छत्तीसगढ़ » बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 अक्टूबर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाडीह में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजनों को नशे दूर रहने तथा उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आस-पास के ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षा, आबकारी एवं चाईल्ड लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,21 अक्टूबर। सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में पुलिस स्मृति दिवस परेड एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद परेड में 12 बटालियन रामानुजगंज, जिला पुलिस बल बलरामपुर के प्लाटून शामिल हुए।
परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज वैभव बेंकर(भा.पु.से.) को सलामी दी गई, तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण भारत में एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की विधि पर शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों की नामावली का वाचन किया गया।
सम्मान सूची का स्मारक कोष में संस्थान एवं मुख्य अतिथि शकुंतला सिंह पोर्ते विधायक विधानसभा प्रतापपुर, बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर रीमिजियूस एक्का (भा.प्र.से.) , पुलिस अधीक्षक वैभव बेकर (भा.पु.से.), जिला पंचायत सीईओ. रेना जमील(भा.प्र.से.), मुख्य न्यायिक मैजेस्ट्रेट पंकज तिर्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानू दीक्षित, कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी व उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं शहीद परिवारों के द्वारा अमर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पण की गई।
इसके बाद जिला बलरामपुर रामानुजगंज के उपस्थित शहीद परिवारों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा परेड शहीद स्मारक के दाएं बाएं से मार्च करते हुए प्रस्थान की गई। सभी शहीद परिजनों से अतिथियों द्वारा कुशल क्षेम पूछा गया एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल किए जाना का आश्वासन भी दिया गया ।
इस दौरान रक्षित आरक्षी केंद्र से विभिन्न शस्त्रों और गोला बारूदों का प्रदर्शनी लगाया गया, जिसकी विस्तृत वर्णनन प्रभारी आर्मोरर दयानंद द्वारा दिया गया। साथ ही बालक-बालिकाओं का पृथक पृथक विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,21 अक्टूबर। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भवन में चिराग परियोजना अन्तर्गत पोषण सखी उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
चिराग परियोजना अन्तर्गत प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा 15 जिलों के 27 विकास खण्ड के 1000 आदिवासी बहुलता वाले गांवों के 2 लाख परिवारों में रहने वाले ग्रामिणों के आय के अवसरों में वृद्धि करने एव साल भर पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वल्र्ड बैंक और आईएफएससी के सहयोग से चिराग परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस परियोजना के अन्तर्गत चिन्हान्कित बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के 40 गांवों में पोषण सखी का चयन किया गया है।
सोमवार को इस अभियान के तहत पोषण सखीयों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया कार्यक्रम में राज्य स्टेट कोर्डिनेटर जगजीत मिंज ने पोषण सखीयों को चिराग परियोजना के उद्देश्य, उसके मुख्य घटकों, जलवायु अनुकूलित कृषि, पोषण आधारित कृषि एवं मूल्य संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया गया।
ब्लॉक कोर्डिनेटर कृष्णमोहन मिश्रा ने पोषण सखीयों को कुपोषण के प्रभाव, बचाव एवं आहार विविधता पर जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार गुप्ता मिलेट फसल अन्तर्गत कोदो, कुटकी, रागी फसल उत्पादन एवं महत्व पर जानकारी प्रदाय की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर. एस. कुजूर,उदय कुमार गुप्ता, देवधारी धुर्वे, अनुप कुमार गुप्ता, धमेन्द्र टोप्पो, राकेश कुमार यादव, रामकृष्ण गुप्ता , विजय कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार बेक, विनीत कुमार लकड़ा, जगलाल एक्का, एवं पोषण सखीयां मौजूद थी।
रामानुजगंज, 20 अक्टूबर। रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्मशती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद की महिला वाहिनी मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा रामानुजगंज में रविवार को घोष संचलन किया गया। इस दौरान नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी की बहनें शामिल हुईं।
