‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 फरवरी। शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सजा दी है। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एफटीसी श्रीमती संगीता नवीन तिवारी की कोर्ट ने आरोपी विरेंद्र कुमार सोनकर को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 के तहत 20 वर्ष सश्रम कारावास, 5000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
दुर्ग निवासी आरोपी विरेंद्र कुमार सोनकर की जान पहचान मोहल्ले में ही रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से थी। दोनों के बीच हमेशा बातचीत होते रहती थी। आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर किशोरी को झांसे में लिया और उसके साथ शादी का प्रलोभन देते हुए 30 नवंबर 2021 की रात को कई बार शारीरिक संबंध बनाया। कुछ महीने बाद जब किशोरी का पेट बढऩे लगा तब उसकी मां उसे महिला चिकित्सक के पास उसकी जांच कराने ले गई।
सोनोग्राफी एवं अन्य टेस्ट करने के बाद महिला चिकित्सक ने किशोरी की मां को बताया कि किशोरी गर्भवती है। जब मां ने किशोरी से इस संबंध में पूछताछ की तब किशोरी ने आप बीती बताई।
इसके बाद मां ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती रूप वर्षा दिल्लीवार ने पैरवी की थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। भाजपा ने जहां इस केंद्रीय आम बजट की सराहना की है, वहीं कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है। बजट को लेकर भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
केंद्र सरकर के बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया-गजेंद्र
इस बजट पर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को हर वर्ग को ध्यान में रहने वाला एवं बेहतर जीवन देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है। यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। बजट गरीबों और मिडल क्लास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बजट में बड़े सुधारों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास का भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है। इस दृष्टिकोण से बजट पूरी तरह से अलग है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है। बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं करदाताओं के लिए बड़ी राहत है। बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
बजट नहीं, बहाना है चुनावी एजेंडा निभाना है-अरुण
मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने 2025-26 बजट को आम जनता की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला दस्तावेज है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा पहले लूटा, फिर एहसान जताने चले। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने मिडिल क्लास से 54.18 लाख करोड़ का इनकम टैक्स वसूला और अब जब चुनाव सामने हैं, तो 12 लाख तक की टैक्स छूट देकर जनता को राहत का दिखावा कर रही है। अरुण वोरा ने कहा सरकार का दावा है कि टैक्स में छूट से मध्यम वर्ग को सालाना 80,000 रुपए की बचत होगी, यानी हर महीने मात्र 6,666 रुपए। महंगाई के इस दौर में यह राहत नहीं, बल्कि एक मज़ाक है। आम जनता पेट्रोल, गैस, राशन और दवाओं के आसमान छूते दामों से परेशान है, लेकिन सरकार के बजट में उनके लिए कोई राहत नहीं है। अरुण वोरा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए बनी हैं। गरीब, किसान, युवा, महिलाएं और छोटे व्यापारी इस बजट में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह सरकार चुनाव से पहले जनता को सपने दिखाती है और चुनाव के बाद उन सपनों को तोड़ देती है।
किसानों के लिए यह फायदेमंद बजट है-विनायक
भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने कहा कि बजट 2025 किसानों के लिए यह फायदेमंद बजट है जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढक़र 5 लाख की गई है यह स्वागत योग्य है। इसी प्रकार भारत चावल और भारत दाल के लिए भी बजट में प्रावधान करना था जिससे कि नेफेड और एनसीसी ऐप को अधिक फंड दी जाती जिससे छत्तीसगढ़ चावल उत्पादक प्रदेश को अत्यधिक फायदा होता और दलहन उत्पादक राज्य को भी इससे फायदा होता। यूरिया में आत्मनिर्भर भारत के लिए असम में प्लांट लगाया जाएगा यह स्वागत योग्य है लेकिन यूरिया और डीएपी सब्सिडी युक्त खाद्य को सहकारी समिति के माध्यम से अधिक से अधिक वितरण की पात्रता देनी चाहिए जिससे किसान आत्मनिर्भर और खुशहाल होगा।
ऐतिहासिक निर्णय मध्यम वर्ग को लिए-देवेश
सनातन धर्म सेवा परिषद भारत के राष्ट्रीय प्रमुख एवं सिविल इंजीनियर व इंफ्रा विशेषज्ञ देवेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय अंतरिम बजट को मध्यम वर्ग व भावी पीढ़ी के लिए के लिए लाभदायी बताया है। श्री मिश्रा ने कहा कि एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की वार्षिक आय पर टैक्स में छूट दिया है, वह आम आदमी के जेब में रुपये देने का अभूतपूर्व कार्य है। इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने प्रावधान स्वागतेय है।
आई आई टी में 6500 सीट बढ़ाने एवं मेडिकल की 75000 सीट बढ़ाने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन निर्णय है। युवाओं को रोजगार हेतु लघु व मध्यम उद्योगों हेतु ऋण की सीमा 10 करोड़ व स्टार्ट-अप हेतु 20 करोड़ करने का प्रावधान निश्चित ही देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई में 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 5 अधिकारी/ कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद ससम्मान पूर्वक बिदाई दी गई।
मुख्य कार्यालय सभागार में आज निगम प्रशासन की ओर से अधिकारी/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, शॉल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किये। इसके पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने भिलाई निगम में सेवाकाल के दौरान कार्य एवं अनुभव को साझा किए।
उन्होंने कहा हम सब पूर्व साडा के समय से विभिन्न विभागो में कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किए। हम सबको गर्व है अपनी क्षमता के अनुसार कार्य किए।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने कार्यपालन अभियंता प्रकाश मिश्रा, सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, पम्प सहायक हरिप्रेम वर्मा, सहायक मेकेनिक चैतराम, सफाई कामगार श्रीमती वंदना फूले को निगम प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
