‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई अपने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कल 18 मार्च को औद्योगिक पेंशन 95 की राशि 5 हजार रूपए मासिक बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर जिलाधीश कार्यालय में प्रदर्शन करेंगी तथा भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजेगी।
भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा व संघ के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि 1 फरवरी 2025 को भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में जहां आयकर सीमा बढ़ाकर कर्मचारी जगत को राहत दी गई। वहीं डेयरी उद्योग, मतस्य उद्योग, गिग वकर्स एवं लघु उद्योगों को भी राहत प्रदान की गई। इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को भी टीडीएस द्वारा राहत देकर उनका सम्मान किया गया। इतना ही नहीं, बल्कि कैंसर जैसी बीमारी की दवा को सस्ती कर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, किन्तु प्रस्तुत बजट में औद्योगिक पेंशन 95 के 75 लाख से अधिक पेंशनरों को कोई राहत नहीं दी गई। जिससे उनमें घोर निराशा व्याप्त है। भारतीय मजदूर संघ सरकार से यह मांग करता है कि औद्योगिक पेंशन की राशि 1000 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए की जाए। इसी प्रकार ईपीएफ की वेतन सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रूपए और इएसआईसी की वेतन सीमा 21 हजार रुपए से बढ़ाकर 42 हजार रूपए की जाए।
योगेशदत्त मिश्रा व नरेश कुमार साहू ने कहा कि सरकार सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाए, स्कीम वर्कर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाए मितानिन तथा मध्यान्ह भोजन कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामाजिक विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जाए, इन्हीं सब मांगो को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन स्थानीय जिला कार्यालय में 18 मार्च को किया जाएगा तथा जिलाधीश के माध्यम से देश के वित्त मंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। छुरिया क्षेत्र के ग्राम लाममेटा के एक युवक ने डोंगरीखार में एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम लाममेटा निवासी इंद्राज तुमरेकी 18 वर्ष है। इंद्राज तुमरेकी सोमवार सुबह लगभग 0 बजे खेत जाने के लिए निकला था। दोपहर तक वह घर नहीं लौटा।
इसी दौरान ग्राम लाममेटा के डोंगरीखार में एक पेड़ के सहारे उसका शव फांसी पर लटका पाया गया। इंद्राज को फांसी के फंदे पर झूलता देखकर उसके साथी उसे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले गए, जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा है।
15 अप्रैल तक सर्वे कार्य को पूर्ण करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने बीते दिनों जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत किए जा रहे सर्वे के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने तथा 15 अप्रैल तक सर्वे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसी भी पात्र हितग्राही का नाम नहीं छूटना चाहिए। सर्वे में सूची नहीं लेने वाले प्रगणकों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने कहा।
सीईओ सुरूचि सिंह ने अन्य पिछड़ा विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना का एस्टीमेंट आगामी सोमवार तक प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना अंतर्गत 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक वृद्धजनों का 15 अप्रैल तक शत -प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों का जीएसटी बनाने तथा जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नवीन सरपंचों का हस्ताक्षर अभिप्रमाणित कराने, नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व पंच का मोबाईल नम्बर गुगलशीट में अपलोड कराने तथा ग्राम पंचायत में निर्वाचित अल्पसंख्यक वर्ग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने कहा। बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई और समय-सीमा में समस्त कार्य पूर्ण करने निर्देश दिया गया। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी शामिल हुए।
