छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
बच्चों के माताओं को दिया सुपोषण किट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने मोहला विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र पांढरवानी पहुंचकर सुपोषण की ओर एक कदम एवं सुपोषित मोहला अभियान के तहत दो बच्चों को सुपोषित करने के लिए गोद लिया।
उन्होंने बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर एनआरसी का लाभ दिलाने जिला कार्यक्रम अधकारी व सेक्टर पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वजन व ऊंचाई सामने करवाकर ग्रोथ चार्ट से मिलान किया।
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से बात की और उन्हें स्नेहपूर्वक फल एवं चॉकलेट दिए। उन्होंने गोद लिए बच्चों के घर जाकर उनकी माता को सुपोषण किट व फल, सब्जी, अंडा दिए। बच्चे के माता एवं परिजन को बच्चे के खानपान और उचित देखभाल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा उपस्थित थे।
शहर कांग्रेस ने नेहरू की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू की 59वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव व शहर कांग्रेस प्रभारी अरूण सिंह सिसोदिया के मागदर्शन व शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 27 मई को कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चद्रवंशी ने बताया कि आज स्थानीय कांग्रेस भवन में पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी सभा के माध्यम से उनके व्यक्तितत्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते अपने विचार रखे।
इस अवसर पर छग खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने नेहरूजी के कार्यों के बारे में जानकारी देते बताया कि विश्व स्तर पर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व एवं पंचशील के सिद्धांतों के हितैषी रहे। भारत में सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री रहते उन्होंने औद्योगिक, सिंचाई तथा अन्य क्षेत्रों में भारत देश को अग्रणी देशों की श्रेणी में ले जाने का श्रेय पंडित नेहरू को जाता है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडि़त जवाहर लाल नेहरू के 59वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू बने और देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भारत कैसा हो, गरीबों व मजदूरों के लिए कैसी योजनाएं लागू किया जाए।
देश के नागरिक को कैसे शिक्षित किया जाए, देश की अर्थव्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो, इस पर लगातार कार्य करते रहे। पं. नेहरू जी द्वारा छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट लगाकर हजारों लोगों को रोजगार दिया। औद्योगिक भारत की नींव रखने का श्रेय पंडित जवाहर लाल नेहरू को जाता है। संगोष्ठी सभा को प्रेमचंद बाफना, माया शर्मा, सूर्यकांत जैन, मोहिनी सिन्हा, मनीष गौतम, प्रमोद बागड़ी, संजय साहू ने पं. नेहरू के देश के संदर्भ में बहुमूल्य योगदानों पर अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगोष्ठी सभा में विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, फिरोज अंसारी, हनी ग्रेवाल, मामराज अग्रवाल, प्रतिमा बंजारे, नारायण सोनी, अब्दुल कादिर सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन झम्मन देवांगन ने किया।
राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों ने पहनाया अमलीजामा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला संरक्षक मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े, पीएल साहू, जितेंद्र बघेल, बृजभान सिन्हा, सीएल चंद्रवंशी, वीरेंद्र रंगारी, रंजीत कुंजाम, देवचंद बंजारे, शिवप्रसाद जोशी, खोमलाल वर्मा, राजेंद्र देवांगन, जनक तिवारी, हेमंत पांडे, लीलाधर सेन, पुष्पेंद्र साहू, संजीव मिश्रा, ईश्वर दास मेश्राम, सोहन निषाद, अब्दुल कलीम खान, स्वाति वर्मा, नवीन कुमार पांडे, उत्तम डड़सेना, रानी ऐश्वर्य सिंह, एमबी जलानी, डीएस कंवर एवं केएल जोशी का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से ही कर्मचारी-अधिकारी को उनका वास्तविक देय परिलब्धियां और सेवालाभ मिला होता तो हड़ताल की नौबत ही क्यों आती।
उन्होंने बताया कि शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति है। केंद्रीय वेतन आयोग के सिफारिशों के अनुसार राज्य शासन के पुनरीक्षित वेतनमानों में शासकीय सेवक संवर्गों को केंद्र के समान वेतनमान मिला है, लेकिन शिक्षक संवर्ग इससे वंचित है। सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को आज पर्यन्त त्रि-स्तरीय समयमान स्वीकृत नहीं हुआ है। उनका कहना है कि राज्य के शासकीय सेवकों में से सर्वाधिक संख्या शिक्षकों की है, लेकिन अलग-अलग संगठनों में बंटे होने के कारण संख्या बल का प्रभाव कम हो गया है। उनका कहना है कि शिक्षकों के संख्या बल पर दूसरे राज कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2016 से सातवे वेतनमान पर देय गृहभाड़ा भत्ता आज पर्यन्त कर्मचारियों को स्वीकृत नहीं हुआ। केंद्रीय कर्मचारियों को आज सातवे वेतन का 18 प्रतिशत एवं 9 प्रतिशत गृहभाड़ा भत्ता मिल रहा है, लेकिन राज्य के कर्मचारियों को छटवे वेतन पर 10 एवं 7 प्रतिशत गृहभाड़ा भत्ता मिल रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों के वास्तविक वार्षिक परिलब्धियों में भारी आर्थिक क्षति हुआ है। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 30 अप्रैल 2023 तक कुल 88 माह में लाखों में आर्थिक क्षति हुआ है। राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता मुद्दे पर राज्य शासन द्वारा निर्णय नहीं लिया जाना, हड़ताल-आंदोलन का एक कारण है। उन्होंने बताया कि मई महीने में फिलहाल सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों एवं उसके परिवार के हित निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में जून 2023 में एकीकृत हड़ताल हो सकता ह।
एसपी ने की संस्था की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। पशु-पक्षियों के पेयजल व्यस्थापन के लिए पिछले दो दशकों से अधिक समय से कार्यरत संस्कार श्रद्धांजलि ने इस वर्ष मोहला में पुलिश अधीक्षक अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार, एसडीओपी मयंक तिवारी एवं मानपुर में सीईओ डीडी मंडले की उपस्थिति में कोटने में जल भरकर इसकी स्थापना की।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने संस्कार श्रद्धांजलि की सराहना करते कहा कि भीषण गर्मी में जब नदी नाले सूख जाते हैं, ऐसे में पानी के अभाव में पशु पक्षी दम तोड़ देते हैं। ऐसे में संस्था की यह पहल बेहद पुनीत है। संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड ने बताया कि मोहला जिले के विभिन्न जलस्रोतविहीन क्षेत्रों में आरआई अमित सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सार्वजनिक स्थलों पर यह टंकिया स्थापित की जाएगी। जिसमें नियमित जल डालकर इससे पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने पहल की जाएगी। संस्था की रूपम सोनक्षत्रा ने बताया कि संस्था 1998 से पशु-पक्षियों के पेयजल आपूर्ति हेतु भीषण गर्मी के दोरान यह अनवरत सेवा जारी है। संस्कार श्रद्धांजलि अब दुर्गम ग्रामीण सूखे क्षेत्रों में अपनी इस योजना का विस्तारीकरण करेगी। इस वर्ष प्रथम चरण में 51 स्थलों पर कोटना स्थापित किया जा रहा है।
राजनांदगांव, 28 मई। प्रदेश से एक दिवसीय प्रवास पर संसदीय कलस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू राजनांदगांव पहुंचे।
उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से आगामी होने वाले चुनाव पर मंथन किया। रात्रि विश्राम कर वह दक्षिणमुखी हनुमान का दर्शन कर डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया साथ ही जिले के विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक एवं आगामी चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा की। वहीं राजनांदगांव सर्किट हाउस में भाजपा नेता राधेश्याम गुप्ता व पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी से सौजन्य मुलाकात की। उसके बाद संसदीय कलस्टर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में बालिकाओं की आवासीय योजना में 12 से 18 वर्ष के हॉकी खिलाडिय़ों के प्रवेश के लिए चयन ट्रायल कल 29 व 30 मई को अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित की जा रही है। चयनित खिलाडिय़ों को भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय योजना में शामिल कर उच्च स्तरीय आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। इसमें शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को विशेष परिधान, जूते आदि पहनकर, आधार कार्ड, जन्मतिथि का मूल प्रति, पालक की सहमति लेकर उपस्थित होना है। साथ ही कल 29 मई को सुबह 9 बजे दिग्विजय स्टेडियम में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। शहर के बाहर खिलाडिय़ों को ट्रायल के दौरान आवास एवं खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
चोरी व अन्य वारदात के लिए केसीजी जिला में अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। जिले में हो रही चोरी जैसी वारदातों की रोकथाम के लिए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर अभियान चलाया गया। जिले के गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं सस्पेक्टेड लोगों को खैरागढ़ थाना बुलाकर जिले में हो रहे चोरी जैसी वारदातों के संंबंध में सघन पूछताछ किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ लालचंद मोहले के निर्देशन में प्रशिक्षु उपुअ प्रतिभा लहरे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व में 27 मई को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में हो रहे चोरी जैसी वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत जिले के गुंडा, निगरानी बदमाशो एवं सस्पेक्टड लोगों को खैरागढ़ थाना में बुलाया गया। उनसे हो रहे चोरी एवं मोटर साइकिल चोरी जैसी वारदातों के संबंध में सघन पूछताछ किया गया तथा खैरागढ़ थाना से 17 गुंडा, निगरानी बदमाशा, गंडई से 2 गुंडा निगरानी बदमाश, साल्हेवारा से 2 गुण्डा, निगरानी बदमाश, ओपी जालबांध से 3 गुण्डा, निगरानी बदमाश कुल 24 बदमाशों को थाना बुलाया गया। जिनको वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जिला क्षेत्रों में हो रहे चोरी, लूट जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों के बारे में पूछताछ कर निर्देशित किया गया।