राजस्व अधिकारी मलखान सिंह शोरी ने बताया मैं शुरू से राजस्व विभाग में काम करते हुए, अन्य बहुत सारे निगमन में भी काम किया। नगर निगम भिलाई की कार्य शैली, फाइलिंग व्यवस्था सबसे अच्छा है। आज आखिरी समय तक राजस्व विभाग के फाइलों का निपटारा करते रहे। जब बुलाया गया तो फिर आए बोले मेरा दायित्व था मेरे अधीनस्थ जो भी काम था को पूरा करके जाऊ। आयुक्त श्री पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि कभी भी कोई जरूरत हो आप बे झिझक आईयेगा। आपके जो भी देय राशि है उसका भुगतान अभी किया जा रहा है। पेंशन का प्रकरण शीघ्र निराकरण करके आपको पेंशन भी मिलने लगेगा।
बिदाई कार्यक्रम में उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन के अधिकारी/ कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के आम चुनावों के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पेड न्यूज के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
पेड न्यूज से आशय उन समाचारों से है, जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि में विज्ञापन के रूप में नहीं बल्कि एक सामान्य समाचार के रूप में प्रकाशित या प्रसारित होते हैं। ये समाचार किसी विशेष राजनैतिक दल या अभ्यर्थी के पक्ष में होते हैं, जिससे मतदाताओं का झुकाव प्रभावित हो सकता है। इसे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए बाधक माना गया है। इस समस्या से निपटने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत पेड न्यूज के मामलों को चिन्हित कर जांच करने हेतु जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। यह समिति चुनावी प्रक्रिया के दौरान मीडिया में प्रसारित होने वाले सभी समाचारों की निगरानी करेगी। सामान्य निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीवी चौनल्स, केबल नेटवर्क एवं रेडियो चौनल पर राजनीतिक विज्ञापन देने के पूर्व अनिवार्य रूप से प्रमाणीकरण कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए लिखित आदेश जारी किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राजनीतिक दलों व निर्वाचन अभ्यर्थियों को प्रिंट मीडिया मे विज्ञापनों का प्रमाणीकरण कराने के लिये निर्धारित प्रपत्र में प्रचार-प्रसार सामग्री की सॉफ्ट कॉपी मेन स्क्रिप्ट के साथ निर्वाचन के 48 घंटे पहले प्रस्तुत करनी होगी। आयोग के इस निर्देश का उल्लंघन होने पर संबंधित राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक विज्ञापनों के संवीक्षा व प्रसारण का प्रमाणीकरण प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त विज्ञापन की विषयवस्तु एवं मेन स्क्रिप्ट का भली भांति परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इसके प्रसारण से किसी भी व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, जाति या वर्ग विशेष के खिलाफ भडक़ाऊ भाषा का उपयोग तो नहीं किया गया है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि विज्ञापन के प्रसारण से आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है।
संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति का गठन
जिले में पेड न्यूज पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति का गठन किया गया है। संभाग स्तरीय समिति के अध्यक्ष संभागायुक्त है और जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी है। सहयोग के लिए अनुविक्षण ईकाई में आठ अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। यह समिति निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात मतदान की तिथि तक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित होने वाले समाचारों पर गहन निगरानी रखेगी। यदि कोई समाचार संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे समिति द्वारा जांचा जाएगा और पेड न्यूज प्रमाणित होने पर उसका खर्च संबंधित अभ्यर्थी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।
नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों में खर्च की सीमा तय
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने नगर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा निर्धारित की है। जिसके अनुसार नगर पालिक निगम जहां जनसंख्या पांच लाख से अधिक है, वहां के नगर निगम महापौर पद हेतु अधिकतम व्यय सीमा 25 लाख रुपये, जहां की जनसंख्या तीन लाख से पांच लाख तक हैं वहां के लिए 20 लाख रुपये तथा तीन लाख से कम जनसंख्या के लिए 15 लाख रुपये व्यय सीमा निर्धारित है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जहां जनसंख्या 50 हजार या उससे अधिक हो वहां के लिए 10 लाख रुपये और जहां की जनसंख्या 50 हजार से कम हैं वहां के लिए 8 लाख रुपये तथा नगर पंचायत के लिए 6 लाख रुपये व्यय सीमा निर्धारित की गई हैं।
चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए सख्त नियम लागू किये गए है। आगामी चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी विज्ञापनों के लिए पूर्व मीडिया प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इसमें टीवी, फिल्में, एलईडी साइन बोर्ड और ध्वनि विस्तारक उपकरणों के साथ चलित विज्ञापन शामिल हैं।
राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों और व्यक्तियों, समूहों को विज्ञापन से पहले अनुमति लेनी होगी। प्रिंट मीडिया में मतदान से 48 घंटे पहले विज्ञापनों के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य है, जिससे निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
निर्वाचन आयोग के निर्देश और प्रक्रिया
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार, पेड न्यूज की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी को नोटिस का जवाब 48 घंटे के भीतर देना होगा। यदि अभ्यर्थी पेड न्यूज की बात मान लेते हैं, तो इसकी लागत सरकारी दरों के अनुसार निर्धारित कर अभ्यर्थी के चुनाव खर्च में जोड़ी जाएगी। यदि अभ्यर्थी पेड न्यूज होने से इंकार करते हैं तो मामला पुन: जिला स्तरीय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दुर्ग, 2 फरवरी। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी पुनाराम साहू चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचांदूर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य करता है। 27 जनवरी को उसने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 जी 0770 को सुबह 9.30 बजे महाविद्यालय के पार्किंग में खड़ा कर ड्यूटी चला गया था। ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम 5 बजे जब वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 10,000 रुपए आंकी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई का अभिनव प्रयास पहली बार आयोजित किया गया।