प्रज्वलित किए जाएंगे ज्योति कलश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा राष्ट्रीय संत श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा के आशीर्वाद से संस्था द्वारा संचालित गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। जिसमें हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही ज्योत प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित है।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि हिन्दू नववर्ष प्रारंभ के अवसर पर चैत्र नवरात्रि पर्व बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में भी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन माता व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा पाठ के अलावा आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित है।
चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा एकम 30 मार्च को अविभाज्य मुहूर्त दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्य गौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात मनोकामना ज्योति कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी।
2 अप्रैल को नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गों, हनुमान जी, गणेश जी व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। माता के दरबार में श्री यंत्र पर आधारित यज्ञ शाला में महाअष्टमी हवन 5 अप्रैल को संध्या 6 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा।
6 अप्रैल को पडऩे वाली रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम व माता की विशेष महाआरती के पश्चात माता की ज्योत ज्वांरा का विसर्जन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। कृषि विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम घुपसाल कुमर्दा में जलरक्षा एवं फसल विविधीकरण सहित अन्य विषयों पर किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण में किसानों को रबी वर्ष में फसल के प्रबंधन एवं खरीफ वर्ष में फसल के लिए दलहन-तिलहन में परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में खाद के अग्रिम उठाव करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम ने बताया कि जिले में भू-जल स्तर गिरता जा रहा है, जिसके लिए जल संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों से खरीफ वर्ष में कम पानी की खपत वाले फसल लेने की अपील की। उन्होंने फसल परिवर्तन व खरीफ वर्ष में मक्का की फसल लेने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मक्का बुआई से किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है।
इस अवसर पर सरपंच नरेश शुक्ला, नायब तहसीलदार विजय साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एमएल सवाई व ट्विंकल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ किसानों के खेतों में पहुंचकर मक्का फसल का निरीक्षण किया।
नेत्र सहायक अधिकारियों की मासिक बैठक
राजनांदगांव, 17 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नेत्र सहायक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले को वर्ष 2023-24 में मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित किया गया। जिले में दोनों आंख में मोतियाबिंद के मरीज नहीं है। सर्वेक्षण उपरांत एक आंख के पके मोतियाबिंद के 3 हजार 995 तथा कच्चे मातियाबिंद के 2 हजार 847 मरीज पाए गए। जिले में फरवरी माह तक लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धि मोतियाबिंद ऑपरेशन 8000 के विरूद्ध 7004 किया जा चुका है। स्कूली बच्चों के चश्मा वितरण 1200 के विरूद्ध 1087 चश्मा वितरण, 40 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को नजदीकी कार्य करने हेतु वितरित चश्मा 2000 के विरूद्ध 1012 वितरीत, नेत्रदान 20 के विरूद्ध 16 लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 9 मार्च से 14 मार्च 2025 तक ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना थीम पर विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया जाएगा। विश्व ग्लूकोमा दिवस में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ग्लूकोमा बीमारी के बारे में जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का प्रारंभिक चरण में समय पर उपचार किया जा सके।
पहचाने गए रोगियों का सर्वेाच्च उपचार हो सके, इसके लिए अधिक से अधिक मरीजों के चिन्हांकन हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के आंखों को दबाव व नजदीकी कार्य करने में कठिनाई हेतु चश्मा जांच करने नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।