नगर में आयोजित घोष संचलन में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका दिव्या भारती सिंह, जिला सह संयोजिका शकुन्तला सिंह, जिले की अन्य कार्यकर्ता श्यामा मिंज, पुष्पा सिंह, मंगीता सिंह, प्रियंका सिंह, प्रखंड सह संयोजिका अनुराधा यादव, नगर संयोजिका नेहा गुप्ता खुशी प्रजापति, खुशबू पुरी और श्रेया ठाकुर सहित बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी की बहनें शामिल हुईं।
रामानुजगंज में दुर्गा वाहिनी की बहनें पथ संचलन करते हुए शहर के गांधी चौक भारत माता चौक लरंगसाय चौक सहित अन्य मुख्य मार्गों से भारत माता के जयकारों के साथ होकर गुजरी, इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए मातृ शक्ति का स्वागत अभिनंदन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजनगंज, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ब्लॉक रामचंद्रपुर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना मिशन में शिक्षकों को अपनी मांग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान देने, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर पूर्ण पुरानी पेंशन देने व कुल 20 वर्ष की सेवा में सम्पूर्ण पेंशन देने, सभी स्तर के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, हाईकोर्ट के डबल बैंच के क्रमोन्नति देने के निर्णय को सभी शिक्षकों के लिए जारी करने, लंबित महंगाई भत्ता देने व महंगाई भत्ता के देय तिथि से एरियर्स राशि देने के लिए शिक्षकों को खुद ही लडऩा होगा, इसीलिए मांग के समर्थन में 24 अक्टूबर को एक दिन सामूहिक अवकाश लेकर शासन व सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाएंगे।
सामूहिक अवकाश व धरना प्रदर्शन हेतु आवश्यक रणनीति बनाई गई ताकि सभी संकुल से अधिक से अधिक शिक्षक और शिक्षिकाएं सामूहिक अवकाश लेकर इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को में उपस्थित हो सके।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा रामचंद्रपुर ब्लॉक संचालक राजेश्वर कुशवाहा, अरुण बर्मन, वसंत गुप्ता, विनोद रवि, प्रमोद मेहता, मंटू ठाकुर, संजय केसरी, हेरंब पटेल एवं रमन गुप्ता आईटी सेल प्रभाग सहित कई एल बी संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर 18 अक्टूबर। जिले के रामानुजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में 8 सौ से अधिक एकड़ भूमि की अवैध प्रविष्टियों की जांच के बाद कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है।
संदेहास्पद और अधिकाररहित प्रविष्टियों की व्यापक जांच के बाद अवैध बटांकन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कलेक्टर ने रामानुजगंज तहसीलदार को इन प्रविष्टियों को 1954-55 के अधिकार अभिलेखों से विलोपित करने और एक सप्ताह के भीतर इस कार्य की पुष्टि करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अवैध प्रविष्टियों की पहचान
जिला अभिलेखागार बलरामपुर-रामानुजगंज में ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में जांच दल ने अवैध प्रविष्टियों का पता लगाया। इस जांच में पाया गया कि खाता क्रमांक 16, 73, 11, 14, 21, 30, 40, 92, और 53 में कई नामों पर दर्ज भूमि की प्रविष्टियां वैधानिक अधिकारों के बिना ही दर्ज कर दी गई थीं। जिन नामों पर ये प्रविष्टियां पाई गईं उनमें इसहाक, सागर, खेलावन, गुलाम नबी , मोईनुद्दीन, चांद मोहम्मद, मंगरी और रसुलन शामिल हैं।
जांच में यह भी पाया गया कि इन प्रविष्टियों में बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के जमीनों का बटांकन किया गया और चालू नक्शा शीट में कुछ प्रविष्टियों को गांव की सीमा के बाहर दर्ज किया गया। काली और लाल स्याही से की गई यह प्रविष्टियां संदिग्ध और कूटरचित पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इन प्रविष्टियों में गंभीर अनियमितताएं थीं।
निरस्तीकरण का आदेश
जांच दल की सिफारिशों और प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने इन अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर द्वारा भूमि और अभिलेखों की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य भूमि विवादों को सुलझाना और अवैध प्रविष्टियों को समाप्त करना है।
अवैध प्रविष्टि वाले खातेदारों की सूची