भविष्य में जिन लोगों द्वारा जिला क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की संपत्ति संबंधी अपराध घटित होती है तो ऐसे अपराधों की जानकारी अपने-अपने थानों में तत्काल सूचना देने निर्देशित कर एवं भविष्य में अपराध की राह छोडक़र कामधंधा कर शांतिपूर्ण जीवनयापन करने हिदायत दी गई।
प्रशासनिक लचरता के चलते जनता है परेशान, तत्काल प्रारंभ हो पेंचवर्क
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कुम्हालोरी, सुरगी व हल्दी मार्ग के निर्माण में पीडब्ल्यूडी प्रशासन की लचरता को कारण बताते कहा कि इस मार्ग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात के दौरान घोषणा भी की है। 6 माह बाद भी उक्त कार्य का प्रारंभ न होना विभागीय उदासीनता का परिचायक है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महामंत्री शाहिद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आम जनता के लिए किसानों, युवाओं व महिलाओं के लिए समग्र कार्ययोजना बनाकर राज्य को विकास के मार्ग पर अग्रसर कर रही है। उसके परिप्रेक्ष्य में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अति व्यस्ततम मार्ग कुम्हालोरी, सुरगी व हल्दी मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति सहित घोषणा की है, उसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के चलते यह काम आज तक प्रारंभ नहीं हुआ है और तो और जर्जर सडक़ को पेंचवर्क भी करने में पीडब्ल्यूडी विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता, किसान, छात्र-छात्राएं, महिलाएं सभी को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग का होगा घेराव
महामंत्री शाहिद ने कहा कि विभाग के एसडीओ से संपर्क करने पर वह दसों बार मंत्रालय रायपुर जाने की बात कहकर राज्य सरकार की नेक नियति और कुशल प्रशासनिक अमले को आम जनता के बीच प्रश्नवाचक चिन्ह के रूप में खड़े करने का दुस्साहस भी कर रहे हैं, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुख्यमंत्री के मंशानुरूप यह कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो और जब तक नवीन सडक़ निर्माण न हो तब तक तत्काल सडक़ का पेंचवर्क को डामर से किया जाकर उसे चलने लायक तत्काल बनाया जाए। इसके पश्चात भी यदि विभागीय अकर्मण्यता हावी रही तो जनता के हित में विभाग का घेराव भी किया जाएगा।
मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जाएगी जनता के बीच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। भाजपा केंद्र में बैठी मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सभी वर्ग को जोडक़र, विभिन्न आयोजनों के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने एक माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा लोकसभा जनसंपर्क अभियान कलस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू की अध्यक्षता में जिला भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय में आहुत की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष एवं पूर्ववती राज्य सरकार के 15 वर्ष के विकास की योजनाओं को जनता के बीच में सकारात्मक भाव से बताना है। बूथ स्तर पर जाकर अलग-अलग टीम के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन देखना है। इसके लिए अच्छे भाव से कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचे और हितग्राहियों को भी जानकारी दें कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के माध्यम से ही उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
डॉ. सिंह ने कहा कि आज भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के नाम से प्रसिद्ध चुकी है, हर विभाग और हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि हमने योजना को इमानदारी से लागू किया और सभी वर्गों को लाभान्वित किया, परंतु कांग्रेस चुनाव के नजदीक आने पर जाग रही है और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता हो या अन्य मांग हो सभी चुनाव के समय में शुरू की जा रही है। जबकि 4 वर्ष तक कांग्रेस सोई रही। उन्होंने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के समस्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो और कार्यकर्ता गंभीरता के साथ मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र एवं 15 वर्ष की राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तो जनता स्वयं फर्क महसूस करेगी और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी।
इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने विस्तार से 1 माह की कार्य योजना को बताते कहा कि संपर्क से समर्थन के तहत लोकसभा के 1000 चुने हुए परिवारों से जीवंत संपर्क बनाना, विशाल जनसभा, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, पत्रकारवार्ता, लाभार्थी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट एवं घर-घर सघन संपर्क आदि कार्यक्रम 30 मई से 30 जून के बीच में आयोजित किए जाने हैं।
श्री चंद्रशेखर साहू ने लोकसभा प्रवास योजना को विस्तार से बताते कहा कि विशाल जनसभा के तहत केंद्रीय मंत्री भी आएंगे। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 8 से 10 जून तक तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रत्येक जिले में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री का प्रवास होगा। केंद्रीय टोली को जिले के विकास कार्यों के दर्शन भी भाजपा कार्यकर्ताओं को कराना होगा। इसके लिए भी योजना बनाई गई और दायित्वों का बंटवारा भी किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्तर पर 6 कार्यक्रम एवं विधानसभा स्तर पर 5 कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इस तरह से कुल 11 कार्यक्रम जून माह में आयोजित होंगे। बैठक का संचालन महा संपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी एवं आभार प्रदर्शन सह प्रभारी खम्मन ताम्रकार ने किया।
इस अवसर पर खूबचंद पारख, अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, सुरेश एच लाल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, राजेंद्र गोलछा, रविंद्र वैष्णव, खेदूराम साहू, रामजी भारती, कोमल जंघेल, विनोद खांडेकर, घमन साहू, शशिकांत द्विवेदी, किशुन यदु, चंद्रिका डडसेना, योगेश बागड़ी, रविंद्र सिंह, मोतीराम चंद्रवंशी, योगेश दत्त मिश्रा, आकाश चोपड़ा, आशीष डोंगरे, अमर लालवानी उपस्थित थे।
भाजपा महिला मोर्चा और जिला युवा मोर्चा ने निकाली रैली, पोस्टर अभियान भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो हजार करोड़ का शराब घोटाला को लेकर जिला भाजपा महिला मोर्चा और जिला युवा मोर्चा ने संयुक्त रूप से रविवार को पोस्टर अभियान चलाया।
यह अभियान शहर के नंदई चौक से शुरू कर मोहरा स्थित शराब दुकान तक रैली निकाली गई।
वहीं शराब दुकान और चौक-चौराहों में पोस्टर चस्पा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, किशुन यदु, मोनू बहादुर सिंह, अरूण साहू, रेखा मेश्राम, पारूल जैन, मणिभास्कर गुप्ता, विजय राय, कमलेश बंदे, सज्जन ठाकुर, सुमित भाटिया, प्रखर श्रीवास्तव, शिव वर्मा, गगन भाई, रवि, आशीष जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।
छह साल के लिए शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने किया निष्कासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। कांग्रेस के पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियोंं में शामिल होने के आरोप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पिछले कुछ महीनों से शहर महामंत्री की हैसियत से ओस्तवाल लगातार कई मुद्दों को लेकर सरकार और संगठन के खिलाफ मुखर थे। पिछले दिनों उन्होंने एक पत्रकारवार्ता लेकर अपरोक्ष रूप से महापौर समेत अन्य सांगठनिक नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए थे।
बताया जा रहा है कि बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण में हुए भ्रष्टाचार मुद्दों को लेकर भी ओस्तवाल सार्वजनिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे। माना जा रहा है कि उनके इस कार्यप्रणाली को संगठन के खिलाफ जाने से जोडक़र देखा गया है। राजनांदगांव जिला संगठन प्रभारी अरूण सिसोदिया के पत्र के आधार पर शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए ओस्तवाल को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
गौरतलब है कि हेमंत ओस्तवाल तत्कालिन महापौर नरेश डाकलिया के कार्यकाल में एमआईसी मेम्बर भी रहे। उनके जनहित के मुद्दों को लेकर तेवर सख्त रहे हैं। ओस्तवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भी बूढ़ासागर में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर चुप्पी साधने पर घेरा था। इधर निष्कासन के संबंध में पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि उनके द्वारा बूढ़ासागर घोटाले की जांच की मांग कांग्रेस सरकार से की गई थी। जिसकी जांच करने के बजाय उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा प्रयास रहेगा कि वह शहर के हितों को लेकर आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।
दो हजार के नोट बदलने बोरतलाव-खैरागढ़ इलाके के ग्रामीणों पर बढ़ा नक्सल दबाव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। नक्सलियों के लिए एक बार फिर नोटबंदी ने परेशानी खड़ी कर दी है। तेन्दूपत्ता लेव्ही और अन्य कार्यों के एवज में वसूले गए रकम को खपाने के लिए राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के कुछ सरहदी गांव में नक्सलियों द्वारा बैठक लिए जाने की खबर है।