विश्व ग्लूकोमा दिवस कार्यक्रम के तहत जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नागरिकों में ग्लूकोमा बीमारी का पता लगाने तथा बीमारी का इलाज कराने के बारे में जानकारी देने डिस्प्ले बोर्ड एवं बैनर लगाकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. भानुप्रिया चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर, नेत्र सहायक अधिकारी सुनील वर्मा सहित उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक ली। कलेक्टर अग्रवाल ने 16 जून शाला प्रवेश के पहले सभी स्कूलों में आवश्यक मरम्मत के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, शौचालय, पेयजल, अतिरिक्त कक्ष जैसे कार्यों को निर्धारित समयावधि के पहले कार्य पूरा करने कहा। उन्होंने सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र शाला प्रवेश के पहले बनाने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों को स्कूल में दाखिला के समय किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने स्कूलों को चिन्हांकित कर खेल गतिविधि शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की जिस खेल में रूचि है उसी खेल में बच्चों को आगे बढ़ाए। जिससे उनका भविष्य में उस खेल से कैरियर भी तैयार हो सके। स्कूलों में शारीरिक गतिविधि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में समय-समय में जानकारी लेते रहे।
कलेक्टर अग्रवाल ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों के लिए समर कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बहुत अच्छा समर कैम्प आयोजित किया गया था, इस वर्ष भी बहुत अच्छा समर कैम्प आयोजित होना चाहिए।
समर कैम्प के माध्यम से बच्चों की विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतिभाएं सामने आती है। समर कैम्प के माध्यम से बच्चों में निहित प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों में शारीरिक गतिविधि, संस्कृति व सोशल गतिविधि होनी चाहिए। जिससे व्यक्तित्व विकास होता है। बच्चों को पानी की कमी की समस्या व जल संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराएं। बच्चों को सामुदायिक गतिविधियों से भी जोडऩे कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने कहा कि चिन्हांकित स्कूलों में खेल के संबंध में जानकारी, ट्रेनिंग एवं शारीरिक गतिविधि कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सहायक संचालक आदित्य खरे, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे, एपीसी आदर्श वासनिक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, पीटीआई, शिक्षक उपस्थित थे।
दुकानदारों व ठेला वालों को समझाईश देने निर्देश, अपालन पर होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा वार्डों में साफ-सफाई देख एक ओर सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वार्डवासियों से चर्चा कर सफाई में सुधार के लिए सलाह ले रहे हैं। उन्होंने शहर के अंतिम वार्ड हल्दी में साफ-सफाई देख लोगों से फीडबैक लिया।
आयुक्त ने हल्दी में साफ-सफाई देख हाजिरी रजिस्टर की जांच कर सुपरवाईजर से कहा कि प्रात: उपस्थिति लेकर उपस्थित कर्मचारी का कार्य की समाप्ति समय मिलान करे कि वह निर्धारित समय तक कार्य कर रहा है कि नहीं और बिना अनुमति अनुपस्थित कर्मचारी के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराए, ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर लोगों से साफ-सफाई के लिए चर्चा करें, उनके द्वारा बताए समस्या का समाधान करें, उन्हें स्वच्छता से जोड़े। उन्होंने सुलभ शौचालय मरम्मत कार्य का जायजा लेकर कार्य में गति लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बसंतपुर जिला चिकित्सालय पास का नाला को देख आयुक्त ने कहा कि नाला की नियमित रूप से सफाई कार्य जारी रखे। नाला के आसपास डिस्पोजल, दूध का पैकेट, कचरा आदि बिखरे देख स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि आसपास के दुकानदार ठेला वालों को कचरा नहीं फेंकने समझाईस दें, अपालन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जहां भी झिल्ली पन्नी डिस्पोजल बिखरा दिखे, उसकी सफाई तो करें, पर आसपास के दुकानदारों या फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर फाईलों का किया अवलोकन, निगम की माली हालत की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। महापौर मधुसूदन यादव ने सोमवार को विधिवत रूप से कुर्सी सम्हाल ली। बतौर महापौर श्री यादव शपथ ग्रहण करने के बाद आज अपने कक्ष में पहुंचे।