जांच में 855 से अधिक एकड़ भूमि की अवैध प्रविष्टियों का पता चला, जिसमें प्रमुख रूप से खाता क्रमांक 16 मे रकबा 94.93 एकड़ पर इसहाक, खाता क्रमांक 73 में रकबा 94.20 एकड़ पर सागर, खाता क्रमांक 11 में रकबा 98.40 एकड़ पर खेलावन, खाता क्रमांक 14 में रकबा 90.70 एकड़ पर गुलाम नबी, खाता क्रमांक 21 में रकबा 95.32 एकड़ मोईनुद्दीन, खाता क्रमांक 30 में रकबा 95.40 एकड़ जान मोहम्मद, खाता क्रमांक 40 में रकबा 94.10 एकड़, खाता क्रमांक 92 में रकबा 94.20 एकड़ पर मंगरी और खाता क्रमांक 53 में रकबा 98.30 एकड़ पर रसुलन के नाम शामिल थे। इन प्रविष्टियों को न केवल अवैध, बल्कि गांव की सीमाओं से बाहर बटांकित पाया गया।
जिला प्रशासन की सख्ती
कलेक्टर की इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन भूमि और अभिलेखों की शुद्धता के प्रति गंभीर है। अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने का यह कदम जिले में भूमि विवादों को कम करने और हकदार व्यक्तियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस आदेश के बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध भूमि हड़पने जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाने की दिशा में यह एक बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 अक्टूबर। रामानुजगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल पर नशीली इंजेक्शन की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़ थाना प्रभारी रामानुजगंज को 17 अक्टूबर क़ो मुखबिर से झारखंड तरफ से अवैध नशीली इंजेक्शन का परिवहन की सूचना मिली। जिस पर थाना रामानुजगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंग रोड क़र्बला के पास बल तैनात कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति सवार था, जिसकी गतिविधि संदेहास्पद थी, जिसे पुलिस बल के द्वारा रुकवा कर नाम-पता पूछने पर अपना नाम राहुल कश्यप रामानुजगंज बताया. संदेही के पास रखे झोला को चेक करने पर विभिन्न कागज के डब्बों में 188 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिला।
परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी क़ो गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,18 अक्टूबर। शुक्रवार को जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत के रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा मुख्यालय में तैनात एवं नजदीकी थाना चौकी में पदस्थ पुलिस बल का संयुक्त जनरल परेड लिया गया।
जनरल परेड के दौरान परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सलामी दी गई। सलामी के उपरांत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल जवानों का टर्न आउट, वेष भूषा को विधिवत चेक कर अच्छे टर्न आउट वाले जवानों को ईनाम देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। परेड निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा जवानों की ओ.आर. पेशी लेकर उनकी समस्याएं एवम् गुजारिश को सुना गया।
जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे, उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, कमलेश्वर भगत, उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक 5, प्रधान आरक्षक 7, महिला प्रधान आरक्षक 01, आरक्षक 62, महिला आरक्षक 22, एम.टी. आरक्षक 7 उपस्थित रहे।
सीएम और जिला प्रशासन का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के निधन के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के नेतृत्व में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। बीते कुछ महीनों में जिला प्रशासन द्वारा 22 आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
कलेक्टर श्री एक्का ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आश्रितों को निष्ठा और लगन के साथ शासकीय सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दी।
जिले के राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में कार्यरत कई शासकीय कर्मचारियों के निधन के पश्चात् उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की गई। इनमें राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 स्व. पंकज भगत और स्व. सेवा राम की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी गीतांजली सुरेन और पुत्र रोशन कुमार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।
इसी प्रकार तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में कार्यरत स्व. मंगलसाय लकड़ा, स्व. फुलकेश्वर राम और स्व. गिरजाकांत त्रिवेदी के निधन के बाद उनके आश्रित मनीष कुमार, दीपमाला और सत्यम त्रिवेदी को भी अनुकंपा नियुक्ति दी गई।
कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी स्व. विकास कुमार गोभिल की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रद्धा गोभिल को नौकरी दी गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में वाहन चालक स्व. पुलिस राम पैकरा के पुत्र जितेश कुमार को भी अनुकंपा नियुक्ति दी गई। शिक्षा विभाग के कई दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को भी नौकरी प्रदान की गई, जिसमें स्व. अरुण कुमार भगत, स्व. बद्री प्रसाद, स्व. ईशीन कुजूर, स्व. जितेंद्र कुमार भगत और अन्य दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित शामिल हैं।
कलेक्टर श्री एक्का द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध तरीके से पूरा किया, जिससे न केवल दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली, बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित हुआ है।
अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद परिजनों ने कहा कि उन्हें नौकरी मिलने से उनके जीवन में एक नई उम्मीद जगी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कलेक्टर रिमिजियुस एक्का और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस नियुक्ति से उन्हें न केवल आर्थिक सुरक्षा मिली है, बल्कि उनके दिवंगत परिजनों की स्मृति भी सम्मानित हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 अक्टूबर। महराजगंज हायर सेकेंडरी स्कूल में समाज कल्याण विभाग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजनों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
संयुक्त कलेक्टर आर एन पाण्डेय ने विद्यार्थियों को नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सुनील पाल ने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली। जिसमें ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षक भी शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,18 अक्टूबर। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जिले के 10 प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची जारी की गई थी। इस सूची के आधार पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा शुक्रवार को प्रधान आरक्षको के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे के द्वारा अतुल दुबे, पंचन राम, कुमार वैभव सिंह, शीला लकड़ा, अमर विलास नीलम तिर्की, मंचन राम, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, नरेश मिंज एवं अजीत लाल के कंधे पर स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी निभाना है, पुलिस अधीक्षक ने सभी नव पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सभी को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों और नीतियों पर मार्गदर्शन दिया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने इन अधिकारियों के कार्यकाल से संबंधित विस्तृत जानकारी ली और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने हेतु प्रोत्साहित किया।
झूठे केस में फंसाने दी धमकी, एसडीएम से लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 अक्टूबर। बलरामपुर जिला में रिश्वत नहीं देने पर नाराज महिला पटवारी पर युवक का मोबाइल छिनने का आरोप लगाया गया है। युवक ने महिला पटवारी के द्वारा गाली-गलौज, झूठे केस में फंसाने और मोबाईल छिनने की शिकायत को लेकर एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
प्रार्थी देवबर्सन निवासी कृष्णानगर धमनी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पटवारी पुष्पा भगत के द्वारा प्रार्थी की दादी जुको सरूता का ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में चार हजार रुपए की डिमांड की गई और पैसा लेने के लिए प्रार्थी को अपने निवास रामानुजगंज में बुलाई थी।
15 अक्टूबर की दोपहर प्रार्थी पैसे लेकर पटवारी को देने गया था। प्रार्थी के पास सिर्फ पांच सौ रुपए ही थे। पटवारी को रिश्वत के तौर पर प्रार्थी पांच सौ रुपए दे रहा था, इससे नाराज होकर महिला पटवारी पुष्पा भगत प्रार्थी को धमकी देते हुए बोली कि ऋण पुस्तिका ले जाओगे तो फिर पैसे कब दोगे, इसके बाद प्रार्थी अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा ऑन कर शर्ट के उपर की जेब में रखा था, तभी पटवारी ने प्रार्थी को गाली-गलौज करते हुए तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए मोबाइल छिनकर अपने पास रख लिया और प्रार्थी को वहां से भगा दिया।
