राजनांदगांव
अवैध रूप से भंडारित सागौन लकड़ी जब्त
21-Jun-2025 3:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 जून। वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल के निर्देशन में परिक्षेत्र चौकी के अंतर्गत नेतामटोला में पंचुराम के घर में छापा मारा गया। पंचुराम के घर एवं बाड़ी में 115 नग सागौन लठ्ठा एवं 92 नग सागौन चिरान जब्त किया गया। कुल 6.820 घन मीटर लकड़ी जब्त किया गया है। जिसका विधिवत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में मनेंद्र कुमार सिरदार उपवनमंडलाधिकारी, वीरेन्द्र कुमार पटेल उप मंडल प्रबंधक, मनीराम पाल परिक्षेत्र सहायक, सुनील शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी, देवेन्द्र चौबे परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी, देववाड़वी परिक्षेत्र, रविशंकर पारकर सहायक परियोजना क्षेत्रपाल, धरमलाल कोरटिया उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे