छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 9 सितंबर। गणेश पर्व और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में भीड़भाड़ व आउटर क्षेत्रों में पुलिस ने पेट्रोलिंग अभियान सख्त कर दिया है। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों से ट्रैफिक हटाया गया और संदिग्ध लोगों की जांच कर हिदायत दी गई। इसके अलावा गुंडा बदमाश व असामाजिक तत्वों पर राजनांदगांव पुलिस की पैनी नजर लगातार बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को गणेश पर्व एवं आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी, लालबाग, बसंतपुर, चिखली चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने दल-बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले जगहों में भीड़ होने की संभावना को देखते शहर के अंदरूनी और आउटर में असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों पर सतत निगाह रखते पुलिस पेट्रोलिंग किया गया। साथ ही थाना डोंगरगांव, घुमका एवं पुलिस चौकी सुरगी, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा आगे भी जारी रहेगी।
राजनांदगांव, 9 सितंबर। अवैध रूप से धन अर्जन करने के उद्देश्य से शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार सुकुलदैहान पुलिस चौकी निरीक्षक राकेश कुमार मन्नाड़े के नेतृत्व में क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने वाले एवं चखना उपलब्ध कराने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 7 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर संगवारी ढ़ाबा बम्हनीटोला में घेराबंदी कर आरोपी गिरीश तोतवानी 33 साल निवासी जीवन कालोनी राजनांदगांव के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व किया गया।
चिखली में दो दिवसीय रामनाम सप्ताह आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। प्रभु श्रीरामचंद्र का संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, त्याग, तपस्या और समर्पण से ओतप्रोत है। मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुशरण करना चाहिए, उक्त उदगार शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शांतिनगर वार्ड नं. 06 व 10 गौराचौरा मंदिर प्रांगण में गत दिनों रामनाम सप्ताह समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय रामनाम सप्ताह प्रतियोगिता में कही। इस रामनाम सप्ताह में अंचल के ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा श्रीराम भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित कर जनमानस को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का रसपान कराया। बतौर अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सर्वप्रथम प्रभु श्री रामचंद्र व रामदरबार के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया।
शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि जिस पावन धरा पर प्रभु श्रीरामनाम सप्ताह का आयोजन होता हो, वहां पर सदैव हनुमान महाराज विराजमान रहते है। रामचरित मानस के सभी पात्र अपने आप में अनुकरणीय है। जिसमें भक्ति, मुक्ति और शक्ति समाहित है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में संस्कारवान हो ऐसी भावनाओं के साथ ऐसे आयोजन हो यही मेरी कामना है।
शहर अध्यक्ष छाबड़ा द्वारा प्रतिभागी मंडलियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मोहम्मद यहया, हेमंत राजपूत, यादराम वर्मा, कैलाश वर्मा, देवेश वैष्णव, हिमांशु वैष्णव, दीपेश शेन्डे, रोशन यादव, मनोहर साहू, सूरज गौतम, डोमन पटेल, कमलकिशोर साहू, गोलू लहरे, नरेन्द्र साहू, संजू यादव, उत्तम, दीपक स्वरूप, शीतल चौबे, रमेश क्षत्री, मनोज वर्मा, मनोज सिन्हा, श्रवण वर्मा, पिन्टू मानिकपुरी सहित आयोजन समिति व वार्डवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। डोंगरगांव-जेवरतला मार्ग में स्थित मोतीनाला के समीप शनिवार को देर शाम को एक वाहन ने मोटर साइकिल में सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव-जेवरतला मार्ग में स्थित खुर्सीपार गांव से कुछ दूर पहले मोतीनाला में देर शाम को पुरूषोत्तम भुआर्य अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। पीछे से आ रही एक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाईक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की खबर मिलते ही घायल पुरूषोत्तम भुआर्य को उसके चाचा का लडक़ा अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
खड़ी एम्बुलेंस को मेटाडोर ने मारी ठोकर