दो हजार के नोट बदलने के लिए नक्सली अपने सहयोगियों और करीबी समर्थकों से बकायदा बातचीत कर रहे हैं। नक्सलियों का ग्रामीणों पर नोट बदलने के लिए लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। खुफिया एजेंसियों को इस बात की पूरी तरह से जानकारी है कि नक्सलियों द्वारा नोटबंदी की तर्ज पर मौजूदा चलन के दो हजार के नोट बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि बोरतलाव क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों ने पिछले दिनों बैठक लेकर नोट बदलने के लिए ग्रामीणों को सामने आने को कहा है। नक्सलियों के दबाव के मद्देनजर ग्रामीण नोट बदलने के मुहिम के लिए रजामंदी दी है। खैरागढ़ के कुछ इलाकों में नक्सलियों ने अपने समर्थकों को इस काम के लिए आगे किया है। नोटबंदी के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा दिए गए हजार और 500 के नोट को बाजार में खपाने वालों की सिलसिलेवार गिरफ्तारी की थी। नक्सलियों से मिले राशि को उनके करीबियों ने अपने निजी व्यापार में निवेश किया था। बताया जा रहा है कि यह मामला ईडी तक पहुंच गया था। ईडी ने खैरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में पहुंचकर कारोबारी के दुकान को सील कर दिया था। राजनांदगांव पुलिस ने नोट खपाने वालों को सलाखों के पीछे भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि दो हजार के मौजूदा नोट को बैंकों में बदलने के लिए नक्सलियों ने नक्सल क्षेत्र के कई गांवों के प्रमुखों को मौखिक निर्देश दिए हैं। गुप्त रूप से हुई बैठक की पुलिस को जानकारी भी है। पुलिस की गोपनीय टीमें सीमाओं के बैंकों में नोट बदलने वालों पर नजर जमाए हुए हैं।
इस संबंध में नक्सल आपरेशन डीएसपी अजीत ओगरे ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि नक्सल क्षेत्र के थानेदारों को नोट बदलने की प्रक्रिया में कड़ी निगरानी रखने हिदायत दी गई है। किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्तियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उधर नक्सली इलाकों में नोटों को बैंकों में खपाने के लिए नक्सलियों की ओर से पूरजोर कोशिश की जा रही है। कुछ समर्थकों द्वारा नक्सलियों के इस काम को अंजाम देने की खबर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। राजनांदगांव खेल नगरी में जिलेवासियों को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।
रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 मई 2023 को होगा। यह प्रतियोगिता 8 दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता का समापन 5 जून को होगा। प्रतियोगिता में राज्य स्तर के देशभर के 8 टीम शामिल होकर अपनी धमक दिखाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में जिला क्रिकेट संघ एवं स्टेडियम समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में आयोजन को लेकर आय-व्यय एवं खिलाडिय़ों के आने-जाने रहने से लेकर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर से सहमति ली गई है। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्टेडियम में मैदान व पिच की तैयारी की जा रही है। स्ट्रीट लाइट, फ्लड लाइट टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि राजनांदगांव जिला खेलों की नगरी है और इसकी अपनी पूरे राज्य के साथ ही देश में विशिष्ट पहचान है।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की गरिमा को बरकरार रखते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो और देशभर में जिले का नाम रोशन हो इसके लिए सभी को सहभागिता पूर्वक कार्य करना है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन का पूरा समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की पहचान खेल से बनी हुई है और यह पहचान आगे भी बनी रहे। अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन होने से एक बार फिर से हम अपने जिले का नाम देश भर में रोशन कर सकते हैं। उन्होंने सभी संबंधित लोगों को प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां समय पर कर लेने के लिए कहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। शहर के दो अलग-अलग जगहों पर बीती रात को शार्ट-सर्किट से आग की लपटे उठी। हालांकि आगजनी से जन व मानहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि गर्मी में विद्युत खपत बढऩे से चौक-चौराहों के ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ गया है। जिससे चिंगारी निकलते ही आग लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के न्यू कृषि उपज मंडी के समीप स्थित ट्रांसफार्मर में आग की लपटे उठने लगी। अचानक ट्रांसफार्मर में आग भडक़ने से वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद विद्युत अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्हाला। इस बीच बीती रात लगभग 11 बजे गांधी चौक स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने से समीप के एक झोपड़ी तक आग पहुंच गई। झोपड़ीनुमा दुकान में आग उठने से कुछ हिस्से जल गए। बाद में लोगों की मदद से आग को बुझाया गया।