अब इस मामले में प्रार्थी ने रामानुजगंज एसडीएम और तहसीलदार को अपनी शिकायत के संबंध में आवेदन दिया है और पटवारी पुष्पा भगत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 15 अक्टूबर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम ने कार में अवैध तरीके से लकड़ी तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा और एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लकड़ी सहित कार को जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के ग्राम पंचायत कनकपुर के रामपुर में लकड़ी तस्करी की की सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक कार जेएच 01 वी 1767 को पकड़ा, जिसमें साल का 15 चिरान परिवहन किया जा रहा था।
वन विभाग को देखते ही एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि शमीम नाम के एक तस्कर को पकड़ा गया है। वन विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,13 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के महेवा गांव में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान 22 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक तालाब में नारियल लेने उतारा था।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम शुभम धुर्वे (22 वर्ष), महेवा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और युवक को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। हादसे के बाद महेवा गांव में शोक की लहर है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 13 अक्टूबर। रविवार को पड़ोसी राज्य झारखंड के ग्राम मतगणी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद और पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज एवं अन्य कार्रवाई से दो लोग घायल हो गए, इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी और दूसरे के दोनों पैर की हड्डियां टूट गई। दोनों घायलों को रामानुजगंज संजीवनी हॉस्पिटल में लाया गया, इसके पश्चात इलाज चल रही है।
रामानुजगंज, 11 अक्टूबर। रामानुजगंज के भारत माता चौक पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा श्रद्धालुओं को माता रानी की चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन कराया गया।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को सुनाते हुए कहा कि भारतवासी सहित दुनिया भर में सनातन हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोग लगातार 9 दिनों तक नवरात्रि में विभिन्न शक्तियों की पूजा करते हैं, इन शक्तियों के 108 नाम का गायन है, जिसमें से कुछ प्रसिद्ध नाम श्री सरस्वती, ब्राह्मी, आदि देवी, जगदंबा, शीतला, दुर्गा आदि है, जिसकी दर्शन हेतु रामानुजगंज एसडीएम देवेंद्र प्रधान, तहसीलदार रामराज सिंह,पार्षद राजेश सोनी, ठेकेदार मनोज दुबे, पत्रकार उज्जवल तिवारी,पार्षद उमेश सिंह गहरवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र ब्रह्माकुमारी बहनों की चैतन्य देवियों की झांकी का मनमोहक दर्शन प्राप्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,10 अक्टूबर। किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम की विशेष पहल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांच विकासखण्डों में स्वीकृति मिली है। इन पांचों महतारी सदन के लिए एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।
जिले के जिन विकासखण्डों में महतारी सदन निर्माण की मंजूरी मिली है इनमें बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महराजगंज, रणहत, पस्ता-पाढ़ी और डौरा तथा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम त्रिकुण्डा शामिल है।
इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है। महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री रामविचार नेताम और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
70 लाख के जेवर सहित 1 देशी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 अक्टूबर। राजेश ज्वेलर्स रामानुजगंज में दिनदहाड़े लूट/डकैती करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के फरार चल रहे 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से सोने-चाँदी के जेवरात सहित एक देशी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि 11 सितंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे हथियारबंद अज्ञात आरोपियों के संबंधित समूह द्वारा रामानुजगंज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी रामानुजगंज को हथियार का भय दिखाकर चोटिल कर सोने-चांदी के आभूषण कीमती लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपये व नगदी रकम 7 लाख रूपये, कुल जुमला रकम करीब 2 करोड़ 92 लाख रूपये की लूट कर झारखंड की ओर भाग गए थे।