सोमनी इलाके में एक खड़ी एम्बुलेंस को मेटाडोर ने ठोकर मार दी। रायपुर से मरीज को छोडक़र राजनंादगांव वापसी के दौरान एम्बुलेंस का चालक सडक़ किनारे लघुशंका करने के लिए रूका था। पीछे से एक मेटाडोर ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस को काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भिमेश्वर प्रसाद तिवारी एम्बुलेंस से राजनांदगांव लौट रहे थे। ठाकुरटोला टोलप्लाजा स्थित शौचालय जाने एम्बुलेंस को सडक़ किनारे खड़ा किया।
पीछे से आ रही एक मेटाडोर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते खड़ी एम्बुलेंस को पीछे से ठोंक दिया। हादसे में एम्बुलेंस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना 6 सितंबर की रात लगभग 11.30 बजे की है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को दिग्विजय स्टेडियम में स्थानांतरित किए जाने के निर्णय को सराहनीय बताते नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने पूर्व मुख्यमंत्री व विस स्पीकर डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते विगत 16 वर्षों में डॉ. रमन सिंह ने शहर का कायापलट किया है। उन्होंने सतत रूप से अपनी भागीदारी बनाए रखी और शहरवासियों की सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर कार्य किया।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि कामठी लाईन में संकरे मार्ग में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के संचालन से खाताधारकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सभी वर्ग के लोगों को बड़ी राहत जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दूरदर्शी विचार पर दिए गए निर्देश का क्रियान्वयन जिला प्रशासन ने किया। उन्होंने स्टेट बैंक को दिग्विजय स्टेडियम में जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव देते यहां बैंक की शाखा का संचालन का प्रस्ताव दिया था।
बैंक के अधिकारियों ने इस सुझाव पर अपने उच्च कार्यालय से सहमति मांगी थी। अंत: बैंक प्रबंधन ने 3 लाख 10 हजार रुपए मासिक किराए पर दिग्विजय स्टेडियम में शाखा के संचालन के लिए हामी भर दी। इस निर्णय से दिव्यांगों, सेवानिवृत अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक सहित सभी वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।
कामठी लाईन में पहले माले में बैंकिग का कार्य होता था जहां पहुंचने के लिए लिफ्ट भी नहीं थी। उस पर बेहद तंग जगह में पार्किंग की समस्या भी बनी रहती थी। व्यस्तता के दिनों में कामठी लाईन में बार-बार जाम की स्थिति बन जाती थी।
यदु ने कहा कि बड़ा विषय है कि स्टेडियम समिति को इससे प्रति माह लाखों रुपए की आवक होगी। जिससे स्टेडियम में खिलाडिय़ों की सुविधाओं को विस्तार मिलेगा। यहां एक बड़ी पार्किंग और अन्य सुविधाओं के साथ बैंक की शाखा बेहतर तौर पर संचालित हो सकेगी। इस फैसले को शहरवासी सराह रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व विस स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर नगर के विकास को नया आयाम दिया है।
सडक़ में कब्जा करने से मानव मंदिर से लेकर ईमाम चौक तक बढ़ गया था दबाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। शहर के जयस्तंभ चौक में महीनों बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पसरा कारोबारियों को हटाकर यातायात का दबाव कुछ कम किया है। त्यौहारी सीजन में पूजा-अर्चना से लेकर अन्य सामाग्रियों का कारोबार सडक़ में फैल गया था। सडक़ में कब्जा करने की स्थिति के कारण जयस्तंभ चौक में पैदल गुजरना भी कठिन हो गया था। जयस्तंभ चौक में लगातार पसरा कारोबारियों की संख्या बढऩे लगी। जिसके चलते जयस्तंभ चौक के दोनों दिशाओं में पसरा वालों का अघोषित रूप से कब्जा हो गया। दोपहिया वाहन के लिए आवाजाही आसान नहीं थी। इसके अलावा गोल बाजार में दाखिले का यह एक प्रमुख रास्ता भी है। सब्जी-तरकारी लेने के लिए भीड़भाड़ वाले माहौल के बीच लोगों को गोल बाजार जाना पड़ रहा था।
यातायात विभाग में दो दिन के भीतर एक बड़ी कार्रवाई कर पसरा कारोबारियों को जयस्तंभ चौक से बेदखल कर दिया गया है। 25 फीट की चौड़ी सडक़ कारोबारियों के चलते सिमटकर 8 फीट रह गई थी। इसी वजह से जूनीहटरी, गोल बाजार, मानव मंदिर चौक तक आवाजाही के दौरान लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था। सडक़ में मनमाने ढंग से व्यवसाय करने वालों में फूल-प्रसाद और मटका कारोबारी भी शामिल हैं। इमाम चौक -मानव मंदिर मार्ग के बीच स्थित जयस्तंभ चौक पर सुबह-शाम यातायात का बेतहाशा दबाव बढ़ गया था। कई दफे कार के इस मार्ग में गुजरने के दौरान जाम की स्थिति से लोगों को परेशानी उठ़ानी पड़ रही थी। यातायात टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए दो दिन के भीतर एक सफेद रंग की मानक पट्टी के अंदर व्यवसाय करने की हिदायत दी गई है। यातायात पुलिस ने जयस्तंभ चोक में अनावश्यक दबाव बढऩे के बाद यह कदम उठाया है।