इस बजट शो में जवाहर मार्केट ,लिंक रोड,नंदिनी रोड,फल मंडी के व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ,भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व जवाहर मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की विशेष उपस्थिति में सभी व्यापारियों ने इस अभिनव प्रयास की सराहना की।
बजट शो में वित्त मंत्री सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट संतुलित बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजय भसीन ने बताया कि आज इस बजट को हम व्यापारिक सम्मान के बजट के रूप में देख रहे है।इस बजट में मिडिल क्लास के व्यापारी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।
आयकर में छूट का दायरा बढ़ाना स्वागत योग्य है।रूस्रूश्व मव व्यापारी वर्ग का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार की योजना का हम सम्मान करते है। इससे व्यापारियों का अपग्रेडेशन होगा, लघु उद्यमी मध्यम उद्योग की ओर बढऩे की इच्छा रखेंगे और मध्यम उद्यमी बड़े उद्योग लगाने की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे।
रूस्रूश्व में ऋण की लिमिट बढ़ाने का लाभ उद्योग में नया आयाम स्थापित करने के लिए काफी है।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट बेहद संतुलित मध्यम वर्ग ,व्यापारी,उद्योग व किसानों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया है।नए बजट से मार्किट में नगदी आएगी कैश फ्लो बढ़ेगा।
किसान कार्ड की लिमिट बढ़ाने से किसान अपने को अत्याधुनिक उपकर्णो का लाभ ले पाएंगे।इंस्टंट लोन का प्रस्ताव पहली बार पेश किया गया जो स्वागत योग्य है।सम्पूर्ण रूप से यह बजट मिडिल क्लास के लिए बेहद अच्छा बजट है।ओद्योगिक ग्रोथ बढ़ेगी।
जवाहर मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने चेम्बर के इस प्रयास की सराहना की।
इस बजट को सीए राहुल बत्रा व टेक्निकल टीम ने विस्तृत रूप से बजट की जानकारी व्यापारियों को दी।
मुख्य रूप से अखराज ओस्तवाल, भूषण अदलखा, शिवराज शर्मा, नरेश छाबड़ा, सरोजनी पाणिग्रही,सुमन कनोजे,चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, मनोज मखीजा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।
दुर्ग, 2 फरवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत सम्मिलित पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर नियमित/स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु 25 जनवरी निर्धारित थी। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम बार परीक्षा आवेदन फॉर्म 3 दिवस के लिए पुन: खोला जा रहा है। जिसका निर्धारित तिथि 3 फरवरी है। छात्रों हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भराए जाने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा बीए/ बीएससी/ बीकॉम/ बीसीए तथा स्नातकोत्तर का आवेदन परीक्षा फॉर्म 3 फरवरी तक अनिवार्य रूप भर लेंगे। वार्षिक पद्धति के अंतर्गत शामिल महाविद्यालय अपने अंतर्गत अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों से उपरोक्त निर्धारित अंतिम तिथि के परीक्षा आवेदन अनिवार्य रूप से भरवाना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात परीक्षा आवेदन हेतु पुन: अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी। परीक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षार्थियों द्वारा जमा कराये गये आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी, नॉमिनल रोल तथा सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक निर्धारित हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 फरवरी। नवीन शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाक़ात कर नगरीय निकाय में मतदान दल में 11 फऱवरी को निर्वाचन ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए पंचायत चुनाव से पृथक रख कर अन्य कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में कार्य करने हेतु निर्देशित करने की मांग क ी है।
नगरीय निकाय में मतदान ड्यूटी के लिए 10 फऱवरी को सुबह अपने घर से निकलकर 11 फऱवरी को देर शाम - रात को अपने घर वापसी पश्चात पुन: कई मतदान दल कर्मियों को पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण के लिए दुर्ग जाना पड़ेगा, फिर चुनाव कार्य सम्पन्न करने हेतु पुन: दुर्ग जाना पड़ेगा।
कई मतदान कर्मियों की ड्यूटी दो नगरीय निकाय में लगा दिया गया है, ऐसे मतदान कर्मियों का निर्वाचन ड्यूटी एक ही नगरीय निकाय में करने हेतु संशोधित आदेश जारी किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव गिरीश साहू,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष मनीष साहू, विजयशंकर डहरिया,प्रताप धनकर,रितेश जोशी, लक्ष्मीकांत नागवंशी,हरिशंकर साहू,मनोज वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।
कुम्हारी, 2 फरवरी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष पद एवं वार्ड क्रमांक 01 से 24 तक के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को शनिवार नगर पालिका परिषद कुम्हारी के सभाकक्ष में आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी ,निर्वाचन अभिकर्ता एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी देने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव लडऩे वाले समस्त अभ्यर्थी को आयोग से प्राप्त दस्तावेजों के संबंध में एवं अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्रदान की गई। जिसमें मुख्य रूप से रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्राधिकृत अधिकारी (अनुमति), प्रभारी आय-व्यय लेखा के अधिकारी, कर्मचारी एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 फरवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा की कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के लिए टिकट काट दी है, वहीं उपाध्यक्ष अशोक साहू का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 महिला आरक्षित होने पर उनकी पत्नी सुमन साहू को मैदान में उतारा है। वहीं पुराने चेहरे में क्षेत्र क्रमांक 6 से लक्ष्मी साहू व क्षेत्र 8 से योगिता चंद्राकर पर विश्वास जताते हुए जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