पुलिस टीमों ने 6 आरोपियों मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी उर्फ बुकिंग झारखंड, सोनू सोनी उर्फ आनंद सोनी झारखंड, राहुल मेहता बिहार, विक्की सिंह बिहार, अरविन्द सोनी (सोनू का मामा) झारखंड, 6. अंजनी एक्का(आरोपी सोनू की गर्लफ्रेंड) मोहाली चंडीगढ़ को झारखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब से गिरफ्तार कर पूर्व में रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण में फरार 2 आरोपियों की पता-तलाश हेतु गठित पुलिस टीमें आरोपियों के संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों के औरंगाबाद बिहार में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने फरार 2 आरोपी राधेश्याम पासवान उर्फ श्याम, बिहार एवं रोहित सिंह उर्फ कलुवा बिहार को औरंगाबाद से पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपियों से सोना 1.354 किलोग्राम, चाँदी 1.058 किलोग्राम, 01 नग देशी कट्टा, 05 नग जिन्दा कारतूस कुल कीमत करीब 70 लाख रूपये बरामद किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री और विधायक रामविचार नेताम ने मंगलवार को रामानुजगंज थाना में देर रात पुलिस टीम को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 11 सितंबर को राजेश ज्वेलर्स में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने इस बड़ी वारदात के आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया। लिहाजा मंत्री ने इस कामयाबी के लिए पुलिस विभाग को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री ने पुलिस के इस कार्य को लेकर कहा कि घटना के बाद पुलिस विभाग ने जिस तत्परता से कार्य किया और तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की धर पकड़ की, यह काबिल-ए-तारीफ है, साथ ही हौसला अफजाई की। लोगों ने बलरामपुर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में जिले के नए पुलिस कप्तान वैभव रामलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे सहित कई थाना और चौकी प्रभारी कृषि मंत्री रामविचार नेताम के हाथों सम्मानित हुए।
वहीं मंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सम्मान के लिए सरकार और मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं और जिले के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी बलरामपुर पुलिस जिले के हर एक क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग करेगी और लोगों को न्याय दिलाएगी।
फिरौती मांगने किया अपहरण, विरोध करने पर कर दी थी हत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 9 अक्टूबर। नाबालिग बालक की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फिरौती मांगने के लालच में बालक को नदी किनारे बुलाया और फिर बालक को जंगल के अंदर ले जाने लगे, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी।
मामला बलरामपुर जिला के चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तोरफा में 2 अक्टूबर को नाबालिग बालक जो कक्षा छठवीं में अध्ययनरत था, जो शाम करीब 4 बजे अपने घर के पास रोड में खेल रहा था, जिसके अचानक कहीं गुम हो जाने की जानकारी मिलने पर नाबालिग बालक के माता-पिता द्वारा बच्चे का आस-पास पता-तलाश किया गया। कहीं पता नहीं चलने घर 3 अक्टूबर को बच्चे के माता-पिता एवं परिजनों द्वारा चौकी बलंगी जाकर बच्चे के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। माता-पिता के रिपोर्ट पर चौकी बलंगी में गुम इंसान कायम कर विवेचना में लिया गया।
बलंगी पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चे की हर संभव पता-तलाश की जा रही थी। इसी बीच 6 अक्टूबर को गुम बालक का शव सड़े-गले हालत में मोरन नदी के किनारे घवघव्या जंगल में मिला। शव मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को प्राप्त होने पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के समस्त तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, वाड्रफनगर की अध्यक्षता में थाना प्रभारी रघुनाथनगर, चौकी प्रभारी बलंगी एवं अन्य पुलिस स्टॉफ की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण की विवेचना में लगाया गया।
मामला प्रथम दृष्टया हत्या जैसा प्रतीत होने से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वाड की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सहायता से घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों तथा अन्य गवाहों का कथन लिया गया। शव को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर भेजकर पी.एम. कराया गया।
