‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 दिसंंबर। किस्मत फार्मेसी कॉलेज में फार्मेसी के सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी एवं फेयर वेलकम पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
आरती कुशवाहा और आयुष गुप्ता को क्रमश: मिस और मिस्टर फे्रशर चुना गया। मिस्टर फेयरवेल नवीन प्रजापति एवम राजरानी को मीस फेयरवेल से सम्मानित किया गया । बेस्ट परफोरमर का अवार्ड अभिलाषा पटेल , रोशन पंडित, गुलामे मुस्तफा, गुलाम, राहुल, अर्चना व अमृता सरकार ने संयुुक्त रूप से प्राप्त किया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अमरेश सिंह ,विकास दुबे , विकास केशरी , प्राचार्य चंद्रा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। किस्मत फार्मेसी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने कहा फार्मेसी विद्यार्थियों के लिये औद्योगिक क्षेत्र व अनुसंधानिक क्षेत्र में बहुत अवसर उपलब्ध है जिसमें वह अपना कैरियर बना सकते हैं।
मंच का संचालन अभिलाषा पटेल , नवीन प्रजापति, आरती कुशवाहा, अमृता सरकार, रूबी, सीमा परवीन, पूनम ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अमरेश सिंह, प्राचार्य चंद्रा द्विवेदी, विकास दुबे, विकास केशरी, मोनू ठाकुर, प्रोफेसर जाग्रति मैम, प्रिन्सी मैम, सुनीला मैम, प्रेम सर, मनोज सर, सोनू सर, चिराग सर चन्दन भैया एवम समस्त फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 दिसंंबर। रामानुजगंज से बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज के एक्टिविस्ट राहुलजीत सिंह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हंै।
रामानुजगंज से बलरामपुर तक सडक़ में इतने गहरे गड्ढे हैं, जिसके कारण आवागमन को लेकर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुलजीत ने बताया कि, एनएच 343 से होकर मंत्री और अधिकारी लगातार गुजर रहे हैं। हालत पता होने के बाद भी वे चुप है। एनएच 343 की जर्जर हालत को लेकर लोग काफी आक्रोशित है। मेरा उद्देश्य अब परिवर्तन लाना है। मेरा अनशन सडक़ की मरम्मत को लेकर है। अभी जो एनएच की स्थिति है उसको बेहतर किया जाए। जानलेवा गड्ढों को भरा जाएं।
उन्होंने कहा-अनशन का उद्देश्य सरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित करना है और जब तक इस मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 दिसंंबर। शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह मामला बलरामपुर जिले के सनावल माध्यमिक शाला का है। मंगलवार शाम को समाचार लिखे जाने तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे हैं। सनावल पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं।
स्कूल की 6 बच्चियों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि क्लास रूम में बंद करके शिक्षक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता है। इस मामले की शिकायत बच्चों के परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य से की और एफआईआर दर्ज कराने पुलिस से शिकायत की गई थी। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा से कहा कि शिकायत मुझे शाम को मिली है। मामले की जांच कर रहा हूं। जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,16 दिसम्बर। सुशासन जनादेश परब के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में खुशी वृद्धा आश्रम बलरामपुर में दिव्यांग एवं वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करते हुए नि:शुल्क दवाईओं का वितरण भी किया गया।
उपस्थित जनों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय बलरामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर आमजनों के हित में जीवन रक्षा के लिए योगदान दिया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचना तथा सुशासन के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए बेहतर नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन नीतियों में कृषक उन्नति योजना एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई है। मुख्यमंत्री श्री साय ने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदकर लोगों को खेती के प्रति बढ़ावा दिया है। इसके साथ ही कृषक उन्नति योजना के तहत मिलने वाली अंतर की राशि ने कृषकों को और अधिक आर्थिक मजबूती प्रदान की है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड कुसमी, तहसील चांदों के ग्राम भवानीपुर निवासी किसान रामाधार यादव ने बताया कि कृषक उन्नति योजना उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में लगभग 50 क्विंटल धान बेचा था। मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई कृषक उन्नति योजना से खाते में 33,745 रुपये अंतर की राशि प्राप्त हुए थे। प्राप्त राशि से उन्होंने अपनी भूमि का सुधार किया।
भूमि सुधार करने से फसल के उत्पादन में वृद्धि हुई, जिसके कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उन्होंने 60 क्विंटल धान बेचा है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की कृषक उन्नति योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से किसान आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उत्पादन में वृद्धि होने के कारण कृषकों का आत्मविश्वास बढ़ा है। रामाधार यादव ने कहा कि किसान मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व में किसानों के लिए उठाए गये साकारात्मक पहलों से निश्चिंत होकर खेती-किसानी कर रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया।