17 जून को बीएड, डीएड, 24 जून को होगी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आवेदन 28 मई 2023 तक ऑनलाईन भरे जाएंगे। भरे गए आवेदनों में अगले तीन दिन 29, 30 और 31 मई 2023 तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।
बीएड एवं डीएड की परीक्षा 17 जून 2023 को होगी। इन परीक्षाओं के लिए वेबसाइट परीक्षा मंडल द्वारा 9 जून को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 24 जून को होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 16 जून को जारी किए जाएंगे। परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इन परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऑनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधित प्रमाण-पत्र नहीं लिए जाएंगे। अभ्यर्थी के दस्तावेजों का परीक्षण कॉउसलिंग के दौरान होगा। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल जवाबदार नहीं होगा। ऑनलाईन आवेदन में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने की निर्धारित समय सीमा के दौरान भी सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि के बाद तीन दिन की समय अवधि में भी त्रुटि सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार सुविधा नहीं दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। राजनांदगांव पुलिस द्वारा कान्फ्लुएंस कॉलेज पार्रीनाला राजनांदगांव में ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तवंर के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा के नेतृत्व में कान्फ्लुएन्स कॉलेज पार्रीनाला राजनांदगांव के प्राचार्य, आध्यापक एवं छात्रों-छात्राओं की उपस्थित में दो दिवसीय 25 एवं 26 मई को अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा द्वारा उपस्थित आध्यापक एवं छात्रों-छात्राओं घरेलू हिंसा, सायबर सुरक्षा, यातायात के नियम, महिलाओं की सुरक्षा हेतु छग पुलिस द्वारा विकसित अभिव्यक्ति एप्प एवं कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई।
राजनांदगांव, 27 मई। छत्तीसगढ़ सरकार की मितान योजना में अब राशन कार्ड बनाने की सेवा भी शामिल की गयी है। इसके लिए अब सिर्फ आपको 14545 पर फोन करने की आवश्यकता है, फिर मितान की टीम घर आकर राशन कार्ड बनाएगी।
इस योजना से अब घर बैठे आसानी से लोगों का राशन कार्ड बनेगा। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर पहुंच रही है और घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, आधार कार्ड भूमि उपयोग की सुविधाएं दी जा रही थी, इस सुविधा मेें विस्तार करते अब उनके द्वारा राशन कार्ड बनाने की योजना को भी शामिल कर दिया गया है।
जिसके तहत अब 14545 में फोन करने पर मितान घर आकर राशन कार्ड बनाएगी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नियम 2016 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराते अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल, निराश्रित, नि:शक्तजन एवं सामान्य श्रेणी के राशन कार्डों के आवेदन प्राप्त करने तथा नवीन राशनकार्ड आवेदकों को प्रदाय करने एवं राशन कार्ड में नवीन सदस्यों का नाम जोडऩे/ सदस्यों का नाम अंतरण संबंधी सेवा मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत शामिल किया गया है। योजना के तहत 14545 पर कॉल करने पर उपरोक्त प्रकार के राशनकार्ड बनाने मितान घर आकर आवेदन व आवश्यक दस्तावेज लेकर राशनकार्ड बनाकर आपके घर छोड़ेगी।
उन्होंने नागरिकों से घर बैठे राशनकार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।
स्टेशनपारा क्षेत्र में निगम ने चलाया अभियान, वसूला 7 सौ रुपए जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम सख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई की कड़ी में शुक्रवार को स्टेशनपारा क्षेत्र के 4 किराना एवं 1 डेली निड्स पर कार्रवाई करते 7 सौ रुपए जुर्माना वसूल कर 5 सौ 50 ग्राम पालीथिन जब्त करने की कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज जहां प्लास्टिक एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है। वहीं मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रही है, इस नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने प्रतिदिन समझाईस दे रहे हैं। समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर प्रतिदिन कड़ी कार्रवाई की जा रही हैै। कार्रवाई की कड़ी में स्टेशनपारा क्षेत्र के 4 किराना दुकानों में गायत्री किराना स्टोर्स व गोविन्द किराना स्टोर्स से 2-2 सौ रुपए, नरेन्द्र किराना स्टोर्स व सिद्धि विनायक किराना स्टोर्स से 1-1 सौ रुपए तथा साई डेली निड्स से 1 सौ रुपए कुल 7 सौ रुपए अर्थदंड वसूलकर 550 ग्राम झिल्ली पन्नी जब्त की गयी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। युवा कांग्रेस के मेरा गौठान-मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरूआत राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम अंजोरा के गौठान से छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखिजा के नेतृत्व में की गई।
युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि माटीपुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कृषि के पारंपरिक और कम लागत वाले माध्यमों को बढ़ावा दिया है। जैविक खाद फसल और कृषि भूमि के लिए न सिर्फ बहुपयोगी है, बल्कि रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान से भी इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हुईं हैं। 15 साल में भाजपा सरकार ऐसा कुछ न कर सकी। आज भाजपाई गौठानों में जाकर आडंबर कर रहे हैं। जबकि ज्येष्ठ यानी गर्मी के इस माह में गोधन गौठानों में नहीं होते।
श्री मुदलियार ने कहा कि गौठानों की आमदनी से महिलाएं सशक्त हो रही है। वे स्वालंबी होकर परिवार का आर्थिक स्तंभ बन रही हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत वृंदावन गौठान अंजोरा में गोबर के क्रय-विक्रय से महिला समूहों को लाभ मिल रहा है।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतन भानुशाली ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की इस योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिससे उन्हें आमदनी का एक जरिया तो मिला ही है। साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है।
इस दौरान सरपंच शैलेश साहू, चंद्रकांत साहू, रवि साहू, आशीष रामटेक, राहुल गजभिये, कृष्ण देशलहरे, रोबिन सिंह साहू, वीनू साहू, अमनदीप सिंह, निलेश पांडे, अमित कुशवाहा, पवन राजपूत, धनंजय पांडे, अभिनय गजभिये, सतविंदर सिंह, रोशन सोनकर, युवराज पीले, अजय एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। नाबालिग को शादी का झांसा देकर 2 वर्ष से रेप करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते रेप के आरोपी को महज 7 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को पीडि़ता ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सूरज प्रजापति से इनके घर के पास बाड़ी-बखरी में काम करने आता था। उस दौरान पीडि़ता के घर पानी मांगने जाता था, उसी समय इसकी पहचान हुई थी, जो पिछले 2 वर्ष से प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया और अब घर वालों को पता चलने पर शादी करने से इंकार कर रहा है।
रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियां के मार्गदर्शन प्राप्त कर महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी सूरज प्रजापति 24 साल साकिन मोहारा वार्ड नंबर 47 राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का राजनांदगांव नगर आगमन पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि संस्कारधानी के लिए गौरव का विषय है कि बद्रीनाथ धाम ज्योतिष पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का नगर आगमन हुआ है। इनका स्वागत कर हम सब धन्य हो गए। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी भवन में आयोजित धर्मसभा में इनके मधुर वाणी से हमें सत्संग का लाभ मिला। इनके आगमन से संस्कारधानीवासी गौरव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर के सभी जनमानस स्वामी जी का आत्मीय स्वागत किए। इनका आगमन राष्ट्रहित एवं धर्महित में है। इनके सत्संग का लाभ नगरवासियों को मिलेगा। हम नगरवासी बड़े ही भाग्यशाली है, जो स्वामी जी का चरण नगर में पड़े।
राजनांदगांव, 27 मई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जारी दिशा-निर्देश अनुसार ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से 28 जून 2023 तक ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा की जाएगी।
ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की निर्देशानुसार वेबकास्टिंग की जाएगी। वेबकास्टिंग कार्य के लिए इच्छुक फर्म 30 मई 2023 तक कार्यालय जिला निर्वाचन कक्ष क्रमांक 28 स्थापना शाखा राजनांदगांव में कोटेशन जमा कर सकते हैं। इस बार ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच का पर्यवेक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी ने भूपेश सरकारी की तारीफ करते कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों से फसल चक्र को बढ़ावा मिला। मुख्यमंत्री ने बेहतर योजनाओं के माध्यम से किसानों को समृद्ध किया है।