पार्किंग को लेकर भी यह चौक समस्याओं का सामना करना पड़ रा है। बीज बाजार में मोटर साइकिल से प्रवेश करना तकलीफ बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। बेतरतीब पार्किंग के कारण भी समस्याएं बढऩे लगी है। वहीं बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान जाम के कारण कारोबार नहीं होने को लेकर चिंतित हैं। जाम की स्थिति न सिर्फ जयस्तंभ चौक में है, बल्कि गोलबाजार में सब्जी व्यापारियों ने आवाजाही के मार्ग को सिमटकर रख दिया।
कुल मिलाकर जयस्तंभ चौक में पसरा कारोबारियों को हटाकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या से थोड़ी राहत दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की। वहीं नाबालिग युवती को तखतपुर बिलासपुर से बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 8 सितंबर को उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पता तलाश करने पर नहीं मिली है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया।
रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान सूत्र सूचना के आधार पर खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर 8 सितंबर को पीडि़ता को आरोपी सोन निषाद के कब्जे से जरौधा तखतपुर जिला बिलासपुर से बरामद किया गया। बालिका के अनुसार आरोपी सोन निषाद द्वारा पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाकर घर में रखकर रेप की पुष्टि होने पर मामले में धारा 366 क, 376(2) (ढ) भादस धारा 04, 06 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गई। आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
राजनांदगांव, 9 सितंबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड छबिलाल कौशिक का रविवार को निधन हो गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजनांदगांव जिला इकाई ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कौशिक को उनके बड़े सुपुत्र क्रांति कुमार ने मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव दुर्गाराम साहू, प्रभात तिवारी, प्रो. थानसिंह वर्मा, कैलाश श्रीवास्तव, संजय रजक, चन्द्रिका सिन्हा, अग्राहिज साहू के अलावा बड़ी संख्या में परिवार व समाज के लोग शामिल थे।
प्रबंधन ने रसीद देने से किया इंकार, परिजनों का हंगामा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। शहर के कृष्णा अस्पताल प्रबंधन पर एक मरीज से इलाज के लिए नगदी राशि लेने के अलावा आयुष्मान कार्ड से रकम आहरित किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन की करतूत सामने आई है। परिजनों ने पूरे मामले में आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लिए गए नगद राशि की रसीद देने से प्रबंधन आनाकानी कर रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड से भी रकम निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रामाटोला के रहने वाले शत्रुघन वर्मा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसके बेटे नरेन्द्र वर्मा ने कृष्णा अस्पताल में 3 सितंबर को उपचारार्थ भर्ती किया था। प्रबंधन ने इलाज में 35 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान जाहिर किया। इस आधार पर 27 हजार रुपए नगद लिए गए और आयुष्मान कार्ड से भी रुपए निकाले गए। मरीज को 6 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा गया। इसके बाद छुट्टी दे दी गई। मरीज के बेटे नरेन्द्र वर्मा ने जब तमाम खर्च की रसीद मांगी तो उसे अगले सप्ताह आने की सलाह दी गई। सप्ताहभर बाद आज रसीद लेने पहुंचे मरीज के सुपुत्र को फिर से गोलमोल जवाब दिया गया। इससे भडक़े परिजनों ने हंगामा किया।
ज्ञात हो कि कृष्णा अस्पताल की कार्यप्रणाली विवादित रही है। यह पहला मामला नहीं है जब परिजनों ने इलाज के नाम पर अत्याधिक रकम लेने और रसीद नहीं देने की शिकायत की है। इस बीच परिजनों ने प्रशासन से रसीद दिलाने और मरीजों के साथ हो रहे इलाज के नाम पर लूट पर रोक लगाने की मांग की है।
कलेक्टर से मिलकर करेंगे रोक की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। शहर के खेल मैदानों के व्यवसायीकरण को लेकर स्थानीय खिलाड़ी नाराज हैं। शहर के भीतर खेल मैदानों की स्थिति दयनीय है। इसके बीच खेल मैदानों को मनोरंजन के लिए किराये पर देने का चलन बढ़ा है। खेल प्रेमियों को मैदान की कमी के कारण दिक्कतें खड़ी हो गई है। इसी कड़ी में स्थानीय खिलाड़ी कलेक्टर से मिलकर खेल मैदानों में लगने वाली दुकानों पर रोक लगाने की मांग करेंगे।
खिलाडिय़ों का कहना है कि स्टेट स्कूल मैदान व म्युनिसिपल स्कूल मैदान का उपयोग खेल के लिए किया जाता है, लेकिन अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर के लिए मैदान का उपयोग 4 महीने के मेला के लिए किया जा रहा है। इस पर स्थानीय खिलाडिय़ों का कहना है कि मैदान से सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाया जाए, ताकि खिलाड़ी अपना दैनिक खेल का अभ्यास कर सकें।