8 मार्च को यादव और नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया था। मेयर की कुर्सी में काबिज होने के बाद यादव ने निगम की कुछ महत्वपूर्ण फाइलों में दस्तखत भी किए, वहीं उन्होंने निगम की माली स्थिति को लेकर भी अफसरों से चर्चा की।
महापौर ने पेयजल संकट को दुरूस्त करने के लिए भी अफसरों को निर्देशित किया। महापौर यादव ने रविवार को मटियामोती जलाशय का भी अवलोकन किया था। यादव ने विधिवत रूप से प्रभार सम्हालने से पूर्व पूजा-अर्चना की।
ज्ञात हो कि बतौर महापौर यादव तीसरी बार कुर्सी में काबिज हुए हैं। पहली बार वह 6 माह के लिए शासन द्वारा महापौर नियुक्ति किए गए थे। बाद में वह 2015 से 2020 के मध्य 5 साल निर्वाचित महापौर रहे। पांच साल के अंतराल के बाद वह 2025 में भारी मतों से विजयी होकर महापौर निर्वाचित हुए हैं।
बताया जा रहा है कि महापौर ने वेतन संबंधी विषयों पर भी अपने मातहत अफसरों से जानकारी ली। नगर निगम में वेतन को लेकर कर्मियों और अफसरों को हर माह इंतजार करना पड़ता है। यादव ने राजस्व वसूली और राज्य सरकार से मिलने वाली चुंगीपूर्ति राशि को लेकर भी आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान निगम अध्यक्ष पारस वर्मा, पार्षद सुनील साहू, सावन वर्मा, भाजपा नेता राजेन्द्र जैन बंटू, जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र सोनी समेत अन्य लोग शामिल थे।
सीमित दिनों के लिए बाजार में होती आवक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। गर्मी के सीजन की स्वादिष्ट बोहार भाजी के खरीददार बाजार में नजर आ रहे हैं। सीमित दिनों के लिए दानेदार व पत्तीदार भाजी की आवक होती है। बोहार भाजी के शौकीन लोगों को इसका इंतजार रहता है।
बोहार भाजी को औषधियुक्त भी माना जाता है। लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसे दही अथवा खट्टायुक्त सामग्री तैयार किया जाता है। दानेदार स्वरूप होने तक इसे खाया जाता है। पत्ते अधिक होने के बाद इसके स्वाद में फर्क आने लगता है।
इधर, बाजार में महाराष्ट्र और मोहला-मानपुर इलाके से इसकी आवक बढ़ गई है। बाजार में 200 रुपए किलो तक इसका भाव बढ़ा हुआ है। यानी प्रतिपाव 50 रुपए से कम दाम नहीं हो रहा है। इसके खरीददार भी सीमित दिनों तक दिखाई पडऩे के कारण कीमतों में ज्यादा मोलभाव नहीं कर रहे हैं।
बोहार भाजी शरीर के लिए फायदे से भरा हुआ है। यह पाचनतंत्र को भी बेहतर करता है। साथ ही कफ, दर्द और विषनाशक के तौर पर काम करती है। यह शरीर को शीतलता व कृमि को खत्म करने में सहायक होती है। गर्मी के दिनों में यह भाजी पेड़ों मेें नजर आता है। इसके बाद पत्ते आने से यह बेस्वाद हो जाता है। दही और अन्य खट्टे सामग्री से भाजी को तैयार किया जाता है। लोग इस भाजी का स्वाद चखने के लिए लालायित भी रहते हैं। स्थानीय बाजार में चौक-चौराहों पर इसकी खरीदी-बिक्री हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के अधिकारियों को त्यौहारी सीजन को देखते नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु खाद्य प्रतिष्ठानों की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले में निर्मित व आयातित खाद्य सामग्री विशेषकर दूध, पनीर, मिठाई की विशेष निगरानी एवं गुणवत्ता जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा राजनांदगांव के अन्नपूर्णा डेयरी से पनीर, दूध, दुग्ध संकलन केन्द्र से दूध, डोंगरगांव के धरम किराना से सूजी, महेश्वरी ट्रेडर्स से गुड़, हरिचना से इलायची दाना, शेखर जैन डेयरी से पनीर व खोआ, सांई डेयरी से कढ़ी दही, महालक्ष्मी स्वीट्स से बुंदी लड्डू गुणवत्ता जांच हेतु भेजा गया है। साथ ही अन्नपूर्णा डेयरी से 45 किलोग्राम खुला पनीर संचालक की अभिरक्षा में रखा गया है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव ने बताया कि पूर्व में जलाराम व स्वागतम होटल से अवमानक पाए गए पनीर वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। साथ ही चलित प्रयोगशाला से खाद्य सामग्री मौके पर जांच किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति व पंजीयन के कारोबार करने वाले 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिसमें 7 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तथा 7 प्रकरण आगामी न्यायालयीन प्रक्रिया हेतु विवेचनाधीन है, जिसे जल्द ही सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