इसी प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से शिव कुमार वर्मा, क्षेत्र 2 दानेश्वर साहू, क्षेत्र 3 उषा सोने, क्षेत्र क्रमांक 4 से आकाश कुर्रे की जगह उनकी पत्नी हिमांशी कुर्रे, क्षेत्र क्रमांक 5 से पुष्पा यादव की जगह विक्रांत अग्रवाल, क्षेत्र 7 आशा मिश्रा, क्षेत्र 9 देवेन्द्र चंद्रवंशी, क्षेत्र 10 संतोषी तिवारी एवं क्षेत्र क्रमांक 11 से नोमिन ठाकुर को जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीं दुर्ग जनपद क्षेत्र से भी कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशियों सूची जारी की है। इसमें उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ व सभापति राकेश हिरवानी सहित 6 पुराने चेहरे को पार्टी की ओर से पुन: अधिकृत किया गया है जबकि जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख की जगह उनकी पत्नी हेमलता देशमुख को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
जनपद सदस्य के लिए कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशियों में जनपद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से सरस्वती सेन, क्षेत्र 2 मिलंतीन ठाकुर, क्षेत्र 3 अजय वैष्णव, क्षेत्र 4 राजेन्द्र ठाकुर, क्षेत्र 5 माया साहू, क्षेत्र 6 किशोर यादव, क्षेत्र 7 कुलेश्वरी साहू, क्षेत्र 8 सविता साहू, क्षेत्र 9 शोभा रवि ताम्रकार, क्षेत्र 10 पन्ना यादव, क्षेत्र 11 दीपिका चंद्राकर, क्षेत्र 12 प्यारी निषाद, क्षेत्र 15 किशोरी लाल देशमुख, क्षेत्र 16 दामिनी साहू, क्षेत्र 17 लीलावती देशमुख, क्षेत्र 18 मनीष चंद्राकर, क्षेत्र 19 हेमलता देशमुख, क्षेत्र 20 सुरेन्द्र दास, क्षेत्र 21 राकेश हिरवानी, क्षेत्र 22 झमित गायकवाड़ , क्षेत्र 23 लता कुर्रे, क्षेत्र 24 से अरविंद बंजारे का नाम शामिल है।
दुर्ग, 2 फरवरी। जिले में वर्ष 2024-25 में धान खरीदी के लिए 114757 किसानों के कुल 123037.68 हेक्टेयर पंजीकृत था इनसे कुल 6884850 क्विंटल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य था मगर 106624 किसानों से कुल 5761071 क्विंटल धान खरीदी की गई जो कि अनुमानित लक्ष्य से 723779 क्विंटल कम है। वहीं गत वर्ष की तुलना में भी इस बार 112622 क्विंटल कम धान खरीदी हुई है।
वर्ष 2024-25 में कुल पंजीकृत किसानों में से 8133 किसानों ने धान विक्रय नहीं किया। हालांकि इस बार गत वर्ष की तुलना में धान विक्रय करने वाले 846 किसान बढ़ें हैं। जारी सीजन में खरीदे गए कुल धान में से 5728484 क्विंटल का उठाव के लिए डीओ जारी हो चुका है।
इसके विरुद्ध अब तक कुल 4803362 क्विंटल का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान में उपार्जन केन्द्रों से 957708 क्विंटल धान का उठाव शेष है। जिले गत वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के लिए कुल 110944 किसानों का 121580.91 हेक्टेयर पंजीकृत का जिससे 5214630 क्विंटल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य था। इनमें 105778 किसानों से कुल 5873693 क्विंटल धान खरीदी हुई थी अर्थात कुल लक्ष्य से 659063 क्विंटल अधिक धान की खरीदी हुई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 फरवरी। जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक जिला पंचायत के 12 निर्वाचन क्षेत्रो से कुल 42 अभ्यर्थियों का नामांकन फार्म प्राप्त हो चुका है। वहीं दुर्ग जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष संतोषी सहित 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किया, जिन्हें मिलाकर यहां 24 निर्वाचन क्षेत्रों से अब तक 85 अभ्यर्थी जनपद सदस्य के लिए नामांकन फार्म जमा कर चुके हैं।
जिला पंचायत सदस्य के लिए आज जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से पवन शर्मा, क्षेत्र 2 मनीष कुमार साहू व सत्यम कुमार उमरे, क्षेत्र 3 अमिता बंजारे, कल्याणी दिवाकर व चन्द्रकला मनहर, क्षेत्र 4 हिमांशी कुर्रे, क्षेत्र 6 प्रिया साहू, क्षेत्र 9 दिव्या कलिहारी व देवेन्द्र चंद्रवंशी, क्षेत्र 10 टिकेश्वरी बंजारे व संतोषी तिवारी , क्षेत्र 11 शैलेन्द्री मंडावी व नोमिन ठाकुर तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से सुमन साहू ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन फार्म जमा किया वहीं दुर्ग जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से दुर्गेश्वरी देशमुख व हेमलता साहू, क्षेत्र 3 स्वपन सिकदार, क्षेत्र 4 तिहारू ठाकुर, क्षेत्र 5 संतोषी देशमुख, क्षेत्र 6 संतोष निषाद, भागवत निषाद व योगेश साहू, क्षेत्र 7 कुलेश्वरी साहू, क्षेत्र 9 प्रतिभा देवांगन, क्षेत्र 10 पूर्णिमा यादव व पन्ना लाल यादव, क्षेत्र 11 चंद्रकुमार देवांगन व गोपाल यादव, क्षेत्र 12 प्यारी निषाद, क्षेत्र 13 चंद्रकला दिल्लीवार, क्षेत्र 15 किशोरी लाल देशमुख, क्षेत्र 16 हेमकुमारी देशमुख, क्षेत्र 17 नेहा देशमुख, क्षेत्र 19 हेमलता देशमुख, प्रदीप देशमुख कोठिया व विजय यादव, क्षेत्र 20 गीतांजली देशमुख, क्षेत्र 21 राकेश हिरवानी व लीलाधर साहू, क्षेत्र 22 झमित गायकवाड़, क्षेत्र क्रमांक 24 से लेखुदास साहू एवं अरविन्द बंजारे ने नामांकन दाखिल किया।
बागियों ने भी कसी कमर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 2 फरवरी। नगरपालिका परिषद कुम्हारी में शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम वापसी का दौर चला, जिसमें प्रमुख रूप से कॉंग्रेस से टिकट न मिलने पर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी बेबी वर्मा का नाम उल्लेखनीय है। उनके नाम वापसी के साथ ही अब पूरी तस्वीर साफ हो गई है अब अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की मीना वर्मा और कॉंग्रेस की ओर से रामप्यारी पटेल के बीच सीधा मुकाबला होगा। जहां भाजपा की मीना वर्मा सार्थक परिणाम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, वहीं रामप्यारी पटेल को पूरा भरोसा है कि नगरपालिका में एक बार फिर कांग्रेस अपना परचम लहरायेगी।