खिलाडिय़ों का कहना है कि स्टेट स्कूल और म्युनिसिपल स्कूल मैदान में प्रतिदिन 200 से ज्यादा खिलाड़ी खेलते हैं। खिलाडिय़ों का कहना है कि मैदान में आयोजन के लिए दी गई सभी प्रकार की परमिशन रद्द किया जाए और खिलाडिय़ों के भावना का सम्मान हो।
खिलाडिय़ों का कहना है कि राजनांदगांव में खेलने के लिए स्टेट स्कूल मैदान व म्युनिसिपल स्कूल मैदान मुख्य मैदानों में से एक है। विभिन्न प्रकार के आयोजन से स्टेट स्कूल मैदान अपना वास्तविक रूप खाते जा रहा है। मैदान में रेती-गिट्टी-मिट्टी के प्रयोग से मैदान खराब हो रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा एक साथ 2 महीने की अनुमति मेला के लिए दी जाती है। जिससे खिलाडिय़ों के मन को गहरा अघात पहुंचता है।
कमला कॉलेज मैदान में मीना बाजार का विरोध
शहर के कमला कॉलेज मैदान में लगने वाले मीना बाजार का भी विरोध शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त मैदान में भी सुबह और शाम के समय क्षेत्र के खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंचते हैं। ऐसे में मैदान में अतिक्रमण होने और उसकी दशा दयनीय होने को लेकर स्थानीय खिलाड़ी इसका विरोध कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ऐसे ही शहर के मध्य स्थित म्युनिसिपल स्कूल और स्टेट स्कूल मैदान में भी पूर्व में हुए आयोजनों की वजह से उक्त मैदान की स्थिति दयनीय हो गई है।
छत्तीसगढ़ जूनियर बालक हॉकी टीम नेशनल के लिए रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। जालंधर (पंजाब) में 9 से 19 सितंबर तक आयोजित जूनियर बालक नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के लिए राज्य की जूनियर बालक हॉकी टीम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में राजनांदगांव से जालंधर के लिए 8 सितंबर को रवाना हो गई।
छग हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी व महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चैम्पियनशिप में चयनित खिलाडिय़ों का चयन गत् दिनों अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनंागांव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में किया गया। जिसमें से उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन के आधार पर 18 खिलाडिय़ों का चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए किया गया। राज्य की जूनियर बालक हॉकी टीम का पहला मैच कल 10 सितंबर को हॉकी मध्यप्रदेश के साथ खेला जाएगा।
उक्त चैम्पियनशिप राज्य की जूनियर बालक हॉकी टीम में शामिल खिलाडिय़ों में आदित्य कुमार, पुष्पेन्द्र कुशवाह, विष्णु यादव, अभिजीत श्रीवास, अश्विन कुजुर, मोहम्मद सोयब, करण साहू, देवेन्द्र कुमार यादव, गौरव यादव, रितिक यादव, साहिल खाखा, पियुष धीवर, संदीप ठाकुर, जितेन्द्र तांडी, जीतू हेमला, मोहित नायक, प्रकाश पटेल, हर्ष साहू, अनीश अहमद कोच व अनुराज श्रीवास्तव मैनेजर के रूप में शमिल हैं।
अमित शाह ने मार्च तक पुलिस को नक्सलियों के खात्मे का दिया लक्ष्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन में सक्रिय नक्सलियों की अब खैर नहीं है। पुलिस को केंद्र ने एमएमसी जोन के नक्सलियों के सफाए के लिए अगले साल मार्च 2025 तक की मोहलत दी है। पुलिस को मिले टॉस्क के बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस समेत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में सुरक्षाबलों ने एमएमसी जोन के जंगलों में संयुक्त अभियान को तेज कर दिया है।
पिछले दिनों रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के डीजीपी को सीमावर्ती इलाकों में सख्ती के साथ अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही अलग-अलग इलाकों के भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर एक समय-सीमा भी तय कर दी। एमएमसी जोन के लिए केंद्रीय गृहमंत्रीने मार्च 2025 तक नक्सलियों को घेरने और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव रेंज के प्रमुख जिले खैरागढ़ और कवर्धा एमएमसी जोन के हिस्से हैंं। सीमावर्ती महाराष्ट्र का गोंदिया और मध्यप्रदेश के बालाघाट और मंडला भी एमएमसी जोन के अधीन है।
नक्सलियों ने विस्तार नीति के तहत एमएमसी जोन का गठन किया था। नक्सलियों का लक्ष्य रहा है कि इस इलाके को लाल गलियारे का एक बड़ा क्षेत्र बनाया जाए। नक्सलियों का इस क्षेत्र में प्रभाव बरकरार है।
हालांकि पिछले 5 साल के भीतर नक्सलियों को एमएमसी जोन में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कई बड़े टॉप लीडर पुलिस के हाथों में मारे गए हैं। लगातार पुलिस के हाथों हो रहे नुकसान के चलते कई नक्सलियों ने दलम छोडक़र गांव का रास्ता चुन लिया है। पुलिस एमएमसी जोन में लगातार नक्सलियों की ताकत को कमजोर करने के अभियान जुटी हुई है।