विवेचना दौरान संदेही रविपाल से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लगातार अपना बयान बदलते हुये पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था, जिससे उस पर संदेह पुख्ता होने पर रविपाल तथा एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि, घटना दिनांक 2 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे जब मृतक गुम बालक के घर में कोई नहीं था तब विधि से संघर्षरत बालक द्वारा उसे खेलने के बहाने से बुलाकर नदी किनारे जंगल तरफ ले आया जहां रविपाल ने फिरौती मांगने के उद्देश्य से उसे जबरन जंगल के अंदर ले जाना चाहा जिसका मृतक बालक द्वारा प्रतिरोध करने से रविपाल द्वारा उसके गर्दन को दबाकर हत्या करने की कोशिश की किन्तु जान नहीं निकलने पर उसके पहने शर्ट का फंदा बनाकर उसके गले में डालकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दिया, जिसमें विधि से संघर्षरत बालक ने भी उसकी सहायता की।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि मृतक बालक के पिता कुछ दिन पूर्व मोटरसायकल लेने की बात बोल रहे थे जिस पर आरोपियों को उसके पिता के पास नगदी रकम होने की जानकारी होने पर गुम बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाये थे,किन्तु हत्या होने तथा गांव में लगातार खोजबीन होने से तथा पुलिस का दबाव देखकर फिरौती मांगने का साहस नहीं जुटा पाये। विवेचना दौरान आरोपी के कथन तथा परिस्थिति जनक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 अक्टूबर। सुपर डांडिया क्लब के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लरंगसाय कम्युनिटी हाल में डांडिया महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 7 एवं 8 अक्टूबर को आयोजित किया गया। आयोजन के ठीक कुछ समय पहले मूसलाधार बारिश होने लगी उसके बाद भी काफी संख्या में डांडिया में नगरवासी सम्मिलित हुए।
विगत कुछ वर्षों से नगर के युवा पियूष गुप्ता, क्षितिज केसरी एवं आर्यन केसरी के द्वारा सुपर डांडिया क्लब के बैनर तले डांडिया महोत्सव का आयोजन शारदीय नवरात्र में कराया जाता रहा है। आयोजन को लेकर सुपर डांडिया क्लब के द्वारा करीब एक माह पूर्व से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी जाती है।
आयोजन समिति के पियूष गुप्ता एवं क्षितिज केसरी ने बताया कि 7 एवं 8 अक्टूबर को डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के पहले दिन मूसलाधार बारिश आयोजन के ठीक कुछ समय पहले हो गई थी। परंतु इसके बाद भी काफी संख्या में लोग आयोजन में सम्मिलित हुए। डांडिया महोत्सव का शुभारंभ मां दुर्गा की आरती सामूहिक रूप से सैकड़ो लोगों के द्वारा की गई।
आर्यन केसरी ने बताया कि हम लोग का प्रयास रहता है कि आयोजन को भव्य से भव्य रूप में कर सके इसके लिए पूरे नगरवासियों का विशेष सहयोग प्रदान होता है। जिस कारण से आयोजन इतने बृहद स्तर पर हो पता है। डांडिया महोत्सव को लेकर पूरे टाउन हॉल शेड की विशेष सजावट की जाती है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।
रामानुजगंज, 4 अक्टूबर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के कृष्णानगर (धमनी) बीट पी 981 में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे दो लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। वन विभाग ने 10 नग साल चिरान लकड़ी सहित दो बाइक को भी जब्त कर लिया है। वन विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत राजसात की कार्रवाई की जा रही है।
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के कृष्णानगर धमनी बीट में गुरुवार देर रात गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने बाइक पर साल की चिरान लकड़ी तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा, उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों पिता-पुत्र हैं और बानापति गांव के रहने वाले हैं।
रात के समय विष्णु गुप्ता और उसका पुत्र दोनों अलग-अलग दो बाइक पर दस नग साल की चिरान लकड़ी तस्करी कर लेकर जा रहे थे। वन विभाग की टीम अब इनसे सुराग लेकर अन्य तस्करों को पकडऩे की तैयारी कर रही है।
रामानुजगंज, 1 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जन चेतना कल्याण मंच के प्रादेशिक संयोजक विकास दुबे के नेतृत्व में जन चेतना कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के 11 वृद्ध लोगों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विकास दुबे ने कहा कि सिर्फ हमें अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस हम सबको इस बात की सीख देता है कि हमें हर एक दिन वृद्धों का सम्मान करना चाहिए। वृद्ध हमारे घर की शोभा है जो हमें सही मार्ग दिखाते हैं। आज समाज में जिस प्रकार से घटना घटित हो रही है वह निश्चित रूप से हम सबके लिए चिंतनीय बात है।