रामानुजगंज, 15 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति महावीरगंज के धान उपार्जन केन्द्र महावीरगंज में अब तक 12576.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्र महावीरगंज का बफर लिमिट 12400 क्विंटल है, जिसका अब तक कोई भी उठाव नहीं हुआ है, जिससे धान खरीदी में परेशानी हो रही है साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी भी प्रभावित हो रही है। समिति के द्वारा तत्काल धान की उठाव करने की मांग की जा रही है।
बलरामपुर, 15 दिसंंबर। चिराग परियोजना अंतर्गत सामुदायिक संवर्ग पोषण सखियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ।
उप संचालक कृषि जिला बलरामपुर के तत्वावधान से रामानुजगंज वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भवन में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखी प्रशिक्षण पर तीन दिवसीय न्युट्रिशन एवं एसबीसीसी के तहत ग्राम स्तर पर पोषण आहार विविधता संतुलित आहार कृषि एवं पोषण पर ग्रामीण आदिवासी परिवार में जागरूकता के लिए समाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन के लिए आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कोर्डिनेटर कृष्ण मोहन मिश्रा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार गुप्ता एल एस सुपरवाइजर हंसा साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवधारी धुर्वे धर्मेन्द्र टोप्पो राकेश यादव जगलाल एक्का विनित लकड़ा विजय गुप्ता एवं चयनित पोषण सखियां मौजूद रहीं।
बलरामपुर, 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिरकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर को वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्तागण राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली सबंधी लंबित प्रकरण राजस्व न्यायलयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से संबधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर निराकरण करा सकेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. विभाग, नगर पंचायत विभाग, यातायात विभाग, फॉरेस्ट विभाग एवं बैंक विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक पक्षकारों को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से सभी आवश्यक कार्यवाही प्राधिकरण के द्वारा की जाएगी। बाजार-हाट, सार्वजनिक स्थल में लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं प्रत्येक ग्रामों में जन सामान्य को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताकर उसका प्रचार-प्रसार भी पैरालीगल वॉलिंटियर्स के सहयोग से किया गया है।
न्यायालयों में लंबित प्रकरणों जैसे आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत सबधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली संबंधी लवित प्रकरण राजस्व न्यायलयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से सबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों एवं राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों के निराकरण की भी कार्यवाही की जाएगी। 14 दिसम्बर को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का कुल 09 खण्डपीठ तथा जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियों का भी खण्डपीठ कार्यरत रहेगी जिसमें पक्षकारों की वर्चुअल या फिजिकल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
नगर सेना के जवानों ने किया स्वच्छता श्रमदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आमजनों में राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने एवं जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित बाजार स्थल एवं ऑडिटोरियम के समीप श्रमदान किया गया। जिसमें कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, संभागीय सेनानी अंबिकापुर राजेश पांडे, नगर सेनानी बलरामपुर शिव कुमार कठूतिया, संयुक्त कलेक्टर आर. एन पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी अमित श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक अखिलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान सफाई अभियान में शामिल हुए।
सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री कटारा एवं एसपी श्री रमनलाल ने झाड़ू लेकर सफाई अभियान में भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने की प्रेरणा दी। राज्य सरकार की सुशासन अंतर्गत सामूहिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने स्वच्छता अभियान में संयुक्त भाग लेकर संदेश दिया है कि प्रशासन और पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज के अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी सक्रिय है।
साथ ही अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं।
ऐसे आयोजन से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी मिलकर अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 दिसंबर। बीते दिनों नई दिल्ली भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट एवं अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