एक जानकारी के मुताबिक एमएमसी जोन में गोंदिया से लेकर मंडला तक अब भी कई बड़े हार्डकोर नक्सली लाल लड़ाके की हैसियत से पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बालाघाट पुलिस ने पिछले 5 साल में नक्सलियों के बड़े कैडरों को मार गिराया है। राजनांदगांव रेंज की तुलना में बालाघाट पुलिस के हाथों नक्सली ज्यादा मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री ने एक टाईम लिमिट लक्ष्य देकर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में ढील नहीं बरतने का स्पष्ट इरादा जाहिर किया है। मार्च 2025 तक पुलिस का दावा है कि एमएमसी जोन के बड़े नक्सलियों को या तो ढेर कर दिया जाएगा या हथियार छोडऩे के लिए मजबूत किया जाएगा।
एमएमसी जोन में आधा दर्जन से ज्यादा दलम सक्रिय हैं। जिसमें बस्तर के नक्सलियों की तादाद ज्यादा है। पुलिस ने अभियान को लेकर एक खाका तैयार कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। डोंगरगांव-जेवरतला मार्ग में स्थित मोतीनाला के समीप शनिवार को देर शाम को एक वाहन ने मोटर साइकिल में सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव-जेवरतला मार्ग में स्थित खुर्सीपार गांव से कुछ दूर पहले मोतीनाला में देर शाम को पुरूषोत्तम भुआर्य अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। पीछे से आ रही एक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाईक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की खबर मिलते ही घायल पुरूषोत्तम भुआर्य को उसके चाचा का लडक़ा अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
खड़ी एम्बुलेंस को मेटाडोर ने मारी ठोकर
सोमनी इलाके में एक खड़ी एम्बुलेंस को मेटाडोर ने ठोकर मार दी। रायपुर से मरीज को छोडक़र राजनंादगांव वापसी के दौरान एम्बुलेंस का चालक सडक़ किनारे लघुशंका करने के लिए रूका था। पीछे से एक मेटाडोर ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस को काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भिमेश्वर प्रसाद तिवारी एम्बुलेंस से राजनांदगांव लौट रहे थे। ठाकुरटोला टोलप्लाजा स्थित शौचालय जाने एम्बुलेंस को सडक़ किनारे खड़ा किया। पीछे से आ रही एक मेटाडोर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते खड़ी एम्बुलेंस को पीछे से ठोंक दिया। हादसे में एम्बुलेंस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना 6 सितंबर की रात लगभग 11.30 बजे की है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। डोंगरगांव क्षेत्र के साल्हे के एक किसान के खेत से अज्ञात चोर ने कृषि यंत्रों की चोरी की। किसान आरी-कोनारी गांव का रहने वाला है। अज्ञात चोर ने 20 हजार कीमत के कृषि यंत्रों को पार कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आरी-कोनारी के रहने वाले संजय ठाकुर का साल्हे गांव में 6.50 एकड़ खेती भूमि है, जहां वह धान की खेती करते हैं। सिंचाई हेतु खेत में एक ट्यूबवेल लगाकर कमरे का निर्माण किया है। जिसमें वह फसल संबंधी सामग्री और यंत्र रखते हैं।
6 सितंबर की शाम उक्त रूम में ताला लगाकर प्रार्थी घर लौट गया। सात सितंबर की सुबह जब खेत में पहुंचे तो कमरे के दरवाजे का कुंदा और ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर दवाई छिडक़ाव की मशीन, एचटीपी मशीन और सबमर्सिबल केवल वायर समेत कुछ अन्य सामान अज्ञात चोर ले उड़ा। पुलिस से किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। डोंगरगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खैरागढ़ के पिपरिया के मकान में चोरी
खैरागढ़ के पिपरिया वार्ड के एक मकान में भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अज्ञात चोर ने घर में घुसकर सोना और नगदी राशि को पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के पिपरिया वार्ड नं. 01 के रहने वाले कृष्णादास सूर्यवंशी के घर पोला तिहार की रात चोरों ने सोने की पत्ती, मंगलसूत्र समेत नगदी रकम कुल 29 हजार 800 रुपए के सामानों की चोरी हुई। पोला तिहार मनाकर रात एक बजे के बाद परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो गए। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी सामने आई। पुलिस शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
