मेहनत और लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। लगन और मेहनत करें तो अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी अलग तरह की होती है, जो शैक्षणिक पढ़ाई से अलग होती है। इसके लिए तथ्यों एवं विषय को बारीकी से समझ कर पढऩे की आवश्यकता होती है, जिस भी जिस विषय को पढ़ें भली-भांति समझे। प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए धैर्य, लगन और समय का सदुपयोग करना महत्वपूर्ण होता है।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन होने से दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने कोचिंग सेंटर के उद्देश्य और इसके संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कोचिंग सेंटर का संचालन शाम 5 से 7 बजे तक होगा। प्रतिदिन किसी दो विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह, प्राचार्य आशा मेनन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। पूर्व पार्षद व जिला मेडिकल कॉलेज राजनंादगांव के सदस्य अशोक फडऩीवस ने गत् दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज मार्ग के सामने से जीई रोड पर बने डिवाईडर को हटवाने की मांग की थी। श्री फडऩवीस ने मंत्री से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आने-जाने वाले मार्ग के मध्य चौक जीई रोड पर डिवाईडर को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि डिवाईडरके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही चौराहे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल के सामने से डिवाईडर को तोडक़र आगे बनाए जाने से सुविधा होगी।