इस दौरान रामानुजगंज निवासी एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह को तेलंगाना राज्य प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य के लिए कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं उनके कार्य की सराहना की गई।
प्रतीक सिंह ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि देश के विभिन्न राज्यों में मेरी पहचान रामानुजगंज नगर से है। एनएसयूआई में महाविद्यालय स्तर से राजनीति की शुरुआत करते हुए मुझे राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका मिला, वहीं आठ माह पूर्व तेलंगाना राज्य के संगठन के प्रभारी के रूप में मुझे कार्य करने का मौका मिला जहां मैं एनएसयूआई के सदस्यता अभियान में अब तक सबसे अधिक सदस्य बनाया तो वहीं एनएसयूआई के द्वारा छात्रहित में कई कार्यक्रम कराया, जिसकी सराहना राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा की गई।
हैदराबाद विवि में पहली बार जीती एनएसयूआई , डीयू में भी सात साल बाद लहराया परचम
हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में प्रतीक सिंह के नेतृत्व में पहली बार सेंट्रल पैनल में एनएसयूआई ने एक पद पर जीत हासिल की। साथ ही देश के सबसे बड़े दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी के नेतृत्व में प्रतीक सिंह ने दिल्ली के कॉलेजों में 15 दिन लगातार मेहनत किया, जिसका परिणाम सात साल बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद सहित संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की।
आजाद सेवा संघ ने अपर संचालक व कुल सचिव से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,11 दिसंबर। शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में मनमाने ढंग से विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने का मामला सामने आया है। आजाद सेवा संघ ने अपर संचालक एवं कुल सचिव से शिकायत की।
आजाद सेवा संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा को शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के विद्यार्थियों ने फोन से सूचना दी कि प्राइवेट फस्र्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों से मनमानी तरीके से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है। इसके बाद संघ के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के सरगुजा संभाग के अपर संचालक एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव ज्ञापन सौंपा कर आरोप लगाते बताया कि शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर मनमानी तरीके से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है और बताया कि जन भागीदारी का शुल्क जो करीब 530 रूपए होता है उसके अतिरिक्त प्रत्येक छात्र से 1099 रुपए की ज्यादा वसूली की गई है।
काफी दिनों से प्राइवेट विद्यार्थियों के द्वारा अपना एग्जाम फॉर्म महाविद्यालय जमा किया जा रहा है,और महाविद्यालय को इस बात की भनक नहीं थी या जानबूझकर महाविद्यालय अनजान बना हुआ था, कि छात्रों से 1099 रुपए अतिरिक्त राशि ली जा रही है।
माइग्रेशन जमा करने पर कोई भी महाविद्यालय के द्वारा किसी भी तरीके का शुल्क नहीं लिया जाता है पर इस महाविद्यालय के द्वारा माइग्रेशन जमा करने पर करीब 350 रुपए की राशि जमा कराई जाती है। महाविद्यालय के ऊपर सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाए और लिखित में स्पष्टीकरण मांगा जाए कि ऐसा कैसे अतिरिक्त शुल्क लिया गया।
संघ ने मांग की कि शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय के द्वारा जिन-जिन विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क लिया गया है, उन छात्रों को 7 दिन के अंतराल में अतिरिक्त शुल्क की राशि को नहीं लौटाया जाता है और जिसके द्वारा भी यह ठगी करने की कोशिश की जा रही थी, उस पर सख्त कार्रवाई नहीं किया जाता है तो संघ द्वारा अपर संचालक कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपा वाले में छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता अरुण भास्कर अभिषेक एवं आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
झारखंड से छत्तीसगढ़ में खपाने ला रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 दिसंंबर। रामानुजगंज पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 14 गैलन में 560 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त की गई है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त एक बोलरो वाहन क्रमांक जेएच 03 एजे-9548 अनुमानित मूल्य 8 लाख रूपये, स्प्रिंट 560 लीटर अनुमानित मूल्य 11, 20,000 रू, कुल जुमला करीब 19,20,000 रूपये जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी मो. हाफिज अंसारी झारखण्ड का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को मंगलवार को झारखण्ड से छत्तीसगढ़ की ओर भारी मात्रा में अवैध तरीके से शराब बनाने के प्रयुक्त स्प्रीट का परिवहन किया जा रहा है, जो मानव जीवन के लिये खतरनाक है व सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है। सूचना की पुष्टि व कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा सभी सरहदी थानेदारों को नाकेबंदी करने हेतु निर्देशित कर संपूर्ण कार्रवाई पर स्वयं नजर बना कर फिल्ड पर तैनात विभिन्न टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
निर्देश के पालन में थाना रामानुजगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी व हमराह पुलिस बल के द्वारा चलित नाकेबंदी के माध्यम से कन्हर नदी पुल के पास मण्डी बेरियर के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अविलंब प्रारंभ की गई। मुखबिर के बताये हुलिया अनुरूप संदिग्ध एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन जेएच 03 एजे-9548 आता दिखाई दिया। जिसे रोकवाने पर वाहन चालक वाहन को छोडक़र भागने का प्रयास किया। उसे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मो. हाफिज अंसारी झारखण्ड बताया।
वाहन चालक के अधिपत्य के बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 14 नीले बड़ी जरकिन में शराब बनाने में उपयोगी 560 लीटर अवैध स्प्रीट बरामद किया गया। आरोपी वाहन चालक से पूछताछ करने पर बताया कि शराब बनाने में उपयोगी स्प्रीट को झारखण्ड के छत्तरपुर को ओर से अंबिकापुर की तरफ लेकर जा रहा था। जिस पर थाना रामानुजगंज पुलिस के द्वारा अपराध सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 220/2024 धारा 34(1) (क) (ज), 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
आरोपी से पूछताछ व अन्य विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर उपरोक्त स्प्रीट को आरोपियों के द्वारा स्प्रीट का उपयोग कर मानव के द्वारा स्व निर्मित गैर कानूनी तरीके से शराब बनाने का कार्य करते थे, जिसकी जांच की जा रही है। उपरोक्त स्प्रीट से लगभग 3000 लीटर से अधिक शराब बनाया जा सकता है।
बलरामपुर, 10 दिसम्बर। शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अवैध कब्जा को हटाया गया। पिपराही में गांव के ही श्रवण यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अवैध कब्जा कर भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर श्रवण यादव को कब्जा भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। जिसके पश्चात् भी श्रवण यादव द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके तहत नायब तहसीलदार के द्वारा पुलिस बल एवं पंचायत सदस्यों के उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 दिसंंबर। रामानुजगंज और विजयनगर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने इमारती लकड़ी तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा।
आरोपी युवक कार में लकडिय़ों की तस्करी कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम की नाकेबंदी के दौरान आरोपी लकड़ी तस्कर ने तेज रफ्तार में भागने के चक्कर में एक वाहन को भी टक्कर मार दिया। पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ा और एक लाख कीमती लकड़ी सहित इनोवा कार सीजी 12 5216 को थाने में लेकर आई है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में विजयनगर चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार इनोवा वाहन में इमारती लकड़ी को लेकर जाया जा रहा है,जिसकी सूचना पर चौकी विजयनगर और थाना रामानुजगंज की संयुक्त टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की गई जिसमें इनोवा कार में सवार एक आरोपी को पकड़ा गया। वाहन में लोड 12 नग साल की लकड़ी को जब्त किया है,जब्त लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस योजना से न केवल ग्रामीण अपितु शहरी क्षेत्रों के कमजोर वर्गों को खुद का पक्का मकान मिल रहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत महावीरगंज के निवासी नान्हू रवि का परिवार वर्षों से पक्के घर का सपना देखता रहा है, लेकिन नान्हू की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो बचत कर सके।नान्हू रवि गरीब आदिवासी परिवार से हैं । नान्हू ने बताया कि वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते थे, इस मकान में हर मौसम की मार ने उनके जीवन को बेहद कठिन बना दिया था। नान्हू मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे कभी पक्का मकान बनवाने का सपना पूरा नहीं कर पाये, जहां वह अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। तब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके तहत शासन द्वारा गरीब परिवारों को पक्के उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए तुरंत आवेदन किया। सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने उनके परिवार को इस योजना के लिए पात्र पाया और जल्द ही उनके खाते में आवास निर्माण के लिए राशि स्थानांतरित कर दी गई। नान्हू ने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए खुद निर्माण कार्य में योगदान दिया और मजदूरी भी की।
उन्होंने बताया कि पहले तो ये सब मुझे एक सपने जैसा लगता था, लेकिन अब हमारा पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित और खुशी से रह रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए। बैंक खाता खोलने से परिवार को आर्थिक प्रबंधन में सुविधा मिली और अब वे छोटी-छोटी बचत कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बना रहे हैं। नान्हू की पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भी मिल रहा है।