राजनांदगांव, 8 सितंबर। लालबाग निवासी संतोष तिवारी (58 वर्ष) का 7 सितंबर को निधन हो गया। वे देवनारायण तिवारी के बेटे, प्रमोद तिवारी के अनुज एवं कनकलता शर्मा, प्रमीला तिवारी एवं सरिता चौबे के भाई थे। वे अपने पीछे पत्नी ममता तिवारी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार लखोली स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। तुमड़ीबोड के गौठान स्थित शिव मंदिर के दानपेटी से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। उक्त चोरी की घटना में एक अपचारी बालक समेत तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड पुलिस चौकी स्टॉफ द्वारा 4 सितंबर को ग्राम तुमड़ीबोड़ गौठान स्थित शिव मंदिर के दान पेटी को राड़ से तोडक़र उसमें रखे 3 हजार रुपए को चोरी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करते आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की गई। आरोपियों से चोरी किए गए रकम को जब्त किया गया। आरोपियों में ईस्टपाल कोरे उर्फ राहुल 18 साल 7 माह निवासी रामनगर तुमड़ीबोड, ओमकार उईके 25 साल निवासी रामनगर तुमड़ीबोड़ और विधि से संघर्षरत अपचारी बालक शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। गांव में शांति भंग करने एवं उत्पात मचाने वाले दो लोगों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकुलदैहान चौकी प्रभारी राकेश कुमार मन्नाड़े के नेतृत्व में गांव में लोगों को डराने-धमकाने, उत्पात मचाने एवं गांव में शांति भंग करने वालों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर राकेश कुमार मंडावी 22 साल और युवराज वर्मा 40 साल दोनों निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा को जेल दाखिल कराया गया।
फसल सर्वे करने निजी सर्वेयर का प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में निजी सर्वेयर की भूमिका जियो फ्रेंस के रूप में होगी, जो डिजिटल रूप से फसल का सर्वे सभी खेतों में जाकर करेंगे। निजी सर्वेयर को प्रतिदिन 30 से 50 खसरों का टास्क दिया जाएगा, जिसे सर्वेयर खेत में जाकर लॉगिन करेंगे। उनसे तहसीलदार पूछेंगे क्या आप अवलेबल हैं और हां में जवाब आएगा। वैसे ही एप में प्लॉट की स्थिति, खसरा नंबर, एरिया ऑनर का नाम अपने आप फीड हो जाएगा, जो क्रॉप लगी है उसका तीन फोटो लॉन्गिट्यूट लैटिट्यूट के साथ तीन फोटो अपलोड करना है। इस प्रकार एक नंबर का कार्य पूर्ण होगा। जिसमें पटवारी की भूमिका पर्यवेक्षक और राजस्व निरीक्षक की भूमिका सत्यापनकर्ता तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार की भूमिका जांचकर्ता अधिकारी के रूप में की गई है। सर्वेक्षकों द्वारा संपादित सभी खसरे आरआई के पास नहीं आएगा। सर्वेक्षकों द्वारा सर्वे किए गए खसरे पटवारी के पास आएंगे। पटवारी या अनुमोदन करेगा या रिसेंड करेगा। पटवारी द्वारा दो बार रिजेक्ट होने की स्थिति में आरआई के आईडी में आएगा। ऐसे खसरों की संख्या बहुत कम होगी, जहां मौके में जाकर आवश्यकतानुसार सत्यापन किया जाएगा।
प्रशिक्षण में बताया गया कि फिल्ड में क्या बोया गया है फसल की जिंस का नाम, मिश्रित फसल की स्थिति में सभी फसलों का अनुमानित रकबा, सिंचित-असिंचित फसल, एकवर्षीय या बहुवर्षीय, सीजनल फसल की जानकारी आदि भरी जायेगी। सर्वेयर द्वारा साफ्टवेयर में बोये गये जिंस व एकल व मिश्रित फसल की स्थिति में बोये गये फसल या पड़त रकबा की अनुमानित प्रविष्टि करेगा। यदि साफ्टवेयर में जियोरिफ्रेंस्ड रकबा के अनुसार सर्वे किए गए रकबा का योग एक समान नहीं आयेगा। तब तक डेटा सेव नहीं होगा। सर्वेयर किसी भी खसरा नंबर की भूमि के मेड़ में खड़े होकर फोटो कैप्चर नहीं करेगा। यदि ऐसा वे करते हैं तो आसपास के खसरा नंबर के लैटलांग मिस्डमैच होगा। इसलिए सर्वेयर प्रत्येक खसरा नंबर की भूमि के अंदर कम से कम मेड़ से 10 मीटर की दूरी पर जाकर प्रयोग संपादित करेगा।
यदि पिक्चर में सोयाबीन फसल दिख रहा पर सर्वेक्षक ने धान प्रविष्ट किया हो अथवा प्लाट खाली है और फोटो गन्ना का अपलोड किया है, तो वही डेटा को पटवारी रिसेंड करेगा। सर्वेक्षक सुधार कर फिर से पटवारी को भेजेगा। यदि पटवारी पुन: रिजेक्ट करता है तब आरआई के आईडी में आयेगा। पटवारी द्वारा परंपरागत ढंग से की जाने वाली गिरदावरी से यह फिलहाल अलग है। धान खरीदी पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी के आधार पर की जाएगी। डिजिटल क्राप सर्वे उन्हीं ग्रामों में की जायेगी, जहां जियोरिफ्रेंसिंग का सेकेंड लेवल कार्य का संपादन हो गया है। सभी ग्रामों के खसरा नंबरों में नहीं की जाएगी। यह शासन की बहुआयामी योजना है। सकारात्मक ढंग से इस कार्य का संपादन करना है। साफ्टवेयर बहुत ही आसान बनाया गया है। किसी भी वर्जन के एंड्रॉयड मोबाईल में प्रयोग किया जा सकता है, जिसमें ये सपोर्ट करें। इसके लिए जिले में पटवारी, आरआई को 3 सितम्बर 2024 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह कार्य 9 से 30 सितम्बर तक संपन्न करना है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, तहसीलदार मनीष वर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया गया।
