बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 1 जून। राजपुर विकासखंड अंतर्गत डामरीकृत सडक़ एक माह में ही उखडऩे लगी। ग्रामीणों ने शासन से सडक़ निर्माण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही वे गुणवत्तापूर्ण सडक़ का पुनर्निर्माण की भी माँग की है।
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लाऊ अटल चौक से गुंडरिकोना तक प्रधानमंत्री जनमन के तहत लगभग दो किलोमीटर की सडक़ 100.56 लाख की लागत से बनाई गई है। पहाड़ी कोरवाओं की बस्ती तक पहुंच मार्ग आसान करने हेतु बनाई गई सडक़ की गुणवत्ता की हालत ऐसी है कि सडक़ पर लगाए गए डामर लोगों के हाथ में आ जा रहा है। पहाड़ी कोरवाओं के सुविधाओं के लिए बनाई गई सडक़ उधडऩे लगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार उनके गांव में पक्की सडक़ बना है। लेकिन सडक़ इतनी घटिया बनी है कि बरसात से पहले ही उखडऩे लगा है।
ग्राम पंचायत लाऊ के उपसरपंच रूपेश यादव ने कहा कि एक माह पहले ही यह सडक़ बनी है, अभी बारिश भी नहीं हुई है और सडक़ परत दर परत उखड़ रही है। सडक़ पर झाड़ू लगाने से ही सडक़ परत दर परत उखड़ जा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया है।
जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी-अपर कलेक्टर
मामले को लेकर अपर कलेक्टर बलरामपुर आरएस लाल ने कहा कि सूचना मिली है, संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि निर्माण में गड़बड़ी पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।