राजनांदगांव
20 से किया जाएगा पौधरोपण
राजनांदगांव, 20 जून। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पौधरोपण के दृष्टिगत समाज प्रमुखों, निजी स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं विभिन्न संस्थाओं की बैठक ली। इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव एवं जिला
कलेक्टर भुरे ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण का कार्य प्राथमिकता से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं तथा निजी स्कूल के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आवश्यक पहल करें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय कार्यालयों में 20 जून से पौधरोपण प्रारंभ करेंगे तथा 10 जुलाई तक समापन करेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न उद्योगों द्वारा भी पौधरोपण किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में सघन पौधरोपण करने की आवश्यकता है और जनसहभागिता से यह कार्य करना है। उन्होंने 21 जून को विश्व योग दिवस पर दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सभी को आमंत्रित किया।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण की यह पहल कारगर होगा। जिला प्रशासन की ओर से पौधों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। जनसहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाना है। स्वयंसेवी संस्थाएं एवं उद्योग पौधों की देख-रेख करेंगे। उन्होंने सभी से कहा कि नगरीय क्षेत्रों में वाटर रिचार्ज के लिए सिस्टम लगाएं तथा जल संरक्षण की दिशा में सभी को कार्य करना है।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी एवं बढ़ता हुआ तापमान चिंता का विषय है। हम सभी को स्थायी रूप से पौधरोपण करने की आवश्यकता है, ताकि हम पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए स्थायी तौर पर कार्य कर सकें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित समाज प्रमुख, निजी स्कूल, स्वयंसेवी संस्था, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


