राजनांदगांव
विहिप बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौरक्षा के पदाधिकारियों ने पशु चिकित्सालय राजनांदगांव द्वारा की जा रही लापरवाही एवं गौवंशों के प्रति उदासीनता व शासकीय कर्तव्य छोडक़र निजी प्रैक्टिस में रूचि लेने के प्रति रोष व्यक्त किया।
विहिप जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री एवं बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर पशु चिकित्सालय राजनांदगांव द्वारा अपनी शासकीय ड्यूटी छोडक़र ड्यूटी अवधि में निजी पशु के घर-घर इलाज में व्यस्त रहने और फील्ड में न पहुंचने को लेकर शिकायत व्यक्त की है। जबकि उक्त पदाधिकारी व पशुपालकों सहित गौवंश के उपचार में मदद मांगते फिरते हैं। शासकीय डॉक्टरों की लापरवाही दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, गंभीर गोवंशो के उपचार के लिए प्रक्रिया गिनाते हंै और किसी भी प्रकार की सहायता या संवेदनशीलता का परिचय नहीं दिया जा रहा है।
संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन देते विभाग को सचेत किया है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही या असहयोग की स्थिति में विभाग का घेराव व आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर विहिप जिला संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह, बजरंगदल विभाग सह-संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री नवीन अग्रवा, एबजरंग दल जिला सह-संयोजक अंशुल कसार, जिला गौरक्षा प्रमुख विकास जांगिड़, विहिप सेवा प्रमुख राज तंवर, नगर संयोजक प्रिंस प्रशांत हाथीबेड़, नगर सह संयोजक गौरव शर्मा, नगर गौरक्षा प्रमुख प्रणय मुल्लेवार, गौसेवक सन्मय श्रीवास्तव एवं बजरंगी भारी संख्या में उपस्थित थे।