नान्हू ने बताया कि योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है। नान्हू और उसकी पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। ऐसी ही न जाने कितने घरों की खुशियों की चाबी सरकार ने निम्न वर्गीय परिवारों को सौंप उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरी है।
बलरामपुर, 7 दिसम्बर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत धान खरीदी केंद्र डौरा-कोचली का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान की आवक के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र, बारदाने की उपलब्धता, अब तक कुल की गई धान खरीदी के संबंध में पूछा तथा तौल यंत्र पर धान की वजन का अवलोकन भी किया।
उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने मौसम के दृष्टिगत अनिश्चित एवं आकस्मिक बारिश जैसी परिस्थितियों से धान को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 दिसंंबर। गांजा बिक्री करने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बलरामपुर जिला के पस्ता थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो अपचारी बालको से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पकड़ा था। अपचारी बालक एवं विक्रेता चंद्रदेव सिंह निवासी डूमरखी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था।
पूछताछ पर गांजा बिक्री करने वाला मुख्य सरगना ग्राम सराय टोला थाना तूमला जिला जशपुर निवासी रामसेवक राम चौहान जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसे आज मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
बलरामपुर, 6 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के पास्ता थाना पुलिस ने गुरुवार की रात मवेशी तस्करी की सूचना पर दबिश दी। तस्कर पिकअप छोडक़र रात और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने पिकअप सहित 6 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक़ थाना प्रभारी पस्ता उप निरीक्षक विमलेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरा, राजपुर के रास्ते एक पिकअप में मवेशी तस्कर वाहन मे मवेशी लोड कर झारखंड बूचडख़ाना लेकर जा रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी पस्ता द्वारा ग्राम पस्ता के पास रोड में घेराबंदी की गई। मवेशी लोड एक पिकअप जेएच 03 एजे 9413 राजपुर की ओर से आते दिखा, जो सडक़ में पुलिस व ग्रामीण को देखकर जंगल की ओर पिकअप लेकर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर चालक जंगल में वाहन खड़ा कर अंधेरे व घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।
थाना प्रभारी पस्ता द्वारा पिकअप मय 6 रास भैंस भैंसा मवेशी जब्त किया गया। मवेशियों की कुल कीमत 1,20,000 रुपए है। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम पंजीबद कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।
उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 6 दिसंंबर। बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत ककना में बगैर कार्य कराए सरपंच और सचिव के द्वारा राशि आहरण करने का मामला सामने आया है। गाँव के उपसरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर बलरामपुर सहित राजपुर एसडीएम को करते हुए मामले की जाँच की माँग की है।
ग्राम पंचायत ककना में तत्कालीन सरपंच एवं सचिव द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के एवज में लाखों रुपये की राशि बंदरबांट कर आहरण का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत ककना के उपसरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत ककना के सरपंच और सचिव के द्वारा 14वां-15वां वित्त आयोग तथा मूलभूत योजना से प्राप्त राशि बिना निर्माण कार्य किये अपने एवं करीबी लोगों के खाते में पैसा का आहरण किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन के पास समतलीकरण कार्य के नाम पर 16 हजार चंदन राम को, विश्वनाथ के घर से पानी टंकी तक नाली निर्माण कार्य में 50 हजार गायत्री हार्डवेयर को, विश्वनाथ के घर से पानी टंकी तक नाली निर्माण में 50 हजार हरिकिशन पैकरा को, विश्वनाथ के घर से पांनी टंकी तक नाली निर्माण कार्य में 22 हजार गायत्री हार्डवेयर को, विश्वनाथ के घर से पानी टंकी तक नाली निर्माण कार्य में 50 हजार जयबालाजी झोटावला को, उपरपारा में हैंडपंप खनन कार्य में 01 लाख 50 हजार जायसवाल ट्रेडर्स को भुगतान किया है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य हुए ही नहीं हैं।
उपसरपंच और पंचों का आरोप है कि सरपंच और सचिव इस प्रकार से शासकीय योजनाओं के पैसे का दुरुपयोग कर ग्राम पंचायत के विकास में अवरुद्ध उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके द्वारा बगैर कार्य कराए ही शासकीय पैसे को निकाल कर बंदरबांट किया गया है। उन्होंने बलरामपुर कलेक्टर सहित राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान उपसरपंच भुवनेश्वर पैकरा मिनेश पैकरा लखन राम चम्भित राम मुंशी राम तरंग लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे
जनपद सीईओ से मांगी जानकारी-एसडीएम