राजनांदगांव, 8 सितंबर। शराब पीने के लिए सुविधा मुहैया कराने वाले तीन ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ढाबा संचालकों के विरूद्ध प्रथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं आदतन बदमाश के खिलाफ इस्तगासा एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं चाकूबाज के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढ़ाबा में शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले देवांगन ढाबा के संचालक शंभूलाल देवांगन 54 साल पता देवांगन ढाबा पेंड्री, भापेजी ढाबा संचालक मोहम्मद हासिम खान 55 साल शंकरपुर और शेरे पंजाब ढाबा के संचालक सुरजीत सिंह 56 वर्ष पता कौरिनभाठा बसंतपुर तीनों अपने-अपने ढ़ाबा में शराब पिलाने जगह मुहैया कराते मिले। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इधर आदतन बदमाश धनराज उर्फ धन्नू साहू 24 साल निवासी अटल आवास पेंड्री और कमलेश गोड 26 वर्ष निवासी अटल आवास पेंड्री के खिलाफ धारा 170, 126/135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मान. एसडीएम कार्यालय में इस्तगासा पेश किया गया।
गणेश समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। खैरागढ़ नगर में गणेश उत्सव आयोजन में शांति व्यवस्था के लिए समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम एवं एसडीओपी खैरागढ़ द्वारा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में समिति के पदाधिकरी शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पांडे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में में गणेश उत्सव के मद्देनजर शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 7 सितंबर को खैरागढ़ थाना में एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले की उपस्थिति में खैरागढ़ शहर के गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की शांति समिति की मीटिंग लिया गया।
बैठक में कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण करने, गणेशजी प्रतिमा की सुरक्षा हेतु वॉलेटिय कार्यक्रम संपन्न होने तक रखने, डीजे साउंड का उपयोग नियमानुसार अनुमति पश्चात ही निर्धारित डेसीबल में समय-सीमा में करने, बारिश के मद्देनजर प्रतिमा के बचाव की व्यवस्था, गणेश पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल में फायर इग्विस्टर व रेत की बाल्टी रखने, गणेश पंडाल आम रोड में नहीं बनाने, पार्किंग की व्यवस्था रखने, पंडाल हेतु बिजली कनेक्शन संबंधित विभाग से लेने एवं खुले बिजली तारों को टेपिंग करने, गणेश झांकी हेतु सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने, गणेश पंडाल में कोई भी व्यक्ति नशाकर उपस्थित नहीं रहने, किसी भी प्रकार से धार्मिक भावना आहत न हो विशेष ध्यान रखने आदि दिशा निर्देश दिया गया
बैठक में सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक जितेन्द्र बंजारेए, आयश बोनी, संदीप सिंह ठाकुर सहित सभी गणेश समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण समेत अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। रामाधीन मार्ग स्थित नवरत्न मंडल की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित की गई। 7 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले श्रीगणेश पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत 11 सितंबर को संध्या 7 बजे श्रीगणेश की महापूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दीप व धुमाल विशेष आकर्षक का केन्द्र होंगे तथा गणेश जी को लड्डू का विशेष भोग भी लगाया जाएगा।
विर्सजन झांकी मां पर आधारित होगी। झांकी की मूर्तियां दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे तथा झांकी के प्लेटफार्म व आर्च में नवीनता दर्शकों को प्रसन्नचीत व प्रफुल्लित करेंगे।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विजय शर्मा, आदर्श वासनिक, संतोष पुरोहित, अमित खण्डेलवाल, सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पराग खण्डेलवाल, सहसचिव अंकेश खण्डेलवाल, दिव्यांश अग्रवाल, रौनक चौहान, शंशाक चौरसिया, अंकित खण्डेलवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रतीक राय, कुशल गुप्ता, आशीष गुप्ता, राम ठक्कर, स्वपनिल कन्नौजे, पुष्पक शर्मा, पूजा प्रभारी यश अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, पवन खण्डेलवाल, स्थल सजावट प्रभारी जगन चकोले, व्यवस्था प्रभारी विकास सोनी, जय खण्डेलवाल, सचिन द्विवेदी, अतुल अग्रवाल, आलोक रूंगटा, साहिल रूंगटा, पुरूषोत्तम पटेल, चंदा प्रभारी नीरव खण्डेलवाल, विकास चौरसिया, राहुल टांक, वैभव शुक्ला, विर्सजन झांकी प्रभारी गौरव खण्डेलवाल, हिमांशु बजाज, नीकुंज खण्डेलवाल, कुशल खण्डेलवाल, सन्नी टांक, हर्ष सोनी, अविश सोनी, रविश डागा, ओंकार ठाकुर, अंशुल कांकरिया, आरूष अग्रवाल, सौरभ गोयल, जुलुस प्रभारी अरूण खण्डेलवाल, राजेश खोखरिया, राजेन्द्र महोबिया, अशोक गुप्ता होंगे। उपरोक्त जानकारी समिति के उपाध्यक्ष आदर्श वासनिक ने दी।
राजनांदगांव, 8 सितंबर। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने अपने बयान में कहा कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का स्थानांतरण से बड़ी समस्या हल होगी। इसके लिए श्री सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार जताया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू ने कहा कि वर्षों से कामठी लाईन में संचालित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को दिग्विजय स्टेडियम में स्थानांतरित किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में प्रयास किया था। मोनू ने इस दूरदर्शी प्रयास के सफल होने पर पूर्व सीएम रमन सिंह का आभार व्यक्त किया है।
राधिका पर्यावरण संरक्षण को दे रही बढ़ावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कल्प वृक्ष निवासी राधिका भट्टड़ पिछले पंद्रह वर्षों से इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति अपने हाथों से निर्मित कर स्थापित करती आ रही हैं।
पर्यावरण प्रेमी राधिका का मानना है कि केमिकलयुक्त मूर्तियों को जब तालाब व नदी में विसर्जित किया जाता है तो इससे मछलियों सहित सभी जीव-जंतुओं के साथ इसका पानी भी बुरी तरह से प्रदूषित हो जाता है, जो सभी के लिए नुकसानदायक होता है। राधिका ने इस वर्ष आटे से गणेशजी की मूर्ति को बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है।
साथ ही गणेशजी की मूर्तियों का विसर्जन नदी-तालाब के बजाय अपने घरों में किसी टब या बाल्टी में करके उस मूर्तियुक्त पानी को पेड़-पौधों में डालने की अपील आम लोगों से की है। इसके साथ ही बड़े-बड़े समितियों द्वारा बड़ी मूर्तियों को भी नदी-तालाब के बजाय शासन द्वारा किसी एक जगह एकत्रित कर उन्हें सम्मानजनक ढंग से विसर्जित कर उस जल का उपयोग बाग-बगीजे व वृक्ष में डालकर उसका सदुपयोग करने का सुझाव भी दिया है। तालाब-नदियों का सख्ती से संरक्षण शासन की जिमेदारी भी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। उच्च गुणवत्ता वाली लिवफास्ट बैटरी की डीलर मीट स्थानीय होटल राज इंपिरियल के भव्य समारोह में आयोजित की गई। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों को कंपनी ने ऐतिहासिक सेल पर सम्मानित किया और अनुभव भी साझा किये।
सीपी ट्रेडर्स के प्रबंध संचालक सागर लालवानी ने बताया कि लिवफास्ट कंपनी ने आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों के लिए सर्वोत्तम परिणाम देने वाली इनवर्टर और सोलर बैटरी के लिए लिवफास्ट बैटरी को टिकाऊ, कुशल और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के रूप में अपना नाम मार्केट में प्रतिस्थापित कर लिया है और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी है, इसलिए राजनांदगांव के साथ-साथ पूरे देश में इनवर्टर बैटरी और सोलर बैटरी में की सेल में तेजी से वृद्धि हुई है। जिसके प्रतिसाद में कंपनी द्वारा यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बैटरी की उच्च गुणवत्ता एवं लंबे समय तक टिकाऊपन के कारण लोगों का रुझान लिवफास्ट बैटरी की तरफ हुआ है।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से वेस्ट इंडिया के एजीएम संतोष वर्मा एवं कल्याण सोनी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बैटरी की सर्विस की जानकारी रायपुर से आए अमित बंछोर एवं प्रभात कुमार ने प्रदान की। डीलर मीट में प्रस्तावना ज्ञानचंद लालवानी ने रखी।
इस अवसर पर वर्धमान कृषि केंद्र, श्रीराम मार्केटिंग, सनी ऑटोमोबाइल, सनी मोटर्स, श्रीराम मोबाइल मुसरा, जय ट्रैक्टर्स देवरी, विजय ट्रैक्टर्स लोहारा, पाल बैटरी डोंगरगढ़, मैक्स गोल्ड बैटरी चौकी, जुनैद ऑटो पाट्र्स राजनादगांव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमर लालवानी एवं आभार प्रदर्शन गौरीशंकर गुप्ता ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। गौठान के पास जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को सुरगी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश और नगदी रकम को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को रात्रि में चौकी सुरगी क्षेत्र के ग्राम भर्रेगांव गौठान के पास ताशपत्ती के साथ अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पर चौकी सुरगी प्रभारी उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई कर आरोपी जगदीश निषाद, नरेन्द्र कुमार निर्मलकर और अरूण पटेल सभी ग्राम भर्रेगांव टिकरापारा को अवैध रूप से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और नगदी रकम 1200 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 03(2) छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।