ज्ञात हो कि इस बार का यह निकाय चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है, मसलन विगत 10 वर्षों के पश्चात अध्यक्ष पद हेतु महिला का होना, परिसीमन के बाद वार्डों की स्थिति के मद्देनजर वार्डों का टूटकर अन्य वार्डों में विलय होना और दोनों ही पार्टियों में उम्मीदवारी को लेकर हुई खींचातानी। यही कारण है कि कई नाराज दावेदारों ने पार्टी से हटकर अपनी उम्मीदवारी को कायम रखते हुए नाम वापस नही लिया। इन सबके अलावा और एक चीज देखने को मिल रही है वह है कुछ वार्डों में पार्षद पद हेतु आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की उपस्थिति, बहरहाल ज्यादातर वार्डों में भाजपा कॉंग्रेस की सीधी टक्कर दिखाई दे रही है।
वार्ड 01 में भाजपा ने जहां अश्वनी देशलहरे पर भरोसा जताया है वहीं कॉंग्रेस ने संगीता बाई सुल्तान को टिकट दिया है। घनश्याम लहरे, प्रदीप कुमार और वीरू डहरिया निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। परिसीमन के बाद वार्ड 03 का अधिकतर हिस्सा वार्ड 02 में विलय हो गया जिससे पटेल समाज के अधिकांश मतदाता अब वार्ड 2 में आ गए हैं। शायद यही कारण है कि भाजपा ने पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष डिकेश पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कॉंग्रेस ने भी पूर्व घोषित नाम को हटाकर पूर्व पार्षद महेश सोनकर को मैदान में उतारा है। नंदलाल यादव निर्दलीय के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं।
वार्ड 03 में भाजपा के हेमांश रवि ठाकुर और कॉंग्रेस की ललिता ध्रुव के मध्य सीधी टक्कर है। इसी तरह वार्ड 04 में कॉंग्रेस के पूर्व पार्षद मनहरण यादव के सामने भाजपा के युवा प्रत्याशी उमाकांत साहू को उतारा गया है।
वार्ड 05 भी बेशक रोचक हो सकता है इस वार्ड से वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण सोनकर को पार्टी ने टिकट दिया है वहीं पूर्व में भाजपा से अपनी किस्मत आजमा चुके विकास सोनकर इसबार कॉंग्रेस का दामन थामकर जीत की आस में हैं।
वार्ड 06 में रूपेश कुमार महिलांग (भाजपा) के सामने युगेश्वर पटेला कॉंग्रेस से मैदान में हैं, विनोद कुमार बंजारे निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वार्ड 07 में भी मुकाबला कांटे का होने के आसार हैं यहां एक ही परिवार के दो लोगों को टिकट दी गई है जहां भाजपा से शकुन खैरवार चुनावी मैदान में हैं वही कॉंग्रेस ने लता खैरवार पर भरोसा जताया है। निर्दलीय के रूप में उर्मणी साहू भी मैदान में हैं। वार्ड 08 में कॉंग्रेस के पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत को पुन: टिकट दिया है, वहीं भाजपा के गोविंद बघेल मुकाबले के लिए तैयार हैं।
वार्ड 09 में भी कांग्रेस के लेखराम साहू का सीधा मुकाबला भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत यादव होगा। वार्ड 10 में भी दोनों ही पार्टियों में सीधी टक्कर है भाजपा से हरिदास वैष्णव तो कॉंग्रेस से निशांत स्वर्णकार अपनी किस्मत आजमाएंगे। वार्ड 11 में जहां भाजपा की पूर्व पार्षद रितिका मिथलेश यादव पुन: मैदान में हैं वहीं कॉंग्रेस ने संगीता कुर्रे को टिकट दी गई है। निर्दलीय प्रत्याशियों में सुनीता तिवारी, जनक बाई कुर्रे और सीमा बंजारे हैं।
वार्ड 12 से हेमलता साहू कॉंग्रेस तो उमेश्वरी साहू भाजपा की प्रत्याशी हैं। वार्ड 13 से होमेन्द्र साहू भाजपा से तो डिकेन्द्र साहू कॉंग्रेस के प्रत्याशी हैं। वार्ड 14 में कॉंग्रेस के पूर्व पार्षद ओम नारायण वर्मा को पुन: मैदान में उतारा गया है वहीं भाजपा की ओर से श्रीमती रीता पाण्डेय मुकाबले के लिए तैयार हैं।
वार्ड क्रमांक 15 एक महत्वपूर्ण वार्ड है, इस वार्ड में अब तक भाजपा के अलावा कोई प्रत्याशी चुनाव जीत नहीं पाया है। इस बार यह वार्ड इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस वार्ड में वरिष्ठ भाजपा नेता रामाधार शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है वहीं बागी हुए अनुराग गुप्ता ने भी निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी है। यही नहीं इसी वार्ड में पहली बार आम आदमी पार्टी की ओर से आरिफ हुसैन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। कॉंग्रेस ने प्रकाश गज्जर पर भरोसा जताया है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विपुल दुबे लक्ष्मण जगत की भी उम्मीदवारी है।
ज्ञात हो कि 2009 के पालिका चुनाव में इसी वार्ड से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे फिर भी भाजपा ने ही जीत दर्ज कराई थी। वार्ड 16 में भाजपा से भुनेश्वर साहू एवं कॉंग्रेस से पूर्व पार्षद युजेन्द्र साहू मैदान में हैं।
वार्ड 17 से नीलम बंजारे भाजपा और कॉंग्रेस से निर्मला राकेश कुर्रे को टिकट दी गई है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रभा बंजारे भी मौजूद हैं। वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी आर प्रवीण राव हैं जो पिछले चुनाव में महज एक वोट से हारे थे वहीं कॉंग्रेस की ओर से एस लक्ष्मण राव को पार्टी ने टिकट दी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से राजेश बंछोर किस्मत आजमा रहे हैं। वार्ड 19 में इन्देश्वरी साहू कॉंग्रेस एवं लता पुनेश साहू भाजपा की प्रत्याशी है।
वार्ड 20 में कॉंग्रेस की पूर्व प्रत्याशी जानकी ध्रुव पुन: मैदान में हैं वहीं भाजपा की ओर से प्रीति ध्रुव मैदान में हैं। वार्ड 21 में भाजपा प्रत्याशी हेमलता धीवर और कॉंग्रेस की माधुरी यादव के बीच सीधी टक्कर है। वार्ड 22 में कॉंग्रेस के लक्ष्मीनारायण मारकंडे एवं भाजपा से संदीप कुमार मारकंडे मैदान में हैं। टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के ओंकार प्रसाद मारकंडे इसबार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
वार्ड 23 में भाजपा के पूर्व पार्षद लोकेश कुमार साहू पुन: मैदान में हैं वहीं कॉंग्रेस के अनिल कुमार साहू को पार्टी ने टिकट दिया है। अनिरुद्ध, टुमन लाल एवं उमेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। अंत मे वार्ड 24 में भाजपा की श्रीमती ममता साहू और कॉंग्रेस की सीमा यादव के मध्य सीधी टक्कर है।
जीत का सेहरा किसी के भी सर हो, इसबार का यह चुनाव वाकई दिलचस्प रहेगा।