इस संबंध में राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। जनपद सीईओ से इस संबंध में तीन दिवस के भीतर जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जाँच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 दिसंंबर। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में पुलिस महकमे में अनुशासन व कसावट लाने हेतु पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर की उपस्थिति में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जिसके दौरान परेड में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारियों की वेशभूषा का निरीक्षण किया गया। उत्तम टर्न आउट रखने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। जवानों की गुजारिशों को ओआर पेशी के माध्यम से सुना भी गया।
परेड समाप्ति बाद पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश अनुसार जिले में कानून व्यवस्था /लाइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस बल के द्वारा उक्त स्थिति से निपटने हेतु जिले के लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी जिनको विगत दिनों पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव से बलवा ड्रिल प्रशिक्षण दिया गया है, उन अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ अन्य उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामानुजगंज की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अभ्यास कराया गया। लॉ एंड ऑर्डर में उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए नियम अनुसार की जाने वाली एक एक कार्रवाई को बारीकी से समझाते हुए आंसू गैस, कैन पार्टी, राइफल पार्टी के साथ-साथ डॉक्टर, रिजर्व बल, थाना प्रभारी, मजिस्ट्रेट के द्वारा की जाने वाली कार्रवाईयों को ग्राउंड पर लाइव डेमो के साथ अभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान करने वाले गलतियों को चिन्हांकित कर डीब्रीफि़ंग किया गया, जिससे कि आकस्मिक लॉ एंड ऑर्डर स्थिति निर्मित होने पर प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर सके।
इसके बाद नगर सेना कार्यालय बलरामपुर से फायर ब्रिगेड की टीम व अग्निशमन टीम के द्वारा आकस्मिक आग लगने पर आग से काबू पाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को विस्तृत रूप से लाइव डेमो देकर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समझाया गया तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारी में से कई अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वयं डेमो कर देखा गया। साथ ही पुलिस बल के आर्मोरर द्वारा हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान स्मोक कैंडल किस प्रकार जलाया जाता है और विभिन्न रंगों के स्मोक कैंडल के उपयोग को भी बताया गया ।
बलवा ड्रिल अभ्यास , परेड , फायर सेफ्टी डेमो , स्मोक कैंडल का संचालन में जिले के 200 कर्मचारियों के साथ साथ थाना प्रभारी आजाक, चांदो, चौकी प्रभारी तातापानी, गणेश मोड उपस्थित रहे।
बलरामपुर, 6 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन काल में योजनाओं ने रफ्तार पकड़ी है। शासन-प्रशासन के प्रयासों से जमीनी स्तर पर भी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
ज्ञात हो कि विगत वर्ष 13 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार बनाई और प्रतिबद्धता के साथ जनता के कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में साय सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इन एक वर्षों में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले में विकास कार्य हुए हैं, जिसके प्रति आम नागरिकों की प्रतिक्रिया और जिले में सरकार के प्रति आम जनता का क्या नजरिया है, साझा करते हैं।
प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राही एतवा बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची के निवासी हैं। वे बताते हैं कि 2023-24 में उनको आवास की स्वीकृति हुई और किस्त की राशि प्राप्त होते ही उन्होंने आवास निर्माण कार्य शुरू किया।
वे बताते हैं कि हाल ही में उनका आवास पूर्ण हुआ है। उन्होंने स्वच्छता की ओर बढ़ते हुए अपने घर पर शौचालय भी बनवाया है। साथ ही शासन की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड का लाभ, प्रतिमाह नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री का भी लाभ ले रहे हैं।
एतवा अपनी आपबीती बताते हैं कि मैं, पत्नी और बच्चों के साथ मिट्टी की बनी छोटे से घर में रहते थे। बरसात के दिनों में छप्पर से टपकते पानी से पूरा घर गिला हो जाता था, जिससे बड़ी परेशानी होती थी। वे बताते हैं कि मजदूरी ही मेरा आय का जरिया रहा जिससे बचत नहीं हो पाती थी। विपरीत परिस्थितियों में हालात और भी खराब हो जाते थे। लेकिन अब शासन के द्वारा सपनों का पक्का मकान मिल चुका है। वे आगे बताते हैं कि उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से ही अब उनकी कल्पनात्मक सोच साकार हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस प्रकार से शासन की विभिन्न योजनाओं से कई गरीब परिवारों की जिंदगी संवरने लगी है। नि:शुल्क राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास के साथ अन्य योजनाओं की अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।