जांच के दौरान शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए 5 साल की कार्ययोजना बनाएं वार्डवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। शहर वार्ड नं. 02 शंकरनगर नवागांव अंतर्गत दीवानटोला, श्याम रेसिडेंसी एवं आसपास के क्षेत्रों का महापौर मधुसूदन यादव ने बीते दिनों निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 02 के पार्षद सावन वर्मा के विशेष अनुरोध पर महापौर मधुसूदन ने सुबह प्रात: 10 बजे के लगभग नगर निगम अमले के साथ वार्ड क्र. 2 के वार्डवासियों से भेंट मुलाकात की और उनकी समस्याओं को निराकरण किया।
इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि वार्डवासी अगले 5 साल में अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करें। वार्ड के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होनी दी जाएगी।
महापौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे के सहयोग से शहर के सभी वार्डों के विकास के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत फंड उपलब्ध कराएंगे।
वार्डवासियों ने भी महापौर को पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था संबंधी वार्ड की छोटी-बड़ी समस्याओं से अवगत कराया। जिसका त्वरित निराकरण करते महापौर ने स्पॉट पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर महापौर के साथ पार्षद सावन वर्मा, वार्डवासी संजय देवांगन, महेश देवांगन, टीकम वर्मा, भीषम देवांगन, प्रदीप मानिकपुरी,पिन्टू मानिकपुरी, प्रेम देवांगन, तिलक झारिया, संकेत रामटेके, हरीश देवांगन, लाल गिरि गोस्वामी, नगर निगम के ईई यूके रामटेके, अभियंतागण अनूप पाण्डे, सुषमा साहू एवं गरिमा वर्मा उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 16 मार्च। होली के पूर्व असामाजिक तत्वों पर डोंगरगांव पुलिस ने आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी रमेश ठावरे 53 वर्ष निवासी ग्राम बडग़ांव चारभाठा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने पाए जाने पर कब्जे से 19 पौवा देशी शराब कीमती 1710 रुपए को जब्त कर 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया। इसी तरह सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले महेश कुमार, कोमेन्द्र नेताम दोनों निवासी ग्राम मटिया डोंगरगांव के विरूद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं शराब पीने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी गोपाल निर्मलकर दीवानभेड़ी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया।
अन्य तीन अनावेदको ईश्वर साहू 20 वर्ष, चेतन साहू 27 वर्ष, ओमप्रकाश साहू 22 वर्ष तीनों निवासी ग्राम झींका थाना डोंगरगांव के विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्क कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। चाकूबाजी करने वाले नाबालिग बालक को डोंगरगांव पुलिस को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। नाबालिग बालक के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त किया गया। पूर्व में भी नाबालिग बालक द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में प्रार्थी किर्तन साहू 32 साल निवासी राजा खुज्जी डोंगरगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 फरवरी को रात्रि करीब 9.30 बजे सुमीत साहू दुकान में बैठा था, उसी समय दो व्यक्ति एक सफेद रंग की एक्टिवा में आए। दुकान से सामान लेने के बाद पैसों के लेनदेन के नाम पर विवाद होने पर मेरे द्वारा हस्ताक्षेप करने पर पीठ में चाकू मारकर भाग गए थे। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मौके का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जो उक्त आरोपीगण पूर्व में भी क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिए जाने वाले इंदिरा आवास के विधि से संघर्षरत बालक है। जिनका पता तलाश किया जा रहा था, जो घटना दिनांक से ही फरार थे। जिनके पता तलाश हेतु मुखबिर तैनात किए गए थे। सूचना मिली कि होली पर विधि से संघर्षरत बालक घर आया है एवं शिवनाथ नदी के पास है।
सूचना पर घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं वाहन जब्त किया और गिरफ्तार किया गया।
अन्य सह आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। महापौर मधुसूदन यादव ने बीते दिनों वार्ड नं. 2 के दीवानटोला क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात कर साफ -सफाई एवं पेयजल के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उनके साथ पार्षद सावन वर्मा सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उप अभियंता सुषमा साहू व अनुप पाण्डे उपस्थित थे।