सरकारी स्कूल और पीएचसी में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से मिलेंगे अभूतपूर्व परिणाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज पेश हुए आम बजट को गरीबों के कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया है। श्री सेन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 8वें आम बजट में देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र पर फोकस किया गया है। बजट में जहां किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ा कर 5 लाख रुपये किए जाने से किसानों को बड़ा लाभ होगा वहीं प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आम बजट में ग्रामीण विकास, किसान सशक्तिकरण और देश की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।
बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव के साथ ही रेलवे के लिए 2 लाख 55 हजार 445 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया है। नई रेल लाइन के लिए 32 हजार 235 करोड़ रुपये, दोहरीकरण के लिए 32 हजार करोड़ के आलावा कंप्युटराइजेशन के लिए 428 करोड़ का अलॉकेशन तथा 4550 करोड़ रुपए में गेज कन्वर्जन होगा। रेलवे उपभोक्ता के लिए 12 हजार 118 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह बजट आबंटन रेलवे के विकास और सुधार के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगा। स्कूलों और पीएचसी को डिजिटली सशक्त, शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच बनाने सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोडऩे का निर्णय अभूतपूर्व है।
12 लाख तक की इंकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगने से आम मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और वे अपनी आय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। वित्त मंत्री की तरफ से ये भी बताया गया है कि अगले हफ्ते संसद में इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा यानि देश में अब नया इनकम टैक्स कानून बनाया जाएगा।
श्री सेन ने कहा कि आज का केंद्रीय बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है। बजट में वित्त मंत्री ने गरीबों के कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण और स्वागतेय कदम उठाए हैं।
केरल निवासी पति और सास पर भिलाई में दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। पति और सास की प्रताडऩा से बोरसी दुर्ग में पिछले 5 महीने से माता-पिता के घर रह रही महिला की शिकायत पर काउंसलिंग बाद पुलिस ने ओटू माडातैल हाउस, कालेज रोड, कुप्पाडी, सुल्तान बत्तेरी वायनाड केरल निवासी पति नीतेश प्रेमन एवं सास सुषमा प्रेमन के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 और बीएनएस 3(5), 85 के तहत कार्रवाई की है।
महिला थाना एएसआई खूशबू वर्मा ने बताया कि बोरसी निवासी पीडि़त महिला का 23 अप्रैल 2023 को सामाजिक रीति रिवाज से नीतेश प्रेमन पिता प्रेमन निवासी ओटू माडातैल हाऊस, वायनाड (केरल) के साथ विवाह सम्पन्न हुआ था। शादी में उसके पिता ने सोने एवं चांदी के जेवर, एवं चांदी के बर्तन, नगद 2 लाख 40 हजार रूपये उपहार स्वरूप दिये थे। शादी के बाद आनलाईन पति की मांग पर 4 लाख रूपये और दिये। शादी के बाद बिदा होकर अपने ससुराल वायनाड केरल गई महिला संयुक्त परिवार में रहने लगी।
एक माह ठीक रहने के बाद पति नीतेश प्रेमन एवं सास श्रीमती सुषमा प्रेमन दोनों मिलकर शादी में कम सोना मिला कह उलाहना देकर प्रताडि़त करने लगे थे। पति एवं सास उसके पति के व्?यवसाय के लिये मायके से 20 लाख रूपये मांग कर लाओ कहकर आए दिन छोटी छोटी घरेलू बातों पर गाली गलौच मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते थे। अत्यधिक प्रताडित होकर 23 अगस्त 2024 से महिला माता-पिता के घर भेज दी गई। कांउसलिंग कार्यवाही में पति एवं ससुराल वाले उपस्थित नहीं हुए। पीडि़त का केरल के वायनाड जिला के ट्रेवल्स कैरावन नामक रिसोर्ट में विवाह हुआ था।
परिजनों को बताया गया था कि लडक़ा दुबई में व्यवसाय करता है, जिसकी प्रतिवर्ष 25 लाख रूपये की आय है। 11 लाख रुपये विवाह में खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले लगातार 20 लाख और देने की मांग करते रहे। सास सुषमा प्रेमन ने विवाह के अवसर पर प्राप्त महिला के आभूषण को भी अपने पास रख लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। संजय नगर सुपेला क्षेत्र में फ्रीजर का ताला तोड़ अज्ञात चोर 4 हजार रूपये की आइसक्रीम चोरी कर भाग निकले हैं। बीती रात लगभग पौने 3 बजे इस चोरी का पता लगते ही हंगामा हो गया।
आज सुबह कृष्णा कांत साकेत (49 वर्ष) निवासी संजय नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कृष्णा कांत ठेला में घूम घूम कर आईसक्रीम बिक्री का काम करता है। 31 जनवरी की रात उसने अपने घर के सामने दरवाजा के पास ठेला में लगा फ्रीज में लगभग 7 हजार रूपये की आईसक्रीम को भरकर रात्रि करीब पौने 12 बजे फ्रीज को लॉक कर चाजिंग में लगा सो गया था। देर रात पौने 3 बजे उठकर दरवाजा खोला और देखा तो चाजिंग में लगा फ्रीज का तार कटा था और फ्रीज का लाक टूटा हुआ था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। मृत बॉडी के गले से सोने की चैन चोरी होने की अजीबो गरीब घटना सामने आई है। मामला भिलाई शहर के एक निजी अस्पताल का है। घटना की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
सुपेला थाना एएसआई प्रदीप तिवारी ने बताया कि दीपक नगर दुर्ग निवासी शुभम सिंह ने अपनी बुआ की तबियत ज्यादा खराब होने पर अपने घर से रामनगर भिलाई स्थित अस्पताल 19 नवंबर की रात्रि लगभग पौने 4 बजे पहुंचे थे। पेसेंट को कैजुएल्टी वार्ड में नर्स एवं परिजनों के सहयोग से लाया गया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिवार को सूचना देने के बाद जब सिंह परिवार कैजुएल्टी में बॉडी के पास आया तो हास्पीटल स्टाफ ने पूछा कि बॉडी को घर ले जाओगे या मरचुरी में रखोगे। परिजनों से सलाह मशविरा कर बॉडी को मरचुरी मे रखने का फैसला किया गया। बॉडी से आभूषण निकाल सिंह परिवार को कान की बाली, अंगूठी, पायल, कंगन वापस दिया गया।
इस दौरान शुभम ने बोला चैन कि कहा है? तब स्टाफ ने बताया कि हमें बस यही आभूषण बॉडी पर मिले हैं। आस पास खोजने के बाद स्टाफ ने जब (Patient Belongings/Valuable form) पर हस्ताक्षर करने बोला तो सिंह परिवार ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। बाद में सोने की चैन मिसिंग लिख हस्ताक्षर किया गया है। 23 नवंबर को सिंह परिवार द्वारा हास्पीटल मैनेजमेंट से लिखित शिकायत करने के बाद भी जब चैन नहीं मिली तो सुपेला थाना में शिकायत की गई है। सिंह परिवार की शिकायत, सोने के चैन का बिल, फोटो उपलब्ध कराने के बाद मामले की प्राथमिक जांच कर आज एफआईआर दर्ज की गई है।
