राजनांदगांव

डांट-फटकार को लेकर रखा रंजिश, साथी की कर दी हत्या
20-Jun-2025 3:14 PM
डांट-फटकार को लेकर रखा  रंजिश, साथी की कर दी हत्या

भागने की फिराक में था आरोपी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून। एक कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर को साथ में काम करने वाले साथी को डांट फटकार लगाना महंगा पड़ गया। आरोपी ने गलत तरीके से तार बांधने की बात पर साथी मजदूर से रंजिश रखते उसकी हत्या कर दी। आरोपी मजदूर भागने की फिराक में था, जिसे सोमनी पुलिस ने हिरासत में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के  निर्माणाधीन कल्याणी इस्पात कंपनी लिमिटेड कोपेडीह में मृतक चंदन कुमार और आरोपी भीष्मदेब दोनों सरिया सेट्रिंग तार बांधने का काम कर रहे थे। 15 जून को आरोपी गलत तरीके से सेंट्रिंग तार बांध रहा था, तब मृतक आरोपी को फटकार लगाकर सही तरीके से तार बांधने के लिए बोला तो दोनों के मध्य वाद-विवाद हुआ था। शाम को मृतक व आरोपी अलग-अलग अंजोरा शराब भट्ठी जाकर शराब पीये।

आरोपी शराब पीकर पहले अपने क्वाटर में आ गया था। रात्रि करीबन 8.30 बजे मृतक भी अने क्वाटर में जाने के लिए आरोपी के क्वाटर के सामने से जा रहा था, जिसे देखकर आरोपी  दोपहर में हुए विवाद के रंजिश से क्वाटर के सामने पड़े लकड़ी के बाटम (बत्ता) से हत्या करने की नीयत से मृतक के सिर, हाथ, पसली में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया गया था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग लेकर गए थे। जिसका इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई, जिस पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 103 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व के थाना सोमनी पुलिस की टीम आरोपी पता तलाश के लिए गठित कर आरोपी भीष्मदेब सिंघा जो दीगर राज्य पश्चिम बंगाल का है, भागने की फिराक में था, जिसे मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो मृतक चंदन कुमार को 15 जून को सही तरीके से सेंट्रिंग तार बांधने के लिए डॉटने-फटकारने की बात को लेकर रंजिश रखते हत्या करना बताया।  आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी भीष्मदेब सिंघा 35 साल निवासी दक्षिण काशिम नगर जिला पूर्बा मदनीपुर पश्चिम बंगाल हाल पता कल्याणी इस्पात कंपनी कोपेड़ीह का क्वाटर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांंड में लिया गया है।


अन्य पोस्ट