महापौर श्री यादव ने दीवानटोला में पैदल भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने साफ-सफाई की चर्चा कर कहा कि आप सब भी सफाई में सहयोग करें। कचरा निगम की गाडी में ही डाले, अपने घर के आसपास साफ सुथरा रखे। पानी सप्लाई के संबंध में उन्होंने चर्चा की। लोगों ने बताया कि दीवानटोला के कुछ क्षेत्र में पानी की समस्या है, जहॉ टैंकर से सप्लाई की जाती है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि समस्याग्रस्त क्षेत्र मे सिन्टेक्स टंकी लगाए और उसे टैंकर से भर,े ताकि समय में क्षेत्रवासियों को पानी मिल सके।
महापौर श्री यादव श्याम रेसिडेस जाकर लोगों से मिले और उनसे सफाई, पानी के संबंध में चर्चा की। कालोनीवासियों ने बोर से पानी सप्लाई होना बताया और कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी की किल्लत होती है। महापौर ने कहा कि भविष्य में नल से पानी सप्लाई करने पानी की उपलब्धता के आधार पर नल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कालोनीवासियों से कहा कि आगामी दिनों मे स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। जिसमें आप सब लोगों के सहयोग से ही हम उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। होली पर्व के दौरान आम स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
आरोपी के खिलाफ थाना बसंतपुर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। होली पर्व के दौरान मोहल्ले में परिशांति भंग करने वाले अनावेदक के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को मोबाइल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होम्योपैथिक कार्यालय सागरपारा राजनांदगांव के पास हाथ में धारदार चाकू रखकर आने-जाने वाले आम जनता को डरा-धमका रहा है। सूचना मौके पर पहुंचकर आरोपी सूर्यकांत गोड उर्फ दादू 28 साल निवासी सागरपारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार मोहल्ले में शांति भंग करने वाले अनावेदक लल्लू पांडे 24 साल निवासी चौखडिय़ापारा राजनांदगांव के विरूद्ध प्रतिबंधात्क धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी एवं अनोवदक को माननीय न्याललय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी एवं अनावेदक को जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 12 मार्च को प्रकरण के नाबालिग पीडि़ता को ग्राम हुरेली जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी से आरोपी जोनू ओघरे 19 साल निवासी नवागांव वार्ड नं. 15 बेमेतरा के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से मामले में धारा 87, 64(2) (ड) बीएनएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी जोनू ओघरे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।
होली की मस्ती में डूबे रहे लोग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। रंगों के त्यौहार ‘होली’ में दो दिनों तक शहर के गली-मोहल्लों में रंगों की बौछार के साथ गुलाल उड़ा। एक ओर जहां परपंरागत गुलाल के ‘टीके’ के साथ बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया। वहीं युवकों की टोली से धमाचौकड़ी रही।
गुरुवार की रात होलिका दहन के बाद शुक्रवार को पूरे दिन रंग में लोग सरोबार रहे। शहर के रिहायशी क्षेत्रों में दिनभर होली के उन्माद में लोग डूबे रहे, वहीं मोहल्लों में भी महिलाओं ने भी रंग खेलने में मस्त रहे। गलियों और शहर के चौराहों पर युवाओं ने डीजे की धुन पर पर्व का उत्साह दोगुना कर दिया। वहीं बच्चों ने भी त्यौहार का लुत्फ उठाने के लिए पिचकारियों से लोगों पर रंग फेंका। शहर में दिनभर युवाओं ने मस्ती करते रंग और गुलाल उड़ाए। होली पर्व की खुशी में युवतियां भी पीछे नहीं थी। युवतियों ने आपस में सहेलियों के साथ चेहरों को रंग में बदल दिया।
होली पर्व को मनाने के लिए हर वर्ग दो दिनों से मस्ती में नजर आया। इसके बाद अब धीरे-धीरे त्यौहारी मिजाज बदलने लगा है। हालांकि अब भी श्रमिक वर्ग में त्यौहार का असर कायम है। यही कारण है कि कुछ इलाकों में रंग की मामूली बौछारें दिखाई दे रही है। इस बीच शहर में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कहीं भी उपद्रवी टिक नहीं पाएं। बताया जाता है कि होली पर्व पर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्तर पर मुस्तैद थी। उधर शहर में होली पर्व पर शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें भक्तों ने भगवान राधा-कृष्ण के साथ होली खेली।
शोभायात्रा में सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, कोमल सिंह राजपूत, नीलू शर्मा, शिव वर्मा, शैंकी बग्गा, राजा माखीजा, अशोक लोहिया, राजेश अग्रवाल, राजू डागा, विजय राय समेत शोभायात्रा के आयोजन समिति के पदाधिकारी व आम लोग भी शामिल होकर रंग-गुलाल खेलते नजर आए।
शांतिपूर्वक होली मनाने के लिए जिला प्रशासन एवं राजनांदगांव पुलिस का इस बार सख्त पहरा रहा। त्यौहार के मौके पर पुलिस ने उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के इस बार शहर के अलावा समूचे जिले में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। अमन पसंद लोगों के बीच उत्पात मचाने वालों पर पुलिस सीधे कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि त्यौहार से पहले पुलिस ने पूरे जिले के आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने शहरभर में जगह-जगह पर वाहनों की जांच-पड़ताल प्वाइंट बनाए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। सांसद कार्यालय में बीते दिनों हर्षोल्लास के साथ सांसद संतोष पांडे की उपस्थिति में होली पर्व मनाया गया। सांसद संतोष पांडे को अबीर-गुलाल लगाकर उनके समर्थकों ने शुभकामनाएं दी।
संतोष पांडे ने प्रदेश एवं जिलेवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि अधर्म पर धर्म का जीत का पर्व है, असत्य पर सत्य की जीत होती है। श्री पांडे ने कहा कि रंगों का यह उत्सव आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लाए, यही भगवान से कामना करता हूं। इस अवसर पर आर्यन साहू, आशुतोष सिंह, कुलदीपका देवांगन, अरविंद बैंद, लक्की सिन्हा, नीरज यूके, राजेंद्र जैन, रोहित यूके, सुभाष सिन्हा, दुर्जन निषाद, राकेश सिन्हा आदि बड़ीसंख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 16 मार्च। मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत चाईल्ड हेल्प लाईन राजनांदगांव के विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण पश्चात पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में 24 मार्च तक कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टोरेट परिसर संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 11 राजनांदगांव में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट व कोरियर के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रकाशित पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले के वेबसाईट तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई संयुक्त कलेक्टोरेट राजनांदगांव के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
थानों और पुलिस लाइन में मस्ती में झूमे जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। आम लोगों के होली पर्व मनाने के दूसरे दिन पुलिस जवान परिवार संग होली खेलते मस्ती में झूमते नजर आए। थाना परिसर और पुलिस लाइन में होली खेलने की इजाजत मिलने के बाद जवानों ने पारंपरिक रूप से त्यौहार का लुत्फ उठाया। इस साल पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। लिहाजा शहर और जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। 14-15 मार्च के दिन रंग खेलने वाले लोगों के लिए जवान सुरक्षा में तैनात रहे। 16 मार्च को जवानों ने भी विभाग से होली पर्व मनाने की अनुमति मिलने के बाद रंग-गुलाल से सने जवान पारंपरिक गीतों में थिरकते रहे। पुलिस के लिए आज का दिन त्यौहार मनाने के लिहाज से सुकुनभरा रहा। परिवार वालों के साथ त्यौहारी खुशी में शामिल होने से जवानों का थकान काफूर हो गया। पुलिस लाइन में भी जवानों के साथ त्यौहार मनाने के लिए अफसर भी पहुंचे। शहर के बसंतपुर थाना, कोतवाली थाना, लालबाग थाना, यातायात और पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने खूब रंग-गुलाल उड़ाए।
मृतक बैगा समुदाय का युवक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। मध्यप्रदेश के बालाघाट रेंज के मंडला जिले में 8 मार्च को पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारे गए एक अज्ञात युवक की शिनाख्ती हो गई है। वारदात के लगभग सप्ताहभर बाद पुलिस ने मृतक की हिरेन्द्र सिंह पार्थ (38 वर्ष) के रूप में शिनाख्त की है।
8 मार्च को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मंडला जिले के खटिया इलाके के अंदरूनी जंगल में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। वहीं पुलिस ने नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया।
इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी संजय कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मृतक की पहचान कर ली गई है। साथ ही नक्सलियों के साथ घटना के दौरान उसकी मौजूदगी की भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक बैगा समुदाय से ताल्लुक रखता है। मृतक लसारा टोलागांव का रहने वाला था।
पुलिस का कहना है कि नक्सली आदिवासियों को लेकर अंदरूनी इलाकों में घूमते हैं। ऐसे में मृतक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हो गया।
गौरतलब है कि बालाघाट पुलिस के हाथों तकरीबन 3 साल पूर्व भी कवर्धा के रहने वाले झामसिंह गोंड की गोली लगने से मौत हो गई थी। उस दौरान बालाघाट पुलिस ने झामसिंह गोड को आम ग्रामीण मानने से इंकार कर दिया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले को लेकर काफी विरोध किया था।
आखिरकार मध्यप्रदेश पुलिस ने घटना को लेकर अपनी गलती स्वीकार की थी। बाद में झामसिंह गोड़ को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया गया था।
राजनांदगांव, 16 मार्च। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 19 मार्च को सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद केवल पुरूष, सिक्यूरिटी गार्ड के 150 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद केवल पुरूष, ड्राईवर हैवी लाइसेंस के 10 पद केवल पुरूष एवं होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद, सनसूर श्रृष्टि इंटरप्राजेस बजरंग चौक तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा ब्रांच मैनेजर के 33 पद एवं बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पद, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 60 पद, सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, लेबर (छत्तीसगढ़) के 100 पद एवं लेबर (मध्यप्रदेश) के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नए कैम्प कवांडे से कुछ दूर मिला डंप विस्फोटक सामान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने एक नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक नए सुरक्षा कैम्प से महज एक किमी दूर नक्सल विस्फोटक और भरमार बंदूक बरामद किया।
पुलिस को टीसीओसी के दौरान नक्सली घातक विस्फोटक के जरिये नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे। पुलिस ने नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक भामरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नवस्थापित आउटपोस्ट कवांडे में एक किमी दूर पंगडंडी पर पहले एक भरमार बंदूक मिली। इसके बाद पुलिस ने जमीन में लगभग दो फीट की गहराई में डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही बम विरोधी दस्ता के जरिये विस्फोटक को नष्ट कर दिया। गढ़चिरौली पुलिस का कहना है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने विस्फोटक को डंप किया था। अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। नेशनल हाईवे स्थित टेडेसरा में एक आपसी विवाद में पति द्वारा बेदम पिटाई की घटना में पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को वारदात के कुछ घंटों के भीतर सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी एसएन देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घरेलू विवाद हत्या की वजह बनी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक टेडेसरा की फोकटपारा की रहने वाली मंगलीनबाई का अपने पति अजय मजूमदार से रुपए लेनदेन और जमीन बेचने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। 12 मार्च को इसी विषय पर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। आपसी विवाद के बीच पति अजय मजूमदार ने पत्नि की डंडे से बेदम पिटाई कर दी।
बेहोश होने के बाद पति ने मृतिका को नमक पानी पिलाया और उसके बाद दर्द निवारक दवा पैरासिटामॉल भी खिलाया। इसके बाद उसकी सेहत बिगडऩे लगी। सांस लेने की तकलीफ के बीच महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला का आरोपी से दूसरा विवाह था। पूर्व में उसका सांकरा के रहने वाले एक व्यक्ति से विवाह हुआ था। पूर्व के विवाह में मृतिका को दो संतान हुए थे। मृतिका जोरातराई गांव की रहने वाली थी। उसके मासूम बच्चों का भरणपोषण मायके वाले कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतिका कुछ समय तक आरोपी के साथ लिव-इन में रही। बाद में उसने मंदिर में आरोपी के साथ विवाह किया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।