भिलाई नगर, 1 फरवरी। मृत बॉडी के गले से सोने की चैन चोरी होने की अजीबो गरीब घटना सामने आई है। मामला भिलाई शहर के एक निजी अस्पताल का है। घटना की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
सुपेला थाना एएसआई प्रदीप तिवारी ने बताया कि दीपक नगर दुर्ग निवासी शुभम सिंह ने अपनी बुआ की तबियत ज्यादा खराब होने पर अपने घर से रामनगर भिलाई स्थित अस्पताल 19 नवंबर की रात्रि लगभग पौने 4 बजे पहुंचे थे। पेसेंट को कैजुएल्टी वार्ड में नर्स एवं परिजनों के सहयोग से लाया गया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिवार को सूचना देने के बाद जब सिंह परिवार कैजुएल्टी में बॉडी के पास आया तो हास्पीटल स्टाफ ने पूछा कि बॉडी को घर ले जाओगे या मरचुरी में रखोगे। परिजनों से सलाह मशविरा कर बॉडी को मरचुरी मे रखने का फैसला किया गया। बॉडी से आभूषण निकाल सिंह परिवार को कान की बाली, अंगूठी, पायल, कंगन वापस दिया गया। इस दौरान शुभम ने बोला चैन कि कहा है? तब स्टाफ ने बताया कि हमें बस यही आभूषण बॉडी पर मिले हैं। आस पास खोजने के बाद स्टाफ ने जब () पर हस्ताक्षर करने बोला तो सिंह परिवार ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। बाद में सोने की चैन मिसिंग लिख हस्ताक्षर किया गया है। 23 नवंबर को सिंह परिवार द्वारा हास्पीटल मैनेजमेंट से लिखित शिकायत करने के बाद भी जब चैन नहीं मिली तो सुपेला थाना में शिकायत की गई है। सिंह परिवार की शिकायत, सोने के चैन का बिल, फोटो उपलब्ध कराने के बाद मामले की प्राथमिक जांच कर आज एफआईआर दर्ज की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण बीआईटी कॉलेज में दो बैचों में दिया गया। प्रशिक्षण में 1532 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आज मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान तथा मतगणना के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही उनके शंकाओं का समाधान किया गया।
प्रत्येक मतदाता अपनी ग्राम पंचायत के वार्ड के पंच के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत के सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्य का सीधे चुनाव करेगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतपत्र अलग-अलग रंगों के रहेंगे । पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए-पीला तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए-गुलाबी। मतपत्रों में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के नाम और निर्वाचन प्रतीक मुद्रित रहेंगे। प्रत्येक मतदान दल को सामान्यतया एक बड़ी मतपेटी दी जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों के लिए चुनाव प्रतीक अलग-अलग रहेंगे। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना की जाएगी। मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा।
भिलाई नगर, 1 फरवरी। संजय नगर सुपेला क्षेत्र में फ्रीजर का ताला तोड़ अज्ञात चोर 4 हजार रूपये की आइसक्रीम चोरी कर भाग निकले हैं। बीती रात लगभग पौने 3 बजे इस चोरी का पता लगते ही हंगामा हो गया। आज सुबह कृष्णा कांत साकेत (49 वर्ष) निवासी संजय नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कृष्णा कांत ठेला में घूम घूम कर आईसक्रीम बिक्री का काम करता है। 31 जनवरी की रात उसने अपने घर के सामने दरवाजा के पास ठेला में लगा फ्रीज में लगभग 7 हजार रूपये की आईसक्रीम को भरकर रात्रि करीब पौने 12 बजे फ्रीज को लॉक कर चाजिंग में लगा सो गया था। देर रात पौने 3 बजे उठकर दरवाजा खोला और देखा तो चाजिंग में लगा फ्रीज का तार कटा था और फ्रीज का लाक टूटा हुआ था। फ्रीज को खोलकर देखा तो फ्रीज के अंदर रखी करीबन 4 हजार रूपये की आईसक्रीम नहीं थी। कोई अज्ञात चोर फ्रीज के लॉक को तोडक़र आईसक्रीम चोरी कर ले गया। कृष्णा ने पड़ोसी मोहन साहू एवं अपनी पत्नी को घटना की जानकारी दे थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। बीती रात न्यू बसंत टॉकीज के पास रूपये के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट के मामले में छावनी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मारपीट में 28 वर्षीय युवक को चोट आई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि गुरुवार रात लगभग पौने 10 बजे केम्प 1 प्रगति नगर न्यू बंसत टॉकीज के पीछे मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना की गई। घायल हरजीत सिंह ने बताया कि वह घर के सामने था तभी अमन गुप्ता और संजय जायसवाल उसके पास आए और उधारी रूपये वापस करने की बात को लेकर विवाद किया। अमन और संजय ने एक राय होकर उसे जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से मारपीट की। अमन ने पास में पड़े ईंट के टुकड़े से भी मारा है।
हरजीत को पिटता देख राजवीर सिंह, अंकुश सिंह, राहुल कुमार, कन्नू कौर और विक्की बीच बचाव किए जिसमें राजवीर और अंकुश को भी चोट आई है। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 351(2), 115(2), 296 के तहत कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के बहुत सारे बाजार के जगहो पर रेहड़ी, चाट, खोमचा, फल, जूस, पान ठेला, मोची, धोबी, चना मूररा, आईसक्रिम पार्लर, चुस्की, चैमीन इत्यादि बेचने वाले अवैघ रूप से दुकान लगाकर बेचते रहते है। निगम द्वारा बार-बार उन्हे हटाया जाता है। ऐसे फुटकर विक्रेताओं को व्यवस्थापित करने के लिए निगम के जोन-1 नेहरू नगर में 35 व्यवस्थित रूप से दुकानो का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें होगा पक्का निर्माण टायलेट ब्लाक, सोलार लाईट, पार्किग, सौदर्यीकरण इत्यादि जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ प्रस्तावित है।