हर एक घर में वृद्धों का सम्मान होना चाहिए, तभी अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाना हम सब के लिए सार्थक साबित होगा। इस दौरान जन चेतना कल्याण मंच के संरक्षक अशोक जायसवाल,मितेश केशरी, सलाम मंसूरी,दीपक ठाकुर रसूल मंसूरी, पियूष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 30 सितंबर। बलरामपुर जिले में सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग और पदस्थापना संपन्न हुई, काउंसलिंग स्थल पर ही आदेश दिया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी विकासखंड क्षेत्रों के 1180 सहायक शिक्षकों की प्रधानपाठक में पदोन्नति हुई थी, उनकी पदस्थापना अक्टूबर 2022 में होना था, लेकिन विवाद और शिकायतों के कारण पदस्थापना और काउंसलिंग रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से ही अब तक पदस्थापना नहीं हो पाई थी। हाई कोर्ट के आदेश के परिपालन में 26 से लेकर 29 सितंबर तक नगर के उड़ान भवन में काउंसलिंग की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ कराई गई है।
काउंसलिंग स्थल पर ही दिया गया आदेश
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डीएन मिश्रा ने बताया कि 26 से लेकर 29 सितंबर तक जिले के विभिन्न विकासखंडों के 1180 सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नत किया गया है और उन्हें यहीं काउंसलिंग स्थल पर ही आदेश प्रदान कर दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 सितम्बर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामानुजगंज अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर वरिष्ट जनप्रतिनिधि सुभाष केशरी, जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर भानूप्रकाश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष रामानुजगंज शर्मिला गुप्ता, पार्षद राजनाथ विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज देवेन्द्र प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती के साथ देश भक्ति गानों पर नृत्य का प्रदर्शन किया। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी संवाद किया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में किस क्षेत्र में सेवाएं देना चाहतें हैं संबंधित सवाल भी पूछे। बच्चों ने सहजता एवं सरलता के साथ मंत्री द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी दिया।
तत्पश्चात मंत्री श्री नेताम ने शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत 85 छात्राओं को सायकल का विरतण किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज के 16, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के 48 तथा शासकीय हाई स्कूल कनकपुर के 21 छात्राएं लाभान्वित हुईं।
मंत्री श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी बच्चे देश के नागरिक हैं, आपके परिजनों को आप सभी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मेहनत और परिश्रम कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर श्री नेताम ने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
मंत्री श्री नेताम ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के संबंध में आश्वस्त करते हुए मिनी मैदान के समतलीकरण, खेल मैदान बनाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, स्कूल में शेड निर्माण तथा शासकीय हाईस्कूल कनकपुर में सायकल स्टैण्ड एवं अहाता निर्माण की घोषणा की।
घोषणा के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
साइकिल मिलने से शिक्षा का सफर आसान
छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद मिली है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान होती हुई है। कनकपुर स्कूल की छात्रा अनु कुमारी (निवासी ग्राम रामपुर) कक्षा 9वीं की छात्रा ने बताया कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण 5-6 किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। जिसमे स्कूल आने में 1 घंटे का समय लग जाता था। लेकिन अब साइकिल मिलने से 15 से 20 मिनट से कम समय में स्कूल पहुंचने में आसानी होगी। वार्ड 1 रामानुजगंज की सुमन गुप्ता 9वीं की छात्रा कहती है साइकिल नहीं होने की वजह से वे 2 किलोमीटर पैदल तय कर स्कूल आना-जाना करती थी, अब योजना अंतर्गत सायकल मिलने से वे खुशी-खुशी स्कूल आया करेंगी। साइकिल योजना से लाभान्वित बच्चों ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर अनेक प्रकार के योजनाएं संचालित की है और हम जैसे बच्चों के लिए साइकिल योजना से हमारी राहें आसान हुई है। उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।