बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 जून। देर रात्रि घर में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सनावल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता 29 मई की रात में करीब एक बजे घर से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोली तो वहां पचावल ग्राम का सुन्दर गोंड पीडि़ता का हाथ पकड़ कर बेयज्जत करने के नीयत से उसे खींचने लगा, तब उसके द्वारा तेज आवाज में शोर मचाने पर आरोपी द्वारा पीडि़ता का मुंह को दबा दिया और जमीन पर पटक दिया, तभी पीडि़ता के पिता एवं उसका भाई शोरगुल व अवाज सुनकर वहां आ गये, जिसे देखकर आरोपी रामसुन्दर गोंड वहां से भाग गया।
पीडि़ता की लिखित रिपोर्ट पर थाना सनावल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रामसुन्दर गोड़ पचावल थाना सनावल के विरूद्ध पूर्ण रूप से अपराध का घटित करना सबूत पाये से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।