इससे व्यापारियों को एक स्थायीत्व मिल सके, निगम एवं विक्रेताओ के बीच एक अनुबंध होगा, उनको कागजात मिलेगा। जो स्थायित्व होगा, वे अवैध कब्जाधारी नहीं कहलायेगे। एक निर्धारित स्थल होगा, जहां पर आवश्यकतानुसार नागरिक आकर खरीद सकते है। शासन की महत्वकांक्षी योजना है, सभी को रोजगार मिले।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को लेकर प्रस्तावित स्थल नेशनल हाईवे के समीप निरीक्षण करने गये। आयुक्त का कहना था, कि दुकाने ऐसी बने जो सबके लिए उपयोगी हो। डिजाईन, पार्किग, बैठने की व्यवस्था, लाईट, पीने का पानी, शौचालय, सौंदर्यीकरण आदि का उचित प्रबंध हो। यह भी ध्यान दिया जाये कि पेड़ इत्यादि न काटना पड़े। जो बेचने वाले एवं खरीदने वालो दोनो के लिए उपयोगी हो। निरीक्षण के दौरान अभियंता बसंत साहू, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू, जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी। दुर्ग में शाम को युवक से मामूली विवाद बाद रात को बाईक से आए युवकों ने घेराबंदी कर मारपीट की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ रॉड, डंडा और चाकू लेकर पहुंचे थे। सभी ने मिल कर बेलदार पारा तालाब के पास विवेक ठाकुर को घेर कर मारपीट की जिससे उसकी पीठ, हाथ पैर, पेट और चेहरे में गंभीर चोट आई है। घायल को उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना में मनोहर सोरी की रिपोर्ट पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी विपाशु साहू, मोहित ढीमर, आशु निषाद एवं इनके अन्य साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि वार्ड-1 नयापारा बेलदार पारा दुर्ग में 29 जनवरी की शाम 7 बजे मनोहर सोरी के नाती विवेक ठाकुर और उसके दोस्त अजय देशमुख, प्रिंस राजपुत, अनुज सोरी का शिवपारा दुर्ग के विपाशु साहू, मोहित ढीमर एवं आशु निषाद के साथ गंजपारा चौक में विवाद हुआ था। साधारण विवाद होने के बाद सब वापस अपने-अपने घर चले गए थे। इसी रंजिश में आरोपी विपाशु साहू अपने साथी मोहित ढीमर, आशु निषाद एवं अन्य के साथ मोटर सायकल मे रॉड, डंडा व चाकू लेकर मनोहर के घर के सामने बेलदार पारा तालाब के पास आए और विवेक ठाकुर को पकडक़र गंजपारा चौक पर गाली गलौज किए हो, कहते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने हत्याा करने की नियत से विवेक पर डंडे व चाकू से वार किया। तभी मनोहर बीच बचाव में पहुंचे तो सभी आरोपी मौके से निकल भागे। मारपीट करने से विवेक ठाकुर को पीठ, जांघ, सिर, पेट मे गंभीर चोट आई है। लहुलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है।
दीप जलाकर महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो कार्यक्रम के तहत जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मतदाताओं को अपने अधिकारों व मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अनोखी पहल की गई। जिसके अंतर्गत महिलाओं ने दीप जलाकर मतदान के महत्व को उजागर किया और यह संदेश दिया कि हर एक वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम है। उनकी इस प्रेरणादायक क्रियावली ने समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इसके साथ ही महिलाओं ने रंगोली बनाकर शत् प्रतिशत् मतदान की शपथ ली और मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जाबो कार्यक्रम के तहत जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने मनमोहक कलाकृतियों के माध्यम से मतदान के महत्व को सभी तक पहुँचाया। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी, जिससे लोगों को मतदान की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।
बच्चों ने ड्रॉइंग के माध्यम से ईवीएम मशीन एवं मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रकिया को बताया। इसके अलावा, उन्होंने प्रेरणादायक नारों के माध्यम से भी मतदान हेतु प्रेरित किया। उनके द्वारा बनाए गए चित्रों और नारों ने मतदाताओं में जागरूकता की लहर पैदा की और चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के प्रयासों ने मतदान प्रक्रिया को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया और सकारात्मक संदेश भी दिया कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार और कर्तव्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी। फर्जीवाड़ा और कूट रचना करते हुए जमीन बेचने के दौरान धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज करने का आदेश न्यायालय ने दिया है। परिवादी अनूप कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव के जरिए न्यायालय में परिवाद दायर किया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रवि कुमार कश्यप की कोर्ट ने कहा कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के अवलोकन में प्रथम दृश्टया प्रस्तावित आवेदन में अभियुक्त गण द्वारा अपराध करना प्रतीत हो रहा है। अत: अपराध कारित किए जाने के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना उपरांत स्थिति कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें।
प्रार्थी अनूप कुमार सिंह निवासी सेक्टर 7 भिलाई ने अपने अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव के माध्यम से शीला देवी निवासी महाराजगंज जिला गोरखपुर, मीरा देवी निवासी रामपुर जिला गोरखपुर, रविंद्र साहनी निवासी खाकी टोला देवरिया, बिंद्रावती निवासी रामपुर जिला गोरखपुर के खिलाफ परिवाद दायर किया था।
परिवादी ने न्यायालय को बताया था कि जमीन का सौदा होने के दौरान रविंद्र साहनी, धर्मेद्र साहनी, मीरा देवी प्रार्थी के पास सितंबर 2022 में आए और साथ में असली शीला देवी के स्थान पर बिंद्रावती आई थी। इनके साथ एक अन्य महिला और थी, जिसे प्रार्थी पूर्व से उस समय तक नहीं जानता था कि वास्तव में यह असली शीला देवी थी। इन लोगों ने प्रार्थी को बताया कि पूर्व में उनके पिता जोगी लाल के हक स्वामी की ग्राम कोहका में भूमि है।
जोगी लाल की मृत्यु के बाद उपरोक्त आरोपीगण ही जमीन के एकमात्र वारिसान है। उन्होंने परिवादी को बताया था कि जोगी लाल के चारों वारिसानों के नाम जमीन का नामांतरण हो गया है। सभी लोग जमीन बेचने के इच्छुक है। तब प्रार्थी ने कहा कि एक ग्राहक रूबी है जो उसके परिचित मोहम्मद इरफान की पत्नी है। उन्हें कोहका में प्लांट की आवश्यकता है उन्हें बुला लेता हूं, जमीन दिखा देते हैं। चारों प्रस्तावित आरोपियों सहित असल शीला देवी भी अन्य आरोपीगण के साथ प्रार्थी व रूबी को ले जाकर मौके पर जमीन दिखाए थे। जमीन पसंद आ जाने पर सौदा 30 लाख 19 हजार रुपए में हुआ था।
इस सौदे को लेकर 25 सितंबर 2022 को नगद 3,00,000 रुपए रूबी ने दे दिए थे। इस दौरान प्रार्थी और रूबी ने पूछा कि यह महिला जो वास्तव में शीला देवी थी वह क्यों आई है तो आरोपी गण ने बताया कि यह दूर की रिश्तेदार है और गोरखपुर से आई है। वह हमारे साथ ही वापस चले जाएगी। इस पर प्रार्थी को कोई शक नहीं हुआ था जबकि वह महिला वास्तविक शीला देवी थी और बिंद्रावती जो आई थी वह स्वयं को शीला देवी बता रही थी।