राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजाप्रति के निर्देशन में जिले में खाद्य विभाग द्वारा 18 जून को अचानक दबिश देते हुए विकासखंड मोहला एवं अंबागढ़ चौकी में महत्वपूर्ण कार्रवाई करते घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग व भंडारण करने वाले दुकानों पर छापा मारा गया।
यह छापेमारी विकासख्ंाड मोहला के सोनी होटल, आसमा भोजनालय एवं दादू होटल तथा विकासख्ंाड अंबागढ चौकी स्थित अपना बिरयानी एंड कबाब सेन्टर, सिन्हा बिरयानी सेंटर, सिन्हा भोजनालय एवं दोसा इटली सेंटर तथा यादव होटल पर की गई, जहां व्यवसायिक कार्य के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था। मौके से कुल 6 सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई जिले के बाजार क्षेत्रों में की गई। जिसमें कई दुकानों, ठेले में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध उपयोग करते पकड़ा गया। जांच के दौरान टीम को कई स्थानों पर घरेलू उपयोग हेतु निर्धारित एलपीजी सिलेंडरों का व्यवसायिक रूप से उपयोग करते पाया गया। यह कार्य न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत खतरनाक है।
जांच दल में खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, सहायक खाद्य अधिकारी धरमूराम किरंगे, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ बंजारे, हेमंत नायक व सहायक प्रोग्रामर राहुल चन्द्राकर सम्मिलित थे। संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं द्रविकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश, 2000 के तहत कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।