बलरामपुर, 5 दिसंबर। कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संचालन एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि किसी भी घटना की सूचना आप तक पूर्व में पहुंच जाएं। जिससे समय पर कार्यवाही हो। साथ ही उन्होंने जिले के सीमाओं में स्थित चेकपोस्टों में कड़ी नजर रखने तथा संयुक्त टीम बनाकर वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्थानीय निर्वाचन होने वाले हैं, इसके लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।
बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में अन्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंंबर। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का पता लगाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने लगातार प्रयास करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत जिले में ‘‘मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों’’ पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसके लिए गत माह तक 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुये 29 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया । जिसमें न्यायालय द्वारा कुल तीन लाख चालीस हज़ार रुपए अर्थदण्ड लगाया गया है तथा 6 प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाना शेष है।
इसी प्रकार अन्य धाराओं में भी लगातार कार्रवाई करते हुए 27 प्रकरण लायसेंस निरस्तीकरण हेतु संबंधित जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है तथा शेष प्रकरण के लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र ही लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजा जाएगा।जिले में लगातार बढ़ती सडक़ दुर्घटना को कम करने यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई के साथ जनजागरूकता के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है।
पुलिस विभाग द्वारा स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित आम जन को यातायात नियमों एवं संकेतों संबंधित जानकारी दी गई। आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ रखने, तथा नबालिकों को वाहन न चलाने हेतु अपील किया गया है ।
साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सडक़ दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलों को अस्पताल शीघ्र ही ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की पहल करने की अपील करता है ।
5 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंंबर। पैसे दोगुना का झांसा दे ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी वाड्राफनगर थाना बसंतपुर में 31 मार्च 2022 को प्रार्थिया मंजू गुप्ता वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा चौकी आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई कि सन् 2012 में साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एवं डेयरीज लिमिटेड कम्पनी के एजेन्ट प्रार्थिया के गांव में आये एवं 5 साल तक प्रतिमाह 200 रूपये जमा करने पर 5 साल बाद दोगुना रकम देने का योजना बताने पर प्रार्थिया और उसके पति संतोष प्रसाद गुप्ता दोनों द्वारा प्रति माह 200-200 रूपये विष्णु गोड़ के कहने पर जमा करते रहे।
प्रार्थिया का कुल जमा रकम 25800 रूपये एवं उसके पति 17200 कुल रकम जमा कर चुके है, 5 साल पूर्ण होने पर भी पैसा नहीं मिला एवं अगल-बगल के अन्य ग्रामीण भी कम्पनी में जमा किये है बाद में पता चला कि कंपनी बंद हो गया और संचालक लोग भाग गये, डायरेक्टर का पता नहीं चला। कंपनी वाले हमें धोखा देकर ठगी किये है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं प्रकरण के 5 आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था तथा दो आरोपी फरार थे, जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी।
आरोपी खोलू राम पटेल जांजगीर चांपा को 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बलरामपुर, 5 दिसंबर। जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में जिले के अन्तर्गत सर्वाधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे-वाहनों की गति सीमा का बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़, दुर्घटनाजनक क्षेत्र में संकेत चिन्ह पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई तरह के उपाय आवश्यक हैं। सडक़ों के निर्माण से जुड़े विभाग सडक़ों में सुधार तथा संकेतक लगाने एवं तीव्र मोड़ों को ठीक करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाए। उन्होंने दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में उचित संकेतक, गति अवरोधक सीमा बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सडक़ों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी बसों के फिटनेस और प्रदूषण की नियमित जांच करें। जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री कटारा ने दुर्घटना को रोकने हेतु लोगों को हेलमेट पहनकर सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की जानकारी देने हेतु लोगों में जन जागरूकता लाने की बात कही। साथ ही समय-सयम पर स्कूल/कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने यातायात प्रभारी अधिकारी से नशा का सेवन कर वाहन चलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला परिवहन अधिकारी, जिला यातायात प्रभारी उपस्थित थे।