डॉ. अल्वी ने अपने बयान में कहा कि योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हितग्राहियों को 2023-24 की पहली किस्त प्रदान किया गया है। इस वर्ष से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी का स्वागत करते मुख्यमंत्री को बधाई देते कहा कि वर्ष 2019 से इस योजना को लागू करने का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करना व फसल चक्र को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का प्रथम राज्य है। जिसके संवेदनशील मुख्यमंत्री जिन्होंने किसान, मजदूर, महिलाए, युवा एवं सभी वर्गों का ध्यान रखते नई-नई नीतियों व योजनाओं का विस्तार किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है। पहले जहां किसान खेती-किसानी की लागत से परेशान होकर किसानी छोड़ रहे थे। वहीं भूपेश बघेल की नीतियों से प्रभावित होकर लोग खेती-किसानी की ओर लौटे हैं। साथ ही फसलों के विविधीकरण की ओर जागरूक हुए हैं व कई प्रकार के फसलों का लाभ ले रहे हैं। वहीं शहरी इलाकों में रहने वाले कृषि मजदूर के लिए भी उन्होंने 25 मार्च 2022 को राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया गया।
किसानों की आर्थिक स्थिति होगी समृद्ध
डॉ. रूबीना ने कहा कि पाटन में हुए भरोसे का सम्मेलन में न्याय की राशि 2028.92 करोड़ रुपए किसानों और ग्रामीणों एवं कृषि मजदूरों के खाते में वितरण किया गया। जिसमें राजीव गांधी के साथ न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के खातों में 1894.93 करोड़ रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पांच लाख 63 हजार 576 हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में 11 करोड़ 71 लाख 52 हजार रुपए की राशि दी गई। गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों व स्व सहायता समूहों को 13.57 करोड़ रुपए दिए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। शहर के चिखली निवासी भागवत लाल देवांगन एवं उनकी पत्नी मीरा देवांगन ने अपने परिचितों पर भरोसा करते सहारा इंडिया कंपनी में रािश निवेश की और धोखाधड़ी के शिकार हुए। चिटफण्ड कंपनी में राशि निवेश कर कई लोग छले गए।
भागवत ने बताया कि वे एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और उन्होंने अपने जीवनभर की जमा पूंजी सहारा इंडिया चिटफण्ड कंपनी में लगा दी। जमा पूंजी के डूब जाने से एक पीड़ा और दर्द की स्थिति बनी रही। शासन से एक उम्मीद की स्थिति बनी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें 1 लाख 90 हजार रुपए की राशि वापस दिलाई है, जिससे राहत महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिटफण्ड कंपनी से ठगी का शिकार हुए लोगों को राशि वापस दिलाकर बड़ी मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोग किसी के भी झांसे में आकर लालच में अपना पैसा चिटफण्ड कंपनी में निवेश न करें।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चिटफण्ड कंपनियां के चल-अचल संपत्ति की कुर्की, नीलामी एवं वसूली से 25 करोड़ 43 लाख 95 हजार 411 रुपए की रािश प्राप्त हुई है। अब तक जिले के 27 हजार 888 चिटफण्ड निवेशकों को 23 करोड़ 28 लाख 79 हजार 752 रुपए की राशि लौटाई गई है। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में चिटफंड के निवेशकों को राशि वापस दिलाने का कार्य लगातार जारी है। जिले में एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड के 46 निवेशकों को 46 लाख 23 हजार 630 रुपए , अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड डेयरीज केयर कंपनी लिमिटेड के 1 हजार 935 निवेशकों को 4 करोड़ 2 लाख 8 हजार 196 रुपए , याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड के 16 हजार 796 निवेशकों को 10 करोड़ 73 लाख 94 हजार 897 रुपए , सहारा इंडिया कंपनी के 4 हजार 575 निवेशकों को 7 करोड़ 92 लाख 46 हजार 864 रुपए , शुभ सांई देवकॉन इंडिया लिमिटेड के 4 हजार 536 निवेशकों को 14 लाख 6 हजार 165 रुपए की राशि लौटाई गई है।
सप्ताहभर के भीतर व्यवस्था में सुधार की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। शहर व ग्रामीण अंचल में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता व किसान खासे परेशान है। परेशानी को देखते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी, जिला महासचिव संत्रीबाई, लोकेश मलेकर, बिदेश सिन्हा, युवा सचिव अनिल सिन्हा, जिला महामंत्री शेख जफर अली, युवा सचिव अमित सिन्हा, लोकेश मालेकर, योगेश यादव, हिमांशु सिन्हा, घनश्याम यादव, कामेश वर्मा, मनीष साहू ने कार्यपालन अभियंता (ईई) दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया।
नवीन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समय बिजली बंद करने से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बिजली बंद होने से विद्युत से चलने वाले संस्थानों में कार्य प्रभावित हो रहा है। अंचल में अघोषित कटौती की वजह से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं। यदि बिजली कटौती की समस्या ऐसी ही चलती रही तो हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सप्ताहभर के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद सडक़ में बैठकर विद्युत कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।